7 बेस्ट इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स डाउनलोड 2023 | English Learning Apps in Hindi
बेस्ट इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स डाउनलोड – आज के इस वर्तमान समय में इंग्लिश भाषा को सीखना बहुत ही अनिवार्य है चाहे विद्यालय कॉलेज हो या फिर ऑफिस सभी में इंग्लिश भाषा का जरूरत पड़ता और इसी बीच यदि आप आप इंग्लिश भाषा ठीक से नहीं जानते तब यह आपके लिए थोड़ा शर्मिंदगी का बात है|
परंतु आज का यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अंग्रेजी भाषा को सीख सकते हैं क्योंकि इस आर्टिकल पर हम 7 ऐसे बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जो कि आपको मोबाइल एप्लीकेशन से इंग्लिश सीखने में मदद करेगा।
आज अंग्रेजी सीखना पहले के जितना कठिन नहीं है आज लोग घर बैठे ही आसानी से अंग्रेजी भाषा को सीख सकते हैं वह भी बिल्कुल ही फ्री में मोबाइल ऐप के जरिए।
यदि आप भी अपना अंग्रेजी भाषा को सुधारना चाहते हैं या फिर अंग्रेजी को अच्छे तरीके से सीखना चाहते हैं तब आप बेझिझक हमारे बताए गए “बेस्ट इंग्लिश सीखने का एप्लीकेशन” को इस्तेमाल कर सकते हैं।
जितने भी इंग्लिश सीखने वाले एप्लीकेशन के बारे में आज हम बात करेंगे वह सभी गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल ही मुफ्त में मिल जाएगा वहां से आप उन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे।
बेस्ट इंग्लिश सीखने वाला ऐप कौन सा है?
वेस्ट इंग्लिश सीखने वाला ऐप कौन सा है यह जानने के पहले आप सभी को यह जान लेना भी जरूरी है कि आखिर “इंग्लिश सीखने वाला एप्स क्या है” यदि मैं सरल और आसान भाषा में इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स को परिभाषित करूं तो यह एक तरह का ऐसा ऐप है जो कि हमें आसान तरीके से इंग्लिश भाषा सीखने में मदद करता है।
टॉप 7 बेस्ट इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
English Learning Apps in Hindi
आज यह दुनिया काफी आगे बढ़ चुका है जहां पहले लोग अंग्रेजी सीखने के लिए कोई अच्छे इंस्टिट्यूट में जाया करते थे वही आज लोग घर बैठे ही इंग्लिश भाषा को सीख सकते हैं|
परंतु ऐसे भी कई सारे लोग आज भी मौजूद है जो सोचते हैं कि मोबाइल एप्लीकेशन से अंग्रेजी भाषा को सिखा नहीं जा सकता परंतु वह बिल्कुल ही गलत है|
क्योंकि आज के समय में हमें ऐसे कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन देखने को मिल जाता है जहां से हम बिल्कुल ही आसानी से इंग्लिश भाषा को सीख सकते हैं। तो चलिए बेस्ट इंग्लिश सीखने वाले एप्स के बारे में गहराई से जानते हैं।
1. Hello English
हमने हमारे “बेस्ट इंग्लिश सीखने का एप्स” के लिस्ट पर जिस ऐप को एक नंबर पर रखा है वह है “Hello English App” इस ऐप को आप सभी मोबाइल से इंग्लिश सीखने का एक बेहतरीन App भी कह सकते हैं|
क्योंकि यह ऐप हमें हिंदी भाषा से अंग्रेजी सीखने में मदद करता है वह भी बिल्कुल ही फ्री में।यदि आप बिल्कुल भी अंग्रेजी बोलना नहीं जानते और आप अच्छे से अंग्रेजी सीखना चाहते हैं|
तब यह सिर्फ आपके लिए है यह आप केवल अंग्रेजी सिख आता ही नहीं है बल्कि जो लोग अपने अंग्रेजी को थोड़ा बहुत सुधारना चाहते हैं उन लोगों के लिए भी यह ऐप बहुत ही यूजफुल है।
इस ऐप को बेस्ट इंग्लिश सीखने का ऐप कहने का एक ही कारण है वह है कि यह आप हमें विस्तार से अंग्रेजी सीखने में मदद करता है।सबसे पहले यह आप हमें ग्रामर सिखाता है|
उसके बाद स्पेलिंग फिर ट्रांसलेशन जिसके वजह से हम जल्दी अंग्रेजी सीख पाते हैं यदि आपके अंदर अंग्रेजी सीखने का चाहत हो तब आप बहुत ही जल्दी इस ऐप से अंग्रेजी सीख सकते हैं।
Hello English App पर हमें 22 तरह के अलग-अलग भाषा देखने को मिल जाता है जिसके वजह से हम हमारे मन मुताबिक भाषा को चुनकर अंग्रेजी भाषा को सीख सकते हैं|
सिर्फ अंग्रेजी भाषा ही नहीं बल्कि और भी कई तरह के भाषा को हम इस एप्लीकेशन के मदद से सीख सकते हैं।यह इंग्लिश सीखने वाला ऐप आप सभी को Play store पर बिल्कुल ही फ्री में देखने को मिल जाएगा जहां से आप Hello English App को डाउनलोड कर पाएंगे।
Hello English App का Rating play store में 4.6 है और इस ऐप को करीब 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Features Of Hello English App:
1) Live English Classes
2)Free Trail
3)22 Languages
4)Best English Learning App
5)Free To Use
2. Lingbe
जितने भी इंग्लि श सीखने वाले एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद है सभी हमें अंग्रेजी भाषा को सीखने में मदद करता है परंतु अभी मैं जिस एप्लीकेशन के बारे में आप सभी को बताऊंगा उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं यदि मैं एप्लीकेशन के नाम के बारे में बताओ तो वह है Lingbe।
Lingbe केवल आपको अंग्रेजी बोलने में ही नहीं बल्कि अंग्रेजी सीखने में भी काफी मदद करता है यदि आप इस एप्लीकेशन को रोजाना मन लगाकर इस्तेमाल करते हैं तब आप बहुत ही कम समय में अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं|
परंतु इसके लिए आपको काफी मेहनत भी करना होगा तभी जाकर आप अच्छे तरीके से अंग्रेजी बोलना सीख पाएंगे। इस इंग्लिश सी खने वाला एप्लीकेशन को भी आप Google Play Store से बिल्कुल ही फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
Lingbe app का Rating है play store में 4.6 है और इस ऐप को करीब 500k+ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Features Of Lingbe English App:
1)Free To use
2) Lesson Wise learning
3) Monthly Updates
4)Easy Ui(User Interface)
3. Duolingo
Duolingo एप्लीकेशन भी एक बहुत ही अच्छा ऐप है मोबाइल से इंग्लिश सीखने का। हम सभी को इस एप्लीकेशन पर Hello English जैसा ही ज्यादा फीचर देखने को मिल जाता है दूसरे किसी इंग्लिश सीखने वाले ऐप के मुकाबले।
Duolingo ऐप हमें जिस तरह से अंग्रेजी सिखाता है उस तरह से और कोई ऐप हमें नहीं सिखाता इस एप्लीकेशन से अंग्रेजी सीखना बहुत ही आसान है।
कुछ गेम्स के माध्यम से यह ऐप हमें अंग्रेजी सिखाता है जो कि हमें और किसी एप्लीकेशन पर देखने को नहीं मिलता। जब आप कोई रिलेशन को पार करते हैं तब आपको कुछ पॉइंट दिया जाता है|
फिर आप दूसरे लिसन पर जाते हैं जिससे कि अंग्रेजी सीखना काफी आसान हो जाता है यदि आप बिल्कुल भी अंग्रेजी नहीं जानते तब भी यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत यूज़फुल है।
Duolingo इंग्लिश सीखने वाला एप्लीकेशन केवल आपको अंग्रेजी ही नहीं सिखाता बल्कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप और भी कई तरह के भाषा सीख सकते हैं जैसे स्वीडन पॉलिश जर्मनी आदि।
अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तब आप इसे Google Play Store से बिल्कुल ही फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Duolingo app का Rating Play Store में 4.7 है और इस ऐप को करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Features Of Duolingo English App:
1)Best Language Learning App
2)Free To Use
3)Simple Ui
4)Learn More Then 22+ Languages
5)learn English With Games
4. Busuu
Busuu App का नाम जैसे बाकी आप के मुकाबले अलग है ठीक उसी तरह से इस ऐप का काम भी बाकी सारे इंग्लिश सीखने वाले ऐप के मुकाबले अलग है|
ये एप्लीकेशन आप लोगों को अंग्रेजी सीखने में तो मदद नहीं करता परंतु यदि आप थोड़ा बहुत भी अंग्रेजी जानते हैं और आप अपने अंग्रेजी को सुधारना चाहते हैं तब यह ऐप आपके लिए है|
क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से आप अंग्रेजी जानने वाले लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं बातचीत करने के माध्यम से आप अपने इंग्लिश भाषा का प्रैक्टिस भी कर सकते हैं।
अगर आसान भाषा में कहें तो यह इंग्लिश सीखने वाला ऐप थोडा सोशल मीडिया के जैसा है क्योंकि इस एप्लीकेशन के मदद से आप लोगों के साथ अंग्रेजी में बातचीत करते हैं|
लोगों से बातचीत करने के दौरान आपका अंग्रेजी भी बहुत अच्छा होता है इस ऐप को भी आप अंग्रेजी सीखने का एक बेहतर ऐप कह सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर आप लोगों को यह आप बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Busuu app का Rating Play Store में 4.5 है और इस ऐप को करीब 500k+ लोगों ने डाउनलोड किया है।
Features Of Busuu English App:
1)Learn English With Social Meadia
2) Practice English
3) English Chat
5. Learn English Grammar
Learn English Grammar एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है यह एप्लीकेशन आप सभी को ग्रामर सीखने में मदद करता है यह तो आप सभी जानते ही होंगे इंग्लिश सीखने का जो पहला धाप है वह है ग्रामर यदि आप ग्रामर को अच्छी तरीके से सीख लेते हैं तब आप अंग्रेजी भी बहुत आसानी से सीख सकते हैं।
Learn English Grammar आप सभी को अंग्रेजी ग्रामर सीखने में मदद करता है यदि आप अंग्रेजी के विषय में कुछ भी नहीं जानते तब आपको जरूर यह एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए तभी जाकर आप अंग्रेजी को अच्छी तरीके से सीख पाएंगे।
इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को टॉपिक के अनुसार अंग्रेजी रामा सिखाया जाता है कुल मिलाकर 4 टॉपिक आपको इस ऐप पर देखने को मिल जाता है।
यदि आप अपने इंग्लिश ग्रामर को सुधारना चाहते हैं या फिर अच्छे तरीके से सीखना चाहते हैं तब इस एप्लीकेशन को आप play Store से बिल्कुल ही फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
Learn English Grammar App का Rating Play Store में 4.6 है और इस ऐप को करीब 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Features Of Learn English Grammar App:
1)All Grammer
2)Easy to Learn
3) Simple ui
4) Grammer Topics
5)Level Wise Learning
6. Memrise
यदि आप अपने मोबाइल में ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते हैं परंतु फिर भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तब Memrise एप्लीकेशन आप सभी के लिए काफी यूज़फुल है क्योंकि इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप सभी Offline अंग्रेजी सीख सकते हैं।
Memrise इंग्लिश सीखने वाला ऐप बिना इंटरनेट के आप सभी को इंग्लिश सिखाता है उसी के साथ यह ऐप बिल्कुल ही फ्री है जिसको कि आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Memrise App का Rating Play Store में 4.4 है और इस ऐप को करीब 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है।
Features Of Learn Memrise App:
1) Offline/Online English Learning
2)Step By Step English Learning
3)Best Ui
7. Learn English daily
Learn English daily भी आप सभी को अंग्रेजी सीखने में मदद करता है यदि हम इस एप्लीकेशन के खास फीचर के बारे में बात करें तो यह आपको प्रतिदिन अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए नोटिफिकेशन देता है।
आपके अंग्रेजी उच्चारण को सही करने में मदद करता है यदि आप थोड़ा बहुत अंग्रेजी जानते हैं और अपने अंग्रेजी को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं या सुधारना चाहते हैं तभी आप केवल आपके लिए है।
Play Store ऐप बिल्कुल ही मुफ्त में अवेलेबल है वहां से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।Learn English daily App का Rating Play Store में 4 है और इस ऐप को करीब 1 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है।
Features Of Learn English daily App:
1) Daily Notification
2) Great Ui
3)Easy To Use
4) Regular Learning
आपकी और दोस्तों:
तो दोस्तों ये थे टॉप 7 बेस्ट इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको इंग्लिश सीखने वाले बेस्ट ऐप्स के बारे में पता चल गया होगा|
यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज इस पोस्ट को १ लिखे अवश्य करे और अपने दोस्तों और घर वालों के साथ फेसबुक whatsapp पर शेयर भी करे|
क्यूंकि हम चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लोग इन ऐप्स की मद्दद से इंग्लिश बोलना और लिखना सिख पाए. धन्येवाद दोस्तों.
Nice Post Sir And Kya aap mujhe bata sakte hai ki kaunsa theme aap use karte hai.
साहिल जी हम astra थीम का उपयोग करते है.