Bluestacks कैसे डाउनलोड करे – (सिंपल तरीका)

Bluestacks कैसे डाउनलोड करे – नमस्कार दोस्तों क्या जानना चाहते हैं कि Bluestacks कैसे download करें या फिर Bluestacks क्या है तो आप बिल्कुल सही ले पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे Bluestacks कैसे download कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं वह भी हिंदी में जिसे कि आप को समझने में आसानी हो जाए

दोस्तों Bluestacks एक ऐसा software है जिसकी मदद से आप कोई भी एंड्रॉयड एप्प अपने कंप्यूटर laptop या pc पर चला सकते हैं इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको छोटी स्क्रीन जो कि आपके मोबाइल फोन पर होती है इसकी मदद से आप अपने laptop या अपने कंप्यूटर पर बड़ी स्क्रीन में कोई भी Android ऐप का जो Google Play Store में है आप उस का आनंद ले सकते हैं

हमसे बहुत जनों ने पूछा Bluestacks कैसे download करें या फिर उसको इस्तेमाल कैसे करें हम अपने कंप्यूटर पर दोस्तों हमने यह निर्णय लिया कि आज के इस लेख पर हम आपको बताएंगे Bluestacks कैसे download करें और इसको आप अपने कंप्यूटर पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं

पर दोस्तो इससे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि Bluestacks क्या है और इसका इस्तेमाल हम किन-किन चीजों पर कर सकते चलिए दोस्तों एक नजर इस चीज पर डालते हैं

Jarrur padhe

Computer में whatsapp कैसे चलाये

Android App कंप्यूटर में कैसे चलाये

Bluestacks क्या है

सबसे पहला फायदा इसका यह है कि आप Google Play में जितने भी Android ऐप है आप उन सबको अपने कंप्यूटर laptop या pc पर इस्तेमाल कर सकते हैं

आप कोई भी एंड्रॉयड गेम अपने कंप्यूटर laptop या pc पर खेल सकते हैं

Bluestacks की मदद से आप WhatsApp को अपने कंप्यूटर पर चला सकते हैं

Bluestacks मदद से आप कंप्यूटर टू मोबाइल या मोबाइल टू कंप्यूटर डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं

गूगल प्ले स्टोर और अपने कंप्यूटर को कनेक्ट करने का यह बहुत ही अच्छा software आपको Bluestacks कंपनी दे रही है

दोस्तों आपको पता ही चल गया Bluestacks software को download करने का कितना ज्यादा फायदा आपको हो सकता है तो चलिए दोस्तों अब देखते हैं कि हम Bluestacks software को अपने कंप्यूटर पर कैसे install कर सकते हैं इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले ब्लूस्टैक्स को download करना पड़ेगा

तो चलिए दोस्तो देखते हैं कि हम Bluestacks को download कैसे करें

Bluestacks कैसे डाउनलोड करे सिंपल तरीका

BlueStacks Kaise Download Kare

Bluestacks download करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और इससे डायरेक्टली आपके कंप्यूटर पर Bluestacks का setup फाइल download हो जाएगा

Bluestacks download करने के लिए यहां पर क्लिक करें

अगर आपने मोबाइल में download किया है तो पहले इसे अपने pc में कॉपी कर ले और setup इंस्टॉल करें

Bluestacks download करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है तो आपको अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन लगवाना होगा तभी आप इस software को download कर सकते हैं

दोस्तों अगर आपको पता नहीं है कि कोई भी software को कैसे download करें या इंस्टॉल करें तो इसके बारे में हमने एक लेख लिख रखा है इसे आप जरूर पढ़िए और उसका डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं

software kaise download kare

Software kaise install kare

जैसे ही आपके कंप्यूटर पर Bluestacks download हो जाएगा तो आप अब कोई भी एंड्रॉयड एप को अपने कंप्यूटर laptop या pc पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं

आपको इसकी एक झलक लेनी है कि आपके कंप्यूटर पर यह software कैसा दिखेगा तो इसका हम स्क्रीनशॉट नीचे आपके लिए लगा कर दे रहे हैं जिसे आप देख सकते हैं

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था Bluestacks कैसे download करें या Bluestacks क्या है इन हिंदी में और हम यह आशा करेंगे कि अब आपको Bluestacks download करने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी क्योंकि हमने आपको इसका download link दे दिया है जिसे आप आसानी से इस को अपने कंप्यूटर पर इतनी सी पर या laptop पर इंस्टॉल कर सकते हैं

दोस्तों अगर आपको आज का हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उनको भी पता चल पाए कि कैसे वह एंड्रॉयड ऐप अपने कंप्यूटर PC या laptop पर इस्तेमाल कर सकते हैं

खास करके उनको यह जानकर बहुत खुशी हो गई थी वह WhatsApp अपने कंप्यूटर पर चला सकते हैं तो दोस्तों इस लिए कुछ शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं और इसे फेसबुक WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *