दुल्हन का मेकअप कैसे करे टिप्स तरीका विधि – Bridal Makeup Tips in Hindi

Bridal Makeup Tips in Hindi – नमस्कार दोस्तो आज का पोस्ट लड़कियों लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद और उपयोगी साबित होगा क्योंकि आज हम बताएंगे कि दुल्हन का मेकअप कैसे करें और उसके टिप्स तरीके और विधि भी बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप को दुल्हन का मेकअप करने का सही तरीका पता चल जाएगा

हमसे बहुत लड़कियों ने यह रिक्वेस्ट किया था कि कृपया करके हमें दुल्हन का मेकअप कराने की विधि बताएं और कुछ ब्राइडल मेकअप टिप्स हिंदी में शेयर करें जिसकी मदद से हम घर बैठे ही दुल्हन का मेकअप कर सकते हैं

हमने यह सोचा कि यह बहुत ही जरूरी टॉपिक है क्योंकि लड़कियों को ज्यादा कर मेकअप करना बहुत ज्यादा पसंद होता है लेकिन बहुत सी ऐसी लड़कियां हैं जो लोग छोटे शहरों में रहती हैं जिनको अच्छी तरीके से मेकअप करना नहीं आता है

पढ़े – बाल लम्बे करने के तरीके

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको दुल्हन मेकअप टिप्स हिंदी में शेयर करने जा रहे हैं और हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े हैं ताकि आपको हमारे सभी ठीक तरीके और विधि अच्छी तरीके से पता चल पाए

चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट की शुरुआत करते हैं हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे सभी टिप्स और तरीके पसंद आएगा

दुल्हन का मेकअप कैसे करें टिप्स तरीके और विधि
Bridal Makeup Tips in Hindi

Dulhan bridal makeup kaise kare tarika tips in hindi

यदि आप अपना खुद का मेकअप दुल्हन जैसा करना चाहती हो या आप किसी दूसरी लड़की का मेकअप दुल्हन की तरह करना चाहते हो. तब हम आपको जो टिप्स बताने वाले हैं उनकी मदद से आप बेहतरीन ब्यूटी पार्लर जैसा मेकअप खुद से कर पाओगे

विवाह के दिन मेकअप आरंभ करने से पहले साड़ी के साथ का ब्लाउज, पेटीकोट पहन ले यह खराब ना होने पाए इसके लिए ऊपर से हाउस कोट पहनना सही होगा. सबसे पहले उबटन करके नहा लीजिए नहाने के पानी में कुछ परफ्यूम की बूंदे डालने से संपूर्ण शरीर सुगंधित हो जाएगा

त्वचा को मुलायम टोली से पूछकर तेलकम और अपने हाथों के बगलों में डियोड्रेंट लगा लीजिए ताकि पसीने की बदबू बिल्कुल भी ना आए और डिओडरेंट लगाने से आपका पति नाभि हाथ के बगल से नहीं आएगा

पढ़े – बालों को हाईलाइट कैसे करे

इसके बाद फाउंडेशन को गर्दन से ऊपर की ओर लगाना शुरु कर दें. फाउंडेशन को बालों, कानो और माथे की रेखा तक लगाएं, अब गालों के ऊपरी भाग पर ब्रश द्वारा रोज लगाकर धीरे-धीरे नीचे की चाहिए

रोज लगाने के पश्चात चेहरे पर फेस पाउडर लगाना चाहिए. यदि आपकी आइब्रो हलकी है तो उन्हें आइब्रो पेंसिल द्वारा गहरा कर लीजिए. पलकों के साथ-साथ बारीक ब्रश द्वारा आई लाइनर लगा लीजिए

बाद में दुल्हन के वस्त्र के अनुसार पलकों पर आईशैडो जचता है तो इसके अतिरिक्त हरा और सुनहरा आईशैडो भी लगा सकते हैं

Dulhan Makeup Tips in Hindi
दुल्हन मेकअप टिप्स हिंदी में

होठों को लिप ब्रुस द्वारा बाहरी रेखा बनाते हुए उसमें लिपस्टिक भर दे, लिपस्टिक का रंग वधू के वस्त्रों से मेल खाता होना चाहिए. अंत में माथे पर चेहरे के अनुसार जैसा अच्छी लगी बिंदी लगा लीजिए

माथे को सजाने के लिए आइब्रो के ठीक ऊपर चंदन से छोटी-छोटी बिल्लियों रेखा ठीक देनी चाहिए जो बड़ी बिंदी के नीचे आपस में मिल जाती है. लिपस्टिक माथे के मेकअप के बाद लगाना चाहिए

पहले हल्के रंग की लिपस्टिक लगाएं और बाद में गहरे रंग की इससे आपके होंठ और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देंगे

पढ़े – फेस मसाज कैसे करे

लिपस्टिक लगाने के पश्चात उस पर लिप लॉक लगाएं और संपूर्ण मेकअप के पश्चात चेहरे पर एस्ट्रिंजेंट लोशन लगाना उचित रहता है इससे मेकअप अधिक देर तक स्थिर रहता है और आपका मेकअप खराब नहीं होता है और बहुत समय तक आपका मेकअप बरकरार रहता है

हाथ कान और अगल बगल में आप हल्का पर क्यों छिड़क दीजिए जिससे कि आपका पूरा शरीर खुशबू से भर उठेगा

यहां पर हम आपको कुछ बात बताना चाहते हैं कि हमने देखा है कि ज्यादातर जब कोई लड़की दुल्हन का मेकअप करती है उस समय पर वह लोग जरूरत से ज्यादा अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगा लेते हैं या लिपस्टिक ऐसी लगा लेते हैं जो कि उनके कपड़ों के साथ बिल्कुल भी तालमेल नहीं करती है

आप लोगों को ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करना है जरूरत से ज्यादा मेकअप नहीं करना है जितना हमने बताया है आप उस तरीके से करिए और आपका मेकअप बहुत ही शानदार लगेगा और आप दुल्हन के कपड़े में और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दोगी

अगर आपके आस-पास में कोई ब्यूटी पार्लर है तब आप वहां पर भी जाकर अपना दुल्हन का मेकअप करवा सकती हैं क्योंकि वहां पर ब्यूटीशियन होती हैं जिनको दुल्हन का मेकअप करने का सही तरीका और विधि अच्छी तरीके से पता होता है

यदि आप लोगों के पास थोड़े पैसे हैं तब आप ब्यूटी पार्लर में भी जाकर ब्राइडल मेकअप कर सकते हो. लेकिन यदि आप घर पर ही दुल्हन का मेकअप करना चाहते हो तब आप हमारे ऊपर बताए गए टिप्स की मदद से घर बैठे ही ब्राइडल मेकअप कर सकते हो

आप लोगों की मदद करने के लिए हम आपके साथ कुछ बेहतरीन मेकअप करने के वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसको देखकर आप को और भी बेहतर तरीके से पता चल जाएगा कि दुल्हन का मेकअप कैसे करते हैं

Dulhan Makup Video in Hindi

देखे – दुल्हन की मेहंदी डिजाइन इमेज

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था दुल्हन का मेकअप कैसे करें तरीका टिप्स और विधि ( Dulhan Makeup Tips in Hindi ) हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको ब्राइडल मेकअप टिप्स पता चल गए होंगे

यदि आप लोगों को हमारे बताए गए मेकअप टिप्स पसंद आए हो तो कृपया करके इसे दूसरी लड़कियों के साथ और अपने दोस्तों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

ताकि हर एक लड़की को पता चल पाए कि घर में बैठे ही हम दुल्हन का मेकअप कैसे कर सकते हैं और उसको करने का सही तरीका और विधि क्या होती है

ऐसे ही और ब्यूटी टिप्स और मेकअप टिप्स जानने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर नियमित रूप से आ सकते हैं और हम आपको एक से बढ़कर एक मेकअप टिप्स से संबंधित आर्टिकल आप लोगों के साथ शेयर करेंगे धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *