MTV Roadies में कैसे जाये तरीका
MTV Roadies में कैसे जाये तरीका – नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की MTV roadies में कैसे जाये. दोस्तों roadies इंडिया का सबसे टॉप रियलिटी शो है जो की बहुत ही फेमस और पोपुलर है. Roadies अभी बहुत सालो से इंडियन टेलीविज़न के टॉप रियलिटी शो में से एक है.
हर साल लाखो करोड़ो लोग roadies में participate करने के लिए आते है लेकिन उन में से कुछ ही लोग को roadies में कंटेस्टेंट बनकर आने का मौका मिलता है. दोस्तों ये पोस्ट लिकने का खास कारण ये है की हमको बहुत youngsters ने पूछा था की mtv roadies में जाने का तरीका क्या होता है और उसमे एंट्री लेने के लिए क्या करना पड़ता है.
तो इस वजह से हम आज का ये पोस्ट लिख रहे है और इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े. चलो फ्रेंड्स स्टार्ट करते है.
पढ़े – Indian idol में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
MTV Roadies में कैसे जाये तरीका
दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की क्यों इतने लोग roadies में एंट्री लेना चाहते है और क्यों participate करना चाहते है. अगर आपको पता नहीं है तो हम आपको बताते है. आज के टाइम में बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना एक टॉप एक्टर है और वो mtv roadies के winner थे.
Rannvijay जो roadies के फर्स्ट सीजन के विनर थे वो आज roadies में judge है और वो टीवी और बड़े परदे दोनों पर काम करते है. तो दोस्तों कुल मिलकर देखे तो बॉलीवुड में जाने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है और आपको इसमें जरुर try करना चाहिए क्या पता आपकी किस्मत आपको कहा पर लेकर जाये.
Roadies का ऑडिशन कैसे दे
दोस्तों Roadies में जाने के लिए सबसे पहले आपको पता लगाना होगा की ऑडिशन कब से स्टार्ट हो रहे है. इसका सबसे बेस्ट तरीका है mtv को रेगुलर देखना. क्यूंकि वो अपने चैनल पर दिखाते रहते है की Roadies का नया season कब स्टार्ट हो रहा है.
आपको ये भी बताया जाता है की ऑडिशन किस तारिक को है और कहा पर होने वाला है. Roadies का ऑडिशन हर बड़े शहर में होता है. तो आपको वह पर जाना है और फिर आगे का प्रोसेस को पढ़ते रहे.
Mtv Roadies में रजिस्ट्रेशन करने के लिए वो कोई ऑनलाइन एप्लीकेशन नहीं देते है मतलब आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हो. तो आपको mtv चैनल को देहते रहना है आपको पता चल जायेगा कब से ऑडिशन स्टार्ट हो रहा है.
Roadies में एंट्री करने का तरीका
दोस्तों roadies टीवी रियलिटी शो में कंटेस्टेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले उनके ३ राउंड क्लियर करने होते है और जब आप ये सभी राउंड्स को क्लियर करोगे तभी आपको शो में contestant बनकर आने का मौका मिलेगा.
चलिए हम आपको बताते है की तीनो राउंड को में क्या होता है और राउंड क्लियर करने के लिए आपको क्या करना होगा.
१. ग्रुप डिस्कशन ( GD राउंड )
ये सबसे पहला राउंड होता है और यहाँ पर सभी लोग जो roadies में एंट्री करना चाहते है उनका ग्रुप डिस्कशन होता है. यहाँ पर आपको १ टॉपिक दिया जाता है और उस टॉपिक पर आपको अपने राइ और विचार सबके सामने रखने होते है और टॉपिक के ऊपर discuss करना होता है.
इस राउंड को क्लियर करने के लिए आपको हम कुछ टिप्स दे रहे है उसको बहुत ही ध्यान से पढ़े
सबसे पहले कुछ भी बोलने से पहले उस टॉपिक के बारे में थोडा सोचे और एक बहुत ही अच्छा ट्रिक है की आप लोगो के पास तो मोबाइल होता है तो तुरंत उस टॉपिक के बारे में थोडा पढ़ लीजिये जिससे की आपको थोड़ी बहुत अच्छी जानकारी और पॉइंट्स मिल पाए जो की आप ग्रुप डिस्कशन में बोल सकते हो.
ऐसा करने से आपको अच्छे नंबर मिलेंगे और आपका gd राउंड क्लियर करने का चांस बढ़ जायेगा. लेकिन यहाँ पर आपको किसी से हतापाई, या किसी पर गुस्सा नहीं होना है और अपने पॉइंट को अच्छे से सबके सामने प्रकट करना है.
दोस्तों जो कुछ भी बोले वो पुरे कॉन्फिडेंस के साथ बोले क्यूंकि judges यहाँ पर आपका कॉन्फिडेंस भी चेक करते है तो ये बहुत हेल्प करेगा आपको इस राउंड को क्लियर करने में.
२. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना
यदि आपका gd राउंड क्लियर हो जाता है तो इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है और यहाँ पर आपके बारे में बेसिक डिटेल्स पूछी जाती है जिसको आपको भरना होता है. दोस्तों यहाँ पर हम आपको एक टिप देते है की बहुत से contestants ऐसे होते है जो केवल judges को इम्प्रेस करने के लिए झूट झूट कुछ भी भर देते है जिससे की वो कूल और स्मार्ट लगे.
लेकिन ऐसा आपको नहीं करना है और सचाई सामने आ ही जाती है. मान लीजिये की फॉर्म में क्वेश्चन होगा की आप कितने डिप्स मार लेते है और आप वह पर ५० लिख देते हो. लेकिन अगर आपकी नसीब ख़राब रही तो judges आपको वो ही करने को कहेंगे और अगर आप नहीं कर पाए तो आप सीधे आउट हो जाओगे. दोस्तों झूट और गलत जानकारी बिलकुल भी ना भरे.
आप जैसे है और आपकी पर्सनालिटी जैसी है आप वैसा सच सच लिख दो और अपना बेस्ट performance दो आगे का ऊपर वाले पर छोड़ दो.
३. पर्सनल इंटरव्यू ( ऑडिशन )
अब ये लास्ट राउंड होता है लेकिन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट राउंड होता है ये decide करता है की आप mtv roadies में contestant बनोगे या नहीं. दोस्तों इस राउंड में judges आपके द्वारा सबमिट किये गए फॉर्म में से आपसे कुछ पूछेंगे और आपको उनका उत्तर देना है और discuss करना है.
लेकिन ये बिलकुल भी जरुरी नहीं है की आप वो आपको केवल फॉर्म के डिटेल्स से रिलेटेड क्वेश्चन पूछेंगे वो आपसे कुछ भी पूछ सकते है जिसका आपको अच्छे से उत्तर देना होता है. दोस्तों एक बात ध्यान में जरुर रखे की यहाँ पर आप ज्यादा ओवर स्मार्ट बन्ने की कोशिश ना करे और ज्यादा ओवर एक्टिंग ना करे इससे आप गड़बड़ कर सकते हो या जरुर से ज्यादा रियेक्ट कर सकते हो.
आप अच्छे से सोच समझकर उत्तर दे और ईमानदारी से दे आपको राउंड क्लियर करने में आसानी होगी.
टीवी शो में एंट्री
दोस्तों जब आप ये तीनो राउंड को क्लियर कर लोगे तब आप mtv roadies के टीवी शो में contestant बन जाओगे. दोस्तों ये सभी बेस्ट टिप्स थे जो हमने आप लोगो के साथ शेयर करी है.
दोस्तों इंसान की किस्मत कब बदल जाये ये किसी को भी पता नहीं होता है और आज आपके सामने ऐसे बहुत लोग है जो पहले कुछ भी नहीं थे लेकिन आज उनको पूरा इंडिया जनता है. दोस्तों try करने में क्या जाता है. अगर लक ने आपका साथ दिया तो क्या पता कल आपका सब autograph मागेंगे 🙂
जरुर पढ़े – Bigg boss में कैसे जाये
आपकी और फ्रेंड्स
दोस्तों ये था mtv roadies में कैसे जाये या एंट्री करे, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को रीड करने के बाद आप लोगो को अच्छा आईडिया मिल गया होगा की mtv में participate करने के लिए क्या करना होता है.
दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चल पाए की वो कैसे mtv roadies में भाग कैसे लेते है. धन्येवाद दोस्तों.
थैंक्स भाई मेरी उम्र १६ साल है और ४ साल बाद में roadies में जरुर आऊंगा.
जरुर रोहन जी हमको बहुत ख़ुशी होगी और हमारी शुभकामाए हमेशा आपके साथ है.
Sir mera help kijiye mujhe bhi aana hai Roadies
थैंक्स भाई मुझे भी roadies में जाने के बहुत शौक है. में भी सबकी तरह mtv roadies में जाना चाहता हु. में जरुर आऊंगा इस शो पर.
राजू जी हमारी शुभकामनाए आपके साथ है और आप जल्दी ही mtv roadies में आ जाओगे.
Best of luck 👍 my friends
रोडीज के लिए तो पागल है पर हौसला बुलंद
की रोडीज में जीत के आऊ हालाकि ये कठिन पर खूब महेनत करूंगा इसके लिए अभी तो मेरी 19 उम्र है।
अभी से तयारी करना सुरु कर रहा हूं।
पर आप ये बताओ वहा पर stamina round भी होता है क्या
हां अभिनव जी होता है. हम तो आपसे कहेंगे की आप अपने आप को हर तरह से तैयार कर लीजिये. All the best.
हेलो सर,
मेरा नाम गुलफशा बानो है मै एक छोटे से शहर हरदोई में रहती हूं। मै भी रोडीज में आना चाहती हूं
सर मै कुछ बनकर दिखाना चाहती हूं और अपने मां बाप का नाम रौशन करना चाहती हूं
प्लीज़ सर हेल्प मी।।।
जब कभी भी इसका ऑडिशन होगा तब आप जरुर कोशिश करे.
Good. Best of luck
भाई इससे किसी प्रकार की लाइफ इमोशनल स्टोरी का होना जरुरी है क्या?
भीम जी बहुत ही जबरदस्त सवाल पूछा है आपने नहीं ऐसी कोई भी कहानी की जरुर नहीं होती है लेकिन हां बहुत लोगो को कही ना कही अपनी इमोशनल स्टोरी बताकर फायदा तो जरुर मिलता है.
Roadies me jane ke liye kitni study jarur hai and apne life me thoda he kuch kiya ho to aa sakte hai kuch experience nahi ho chalega kya.
जहा तक हमको पता है की स्टडी का इस शो में कोई इम्पोर्टेंस नहीं है.
सर जी अच्छा लगा पोस्ट पड़कर लेकिन ऑडिशन कब होगा जी और किया टैलेंट होना जरुरी है जी
आपके अंदर डेरिंग होनी चाहिए और आपको झगड़ा करना आना चाहिए, आप मेंटली स्ट्रोंग होना चाहिए और बहस करने वाला होना चाहिए ताकि उनके शो को ज्यादा trp मिले. अगर जज को लेगागा की आपके अंदर वो बात है जिससे उनके शो की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी तब वो आपको सेलेक्ट कर लेंगे.
क्या 25 साल की उम्र में mtv roadies ज्वाइन किया जा सकता है?
विनय जी बिलकुल आप २५ साल में भी roadies ज्वाइन कर सकते हो.
roadies main jaane ke liye abhi se mahent kar raha hun..
aaj se kuch time baad try kru toh selected ho jayu .
meri aaj kari hui sari mahent aane vale time main jarur kaam aayegi.
i wish main superstar banu ga
Best of luck Rishabh ji.
Mere ek leg me tori si problem hai to kya main ja sakta hu
रजनीश जी आप try करके देख सकते हो क्यूंकि roadies में आपको मुश्किल मुशिकल टास्क करने होते है जो की शायद आपके लिए करना मुश्किल हो सकता है.
मेरा उम्र अभी 17 साल है मुझे जवाइन करना है
आशीष जी जब ज्वाइन करने के ऑडिशन होंगे तब आप try कर सकते हो.
MTV Roadies mein aane ke liye main full taiyari Kar Li Hai Main Jaldi hi aaunga MTV Roadies Mein Aana Ek Sapna Hai
Best of Luck Anuj.
मै Roadies मे आने के लिए बहुत इछुक हूं और इसमें बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है लेकीन मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकी roadies एक ऐसा चांस है जहा हमरी किस्मत बन सकती है.
अमन जी आपने बिलकुल सही कहा है इस शो की वजह से लाखो लोगो की लाइफ बदल गयी है और आज वो बहुत फेमस भी हो गए है. आपको जरुर try करना चाहिए और हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ है.
Me bhi MTV roadies me jald Aauga sir
Best of luck hamari taraf se aapko.
bhai mujhe roadies me jana hai aur meri age 29 saal hai aur me thoda sa healthy hu. to kya me roadies me jaa sakta hu kya
please bataye.
हां सुनी जी आप बिलकुल जा सकते हो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.
Hlw sir
Mai aek poor family se belong karta hu aur ma appni family aur appne village k logon k liye kuch ban na chahta hu jis se ma appni family aur appne village ka naam bna sku mere family ma koi b pda likha nhi hai hai ,mai b koi bahut jyada nhi pda hu aur mai yeh roadies show aksar dekhta rehta hu, aur mai appni life dusro k liye jeena chahta hu na ki appne liye jaise ki appne village ka naam roshan kr sku appne mom dad ke sapne pure kr sku 😭 but mai itna healthy b nhi hu aur jyada confidential b nhi nhi hu aur roadies show join karna chahta hu please help me
गणेश जी ये जरुरी नहीं है की कोई गरीब फेमस नहीं हो सकता ये तो सोच पर निर्भर होता है. यदि आपको roadies में आना है तो आप कोशिश जरुर करे. और यही बात हेल्थ की तो आप वर्कआउट करके और अपनी डाइट को सुधारके अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हो.
Sir humko bhi Roadies mein jana hai my favorite show Roadies
Best of luck.
Sir m house wife ho or garib family se ho kya m bhi Rodies me ja sakti ho
Sir kon konsi bhasha ani jaruri hai plz bata dijiye
मुंडे जी हिंदी आनी तो पक्का है और अगर आपको इंग्लिश आती है तो और भी अच्छी बात है लेकिन कोई जरुरी नहीं है. लेकिन हिंदी तो आनी ही चाहिए.
Sir mera naam Abhishek hai aur main Roadies mein jana chahta hun lekin mujhe pata nahin hai ki Roadies mein kitni education honi chahiye to aap bataiye kitni education honi chahie
अभिषेक जी ऐसा कोई एजुकेशन का फंडा नहीं है आप को केवल ऑडिशन क्लियर करना होगा.
Robin sir aane ke liye kya karna padega MTV mein maloom chalta hai ki nahin
दीपक जी बिलकुल पता चलता है आपको रेगुलर mtv चैनल को देखना चाहिए और youtube पर भी आप न्यू सीजन के बारे में जानकारी ले सकते हो.
Thnx for ur tips … Me abhi 16 years ki hu 2 years ke baad me jrur try krugi🤞…. I have to do it✊
Hello sir mera naam Abhishek hai or me ek chhote Shahar Hardoi mein rahata hun aur main ek middle class family se hun aur main jyada padhaai nahin ki hai isliye mujhe Janna hai Roadies mein jaane ke liye Kitna padha hona chahie to sar aap mujhe personal message karke bata sakte hain please sir 8418921985
अभिषेक जी कम पढाई के भी आप roadies में हिस्सा ले सकते हो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.
नमस्कार सर मेरा नाम विकास dhakad है
और में राजस्थान भरतपुर जिले का रहने बाला हु
सर में roadies काफी दिनों से देख रहा हूँ और कई बार कोशिश की है इस में जाने की पर रास्ता नहीं मिल रहा था पर आज आप से जानकारी प्राप्त करने के बाद रास्ता मिल गया
आप का बहुत-बहुत धन्यवाद सर.
सर मेरा contact no. 9694615727
मुझे इस के बारे में आप और जानकारी दे आप का आभारी rhuga.
Sir …roadies me jaane ke liye paisa bhi lagte hai kiya or kitna paisa lagta hai . please sir bata do
जहा तक हमको जानकारी है की पैसे तो लगते नहीं है लेकिन हो सकता है की रजिस्ट्रेशन के कुछ पैसे लग सकते है. इसके बारे में तो आप जब roadies का ऑडिशन देने जायेंगे तभी आपको पता चल पायेगा.
Thank u so much sir for giving important information 🙇🏻🙂🙂i will try ,,thnx g again 🙂
Aapko kaise pta hoga ki roadies ki auditions chal raha hai,
Please mujhe bhi bataogi na
Please
सर जी मेरा नाम दिपक गवली है और मै रोडिस में आना चाहता हूं मे जावरा जिला रतलाम में रहता हूं और मै हम्माली करता हूं रोडिस मूझे बहुत पसंद हैं