ततैया के काटने का इलाज और घरेलू उपचार उपाय – सुजन कैसे दूर करे

ततैया के काटने का इलाज और घरेलू उपचार उपाय – नमस्कार दोस्तों क्या आपको ततैया ने काट लिया है और आप के पैर और हाथों में सूजन हो गई है और आप सोच रहे हैं की ततैया के काटने का घरेलू उपचार और उपाय क्या है और कैसे हम ततैया के काटने का इलाज कर सकते हैं जिससे की सूजन कम हो जाए और दर्द कम हो तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपके साथ ततैया के काटने का इलाज और घरेलू उपचार बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से ततैया के काटने पर होने वाले सूजन को दूर कर सकते हैं

बहुत लोगों को यह पता नहीं है कि ततैया क्या होता है तो उन लोगों को समझाने के लिए हम ततैया के बारे में कुछ जानकारी आप को देते हैं

पढ़े – सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार

ततैया एक प्रकार का कीट होता है। जीववैज्ञानिक दृष्टि से हायमेनोप्टेरा गण और आपोक्रिटा उपगण का हर वह कीट होता है जो चींटी या मक्खी न हो. ततैया भी मधुमक्खी की ही भांति एक उड़ने वाली प्रजाति की ही जीव हैं. इन दोनों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता हैं. ततैया भी मधुमक्खी की ही तरह अपना छत्ता बनाती हैं. लेकिन यह मधुमक्खी की भांति अपने छत्ते में कुछ भी एकत्रित नहीं करती.

प्रिय दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे अपने महल मुझे पर आते हैं और देखते हैं कि ततैया के काटने पर सूजन कम करने के घरेलु उपचार इलाज़ और उपाय

ततैया के काटने का इलाज और घरेलू उपचार उपाय

Tataiya Katne Ka Gharelu Upay

१. काला पीला ततैया डंक मार जाए तो मूली काटकर ऊपर रख दें. मूली का पानी दूध में भिगोकर शंख वाली जगह पर रखें इसे ततैया के काटने से होने वाले सूजन दर्द दूर हो जाएगा और कम हो जाएगा. आप इसको बिच्छू के काटने पर भी लगा सकते हैं

२. कच्चा प्याज को काटकर अच्छी तरह से कटे हुए जगह पर रगड़ लीजिए इसे आप का दर्द और सूजन कम हो जाएगा और यदि आप ततैया निजी जगह पर आपको काटा हुआ है वहां पर मूली काट कर लगाने से आपका सूजन और दर्द कम हो जाएगा

दोस्तों यह 2 उपाय और घरेलू उपचार है जिसकी मदद से आप आसानी से ततैया के काटने से होने वाले सूजन और दर्द को घर बैठे आसानी से खत्म कर सकते हैं और दूर कर सकते हैं

पढ़े – जल जाने का इलाज के घरेलू उपचार उपाय दवा

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था ततैया के काटने का इलाज करने के घरेलू उपचार और उपाय हम उम्मीद करते हैं कि आपका यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि ततैया के काटने पर सूजन को दूर कैसे करें और दर्द को खत्म कैसे करें

अगर आपके आसपास किसी को ततैया काट लिया हो तो आप उनको हमारे बताए गए घरेलू उपचार और उपाय जरूर बताएं और इसी के साथ साथ आप इस पोस्ट को Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाए कि ततैया के काटने पर क्या करना चाहिए सूजन कम करने के लिए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *