Micro Niche Blogging से $1500 हर महीने कैसे कमाए – पूरी जानकारी
Micro Niche Blogging – हेल्लो फ्रेंड्स आज में आपके साथ एक बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक पर पोस्ट शेयर कर रहा हु और आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की micro niche blogging से पैसे कैसे कमाए. दोस्तों रेगुलर ब्लॉग्गिंग करने से micro niche blogging में बहुत ज्यादा फायदा होता है क्यूंकि इसमें आपका कन्वर्शन रेट बहुत ही बढ़िया होता है.
बहुत लोग ऐसे है जो की रेगुलर ब्लॉग बनाते है और कई महीनो तक ब्लॉग्गिंग करने से भी उनको अच्छे पैसे नहीं मिल पाते है. क्यूंकि हो सकता है की जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग्गिंग कर रहे हो उसमे बहुत ज्यादा कम्पटीशन हो गया है.
और दोस्तों एक बात जो मैंने देखि है की सभी नए bloggers make money online टॉपिक पर ही ब्लॉग बनाते है और इस niche में हद से ज्यादा कम्पटीशन है और इसमें टॉपिक में पहले से ही हजारो ब्लॉग इन्टरनेट पर मौजूद है.
लगभग ९५% हिंदी ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग, seo, इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए यही टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करते है लेकिन फ्रेंड्स इस टॉपिक पर पहले से ही बड़े बड़े हिंदी ब्लॉग मौजूद है. और इसी कारण नए bloggers अपने ब्लॉग को rank नहीं करा पाते है और फिर बाद में वो अपने ब्लॉग से पैसे कमाने में भी कामयाब नहीं होते है.
इसलिए ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद है और micro niche blogging करके आप हर महीने आसानी से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है. तो चलो फ्रेंड्स पोस्ट को स्टार्ट करते है.
Micro Niche Blogging से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों सबसे पहले यदि आपको पता नहीं है की micro niche blogging क्या है तो चलो हम आपको थोड़ी जानकारी दे देते है और किसी पोस्ट में हम आपको पुरे डिटेल में बताएँगे. फ़िलहाल के लिए आपको ये पता होना चाहिए की micro niche वो होता है जो की किसी बड़े टॉपिक का छोटा हिस्सा होता है.
उद्धरण के लिए जैसे की बॉडीबिल्डिंग एक बड़ा टॉपिक है जिसमे हर एक बॉडी पार्ट को डेवेलोप करना होता है लेकिन यदि हम केवल बाइसेप्स के बारे में ब्लॉग बनांते है वो ये micro niche blog होता है.
Micro niche blogging करने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की इसमें कम्पटीशन बहुत कम होता है. यदि आप बॉडीबिल्डिंग niche पर ब्लॉग बनांते हो तो उसमे बहुत कम्पटीशन देखने को मिलेगा लेकिन यदि आप केवल बाइसेप्स, ट्राइसेप्स या चेस्ट के टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करते हो तो ये micro niche blogging होता है.
लेकिन इसमें जो ट्रैफिक आपको मिलेगा वो बहुत ही टार्गेटेड होता है और कन्वर्शन रेट बहुत बेहतरीन होता है. Adsense से भी आपको ज्यादा क्लिक्स मिलेंगे. फ्रेंड्स ट्रैफिक तो कम होगा ही लेकिन क्लिक्स पक्का आपको मिलेगा इसमें तो कोई भी डाउट नहीं है.
अब आप सोच रहे होंगे की इससे हर महीने हम ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते है तो में आपको बताता हु वो कैसे होगा. दोस्तों adsense से तो आपको अच्छे क्लिक्स मिलेंगे क्यूंकि आपका ब्लॉग बिलकुल वही टॉपिक पर होगा जिसकी यूजर को जरुरत है.
दूसरा कोम्पेतिओं कम होता है और क्यूंकि आपका ब्लॉग एक टॉपिक को डिटेल में कवर करता है तो गूगल को ऐसे ब्लॉग बहुत पसंद आते है जिसकी वजह से आपका ब्लॉग बहुत ही जल्दी rank हो जायेगा.
आप जिस किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाओगे उसको आपको बेसिक से लेकर एडवांस टॉपिक सब कुछ कवर करना है ताकि कोई भी यूजर उस टॉपिक के बारे में गूगल पर सर्च करता है तो आपका ब्लॉग ही नंबर १ पर आये.
मान किसी को अपने बाइसेप्स को बनाना है तो आपका पोस्ट होगा बाइसेप्स कैसे बनाये और domain name में अपना main कीवर्ड को जरुर इस्तेमाल करे क्यूंकि इससे आपका ब्लॉग बहुत जल्दी rank होगा.
अब जब कोई भी यूजर गूगल में सर्च करेगा की बाइसेप्स कैसे बनाये तो ९९% चांस होगा की आपका ब्लॉग ही ऊपर आयेगा. अब यूजर आपके ब्लॉग पर आयेगा, google adsense से पैसे कमाने का सबसे बड़ा सीक्रेट ये है की adsense आपके ब्लॉग पर टार्गेटेड ads शो करता है जिससे आपको क्लिक्स ज्यादा मिलते है.
बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस इंडस्ट्री में advertisers भी बहुत ज्यादा है तो आपको टार्गेटेड ads शो होंगे जिससे आपको क्लिक्स अच्छे मिलेंगे और आपका ctr भी बहुत ही बढ़िया होगा.
अब दूसरा तरीका जो की आपको बहुत ज्यादा पैसे कमा के देगा की आप अपने ब्लॉग के अंदर amazon और flipkart के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करे. लेकिन एक बात आपको ध्यान में रखना है की आप अपने ब्लॉग niche से रिलेटेड प्रोडक्ट्स को प्रमोट करे आपको बहुत ज्यादा सेल्स मिलेंगे जिससे की आप adsense से डबल या ट्रिपल पैसे कमा सकते हो.
इस तरीके से पैसे कमाने को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है जो की niche ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका होता है. मान लो आप अपने ब्लॉग पर प्रोटीन सप्लीमेंट को प्रमोट करते हो तो जिनको अपने बाइसेप्स का साइज बढ़ाना है उसके बहुत ज्यादा चांसेस होंगे की वो आपका द्वारा प्रमोट किये गए प्रोडक्ट को खरीद लेगा जिसका आपको अच्छा खासा कमीशन भी मिलेगा.
आपको तो पता ही होगा की प्रोटीन सप्लीमेंट का प्राइस कितना ज्यादा होता है १ किलो का डब्बा ६ से ७ हजार में मिलता है तो आपको जो कमीशन मिलेगा वो बहुत ही अच्छा होगा. आप पैसे के लालच में कोई भी दुसरे प्रोडक्ट को प्रमोट ना करे.
क्यूंकि इससे आपको कोई सेल नहीं मिलेगा लेकिन यदि आपने अपने ब्लॉग niche से रिलेटेड प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया तो १००% आपको सेल जरुर मिलेगी जिससे आपकी earning बहुत ही अच्छी होगी.
ये केवल हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए ही लागु नहीं होता है यदि आप इंग्लिश में भी micro niche blogging करते हो तो आपकी earning इतनी ज्यादा होगा की में आपको बता भी नहीं सकता हु. दोस्तों एक प्रो टिप में आपको देता हु की यदि आप हाई प्राइस वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो तो आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा.
आज के टाइम पर ऐसे बहुत bloggers है जो की micro niche blog बनंकर हर महीने $2000 तक पैसे कमा रहे है और सच में ये काम करता है और यदि आपको भी ब्लॉग से पैसे कमाने में प्रॉब्लम हो रही है तो आप एक बार माइक्रो साईट बनाकर देखे इससे आपको बहुत फायदा और प्रॉफिट होगा.
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये था micro niche blogging से पैसे कैसे कमाए, यदि फ्रेंड्स आपने हमारे बताये गए तरीके से niche blogging करी तो आप हर महीने अपने ब्लॉग से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो.
यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो आप कमेंट में मुझसे अपने प्रश्न पूछ सकते हो और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा. धन्येवाद दोस्तों.
bhai maine ek micro niche site banayi hai blogger pai kya woh rank karegi
Bohot bhadiya post hai ye.Micro niche ke bare mein bohot kam logo ko pata hai.Ye post new bloggers ke liye bohot important hai.
Nice post thanks for sharing this amazing post.
Bahut hi achhe se btaya gaya hai ki micro niche blogging se kaise achhe paise kma sakte ha.
Thanks sir
this is a great content. i like your helpful nature Mr. Rohit and strongly says you are a best blogger.
mirco niche webs ka future bahot bright hai.
thanks etti badhiya information etne acche se smjhane ke liye.
Thanks for Sharing valuable information
Sir mujhe blog banane ka complete process bataen.