Blogger में Account कैसे बनाये – (पूरी जानकारी)

Blogger Me Account Kaise Banaye – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट उन लोगो के लिए है जिनको ब्लॉग्गिंग करनी है लेकिन उनको पता नहीं है की वो लोग फ्री ब्लॉग कहा पर बना सकते है और आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप blogger में account बनाने का तरीका जिसकी मद्दद से आप बहुत ही आसान तरीके से अपना खुद का एक फ्री ब्लॉग बना सकते हो

ये ब्लॉग पोस्ट ऐसे लोग के लिए है जिनको ब्लॉग्गिंग की abcd भी नहीं आती है और वो लोग को टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट की ज्यादा जानकारी नहीं है इसीलिए में आज का पोस्ट लिख रहा हु ताकि उन लोग की हेल्प हो पाए जिनको पता नहीं है की blogger में account कैसे बनाये

पढ़े – Blogging kaise kare hindi

चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज की इस पोस्ट की शुरुवात करते है और यदि आपको इन्टरनेट की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को पुरे अंत तक रीड करे आपको पूरी हेल्प होगी और आप अपने फ्री blogger ब्लॉग बनाने में कामयाब हो जाओगे

Blogger Me Account Kaise Banaye – पूरी जानकारी
ब्लॉगर में अकाउंट कैसे बनाये

Blogger Me Account Kaise Banaye

दोस्तों वैसे तो blogger में account बनाना बहुत ही ज्यादा आसन है और इसके लिए आपके पास केवल एक गूगल account होना चाहिए. अब बहुत से लोगो को लगेगा की गूगल account कैसे बनाये तो दोस्तों में आपको कहना चाहता हु की घबराइए नहीं. आपके पास तो gmail की email id तो होगी ही राईट

यदि है तो आप बहुत ही आसान तरीके से blogger पर अपना account बना सकते हो क्यूंकि blogger भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो की फ्री में ब्लॉग बनाने की सर्विस देता है

blogger को इस्तमाल करने के लिए आपको कुछ भी पैसे नहीं देना पड़ता है और आप blogger की सर्विस को लाइफटाइम फ्री में इस्तमाल कर सकते हो

यदि आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया में अपना हाथ अजमाना चाहते हो तो blogger से बढ़िया प्लेटफार्म और कोई भी नहीं है और आप केवल २ मिनट में blogger में अपना फ्री ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन कर सकते हो

जब आप blogger में अपना फ्री account बनायेंगे तो आपको एक free sub-domain भी मिलता है तो आप समजलो की आपक १ पैसा भी नहीं देना है आपका सभ कम १००% फ्री में हो जायेगा और आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हो

तो चलिए दोस्तों आज के इस tutorial को स्टार्ट करते है

१. सबसे पहले आपको blogger.com में जाना है और वह पर आपको Create your blog का एक बटन दिखेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है

Blogger account kaise banaye

२. क्लिक करने के बाद आपके सामने login का पेज ओपन होगा और यहाँ पर आपको अपना gmail का username और password डालना है.

3. उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा और वह पर आपको २ आप्शन दिखेंगे पहला होगा की वो आपसे पूछेगा की google+ profile बनाना है या Limited Blogger profile

4. आप Limited Blogger profile के बटन पर क्लिक करे और जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने blogger का मेन पेज यानी के blogger dashboard ओपन हो जायेगा

५. अब यहाँ पर आपको Create New Blog का बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी

Blogger account banaye

६. यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का title, blog address और theme सेलेक्ट करना है और उसके बाद Create Blog बटन पर क्लिक कर देना है

७. अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगी इसमें गूगल आपके domain name buy करने को कहेगा तो आप No, thanks button पर क्लिक कर दे

लो दोस्तों आपका blogger account बनकर तैयार हो गया है और अब आप अपने ब्लॉग में पोस्ट डालना स्टार्ट कर सकते हो

आपकी मद्दद के लिए और कम्पलीट step by step जानकारी के लिए मैंने कुछ पोस्ट पहले इस ब्लॉग पर लिखे थे आप इन पोस्ट को जरुर पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी

Important posts

Blogger me page kaise banaye

Free Blog kaise banaye

Blogging ki puri jankari

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था blogger account कैसे बनाये और में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की blogger में account बनाने का तरीका क्या होगा है

यदि आपके किसी दोस्त को भी अपने लिए फ्री ब्लॉग बनाना है तो आप इस पोस्ट को facebook, twitter, whatsapp और गूगल प्लस में जरुर शेयर करे. यदि आपके मन में कोई भी क्वेश्चन या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझसे पुच सकते है और में आपको blogger से सम्बंदिथ पूरी हेल्प करूँगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *