Home » छोटे बच्चों के नए प्यारे अच्छे नाम की लिस्ट 2023

छोटे बच्चों के नए प्यारे अच्छे नाम की लिस्ट 2023

हेल्लो मेरे दोस्तों कैसे हो आप लोग, सबसे पहले तो हम आपको बहुत बहुत बधाई देना चाहते है की आपके घर में एक नवजात शिशु पैदा होने वाला है या फिर हो गया है. जब हमारे घर में बच्चा पैदा होने वाला होता है या हो गया होता है तो हम उनके लिए प्यारे और अच्छे नाम की तलाश में लग जाते है.

इस पोस्ट में हम आपके साथ छोटे बच्चों के लिए प्यारे और अच्छे नाम की लिस्ट शेयर करने वाले है और आपको जो भी नाम पसंद आये वो नाम आप अपने बच्चे का रख सकते हो.

देखो चाहे आपका लड़का हो या लड़की इस शुची में आपको नए और लेटेस्ट नाम मिल जायेंगे. बच्चा चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम ये नाम दोनों जाती के बच्चों के लिए बहुत ही बढ़िया और प्यार भरे है जो की आप अपने बच्चे का प्यार का नाम रख सकते हो.

देखो वैसे तो उनका असली नाम तो कुछ और भी होगा, लेकिन हमारी आदत होती है की हम बच्चों के लिए प्यार से बुलाने वाला नाम भी रखते है जो की उनको पुकारने में बहुत अच्छा लगता है.

इसलिए आज इस पोस्ट को हम आप सभी लोगों के साथ शेयर कर रहे है, तो फिर चलो इस नाम की लिस्ट को शुरू करते है.

छोटे बच्चों के नए प्यारे अच्छे नाम की लिस्ट

देखो फ्रेंड्स ये प्यार के नाम है जिसको हम nickname भी बोलते है तो इसमें हम alphabetical order में नहीं शेयर कर रहे है आप केवल इन सभी नाम को देखे और जो भी आपको पसंद आता है उस नाम को आप सेलेक्ट कर सकते हो.

सबसे पहले हम लड़कों के प्यार नाम देखेंगे और फिर लड़कियों के ओके.

छोटे बच्चों के नाम की लिस्ट

१. छोटे लड़कों के लिए प्यारे नाम

  • गोलू
  • मोंटू
  • भोलू
  • बबलू
  • टिंकू
  • जानू
  • लड्डू
  • अन्नू
  • बाबू
  • पेटू
  • अनमोल
  • अंजल
  • शेरू
  • लल्लू
  • अज्जू
  • रोंनी
  • रॉकी
  • अक्की
  • गुड्डू
  • चिक्कू
  • लल्लू
  • कान्हा
  • आदि
  • चिंटू
  • पप्पू
  • राजा
  • अम्मू
  • बिट्टू
  • राज
  • सनी
  • सुंदर
  • दिप्पू
  • गोपी
  • लल्ला
  • माहि
  • वीरू
  • नीरू
  • संजू
  • सूरज
  • सोनू
  • सैंडी
  • अवि
  • दुग्गु
  • दिनु
  • मोनू
  • दीनू
  • ढोलू
  • दब्बू
  • डब्लू
  • सैमी
  • सोनू
  • पपलू
  • मोटू
  • राजू
  • रामू
  • जीतू
  • अनूप
  • वीर
  • पिंटू

ये भी देखे :

हिन्दू लड़को के नए नाम

मुस्लिम लड़को के नाम

२. छोटी लड़कियों के लिए प्यारे नाम

  • मिनी
  • मिंटू
  • मेहेक
  • कब्बू
  • भावना
  • शीलू
  • बिंदिया
  • टिया
  • तन्नु
  • जुली
  • गौरी
  • मीनू
  • मन्नू
  • पिंकी
  • बेबी
  • गुडिया
  • परी
  • पलक
  • लवली
  • लाली
  • लाडो
  • स्वीटी
  • सोना
  • गुड्डी
  • डॉली
  • डिंपल
  • dimpy
  • angel
  • cuty
  • श्रृष्टि
  • मानी
  • प्रिया
  • रानी
  • बबली
  • रिंकू
  • रिंकी
  • रिया
  • रुशाली
  • अंजू
  • चारू
  • डॉली
  • लाली
  • मिली
  • नीलू
  • अवनि
  • अर्शी
  • अंचल

ये भी देखे:

हिंदू लड़कियों के नाम

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था छोटे बच्चों के प्यारे अच्छे नाम की लिस्ट 2020, हम उम्मीद करते है इन सभी नामों में आपको अपने बच्चे के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम जरुर पसंद आ गए होंगे.

यदि आपको ये नाम की लिस्ट अच्छी लगी तो जरुर इसको शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की हेल्प हो पाए और वो अपने छोटे बच्चों को प्यार से पुकारने वाले नाम चुन पाए.

10 Comments

    1. आपका नाम बहुत ही अच्छा है.

  1. aarsi is a very good name

  2. Devendrasingh says:

    मेरे बच्चे के लिए कोई अच्छा नाम बता दो.

    1. देवेन्द्र जी पोस्ट में हमने बहुत सारे नाम दिए है आपको किस अक्षर से नाम चाहिए.

  3. Any verma says:

    Mere Bachhe ka koi achha name batao please

    1. मैडम पोस्ट में हमने बहुत अच्छे नाम दिया है आप उसमे से सेलेक्ट कर सकती हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *