Youtube Video को Viral कैसे करे – आसान तरीके

Youtube video को viral कैसे करे – हेल्लो दोस्तों आज का पोस्ट सभी youtuber के लिए बहुत फायदेमंद होगा क्यूंकि इस पोस्ट में हम बात करेंगे की कैसे आप अपने Youtube videos को viral बना सकते हो.

दोस्तों ये पोस्ट किसी भी नए youtuber या old youtuber के लिए हेल्पफुल साबित होगा क्यूंकि में बहुत दिनों से इस टॉपिक पर रिसर्च कर रहा था और मैंने सोचा की आप लोगो के साथ ये टिप्स और तरीके शेयर करू तो बहुत लोगो की हेल्प हो पायेगी.

दोस्तों ये बात तो सच है की इस टाइम पर इंडिया में हर दिन कोई ना कोई नया youtuber बन जाता है लेकिन शुरुवात के दिनों में उनके videos पर views आते ही नहीं है और वो बहुत demotivate हो जाते है.

Youtuber चाहे पुराना हो या नया हर किसी की खाविश होती है की उनके ज्यादा से ज्यादा video viral हो जाये ताकि उनको ज्यादा views और subscribers मिल पाए. दोस्तों जब कोई भी video viral होता है तो उस विडियो पर व्यूज तो बहुत ज्यादा मिल ही जाते है और साथ ही साथ adsense से अच्छी earning और subscribers भी हासिल हो जाते है.

इसकी की वजह से हर youtuber की सोच यही होती है की मेरे ज्यादा से ज्यादा video viral हो जाये ताकि वो भी एक successful youtuber बन जाये. दोस्तों पुराने youtubers को तो बहुत आईडिया होता है की कैसे विडियो को वायरल करते है.

लेकिन जो लोग बिलकुल नए youtuber है उनको बहुत प्रॉब्लम होती है और विडियो वायरल करने का तरीका उनको पता नहीं होता है. तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको कुछ बहुत ही अच्छे टिप्स, ट्रिक्स और तरीके देखने को मिलेंगे जिससे आपकी बहुत हेल्प होगी. तो चलो फ्रेंड्स पोस्ट को स्टार्ट करते है.

पढ़े – youtube subsribers कैसे बढ़ाये

Youtube video को viral कैसे करे तरीका

Youtube Video Ko Viral Kaise Kare

१. Breaking News

दोस्तों यदि आप अपने चैनल पर कोई ब्रेकिंग न्यूज़ वाला विडियो पब्लिश करते हो तो बहुत ज्यादा चांसेस है की वो video viral हो जायेगा. मैंने ऐसे बहुत लोग के विडियो को देखा है जो की अपने टॉपिक के ब्रेकिंग न्यूज़ पर विडियो बनाकर अपलोड करते है और कुछ ही समय में उनको बहुत अच्छे व्यूज मिल जाते है.

लेकिन दोस्तों एक बात में आपको बताना चाहता हु की कभी भी गलत न्यूज़ या फेक न्यूज़ वाला video अपलोड ना करे इससे आपको फायदा नहीं होगा क्यूंकि अपने subscribers को कभी भी बेवक़ूफ़ नहीं बनाना चाहिए.

२. Interesting Video

दूसरा बहुत ही अच्छा तरीका है की आप अपने youtube channel पर interesting videos को upload करना है जो की लोगो को बहुत पसंद आये और जब ऐसा होता है तो ज्यादा चांसेस होते है की आपका video viral हो जाता है.

Video को viral बनाने के लिए आपके विडियो पर ५०% watch time होना चाहिए और जब ऐसा होता है तो इसका मतलब है की लोगो को आपका विडियो पसंद आया है और फिर youtube उस विडियो को trending में डाल देता है.

३. Comedy Video

दोस्तों आप लोगो ने bbkivines और amit badhana का channel तो देखा ही होगा और वो लोग इस टाइम पर इंडिया के सबसे पोपुलर youtuber है जिनके videos पर million views आते है.

यदि आपको भी comedy करने का इंटरेस्ट है तो आप भी comedy videos बनाकर youtube पर अपलोड कर सकते हो और यदि लोगो को आपकी कॉमेडी पसंद आती है तो ९०% चांस है की आपका video viral हो जायेगा.

लेकिन एक बात में आपको जरुर कहना चाहता हु की यदि आपको कॉमेडी में इंटरेस्ट नहीं है तो आप इसका ना करे क्यूंकि कोई फायदा नहीं होगा. ये जरुरी बिलकुल भी नहीं है की youtube video को वायरल करने के लिए आपको केवल कॉमेडी वीडियोस ही बनाने है.

४. Problem Solve करे

यदि आपको एक successful youtuber बनना है तो आपको इस बात तो समझना चाहिए की यदि आप लोगो की प्रॉब्लम को अपने विडियो की मद्दद से सोल्व कर सकते हो तो आपका channel जरुर grow होगा इसमें तो कोई भी डाउट नहीं है.

हर topic में कोई ना कोई प्रॉब्लम तो होती है जिसका सलूशन हर किसी को जानना होता है तो आप वो इंसान हो सकते हो जो अपने youtube videos की मद्दद से लोगो के प्रॉब्लम का सलूशन दे सकते हो.

यदि आप रेगुलर ऐसे विडियो को अपलोड करते हो तो १००% आपका कोई ना कोई विडियो तो जरुर वायरल हो जायेगा.

५. Talent दिखाओ

यदि आपके अंदर सिंगिंग, डांसिंग या एक्टिंग का टैलेंट है तो आप इसका भरपूर फायदा उठा सकते हो और आपका channel भी बहुत ही जल्दी grow होगा. आज के टाइम पर ९०% video जो viral या trending पर होते है उनमे से अधिकतर तो ऐसे ही डांस, गाने और एक्टिंग के विडियो होते है.

यदि आप एक लेडीज youtuber है और डांस करने का शौक रखती है तो आपके विडियो को जल्दी वायरल होने का बहुत ज्यादा चांस होता है क्यूंकि ज्यादातर लड़को को लड़कियों के डांस देखने में बहुत मजा आता है.

पढ़े – Youtube Channel famous popular कैसे करे

६. क्रिकेट

दोस्तों इंडिया में चाहे वो बड़ा हो या छोटा, पढ़ा लिखा हो या नहीं हर किसी को क्रिकेट गेम बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. जितने फैन्स क्रिकेट के इंडिया में है उतने फैन्स इस खेल के पुरे दुनिया में कही भी नहीं है.

आप क्रिकेट जगत में होने वाले एक्शन के ऊपर youtube video बनाकर भी अपलोड कर सकते हो इससे भी आपके विडियो पर बहुत ज्यादा व्यूज मिल जायेगे. example – जैसे की युवराज ने जो ६ बल पर ६ छक्के लगाये थे तो जिस किसी भी youtuber ने इस टॉपिक को जल्द से जल्द कवर किया था उनके विडियो पर बहुत ही ज्यादा व्यूज आये थे और विडियो वायरल भी हो गए थी.

७. Hard Work करे

दोस्तों ऐसा कोई भी परफेक्ट फार्मूला नहीं है की जिसको अप्लाई करके आप अपने विडियो को रातो रात youtube पर viral कर सकते हो. आपके केवल म्हणत करनी है और अच्छे हेल्पफुल विडियो बनाकर youtube पर अपलोड करते रहना है.

दोस्तों जब आपका विडियो लोगो को पसंद आयेगा तो आपको जरुर व्यूज मिलेंगे और आपके video के वायरल होने के चांसेस बढ़ जायेंगे. दोस्तों एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट टिप में आपको देना चाहता हु की आप केवल क्वालिटी कंटेंट पर फोकस करे.

यदि आपके video में दम है तो views जरुर मिलेंगे और बाकि टेंशन लेना छोड़ दो बस रेगुलर नए नए विडियो अपलोड करते रहो. क्यूंकि म्हणत करने वाले की कभी भी हार नहीं होती है.

हेल्पफुल पोस्ट आपके लिए

youtube से ज्यादा पैसे कैसे कमाए

Humare Youtube Channel Ko Subscrible Kare

 

आपकी और फ्रेंड्स

तो फ्रेंड्स ये था अपने youtube video को viral कैसे करते है, दोस्तों यदि आपने ऊपर शेयर किये गए टिप्स, ट्रिक्स और तरीके को फॉलो किया तो बहुत ज्यादा चांसेस है की आपका video भी viral हो जायेगा.

फ्रेंड्स यदि आपको ये टिप्स हेल्पफुल लगे तो पोस्ट को अपने दोस्तों और दुसरे youtubers के साथ फेसबुक, whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा youtubers को सफलता मिल पाए.