Computer Laptop में Software कैसे Install करे – (पूरी जानकारी)

Computer Laptop में Software कैसे Install करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप computer में software कैसे install करें या laptop PC में software कैसे install करें जानना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही लेख पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि computer laptop या pc में कोई भी software कैसे इंस्टॉल करें

दोस्तों आपको तो पता ही होना चाहिए कि एक computer software के बगैर कुछ भी नहीं और बहुत से लोग होते हैं जो computer या laptop खरीद लेते हैं पर बाद में उनको किसी software की जरूरत पड़ती है

ऐसे में बहुत से लोग हैं जिनको software इंस्टॉल करना नहीं आता है वह computer तो खरीद लेते हैं पर उनको जब किसी software की जरूरत पड़ती है तो उनको पता नहीं होता है software कैसे computer या laptop में इंस्टॉल करें या इसे इंस्टॉल करने का तरीका को पता नहीं होता

दोस्तों आज इस लेख के जरिए हम आपको यही सिखाएंगे की किसी भी software को अपने computer laptop या पीसी में कैसे install करें

बहुत से लोगों को लगता है कि computer या laptop में software इंस्टॉल करना बहुत ज्यादा मुश्किल काम है और दूसरी यह बहुत ही आसान है और आज हम आपको software इंस्टॉल करने का वह तरीका बताएंगे जिससे कि आप आसानी से किसी भी software को अपने computer या laptop पर कॉल कर सकते हैं

तू चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि computer laptop PC में software कैसे install करें और इसे इंस्टॉल करने का तरीका जानते हैं

जर्रूर पढ़े

Software download kaise kare

Software download karne ki website

Software kaise banate hai

Computer Laptop में Software कैसे Install करे

Computer Me Software Kaise Install Kare

दोस्तो यहां पर हम आपको जानकारी बताएंगे कि कैसे आप को इस तरीके से software को इंस्टॉल करना होगा अपने computer या लड़का होता है

1.किसी भी software को इंस्टॉल करने के लिए आपके पास उसका सेटअप फाइल होना चाहिए बिना सेटअप फाइल के आप कोई भी software को इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे तो आपको किसी भी वेबसाइट पर जाकर दे अपना सेटअप फाइल डाउनलोड करना होगा

2.जैसे ही आपका सेटअप फाइल डाउनलोड हो जाएगा तो आपको अपने सेटअप फाइल पर राइट क्लिक करना है और रमेश एडमिनिस्ट्रेटर का ऑप्शन को चुना है

3. जयश्री आप रमेश एडमिनिस्ट्रेटर का ऑप्शन को चुनेंगे तो आपके सामने लैंग्वेज सिलेक्शन करने का ऑप्शन आ सकता है या फिर आपके पास नीचे next button आ सकता है जिस पर आपको क्लिक करना है

4. उसके बाद आपके सामने जो विंडो ओपन होगा उसमें आपको लाइसेंस एग्रीमेंट एक्सेप्ट करने का ऑप्शन नजर आएगा तो आपको उस ऑप्शन पर चेक करना है और फिर next button पर क्लिक कर देना

5. next button पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपको किस जगह पर यानी के किस लोकेशन पर आपको इस software को इंस्टॉल करना है इसके बारे में आपको जानकारी देनी पड़ेगी

6. जैसे कि आपके computer laptop या पीसी में दो डाटा ड्राइव होते हैं जैसे की सी ड्राइव और डी प्राइस तो आपको इन दोनों में से कोई भी ड्राइव को सेलेक्ट करना है अपने software को इंस्टॉल करने के लिए और उसके बाद next button पर क्लिक कर देना है

7. जैसे ही आप next button पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा ताकि software आपके computer पर या laptop पर इंस्टॉल हो जाए जैसे ही आप का software पूरी तरीके से इंस्टॉल हो जाएगा तो आपके पास एक विंडो ओपन होगी जिसमें फिनिश button आपको दिखाई देगा

8. तो आपको इस फिनिश button पर क्लिक करना है और जैसे आपने उस दिन इस button पर क्लिक कर दिया तो आपके computer laptop या पीसी पर वह software पूरी तरीके से इंस्टॉल हो चुका है

9. अब आपको यह चेक करना है कि आपने जो software अपने computer या laptop पर मिस कॉल किया है वह चल रहा है या नहीं इसके लिए आपको डेक्सटॉप पर जाना है या फिर जिस लोकेशन पर आपने अपनी software को इंस्टॉल किया है इस लोकेशन पर जाकर के उस आइकन पर क्लिक करना है और देखना दोस्तों आप का software चल पड़ेगा

दोस्तों देखा आपने किसी भी software को अपने computer laptop या पीसी पर इंस्टॉल करना कितना आसान है केवल आपको एक ही चीज की जरूरत होती है किसी भी software को इंस्टॉल करने के लिए आपको उसका सेटअप फाइल होना बहुत जरूरी है तो पहले आप जो भी software को अपने computer या laptop पर इंस्टॉल करना चाहते हैं उसका सेटअप फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करना

अगर आपको यह पता नहीं है कि आप कौन से वेबसाइट से अपने software का सेटअप फाइल डाउनलोड कर सकते हैं तो हमारे नीचे दिए गए लेख को आप जरूर पढ़िए

इन वेबसाइट में आपको लगभग सारे software फ्री में मिल जाएंगे और आप आसानी से डाउनलोड करके अपने computer या laptop पर इंस्टॉल कर सकते हैं

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था computer laptop PC में software कैसे install करें और इंस्टॉल करने का तरीका और अब हमको नहीं लगता कि आप को किसी भी software को इंस्टॉल करने में कोई भी परेशानी है दिक्कत होगी

दोस्तों अगर आपको आज का हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें शेयर करने के लिए आप इसे फेसबुक WhatsApp और Twitter पर शेयर कर सकते हैं

तू तो हमारे भारत में बहुत से ऐसे ही बच्चे हैं जिनको टेक्नोलॉजी की ज्यादा जानकारी नहीं होती है तो आप इस लेख को उनके साथ जरूर शेयर करें शेयर करने के लिए नीचे आपको शेयर वाले button दिखाई दे देंगे उस पर क्लिक जरुर कीजिएगा ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह सिखा सके कि software कैसे install करते हैं धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *