गिटार कैसे बजाये सीखें तरीका | How to Play Guitar in Hindi

गिटार कैसे बजाये सीखें तरीका – नमस्कार दोस्तों क्या आप गिटार कैसे बजाये या गिटार कैसे सीखें तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज हम आपको बताएँगे आप गिटार बजाना कैसे सीखे। दोस्तों ये पोस्ट में बहुत ही दिनों से लिखना चाह रहा था लेकिन आज में इस पोस्ट को आपके साथ शेयर करने जा रहा हु

हमसे  बहुत लोग ने रिक्वेस्ट किया की गिटार बजाने का तरीका और विधि प्लीज हमारे साथ शेयर करे और ये भी बताये की गिटार बजाना कैसे सीखें तो हमने ये निर्णय लिए आज हम  आपके साथ ये पोस्ट शेयर कर रहे है

हम उम्मीद करते है की आज का पोस्ट बहुत अच्छे लगेगा और आपको पता चल जायेगा की गिटार कैसे बजाते है. दोस्तों आज की यंग लडको को गिटार बजाना बहुत ही अच्छा लगता है और हर कोई गिटार बजाना सीखना चाहता है लेकिन दुःख की बात तो ये है इनमेसे बहुत से लोग को गिटार बजने की विधि पता ही नहीं होती है

कुछ logo को तबला बजने का शौक होता है कुछ को पियानो कुछ को कीबोर्ड लेकिन ज्यादा लोगों को गिटार ही बहुत भाता है और वो लोग गिटार बजाना सीखना चाहते है

गिटार कैसे बजाये सीखे

गिटार बजाने का तरीका विधि

Guitar Kaise Sikhe Bajaye

बहुत से लोगों को लगता है की गिटार बजाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है दुनिया में इंसान सब कुछ कर सकता है अगर कोई दूसरा व्यक्ति उस काम को कर सकता है और ये तो केवल एक गिटार है आप इसको बहुत ही आसानी से और जल्दी बजाना सीख जाओगे अगर आपने हमारे दिए गए इस पोस्ट को पुरे ध्यान से और अंत तक पढ़ा तो

गिटार के टाइप्स

दोस्तों सबसे पहले हम आपको बताते है की गिटार किन किन टाइप्स के होते है सबसे जो पोपुलर और लोग प्रिय है वो है acoustic guitar और दूसरा electric guitar.

acoustic guitar थोडा सस्ता मिलता है और electric guitar थोडा महंगा लेकिन अगर अप acoustic गिटार बजाना सीख जाओगे तो आप electric गिटार भी बजा सकते हो. लेकिन अगर आप बिलकुल फ्रेशेर हो और आपको गिटार बजाना बिलकुल भी नहीं आता है तो हम आपको ये कहेंगे की आप acoustic गिटार से ही बजाना सीखें क्यूंकि ये आसान होता है electric गिटार बजने के मुकाबले

और हर एक beginner को हमेशा acoustic गिटार से ही सीकना चाहिए तो आज हम भी आपको acoustic गिटार बजने की विधि और तरीका बताएँगे. लेकिन इससे पहले हम आपको दोनों गिटार के फोटो शेयर करते है और गिटार के पार्ट्स के बारे में आपको बताएँगे जिसको आपको गिटार के पार्ट्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी

१. Acoustic guitar के पार्ट्स

acoustic guitar ke parts

२. Electric guitar के पार्ट्स

electric guitar ke parts

तो दोस्तों आप ऊपर के दोनों इमेजेज में देख सकते है गिटार के पार्ट्स और आप सभी पार्ट्स को ध्यान से देख लो और फिर जो हम आपको बतांगे उसको ध्यान से पढो आपको बहुत ही आसानी होगी समजने में

तो अब आपको पता चल गया की गिटार के पार्ट्स क्या होते है और हम आपको बताते है गिटार बजने की विधि दोस्तों आप acoustic गिटार से कोई भी गाना या सोंग प्ले कर सकते हो केवल आपको प्रैक्टिस करने की जरुरत होगी और कुछ नहीं

कौनसा गिटार से सीखे

अगर आपक गिटार बजाना बिलकुल भी नहीं आता है तो हम आपको और सभी beginners से ये ही बोलते है की आप लकड़ी वाला गिटार से प्रैक्टिस करो और सीखो क्यूंकि से electric गिटार को बजने से बहुत ही आसान और जब आप लकड़ी वाला गिटार को बजाना अच्छे से सीख जायेंगे तब आप अपना हाथ electric गिटार पर भी आजमा सकते हो इससमे कोई प्रॉब्लम नहीं है

लेकिन जब आप गिटार बजाना सीख रहे हो तो आपको acoustic गिटार से ही सीकना चाहिए. सबसे पहले हम आपको बताना चाहते है की आपका acoustic गिटार पूरा लकड़ी का बना हुआ होता है और इसमें जो तार लगे हुए होते है वो ताम्बे का होता है

आपकी गिटार में टोटल ६ तार होती है जिसमे से सबसे जो ऊपर की ओर होती है वो बहुत मोती होती है जो की बहुत भरी आवाज़ निकलती है और फिर उसके बाद तारे पतली होती जाती है

गिटार के बारे में पूरी जानकारी

How to play guiter in hindi for Beginners

१. Headstock – आपकी गिटार की तार headstock से जुडी होती है और वो bridgepins में आकर कसी जाती है.

२ . Tuners –  Tuners की मद्दद से आप तारो को टाइट कर सकते है और अपनी गिटार की tunning को सही कर सकते है. अगर आपकी tunning सही नहीं होगी तो जब आप गिटार प्ले करोगे तब गिटार की आवाज़ सही से नहीं आयेगी क्यूंकि तार सही से सेट नहीं हुए होंगे.

अगर आपको गिटार tunning कैसे करते है पता नहीं है तो आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि गूगल प्ले से आप गिटार tunning app की मद्दद से अपने गिटार को परफेक्ट tune कर सकते हो

३. Fretboard – Fretboard आपकी गिटार का बहुत ही जरुरी हिस्सा होता है और यहाँ पर आप के frets बने हुए होते है जो की तारो के निचे होते है और जब आप इन तारो को अलग अलग frets में दबाते है तब अलग अलग tune निकलती है

४. Position markers –  ये सफ़ेद बिंदु होते है जी की आपको बताते है की आप कौनसे से fret पर हो और ये आपको ३, ५, ७, ९ और १२th fret पर देखने को मिलेगी

५. Pick Guard – Pick Guard आपके गिटार की वो जगह होती है जहा पर आप अपना हतेली रखते हो और अपने ऊँगली की मद्दद से गिटार बजाते हो

६. Sound Hole – साउंड होल आपके गिटार की जान होती है और जब आप गिटर के तारो को बताते हो तब इसी साउंड होल से आवाज़ निकलती है और अगर आपके गिटार में साउंड होल नहीं होगा तो आपकी आवाज भी सही से नहीं गुन्ग्जेगी

दोस्तों ये आपके acoustic गिटार के मेन पार्ट्स है जो की आपकी गिटार को बजने में बजाने में बहुत ही ज्यादा मद्दद करती है और आपके गिटार से आवाज़ निकलती है

गिटार की कैसे पकडे तरीका

अब इसके बाद आता है की गिटार पकड़ने का सही तरीका क्यूंकि जब तक आप गिटार को सही से नहीं पकड़ेंगे तब तक आप गिटार को सही से बजा नहीं पाओगे और सबसे पहले तो आपको एक आरामदायक कुर्सी पर बैठना है और गिटार को अपने सीने और पेट से चिपका कर रखना है

और फिर अपने लेफ्ट हैण्ड से गिटार के नैक यानि के fret board को पकड़ना है और राईट हैण्ड को गिटार साउंड होल के बिलकुल निचे रखना है जिससे की आप गिटार की तारो को आराम से बजा सको

गिटार की सबसे मोती तार ऊपर की तरफ होनी चाहिए और सबसे पतली तार आपके पैरो की और और ये सही तरीका होता है गिटार को पकड़ने का

अब आपको अपने लेफ्ट हैण्ड से गिटार के fret board पर चलाना है और राईट हैण्ड से गिटार की तारो को हिलाना है और जब आप ऐसा करेंगे तब आपके गिटार से आवाज़ आयेगी

गिटार की तारो को सेट करे

अब आपको पता चल गया की गिटार को कैसे पकड़ते है अब देखते है की गिटार की तारो को कैसे सेट करे और इस्सके लिए जैसे की हमने आपको बताया की आप गिटार tuner की हेल्प ले सकते है जो की आप गूगल प्ले से फ्री में डाउनलोड कर सकते है

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है की जब आप कोई तार को टाइट करते हो तो आवाज़ बहुत tune आती है और जब आप तार को ढीला रकते हो तो आवाज़ उतनी ज्यादा tune नहीं आती है और आप खुद से भी गिटार की तारो को सेट कर सकते  हो

गिटार में कुल मिलकर ६ तार यानि के स्ट्रिंग्स होती है जिनको हम E, A, D, G, B और E सबसे मोटे तार को E बोलते है और सबसे पतले तार को E और ये सभी तारो का सही से इस्तमाल करने से आप अलग अलग tuning निकल सकते हो

आप चाहो तो तारो को बजने के लिए pick का इस्तमाल भी कर सकते हो और ये बहुत ही सटीक आवाज़ निकलने में आपकी बहुत ही हेल्प करेगी. Pick एक प्लास्टिक का छोटा सा टुकड़ा होता है जो की गिटार की तारो को बजने में मद्दद करता है

ऊँगली में दर्द होना

दोस्तों जब आप गिटार बजाना सीखोगे तब आपकी उंगलियो में दर होगा लेकिन आपको इससे डरना बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि जो कोई भी आज के टाइम में बेतरीन गिटार बजाते है उन सभी की शुरुवात में उंगलियों में दर्द होता था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और ये ही आपको भी करना है

उंगलियों का दर्द शुरुवात में ही होता है और जैसे जैसे आप गिटार बजने की प्रैक्टिस करोगे ये उंगलियो का दर्द भी ख़तम हो जायेगा और फिर आपके उंगलियों में कोई भी दर्द नहीं होगा

शुरुवात में जब आपके ऊँगली में दर्द होगा तब आप गिटार प्रैक्टिस के बाद ठंडे पानी में अपनी ऊँगली कुछ देर तक डूबा के रखो इससे आपको बहुत ही ज्यादा राहत मिलेगी

नियमित प्रैक्टिस करना

अब आपको गिटार बजाने के बारे में सभ कुछ पता चल गया होगा और अब केवल आपको नियमित रूप से गिटार बजाने की प्रैक्टिस करनी होगी और जैसे जैसे समय बिताता जायेगा आप गिटार बजने में एक्सपर्ट बनते जाओगे. अगर आपके पास बहुत ही ज्यादा समय है तो आप किसी प्रोफेशनल ट्रेनर से गिटार बजाने की कोचिंग और ट्रेनिंग ले सकते हो इससे आप बहुत अच्छे से और कम समय में गिटार बजाना सीख जाओगे

क्यूंकि जो प्रोफेशनल गिटार ट्रेनर होते है वो आपको स्टेप by स्टेप गिटार प्ले करना सिखायेंगे जिससे आप भी comfortable होकर गिटार बजाना सीख सकते हो और उनको फीस भी बहुत ज्यादा नहीं होती है. इसलिए अगर आपको अच्छे से गिटार बजाना सीखना हिया तो आप किसी गिटार ट्रेनिंग सेंटर से गिटार बजने की कोचिंग भी ले सकते हो

वो आपको अलग अलग tune बताएँगे जिससे की आप स्टेप by स्टेप गिटार बजाना सीक सकते हो

Online Videos देखो

आपक तो पता ही है की आज कल इन्टरनेट में सभ कुछ मिल जाता है और अगर आप गिटार बजाना सीखना चाहते हो तो आप इन्टरनेट की हेल्प से भी कर सकते हो. सबसे बड़ा और मस्त तरीका ये है की आप youtube में गिटार की वीडियोस देख सकते हो और आपको ऐसे बहुत से वीडियोस देखने को मिल जायेगे जिसमे beginners को गिटार बजाना सिखाते है

ये बहुत ही अच्छा तरीका है और आप वीडियोस देखकर गिटार बजने की विधि को समाज सकते हो और सबसे अच्छी बात तो ये है की आपको इसके कोई भी पैसे नहीं देने होंगे क्यूंकि youtube में आप फ्री में वीडियोस देख सकते हो

गिटार कैसे बजाते है videos

आपकी और भी ज्यादा हेल्प करने के लिए हम आपके साथ कुछ बहुत ही अच्छे वीडियोस शेयर कर रहे है जिनको आप जरुर देखे आपको बहुत से अच्छे टिप्स और तरीके पता चल जायेगे और ये सभी वीडियोस beginners के लिए है जो लो गिटार बजाना सीकना चाहते है

इसलिए आप इन सभी वीडियोस को ध्यान से देखो और आपको गिटार बजाने की विधि पता चल जाएगी

https://www.youtube.com/watch?v=Sv2DwaPmO3w

https://www.youtube.com/watch?v=Wp_Al0AYylA

आपकी ओर दोस्तों 

तो दोस्तों ये था गिटार कैसे बजाये और सीखें हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको गिटार बजाने की विधि पता चल गयी होगी और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरुर शेयर करे

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर और गूगल प्लस पर अपने दोस्तों और जिनको गिटार बजाना सीकना है उनके साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको भी पता चल पाए की गिटार बजने का तरीका क्या है. धन्येवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *