Free Web Hosting कैसे खरीदे – WordPress के लिए Free Hosting

Free WordPress Web Hosting Kaise Paye – नमस्कार दोस्तों क्या आप अपने wordpress blog के लिए free web hosting ढूंड रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने wordpress blog के लिए free में web hosting हासिल कर पाओगे.

दोस्तों मुझको पता है बहुत से ऐसे bloggers है जिनके पास इतने पैसे नहीं है की वो लोग paid web hosting अपने blog या website के लिए buy कर सके और उनका दुःख में समजता हु और ऐसे बहुत से bloggers है जो सोचते है की की कही से उनको free web hosting मिल जाये तो उनका काम ban जायेगा.

अगर आप भी येही सर्च कर रहे है तो में आपके साथ एक जबरदस्त साईट लेकर आया हु जिसकी हेल्प से आप अपने wordpress blog के लिए free web hosting बिना कोई payment करे और पैसे दिए buy कर सकते हो.

तो चलिए दोस्त आज का पोस्ट की शुरुवात करते है और देखते है की कैसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए free web hosting खरीद सकते हो

Free WordPress Web Hosting Kaise Paye

फ्री वेब होस्टिंग कैसे पाये

Free WordPress Web Hosting Kaise Paye

आज जो websites के नाम आपके साथ शेयर करने वाला हु वो sites फ्री में web hosting provide करती है और ख़ुशी की बात तो ये है की इन सर्विस को use करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की payment नहीं करनी पड़ेगी और एक पैसा भी नहीं देना पड़ेगा

अगर आपको लगता है की ये सर्विसेज बेकार की होंगी तो में आपको कहूँगा की नहीं मैंने जब बहुत सालो पहले blogging की शुरवात की थी उस समय में भी ऐसे ही free web hosting को search करता रहता है और मैंने बहुत से फ्री web hosting सर्विसेज को इस्तमाल कर रखा है

और दोस्तों यकीन मानिये जो पहली वेबसाइट में आपको बताऊंगा वो वाकई में लाजवाब है और आपको बिलकुल paid web hosting का एक्सपीरियंस मिलेगा और आपको कभी भी नहीं लगेगा की में फ्री web hosting इस्तमाल कर रहा हु

लेकिन दोस्तों जैसे की आपको पता ही है की में अपने रीडर्स को गुमराह कभी भी नहीं करता हु इसलिए अगर आपकी बहुत ही ज्यादा मज़बूरी है और सच में आपके पास web hosting buy करने के लिए पैसे नहीं है तो आप इन वेबसाइट का इस्तमाल कर सकते हो

लेकिन अगर आपके पास पैसे है जो की आप paid web hosting सर्विसेज में लगा सकते हो तो में आपको हाइली recommend करूँगा की आप paid web hosting अपने ब्लॉग के लिए buy कर लो

क्यूंकि आपको तो पता ही होगा की ये फ्री सर्विस कब तक फ्री रहेगी किसी को पता नहीं होता और हा लेकिन में कहूँगा की ये सभी वेबसाइट बहुत ही जबरदस्त है अगर आपको फ्री web hosting लेनी है तो. लेकिन अगर आप अफ्फोर्ड कर सकते हो तो में तो कहूँगा की आप paid hosting buy कर लो क्यूंकि आज नहीं तो कल आपको paid wordpress hosting में जाना ही पड़ेगा

बहुत से लोग ये सोचेंगे की अगर मुझको फ्री में ब्लॉग start करना है तो में blogger.com या wordpress.com पर भी तो start कर सकता हु? हा दोस्तों क्यूंकि नहीं लेकिन जैसा की आपको पता ही है की blogger.com में बहुत ही ज्यादा limitations है और समे wordpress.com के साथ भी

और कोई कहेगा की अगर मुझको फ्री में wordpress ब्लॉग बनाना है तो में wordpress.com पर भी तो बना सकता हु? हा आप बना सकते हो लेकिन wordpress.com पर यदि आप ब्लॉग start करोगे तो वहा पर आप google adsense के ads नहीं लगा पाओगे और ये भी बहुत ही बड़ी limitation है और मुजको पता है की आपको भी अपने ब्लॉग से पैसे कमाने है राईट ?

तो इसी वजह से में आपके साथ आजका ये पोस्ट शेयर कर रहा हु क्यूंकि ये सर्विसेज को use करके आपको कोई भी limitation नहीं फेस करनी पड़ेगी और आप google adsense या किसी भी दूसरी कंपनी के ads अपने blog या website पर लगा सकते हो

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज की पोस्ट की शुरवात करते है और में उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट जरुर अच्छा लगेगा

1. 000webhost

इस वेबसाइट के बारे में क्या कहू ये best free web hosting provider है मैंने पर्सनली इस को use कर रखा है जब में blogging में beginner था और ये लगभग मैंने ५ साल पहले use किया था लेकिन में कहूँगा की इस वेबसाइट की सर्विस को use करके मुझको बिलकुल भी नहीं लगा की में free web hosting इस्तमाल कर रहा हु

ना तो ये लोग आपके wordpress blog पर कोई ads शो करते है और आपको यहाँ पर C panel भी मिलता है और इस्सके साथ आपको १ क्लिक wordpress installation की सर्विस भी मिलती है जो की मैं समजता हु की नए beginner bloggers के लिए बहुत ही ज्यादा उसेफुल होगी

क्यूंकि ftp software को use करना शायद beginner bloggers को कठिन लगेगा और manually wordpress cms को web hosting में install करना भी

तो इसलिए में समजता हु की अगर आप free web hosting सर्च कर रहे हो तो ये वेबसाइट सबसे बेस्ट है और आप इस वेबसाइट की फ्री web hosting को जब तक चाहो तब तक use कर सकते हो और google adsense से पैसे भी कमा सकते हो

नोट  – निचे दिए गए फ्री web hosting को मैंने पर्सनली use नहीं कर रखा है लेकिन ये भी popular free web hosting services है जिनको आप try कर सकते हो में इन providers की वेबसाइट का लिंक निचे शेयर कर रहा हु आप इनकी डिटेल्स चेक करके use कर सकते हो

  1. Dreamnix
  2. Free hosting
  3. Byet Host
  4. Free Hostia
  5. X10 Hosting
  6. Free Web Hosting Area
  7. 50 Webs
  8. Web Free Hosting
  9. Ultimate Free Host
  10. Pro Free Host
  11. Hosting.India.to

दोस्तों में यहाँ पर फिर से एक बार कहूँगा की अगर आपके पास पैसे है तो आप paid web hosting buy कर लो आपको बहुत फायदा रहेगा. और यहाँ पर में आपको जबरदस्त ट्रिक शेयर करता हु

जैसे की मैंने आपको पहले बोला था की फ्री सर्विस कब तक फ्री रहेगी ये आपको पता नहीं है तो इस लिए आप एक ट्रिक को use कर सक्तो हो और में उम्मीद करता हु की आपको मेरी ये ट्रिक पसंद आयेगी

आपको यहाँ पर ये करना ही की ऊपर की वेबसाइट में wordpress install करना है और blogging start कर देनी है लेकिन आप एक कम करना की daily अपने ब्लॉग का backup जर्रूर लेलेना ताकि कल के दिन उनकी सर्विस बंद भी हो जायेगा तो आपको कोई भी फरक नहीं पड़ेगा और आपकी हार्ड वर्ड भी बर्बाद नहीं होगी क्यूंकि आपके पास तो आपके पुरे ब्लॉग का backup होगा 🙂

अब आपको जब तक इनकी फ्री web hosting सर्विस का इस्तमाल करना है आप बेफिक्र होकर use कर सकते हो 🙂

आपकी और दोस्तों

तो दोस्त ये थे कुछ best free web hosting providers और में तो कहूँगा की आप इनको use करके देख सकते हो और दोस्तों अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को दुसरे जरूरतमंद नए हिंदी bloggers के साथ जरुर शेयर करो जिनको blogging करनी तो है लेकिन उनके पास मेहेंगे web hosting buy करने के लिए पैसे नहीं है

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा हिंदी bloggers को हम हेल्प कर सके और उनको blogging में करियर बनानी की शुरवात करा पाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *