AdNow क्या है ? – (पूरी जानकारी)

AdNow Kya Hai In Hindi – हेलो दोस्तों क्या आपने Adnow क्या है गूगल में सर्च किया था तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की Adnow क्या होता है और इस कैसे advertising network है.

दोस्तों आपको तो पता है ही है की google adsense indian bloggers के लिए कितना मायने रक्त है और खास करके जब आप हिंदी blogging करते हो तो क्यूंकि google adsense world की नंबर १ advertising कंपनी है

और इससे बहुत से bloggers लाखो पैसे कमाते है हर महीने पर सब bloggers इतना ज्यादा खुश नसीब नहीं होते है और बहुत से हिंदी bloggers है जो अपने blog से पैसे तो कामना चाहते है पर उनको google adsense approval नहीं मिलता

उनको लाख कोशिश करने पर भी उनका application reject हो जाता ही तो इस केस में क्या करे क्या वो लोग अपने blog या website से पैसे नहीं कमा सकते ? अगर आपको भी google adsense approval मिलने में बहुत जायदा दिक्कत हो रही है तो आपको परेशां होने की अब कोई भी जरुरत नहीं है

क्यूंकि आज में आपको एक ऐसे advertising network के बारे में बताऊंगा जो की adsense को टक्कर देने का जस्बा रक्तः है और इस advertising network का नाम है Adnow native advertising network

है दोस्तों अब आपको परेशां होने की कोई भी जरुरत नहीं है और आप Adnow के ads अपने blog या website में लगाकर बहुत जायदा पैसे कमा सकते है

Fast approval Adnow ke liye yaha click kare

मुझसे बहुत से लोग पूछते है की google adsense के अलावा कोई और network है तो high paying है तो इसका जवाब ये है की Adnow network एक ऐसा advertising network है जो की बहुत अच्छा पैसा पाय करता है

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देकते है की Adnow network क्या है और कैसे आप इससे पैसे कमा सकते है और कितना कमा सकते है

Jarrur padhe

Adnow se paise kaise kamaye

Adnow Kya Hai In Hindi Me

Adnow क्या है इन हिंदी में

Adnow Kya Hai In Hindi Me

Adnow एक native advertising network है जो की google adsense से बिलकुल अलग है और ये दूसरे blogs और website के content को आपके blog या website में promote करता है

Adnow CPM और CPC model पर काम करता है और एक बात जो मुझको Adnow की बहुत जयदा अच्छी लगी google adsense से भी की इससमे आपको बहुत high CTR मिलेगा जिससे आपको income अच्छी होगी

पर एक बात में आपसे सच कहना चाहता हु की इस्सकी CPC adsense के बराबर नहीं होती है और ज़्यदातर आपको $0.02 cents ही मिलते है और ये थोड़ा problem का कारन है पर लेकिन अगर आपको बहुत jyada traffic मिलता है तो आपकी earnings जर्रूर बहुत अच्छी होगी

और कैसे होगी ये बहुत ही आसान है क्यूंकि इस्सके ads इतने attractive और curious करने वाले होते है की readers isspar Click करने से अपने अप्पको रोक नहीं पते है और आपको बहुत ज्याद clicks मिलते है

ये मेरा personal experience है क्यूंकि में अपने दूसरे blogs पर Adnow यूज़ करता हु और इससमे वाक़ई में बहुत जायदा clicks मिलते है और सच कहु तो जितने clicks हमे Adnow के ads पर मिलते है न अगर उतने clicks हमे google adsense पर मिलने लग जाये तो मजा ही आजायेगा

दोस्तों Adnow की शुरुवात दिसंबर २०१५ को हुई थी और इससमे approval मिलना भी बहुत जयदा आसान है और आपको १ से २ दिन के अंदर approval status के बारे में notification मिल जाएगी

95% चांस होता है की आपको approval मिल जाता है पर में आपको पर्सनली ये सलाह दूंगा की आप इस network को जर्रूर तरय करे क्यूंकि आपने तो ये कहावत तो सुनी ही होगी की अपने income के stream को diversify करना होता है

ताकि अगर एक advertising network से हम बन हो जाये तभी हमारे पास दूसरा advertising network होता है तो आपको Adnow से और कोई भी दूसरा अच्छा और high paying advertising network नहीं मिलेगा दोस्तों

Adnow बहुत ही काम समय में native advertising के दुनिया में बहुत ज्यादा famous हो चुकी है और खास करके india जैसे country में और हिंदी bloggers के बीच तो ये बहुत ही famous है.

मैंने कितने ऐसे top hindi blogs को देखते है जो हर month लाखो कमाते है google adsense से वो भी Adnow के ads को अपने blog या website पर इस्तेमाल कर रहे है और उनका भी ये ही कहना है की ये हिंदी bloggers के लिए best advertising network है

Adnow currently १०५ countries में अपने advertisers के ads को दिखता है और अब तक Adnow के पास लगभग १७०० advertisers और १,५०,००० publishers है यानि के bloggers और website owners .

Adnow आपको paypal के through pay करती है और ये weekly payment करती है जो की बहुत ही बढ़िया बात है और आपको payment लेने के लिए काम से काम आपके account में $२० dollars होने चाहिए तभी आपको वो पैसे send करेगी

दोस्तों में तो कहूंगा की अगर आपके blog में बहुत जायदा traffic अत है तो आपको इस network को जर्रूर तरय करना होगा क्यूंकि ये बहुत से आसानी से आपकी blog या website की income को बढ़ा सकती है

अगर आपको भी अपने blog से ज्यादा पैसे कामना है तो यहाँ पर click अरे और direct Adnow approval हासिल करे

Adnow direct approval

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था Adnow क्या है ( adnow kya hai ) और दोस्तों में आशा करता हु की ये post आपको अच्छी लगी हो अगर लगी है तो प्लीज आप इस पोस्ट को दूसरे नए हिंदी bloggers के साथ जर्रूर शेयर करे

ताकि उनकी हम हेल्प कर पाए और उनके साथ भी जिनको adsense approval मिलने में बहुत दिक्कत हो रही है और जीना adsense account ban हो गया है.

दोस्तों शेयर करने के लिए आप facebook, whatsapp, google plus aur twitter पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की हेल्प कर पाए और उनको पैसे कमाने में हेल्प कर पाए. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *