घर पर फेशियल कैसे करे विधि तरीका Step by Step in Hindi – Home facial hindi

How to do facial at home step by step in hindi – नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर पर फेशियल कैसे करे और फेशियल करने का तरीका और विधि. हमसे कई लड़कियों ने पूछा कि कृपया करके हमें घर पर फेशियल करने का घरेलू तरीका बताएं जिसकी मदद से हम घर पर ही अपने चेहरे का फेशियल कर सकते हैं

आज हम आपके साथ यह पोस्ट शेयर करने वाले हैं इसमें हम आपको बताएंगे कि फेशियल करने की विधि क्या होती है वह भी हिंदी में जिससे कि आपको समझने में काफी ज्यादा आसानी हो जाए. बहुत सी लड़कियां ऐसी होती हैं जो लोग ब्यूटी पार्लर जाने का खर्चा नहीं उठा पाती है या उनके घर से ब्यूटी पार्लर बहुत दूर होता है और ऐसी स्थिति में उनको फेशियल करने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती है लेकिन आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप घर पर ही अपने चेहरे की फेशियल कर सकते हो

पढ़े – फेस ब्लीच कैसे करे

आज के इस पोस्ट में हम आपको फेशियल करने की पूरी विधि तरीका और टिप्स देने वाले हैं जिसको आप उसे ध्यान से पढ़े और हम उम्मीद करते हैं कि आपको आज का हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े ताकि आपको पूरी दीदी और टिप्स सही तरीके से पता चल पाए

घर पर फेशियल कैसे करे विधि तरीका step by step in hindi
How to do facial at home in hindi

ghar par facial kaise kare tarika vidhi step by step in hindi

यदि आप अपने चेहरे का फेशियल करते हो तब आपके चेहरे की त्वचा में बहुत ज्यादा ताजगी आ जाती है और आपका चेहरा बहुत ज्यादा फ्रेश दिखाई देता है

फेशियल करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरीके से साफ कर लीजिए उसके बाद में चेहरे की मालिश कर लीजिए या मसाज कर लीजिए और फिर उसके बाद फेस पैक का उपयोग किया जाता है

दोस्तों आप लोगों को तो पता ही होगा कि किसी भी इंसान का सुंदरता उसके चेहरे पर होती है यदि किसी का चेहरा बहुत ज्यादा सुंदर दिखता है तो उसके बाकी के शरीर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है

यदि आपका चेहरा अच्छा दिखेगा आपकी स्किन सॉफ्ट होगी आपके चेहरे का कलर अच्छा होगा तो आपकी सुंदरता और भी ज्यादा अच्छी दिखाई देगी और इस को बेहतर बनाने के लिए आपको अपने चेहरे का फेशियल हफ्ते में एक बार जरूर करना चाहिए

पढ़े – फेस मसाज कैसे करे घर पर

फेशियल करने के लिए चेहरे की सफाई कैसे करे टिप्स

चेहरे पर फेशियल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरीके से साफ कर लीजिए, चेहरे को साफ करने के लिए आप कोई भी क्लींजिंग क्रीम का उपयोग कर सकते हो

यह ध्यान रखें कि आपका चेहरा बिल्कुल साफ और सुथरा होना चाहिए फेशियल करने से पहले फिर चाहे.

फेशियल करने की विधि

अपने चेहरे की त्वचा के अनुसार क्रीम हाथों में लगा कर हल्के हाथों से चेहरे की मलेशिया मसाज करें. मालिश हमेशा अंदर से बाहर की ओर करी जाती है

यह ध्यान रखें कि क्रीम आपकी आंखों में नहीं लगनी चाहिए क्योंकि आप बहुत ज्यादा नाजुक होती है इससे आपको परेशानी हो सकती है इसलिए अपने आंखों को बताते हुए अपने चेहरे पर क्रीम लगाएं

आपको अपने चेहरे की मालिश कम से कम 10 या 15 मिनट तक करनी चाहिए जिससे की क्रीम आपके चेहरे पर अच्छी तरीके से घुल जाती है. जो भी फालतू क्रीम आपके चेहरे पर बची हो उसको आप रुई के द्वारा साफ कर सकते हैं

अब बारी आती है आपके चेहरे पर फेस पैक लगाने की तो चलिए देखते हैं कि चेहरे पर फेस पैक कैसे लगाया है

पढ़े – दुल्हन का मेकअप कैसे करे घर पर

फेस पैक लगाने का सही तरीका

आंखों के नीचे की त्वचा को छोड़कर पूरे चेहरे व गर्दन पर लेप लगा दीजिए. आंखों पर हीरे के गोल कटे हुए पिस को रख दीजिए और आराम से लेट जाइए

फेस पैक चेहरे पर कितनी देर तक रहना चाहिए तो हम आपको कहेंगे कि आप को 10 या 20 मिनट तक अपने चेहरे पर फेस पैक लगे रहने देना चाहिए. फेस पैक क्रीम सूख जाने के बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए और साफ कर लीजिए

घरेलू फेशियल पैक

त्वचा के लिए फेस पैक बनाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से ही घर पर फेशियल करने के लिए फेस पैक बना सकते हो

बेसन का पैक

एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच जैतून का तेल मिला दीजिए. इस पैक को चेहरे पर लगाने से चेहरे की चमक बहुत ज्यादा बढ़ जाती है

मुल्तानी मिट्टी का पैक

दोस्तों अगर आपको पता नहीं है कि मुल्तानी मिट्टी कहां मिलती है तब आप किसी भी मेडिकल दुकान में जाकर के अपने लिए मुल्तानी मिट्टी का पैकेट खरीद सकते हो और यह बहुत ही ज्यादा सस्ता आता है

एक छोटा चम्मच बारीक कटी हुई मुल्तानी मिट्टी में एक छोटा चम्मच गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. इस पैक को अपने चेहरे पर 10 या 15 मिनट तक रहने दीजिए और उसको ताजे पानी से धो लीजिए आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा ग्लो करेगा और आपकी चेहरे की त्वचा और भी ज्यादा मुलायम और चमकदार हो जाएगी

चंदन का पैक

चंदन को घिसकर उसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे में बहुत ज्यादा ठंडक मिलती है. यह उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा जो लोग धूप में बहुत ज्यादा रहते हैं या घर से बहुत ज्यादा बाहर काम करते हैं

इस पैक को चेहरे पर लगाने से आपका चेहरे पर कालापन बिल्कुल भी नहीं आएगा और आपकी चेहरे की त्वचा का रंग साफ होता जाएगा

दही का लेप

दो चम्मच दही लेकर इसमें एक चम्मच बेसन मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और इसको अपने चेहरे पर लगा दीजिए. दही का लेप को अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए रहने दीजिए और उसके बाद पानी से साफ कर लीजिए. आपकी चेहरे की त्वचा और भी ज्यादा सुंदर हो जाएगी

खीरे का पैक

खिरे को बारीक पीसकर इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिला लीजिए और फिर इसको अपने चेहरे पर लगा दीजिए. इस फेशियल पैक को अपने चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे की त्वचा बहुत ज्यादा मुलायम हो जाएगी

घर पर गोल्ड फेशियल करने का वीडियो

Facial Karne ka sahi tarika video

आपकी मदद करने के लिए हम आप के साथ बहुत ही अच्छा वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसको देखकर आपको पता चल जाएगा कि फेशियल करने का सही तरीका और विधि क्या होती है

देखा दोस्तों घर पर फेशियल करना कितना ज्यादा आसान है और हमको पूरा विश्वास है कि आप को अभी घर पर फेशियल करने का घरेलु तरीका पता चल गया होगा

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था घर पर फेशियल कैसे करे step by step in hindi या घर पर फेशियल करने का सही तरीका ( How to do facial at home step by step in hindi )  हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको फेशियल करने की विधि पता चल रही होगी

और यदि आपने हमारे बताए गए सभी फेशियल करने के टिप्स और तरीके को अच्छे से फॉलो किया तो आप अपने चेहरे की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा सकती हो और आपकी चेहरे की त्वचा सुंदर हो जाएगी

आपको हफ्ते में एक बार जरूर चेहरे का फेशियल करना चाहिए इससे आपके चेहरे की निखार और ज्यादा बढ़ जाएगी और आपका चेहरे की त्वचा बहुत ज्यादा मुलायम हो जाएगी

यदि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ घर परिवार वालों के साथ और दूसरे लोगों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरूर शेयर करे

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाएगी घर पर चेहरे का फेशियल कैसे करते हैं और उसको करने का सही तरीका और विधि क्या होती है

ऐसे ही और भी मजेदार ब्यूटी और मेकअप टिप्स के लिए आप नियमित रूप से हमारे ब्लॉग पर आते रहे आपको ब्यूटी टिप्स के साथ साथ और भी बढ़िया बढ़िया पोस्ट पढ़ने को मिलेगा धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *