AdNow से पैसे कैसे कमाए

AdNow Se Paise Kaise Kamaye In Hindi – हेलो दोस्तों क्या आप adnow से पैसे कैसे कमाए सर्च कर रहे थे तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्यूंकि आज में आपको adnow से पैसे कैसे कमाते है की पूरी जानकारी हिंदी में दूंगा. दोस्तों ये एक बहुत ही पॉपुलर native advertising network है जो की december 2015 को लांच हुई थी

और तब से हिंदी bloggers इस्को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने लग गए है और बहुत से popular हिंदी bloggers ने adnow ads को अपने blog website पर लगा लिया है.

दोस्तों अगर आपको google adsense approval नहीं मिला है या फिर आपका adsense account ban हो गया है तो आप adnow native advertising platform के लिए जर्रूर अप्लाई करे

बहुत से लोगो का ये मन्ना है की adnow network google adsense से बी अच्छा पैसे देता है और इस्सके केवल एक ही reason है की आपको adnow ads पर CTR rate बहुत हाई मिलता है जिस्सकी वजह से आपकी earning अच्छी होती है दोस्तों

तो अगर आपका भी adsense account approved नही हुआ है या आपका account ban हो गया है तो में तो कहूंगा की आप adnow के ads को जर्रूर try करे क्यूंकि इससमे आपको बहुत high CTR
rate बहुत ही आसानी से मिल जायेगा

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देकते है की adnow से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी में

AdNow Se Paise Kaise Kamaye In Hindi Me 

Adnow से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी में

AdNow Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

दोस्तों यहाँ पर में आपको कुछ टिप्स देना चाहता हु जिससे की आपकी adnow की earning या income अच्छी हो जाये.

Adnow कोनसे ब्लोग्स पर बेहतर perform करती है

दोस्तों अगर कोई आपसे बोलता है की Adnow की native advertising हर तरीके के blogs या website पर अच्छा perform करती है तो गलत होगा. इससमे कोई भी डाउट नहीं है की आपको ज्यादा clicks मिलेंगे ads पर

पर ये हर topic के लिए suitable नहीं होते है जैसे की

Blogging niche
SEO Niche
Technology Niche
Make Money Online niche

लेकिन अगर आपकी news site या फिर health and fitness ya general knowledege की वेबसाइट या ब्लॉग है तो यक़ीनन आपकी बहुत अच्छी इनकम हो सकती है.

पर दोस्तों यहाँ पर में फिर से आपसे ये बात कहना चाहता हु की की adnow लेलो या google adsense लेलो जब तक आपके blog website पर ज्यादा traffic नहीं होगा तब तक आपकी अच्छी income नहीं होगी

तो दोस्तों अगर स्टार्टिंग में आपको अच्छी earning नहीं भी होती तो demotivate होने की कोई भी जरुरत नहीं है और आपको केवल अपने blog site की traffic increase करने के बारे में सोचना है.

और जैसे की आपकी traffic बढ़ेगी वैसे आपकी earnings भी improve होगी तो आपको ये बात हमेशा दयँ में रखना है दोस्तों

क्या Adnow को हम Google adsense के साथ use कर सकते है ?

दोस्तों मुझसे पता है की ये question मन में जररु आया होगा क्यूंकि आप नहीं चाहते है की Adnow के वजह से आपका adsense account ban हो जाये क्यूंकि ये डर हर एक blogger को हमेशा डर में रक्त है

तो दोस्तों में आपसे कहना चाहता हु की आपको ये टेंशन लेने की कोई भी जरुरत नहीं है और आप बेझिझक होकर adnow और google adsense को एक साथ use कर सकते है और इस में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है

मैंने पर्सनली बहुत से हिंदी ब्लोग्स को देखा है जो की adnow और google adsense को एक ही साथ एक ही blog पर इस्तेमाल कर रहे है तो मैं नहीं समझता हु की आपको कोई भी प्रॉब्लम होगी

Adnow se Paise kamane ka tarika

Adnow से पैसे कमाने का तरीका

तो दोस्तों अब देखते है की Adnow advertising network से आप कैसे पैसे कमा सकते है. दोस्तों आपको में कहना चाहता हु की Adnow CPC और CPM native advertising नेटवर्क है.

और इससे पैसे कमाने के लिए आपको adnow का account होना चाहिए जिससे लिए आपको adnow की website में जक्कर आपको अप्लाई करना होता है

Adnow Account kaise banaye
Adnow अकाउंट कैसे बनाये

Step no 1

तो सबसे पहले आप मेरे दिए गए steps को फॉलो करे

१. Adnow की website पर जाने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करे
२. अब आप sign up button पर Click करे
३. अब यहाँ पर एक पेज खुलेगा जहा पर आपको बेसिक जानकारी देकर submit button पर Click करना है
४. अब जैसे ही आप Submit बटन पर Click करोगे तो आपको एक notification मिलेगी जो की आपको email address verify करने को कहेगी
५. तो आपको अपने email account में login करके adnow की जो email आयी होगी उस पर क्लिक करना है और आपका account activate और verify भी हो जायेगा

Step no 2

१. अब आपको अपने account में login करना होगा
२. लॉगिन करना के बाद आपको ADD Site पर क्लिक करना है
३. इस्सके बाद एक new page ओपन होगी यहाँ पर आपको अपनी website या blog की जानकारी देनी है
४. और इस्सके बाद आपको Add button पर क्लिक करना है और आपकी blog या website submit हो जाएगी
५. अब लास्ट में एक popup window open होगा जिस्मे adnow की policies लिखी होगी जिस्सको आपको accept करना है और OK button पर Click करना है

Congrats ! अब आपने सक्सेस्स्फुल्ली adnow account create कर लिया है और अपनी site भी add कर दी है अब बस आपको २४ से ७२ घंटे का इंतजार करना है और Adnow के moderators आपकी website blog को चेक करेंगे और आपको approval देदेंगे

ये aaproval आपको अपने email id पर मिल जायेगा और इस्सके बाद केवल आपको Adnow के ad codes अपने blog या website पर लगाना है और कुछ नहीं

दोस्तों में अपनी अगली पोस्ट में लिखूंगा की Adnow के ads को blog में कैसे लगाए तो bloggingtipshindi.com पर एते रहे दोस्तों

क्यूंकि मैंने देखा है की बहुत से हिंदी ब्लोग्गेर्स adnow का approval मिलने के बाद भी Adnow के ads को अपने ब्लॉग में लगा नहीं पते है तो उनको प्रॉब्लम को सोल्वे करने के लिए में अपनी अलगी पोस्ट में आपको स्टेप बी स्टेप जानकारी दूंगा की कैसे आप Adnow के ads को अपने blog या website पर लगा सकते है.

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था Adnow से पैसे कैसे कमाए ( adnow se paise kaise kamaye ) और में दिल से ये दुआ करूँगा की आप Adnow से बहुत जायदा पैसे कमाओ और अगर आपको Adnow से सम्बन्धित कोई भी डाउट या question है तो आप कमैंट्स के माध्यम से पूछ सकते है

और में प्रॉमिस करता हु की में आपकी पूरी हेल्प करूँगा. धयवाद दोस्तों

Adnow account banaye fast approval

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *