दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो डाउनलोड 2023
नमस्कार दोस्तों क्या आप दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं के संदेश पिक्चर sms ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपके साथ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देने वाले संदेश SMS पिक्चर और इमेजेस शेयर करने वाले हैं जिसको आप फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं
यहां पर जो हम आपके सामने वॉलपेपर और इमेज शेयर करेंगे वह सब कुछ HD क्वालिटी में होगा जोकि देखने में बहुत अच्छे लगेंगे और आप इसको फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए आपको केवल फोटो पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद राइट क्लिक करके इस को सेव करना है
भारत में दीपावली का त्यौहार इतना बड़ा त्यौहार माना जाता है कि इस दिन हम अपने रिश्तेदारों और घर परिवार वालों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता कि वह अपने रिश्तेदारों को दीपावली की शुभकामनाएं कैसे दें और आप लोगों की मदद करने के लिए आज हम आपके साथ दीपावली की शुभकामनाएं देने वाले संदेश SMS मैसेज और पिक्चर शेयर करने वाले हैं
यह सारे संदेश बिल्कुल हिंदी में होंगे जिससे कि सामने वाले व्यक्ति को पढ़ने में भी आसानी होगी क्योंकि हमें देखा है कि ज्यादातर sms इंग्लिश में होते हैं और हमारे भारत में आपको पता ही है आधे से ज्यादा लोगों को इंग्लिश नहीं आती है इसलिए आज का यह पोस्ट हम आपके साथ हिंदी में शेयर करने वाले हैं और सारे संदेश SMS और मैसेज केवल हिंदी में होंगे जिससे कि सामने वाले व्यक्ति को आप अच्छी तरीके से दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश वॉलपेपर इमेजेस और फोटो
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
Diwali ki hardik shubhkamnaye Message in Hindi
1. दियों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रौशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ ख़ुशियों का आलम हो
दिवाली की शुभ कामनायें
2. भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली।
सभी को दिवाली की शुभकामनायें
3. इस दीपावली में आप धूम मचाएं
और मौज मनाएं
आप सभी को दीपावली
की बधाई
4. इस दीवाली के अवसर पर हम
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल ओ जान से
5. दीपावली आए
साथ अपने खुिशयां लाए
बिछड़े थे हम जिनके
साथ बचपन में
फुलझडि़यां उनकी याद लाए
क्या हुआ अगर हम साथ
नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये
दीपावली तो आए !
दीपावली की हार्दिक बधाई
6. दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको, आप हमें
याद आते रहें
जब तक जिंदगी है
दुआ है हमारी कि
आप चाँद की तरह
जगमगाते रहें !
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं
7. दीवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृद्धि की बहार समेट लो सारी ख़ुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार !
शुभ दीपावली
8. दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो !
दीपावली की हार्दिक बधाई
9. पेट्रोल हाइक है
इन्कम टाइट है
जेब खाली है
फिर भी आप सबको
हैप्पी वाली दीवाली है
10. आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की
बारात खुशियों भरी
शुभ दीपावली
11. अंधेरा हुवा हे देर रात के साथ
नयी सुबह आई हे दिवाली लेके साथ,
अब आँखें खोल दो और देखो मैसेज आये हे
और दीवाली की शुभकामना साथ लाये हे !
हैप्पी दीवाली
12. दीपावली है पर्व दीपों का
ख़ुशियों और आनंद का
उजाला और उल्लास का
दीपावली की हार्दिक
शुभकामनाएं
13. धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो
वैभव अपार ख़ुशियों के दीपो से सज्जित हो
सारा संसार आंगन आये बिराजे
लक्ष्मी करे
विश्व सत्कार मन आंगन मे भर
दे उजाला दीपो का त्योहार !
हैप्पी दीपावली
14. श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं
15. साल भर भले ही
पड़ोसन को अपनी
शक्ल ना दिखाएं
पर इस दीपावली में
लड्डू, जलेबी खाने
आप उनके घर जरुर जाएं
16. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सब से
दीवाली के अवसर पर
यही दुआ है दिल से !
हैप्पी दीवाली
17. इस दीवाली अपने माँ बाप को खुश करें
पटाखों की जगह अपने मोबाइल को आग लगाएं
18. आपके जीवन में सुख
शांति और समृिद्ध
हमेशा बनी रहे
शुभ दीपावली
19. इस दिवाली में यही कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे
20. दीपावली में दीपों का दीदार हो
और खुशियों की बौछार हो !
शुभ दीपावली
21. हर खुशी
खुशी मांगे आपसे
हर जि़ंदगी
जि़ंदगी मांगे आपसे
इतना उजाला हो
आपके जीवन में
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे
हैप्पी दिवाली
22. जीवन की ख़ुशियों के ख़ातिर मिलकर चलो
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक हर दिल में दीप प्रज्वलित कर !
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
23. दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में !
शुभ दीपावली
24. इस दीवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए !
हैप्पी दिवाली
25. पूजा की थाली, रसोई में पकवान, आंगन में दीया,
खुशियां हो तमाम, हाथों में फुलझडि़यां,
रोशन हो जहां, मुबारक हो आपको दिवाली मेरे यार
26. इस शुभ अवसर को खुशी, प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे !
दीपावली मुबारक हो आपको
27. दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको आप हमें
याद आते रहे
जब तक जि़ंदगी है
दुआ है हमारी
आप चांद की तरह
जगमगाते रहें
हैप्पी दीवाली
28. कुमकुम भरे कदमों से
लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख संपत्ति
मिले आपको अपार
दीवाली की शुभकामनाएं
करें स्वीकार
विश यू हैप्पी दीवाली
जरुर पढ़े – दिवाली पर शायरी
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो डाउनलोड
Diwali ki hardik shubkamnaye Photo image wallpaper Download 2019
आपके लिए जरुर पोस्ट
Happy Diwali whatsapp status hindi
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह है दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, इमेज और वॉलपेपर हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा और आप इन सभी संदेश, फोटो और इमेज को अपने दोस्तों के साथ और अपने घर परिवार वालों के साथ शुभ दीपावली के दिन जरुर शेयर करें.
आप चाहो तो इन सभी फोटो को डाउनलोड भी कर सकते हो और दीपावली के दिन पर अपने रिश्तेदारों को फेसबुक या whatsapp पर शेयर करके दिवाली की हार्दिक बधाई विश कर सकते हो और इससे उनको बहुत अच्छा लगेगा.
दोस्तों अब अंत में हम आपको और आपके पुरे परिवार को हमारी पूरी टीम की तरह से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेरों बधाई देना चाहते है और भगवान करे की इस दिवाली पर लक्ष्मी माता आपकी हर ख्वाइश और इक्छा को पूरी करे और आप अपने जीवन में बहुत तरक्की करे. धन्येवाद दोस्तों.
Hamari dosto ki tarf sa aap ko dipawali ki hardik subh kamnaye
दिनेश जी आपका बहुत बहुत धन्येवाद.