अपने सच्चे प्यार को कैसे पाए तरीका – सच्चा प्यार पाने के लिए क्या करे टोटके

अपने सच्चे प्यार को कैसे पाए तरीका – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि अपने सच्चे प्यार को कैसे पाए अपने सच्चे प्यार को हासिल कैसे करें या प्यार पाने के टोटके यह प्यार पाने के लिए क्या करना चाहिए दोस्तों यह सवालों का लिस्ट बहुत बड़ा है हम अगर जो अपने सवालों के लिस्ट इसमें डालते गए तो पूरा लेख सवालों से भर जाएगी और कभी हम उत्तर नहीं जान पाएंगे

तू यह कुछ सवाल थे जो काफी ज्यादा मात्रा में लड़का और लड़की आपस में डिस्कस करते हैं तो हमने आज की इस लेख में प्यार पाने के लिए क्या करें और कुछ टोटके आपके सामने लाए जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपने प्यार अपने लव और अपने सच्चे प्यार को हमेशा के लिए अपना बना लेंगे और उन्हें पा सकेंगे

दोस्तों अक्सर हमें देखा है कि लड़का लड़की एक दूसरे से प्यार करना शुरु कर देते हैं पर उनको यह पता नहीं होता कि अपने प्यार को कैसे पाएं और अपने प्यार को पाने के लिए क्या करें जिससे कि वह अपने सच्चे प्यार को हमेशा के लिए अपने बंधन में बांध सकें

खास करके हमने यह देखा है कि लड़के इस चीज में काफी पीछे रहते हैं वह किसी लड़की से बहुत प्यार तो करते हैं सच्चा प्यार तो करते हैं पर उसको जाहिर करने में पता नहीं क्यों वह बहुत ज्यादा हिचकी चाहते हैं और अपने दिल की बात कभी भी उस लड़की के साथ शेयर नहीं कर पाते हैं

जिसकी वजह से यह होता है कि वह अपने प्यार को पाने में नाकामयाब हो जाते हैं अपने प्यार को हासिल करने में नाकामयाब हो जाते हैं. तो दोस्तो ऐसा क्या करें अगर आप लड़का है या लड़की यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा आज हम आपको कुछ ऐसे टोटके बताने वाले हैं जिसकी हेल्प से आप अपने सच्चे प्यार को आसानी से पा सकते हैं

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे आज के इस लेख के मेन मुद्दे पर आते हैं जोकि है अपने सच्चे प्यार को कैसे पाएं तरीके और टोटके

कुछ जरूर लेख आपके लिए

खोये प्यार को वापस कैसे पाए

सच्चा प्यार कैसे होता है

अपने सच्चे प्यार को कैसे पाए तरीका

सच्चा प्यार पाने के लिए क्या करे टोटके

Apne Sache Pyar Ko Kaise Paye

अक्सर लड़के यह गलती कर देते हैं की वह किसी से प्यार तो करना शुरु कर देते हैं पर कई बार यह होता है कि यह प्यार एकतरफा प्यार होता है तो यह जानना बहुत जरूरी है कि जिस से आप प्यार करते हैं जिससे आप लव करते हैं या जिसे आप प्रेम करते हैं क्या वह भी आपसे प्यार करता है या करती है

यह जानना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर हम बिना जाने पहचाने किसी के पीछे पड़ जाएंगे तो इसका मतलब यह नहीं कि वह आपको मिल जाएगा या मिल जाएगी। दोस्तों प्यार दो तरफा होता है एक तरफा कभी भी नहीं होता एक तरफा प्यार हरदम दुख तकलीफ और दर्द देता है वैसे ही दो तरफा प्यार आपकी लाइफ में और ज्यादा खुशी और ज्यादा प्यार भर देता है

तो इसलिए सबसे पहले तो हमको यह जानना है कि जिस व्यक्ति से हम लव करते हैं प्यार करते हैं क्या वह व्यक्ति भी हमारे लिए वही फीलिंग रखता है या फिर वह सिर्फ हमें एक दोस्त के रूप में देखता है

तो सबसे पहला कदम होगा अपने प्यार को पाने के लिए आपको उस लड़के या लड़की के साथ दोस्ती करनी है. दोस्तों हमने ऐसे बहुत से सिचुएशन देखे हैं जिसमें लड़के बिना दोस्ती करें बिना बातचीत करें मन ही मन में उस लड़की से प्यार करने लग जाते हैं.

दोस्तों आपको एक ही हम बता देना चाहते हैं कि प्यार होने से पहले दोस्ती होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब तक हम एक दूसरे को अच्छी तरह से नहीं जानेंगे पहचानेंगे तब तक हम एक दूसरे से प्यार कैसे कर सकते हैं

सिर्फ एक दूसरे को दूर से देखने से ही हम यह नहीं जान सकते कि यह हमारा सच्चा प्यार है या यह हमारे लिए परफेक्ट है लाइफ बिताने के लिए हमें एक दूसरे से दोस्ती करनी होगी हम एक दूसरे को पूरी तरह से जानना होगा

क्या आप किसी ऐसे लड़के के साथ या किसी ऐसी लड़की के साथ अपना जीवन बिताना चाहते हैं जिसको आप जानते ही नहीं जिसके नेचर को आप जानते ही नहीं जिस के स्वभाव को आप जानते नहीं उसको क्या चीजें पसंद है यह आप जानते नहीं उसको क्या चीजें नहीं पसंद है यह आप जानते नहीं तो दोस्तो सबसे पहले आप का पहला कदम यह होना चाहिए उस व्यक्ति को जाने उस व्यक्ति की नेचर को जाने और इसको जानने के लिए आपको सबसे पहले उस लड़का या लड़की से फ्रेंडशिप करनी होगी या दोस्ती करनी होगी

दोस्तों यह बात भी हम आपसे कहना चाहते हैं कि राह चलते हमें किसी से प्यार नहीं हो जाता या तो वह लड़का या लड़की आपके स्कूल में पढ़ती होगी या कॉलेज में पढ़ती होगी या आपके दफ्तर में काम करती होगी क्योंकि प्यार एक बार में नहीं होता जब हम उस व्यक्ति को बार-बार देखते हैं अपनी नज़रों के सामने देखते हैं तब हम में धीरे-धीरे वह प्यार की भावनाएं और फीलिंग जलना शुरु हो जाती है

तो अगर वह लड़का या लड़की भी आपके स्कूल कॉलेज या ऑफिस में काम करती है तो सबसे पहले आप उनसे बातचीत करने की कोशिश करेंगे और जैसे आप उनसे बातचीत करने लग जाएंगे तब आपको अपनी फ्रेंडशिप को अपनी दोस्ती को गहरा बनाने की कोशिश करना है

शुरुआत में आप हेलो हाय किया करें और एक दूसरे से थोड़ा थोड़ा बात करें फिर जैसे ही आपको लगे कि वह आपके साथ बिल्कुल कंफर्टेबल हो गया है या हो गई है तब आप उस शिप को थोड़ा आगे बढ़ाने के बारे में सोचें

हम आपसे यह नहीं कहेंगे की डायरेक्ट लिए प्रपोज कर दो क्योंकि ऐसा करने से आप का सारा काम बिगड़ जाएगा और आप अपने सच्चे प्यार को पाने में नाकामयाब हो जाओगे। तो आपको यहां पर जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं दिखानी है आपको समझ बूझ कर के हर एक कदम उठाना है

आपको उस लड़के और उस लड़की के बारे में ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन पता करनी है और यह सब कैसे पता चलेगी जब आप उस लड़की से या उस लड़के से बात करेंगे। देखो दोस्तो आज कल का जमाना बहुत ओपन हो गया है बहुत ज्यादा फ्रेंडली हो गया तो दोस्ती करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है

जैसे ही आप दोनों के बीच में दोस्ती पक्की हो जाएगी तब आपको यह करना है कि उनके अच्छे बुरे वक्त में उनका साथ देना है जैसे कि कभी वह लड़का या लड़की किसी प्रॉब्लम में फंसी हो तो आपको उनकी हेल्प करनी चाहिए इससे आपकी दोस्ती आपकी फ्रेंडशिप और ज्यादा पक्की और ज्यादा गहरी होती जाएगी

आपको उनकी फीलिंग को कभी हर्ट नहीं करना है क्योंकि कोई भी लड़की यह नहीं चाहती कि कोई भी लड़का उस की फीलिंग को हर्ट करें। आप उनकी फीलिंग की कदर करें रिस्पेक्ट करें और उनको ऐसा बताएं कि आप उनकी बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट करते हैं उनकी हर एक फीलिंग को समझते हैं बारीकी से

देखना यह टोटका इतना जबरदस्त है कि आप सेंटीमेंटल हो करके एक दूसरे का दिल जीतने में कामयाब कब हो जाओगे यह आपको पता भी नहीं चलेगा और सामने वाला आप पर भरोसा करने लग जाएगा

जब वह लड़का या लड़की आप पर पूरी तरह से भरोसा करना शुरू कर देंगे तब आपको उनके भरोसे को बरकरार रखना है और कभी भी टूटने नहीं देना है क्योंकि एक बार उस लड़के या उस लड़की का भरोसा आपसे टूट गया या आप पर से उठ गया तो वह भरोसा दुबारा आप आने में कामयाब नहीं हो पाओगे और प्यार तो क्या शायद आपकी दोस्ती भी ना रहेगी

तो सबसे पहले आपको यह मन में डाल लेना है कि उसके भरोसे को कभी नहीं तोड़ना है और अपने दोस्ती को एकदम सच्चे दिल से निभाना है

उनकी परेशानियों में आप हमेशा उनका साथ दें दोस्तों आपने यह कहावत तो सुनी होगी बुरे वक्त में जो साथ देता है वही सच्चा दोस्त होता है तो दोस्तों आपको भी अगर उस लड़के या लड़की के प्यार को हासिल करना है या पाना है उनकी परेशानियों में हमेशा उनके साथ रहना होगा उनके साथ खड़ा रहना होगा

दोस्तों और इस टोटके को आप अपना करके हम आपको गारंटी देते हैं कि आपकी दोस्ती इतनी ज्यादा गहरी हो जाएगी कि हम आपको क्या बताएं क्योंकि हर कोई अच्छे वक्त में साथ देता है पर बुरे वक्त में वही साथ देता है जो सच्चा दोस्त होता है तो आप को भी इस चीज का पूरी तरह से फायदा उठाना है

उस लड़के या लड़की के साथ आप ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं क्योंकि ज्यादा से ज्यादा समय बिताने से आप उनके नेचर को आप उनके स्वभाव को अच्छी तरीके से जान पाएंगे और आपको पता चल जाएगा कि कौन सी चीजें उन को अच्छी लगती है और कौन सी चीजें उनको बुरी लगती है

दोस्तों अब आपका पहला पड़ाव पूरा हो गया अब वह लड़का या लड़की आपको एक अच्छा दोस्त मानने लग गई है अब आपका दूसरा कदम यह होगा कि उनका फोन नंबर कैसे ले. तो यहां पर हम आपको एक सलाह देंगे कि कभी भी चोरी से या किसी से कह करके उसका फोन नंबर बिल्कुल ना ले क्योंकि कोई भी लड़की कोई अच्छा नहीं लगता और जब उसको पता चलेगा तो शायद वह आपसे दोस्ती या बातचीत करना बिल्कुल बंद कर देगी

दो दोस्तों अगर हम आपसे कहेंगे जैसे कि आपकी दोस्ती मुझसे कह रही होगी तो जायज है कि कोई ना कोई काम की वजह से आपको उनका नंबर लेने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए और शायद उस लड़के या उस लड़की को भी आप को नंबर देने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी तो आपको आसानी से उनका नंबर मिल जाएगा

अब जैसे कि आपको उनका नंबर मिल गया है तो आपको उनसे अच्छी अच्छी बातें करनी है जैसे कि सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग शाम होते ही गुड इवनिंग और रात होते ही गुड नाइट का मैसेज भेजा करें अगर सामने से भी आपको रिप्लाई आने लगा तो समझो आपकी गाड़ी सही रास्ते पर जा रही है

फिर टोटका हम आपको बताएंगे कि आप जैसे कि उनसे नियमित रुप से फोन पर बात करेंगे या मैसेज करेंगे तो आपको इस टोटके का अच्छे से इस्तेमाल करना है कि कुछ दिनों तक आप मैसेज करना या कॉल करना बंद कर दें और देखें कि क्या सामने वाला व्यक्ति हमें मैसेज करता है या कॉल करता है या फिर हमसे कॉल ना करने या मैसेज ना करने का कारण पूछता है

जब सामने वाला लड़का आया सामने वाली लड़की आप से अगले दिन पूछेगी कि अरे क्या हो गया आजकल तुम मैसेज नहीं भेजते हो या तुम कॉल भी नहीं करते क्या बात है मुझसे कोई गलती हो गई क्या तब आप समझ लेना दोस्तों की अब यह दोस्ती से बढ़कर कुछ और ही रिश्ता का रूप ले रहा है

अब आपको थोड़ा सा काम करना है कि आपको उस लड़के और लड़की के दिल की बात जाननी है और यह करने के लिए जो टोटके हम आपको बताएंगे वह बहुत ही जबरदस्त है इसमें आपको यह करना है कि जैसे कि आपको तो पता चल गया कि वह आपकी अच्छी दोस्त है या वह आपका अच्छा दोस्त है पर आपको कैसे पता चलेगा कि दोस्ती से बढ़कर भी उनके मन में आपके लिए कुछ है क्या वह आपको दोस्त से बढ़कर मानने लग गया है या लग गई है

तू यहां पर इस टोटके का आप जरूर उपयोग करें कि आप अपने दोस्त से या उस लड़की से या उस लड़के से बिना कोई कारण बिना कोई रीजन से थोड़ा नाराज हो जाए और अगर वह लड़का या लड़की आप को मनाने आ जाती है या आ जाता है बिना उनकी गलती हुई तब आप समझ लीजिएगा कि वह अब आपको दोस्त से बढ़कर मारने लगा है या मानने लगी है

क्योंकि ऐसा सामने वाला व्यक्ति तब करता है जब वह उन से सच्चा प्यार करने लग जाता है या उनसे लव करने लग जाता है तो अगर सामने वाले व्यक्ति ने आपके साथ भी ऐसा ही किया तो आप समझ लेना कि अब यह दोस्ती तक ही सीमित नहीं रहा है हमारा रिश्ता हमारा रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया है यानी के लव में तब्दील हो गया है और हम एक दूसरे की गलती को माफ करने में थोड़ा सा भी हिचकिचा नहीं रहे हैं

अब दोस्तों अंतिम परीक्षा अपने प्यार का इजहार करना अपने प्यार को पाने के लिए इजहार करना अपने सच्चे प्यार को हासिल करने के लिए प्रपोज करना। दोस्तों यहां पर प्यार को पाने के लिए आपको अपने प्यार का इजहार तो करना ही पड़ेगा यहीं पर बहुत से लड़के मार खा जाते हैं वह दोस्ती कर लेते हैं फ्रेंडशिप कर लेते हैं एक दूसरे से बातचीत भी करना शुरू कर देते हैं पर प्यार का इजहार करने में या लड़की को प्रपोज करने में न जाने क्यों इतना डरते हैं

दोस्तों अगर आपने सच्चा प्यार किया है अगर आप उस लड़की से या उस लड़के से सच्चा प्यार करते हो तो आपको अपने प्यार को जाहिर करने में क्यों डरना चाहिए आपने तो कोई चोरी तो की नहीं है ना आपने प्यार ही तो किया है लगी तो किया है तो उस लव को दिल में दबा कर रखने से क्या फायदा

अब जब आपको पता चल गया है कि वह आपके बिना नहीं रह पा रही है या नहीं रह पा रहा है तो आपको अपने दिल की बात सामने वाले इंसान से कह देना चाहिए इसी में भलाई है क्योंकि कोई भी बात को दिल में दबाए रखने से आपको भी तकलीफ होगी

तो दोस्तों अब आपको यह करना है कि आप जिस भी लड़के से या किसी भी लड़की के प्यार को पाना चाहते हैं तो आप उससे जाकर साफ-साफ अपने दिल की बात बता दीजिए कि आप उनके लिए क्या फील करते हैं आप उनके बारे में क्या सोचते हैं और यह भी कह दीजिए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं आप उनसे सच्चा प्यार करने लग गए हैं और आप उनसे लव करने लग गए हैं

दोस्तों इसमें डरने की कोई बात नहीं है अगर हां हुई तो हां नहीं तो ना पर कम से कम आप का दिल का बोझ हल्का हो जाएगा और जब आपकी दोस्ती इतनी अच्छी हो गई है और आप एक दूसरे के बगैर नहीं रह पा रहे हो तो हमें तो कहीं से कहीं नहीं लगता कि आपको ना सुनने को मिलेगा

अगर आपने अपनी दिल की फीलिंग अपनी दिल की बात उस लड़के से या उस लड़की से पूरी ईमानदारी और पूरे सच्चाई के साथ कहती तो दोस्तों आपको अपना प्यार पाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी और आप आसानी से अपने प्यार को पा सकते हैं

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था अपने सच्चे प्यार को कैसे पाएं या प्यार को पाने के लिए क्या करें और प्यार को पाने के टोटके। हम भगवान से यही दुआ करते हैं कि आपको आपका सच्चा प्यार पाने में कोई भी दिक्कत ना हो और आप आसानी से अपने सच्चे प्यार अपने ट्रू लव को पा सको

दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह लेख अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे फेसबुक ट्विटर गूगल प्लस पर जरूर शेयर करें ताकि ऐसे तमाम लड़के और लड़कियों को पता चल जाए कि अपने सच्चे प्यार को कैसे पाए या अपने प्यार को पाने के लिए क्या करना चाहिए

दोस्तों हम आप से रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस ब्लॉक पर सब्सक्राइब कर लें सब्सक्राइब करने के लिए आप अपनी ईमेल id का उपयोग कर सकते हैं ताकि हम अपने नए लेख सीधे आप तक आपके ईमेल id पर पहुंचा सके धन्यवाद दोस्तों

7 Comments

  1. रमाकान्त पाण्डेय says:

    जब लड़का और लड़की शादी को तैयार हैं, पर घर वाले तैयार नही हैं तो फिर क्या किया जाये। उपाय बताइये।
    धन्यवाद।

      1. Sir ji maine kuch baatein chupayi thi apni girlfriend se aur kuch dino pahale ladai hui aur usne kudh mere se rista khatam kr diya

  2. रिधि says:

    Sir jis se main pyar karti hu kisi vjha se dur ho gye hai main bhut preshaan hu plz unko vapis lana hai mujhe meri help kijiye

    1. किस वजह से वो आपसे जुदा हो गए है प्लीज शेयर करे.

  3. सीमा says:

    sir mai kisi or se pyar krti hu or bhut miss krti hu or use miss krke bhut roti rhti hu or wo bhi mere se bhut pyar krta hai hum dono ak sath rhna chahte hai but hum ak sath nhi rha skte hai please aisa kuch kijiye ki hum dono ak sath puri life rha ske or humari shadi ho ske 😞😭 bhut miss krti hu unhe

    1. सीमा जी प्रॉब्लम क्या हो रही है आप ये बताये हमें ताकि हम आपको उसका सलूशन दे पाए. एक साथ रहने के लिए तो आप दोनों को शादी करनी होगी. हम आपको तकलीफ को महसूस कर सकते है लेकिन आप हमको अपनी प्रॉब्लम बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *