Youtube से वीडियो कैसे डाउनलोड करे

Youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करे – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का जो पोस्ट हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं वह आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभदायक साबित होगी. क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें वह भी हिंदी में जिससे कि आप लोगों को समझने में काफी ज्यादा आसानी हो जाए.

aआज इस पोस्ट को लिखने का खास कारण ये है की हमसे बहुत लोगो ने पूछा की youtube वीडियो कैसे डाउनलोड करते है अपने फोन pc laptop या कंप्यूटर में. जैसे की आप लोगो को पता ही होगा की लोगो को youtube में वीडियो देखना कितना पसंद होता है.

और कई बार ऐसा होता है की उनको कोई वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आ जाता है लेकिन उनको पता नहीं होता है की उस वीडियो को वो अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर पर कैसे डाउनलोड करें. यदि आप लोगो को पता नहीं है कि YouTube वीडियो को अपने मोबाइल फोन पर या PC पर कैसे डाउनलोड करते हैं.

तो हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आज इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े हैं आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि कैसे आप बहुत ही आसान तरीके से सीखे YouTube वीडियो को अपने मोबाइल फोन पर या लैपटॉप कंप्यूटर पर बहुत जल्दी डाउनलोड कर सकते हैं

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट की शुरुआत करते हैं हम उम्मीद करते हैं कि आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है फिर चाहे इस वीडियो को आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना चाहते हैं कंप्यूटर पर करना चाहते हैं या लैपटॉप पर करना चाहते हैं

केवल आपको हमारे बताए गए तरीके को ध्यान से पढ़ना है और उनको फॉलो करना है उसके बाद आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं है और आप बहुत ही आसानी से कोई भी YouTube वीडियो डाउनलोड करके उसको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकते हो

Youtube से वीडियो कैसे डाउनलोड  करे

Youtube se video kaise download kare

दोस्तों यहां पर हम आपको एक एक करके बताएंगे कि मोबाइल और कंप्यूटर पर आप कैसे यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो. बहुत लोगो को लगता है की youtube से वीडियो डाउनलोड नहीं होता है लेकिन ऐसा नहीं है.

ये बात सच है की youtube से डायरेक्टली आप वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते हो लेकिन 3rd पार्टी एप्लीकेशन की हेल्प से आप कोई भी youtube वीडियो को बहुत ही आसान तरीके से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और ये apps आपको फ्री में मिल जायेंगे.

इसलिए हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे की इस पोस्ट को पुरे अंत तक पढ़े ताकि आपको पुरे स्टेप्स पता चल पाए. सबसे पहले हम आपको बताएंगे की फोन में कैसे डाउनलोड करते है और फिर उसके बाद बताएंगे की कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करने का तरीका क्या है.

यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें मोबाइल फोन में

youtube वीडियो डाउनलोड करने का सबसे बेस्ट app vidmate है लेकिन अब google playstore में vidmate app आपको मिलेगा नहीं शायद गूगल वालो ने ये app को अपने playstore से हटा दिया है

इसकी वजह ये हो सकती है की youtube वाले नहीं चाहते है की उनकी वीडियो को कोई भी डाउनलोड करे क्यूंकि इससे youtube की पॉपुलैरिटी कम होगी.

लेकिन आप लोगो को घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है. हम आपको बताएंगे की आप कैसे vidmate app को डाउनलोड कर सकते हो वो भी फ्री में

vidmate app डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में ये लिंक डालना है

https://vidmate-apk.com/

यहाँ से आप vidmate app को डाउनलोड कर सकते हो. जैसे ही आप इस लिंक को अपने मोबाइल फोन पर ओपन करोगे तो वह पर आपको एक बटन दिखेगा जैसे की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है

आपको Download Vidmate for Android बटन पर क्लिक करना है और फिर vidmate app का APK फाइल आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगी

इसके बाद आपको सेटिंग्स में जाना है और अपने मोबाइल फ़ोन की security सेटिंग्स में जाना है और वह पर आपको केवल एक सेटिंग चेंज करना है. आपको यहाँ पर Unkown Sources के आप्शन को इनेबल यानि के चालू करना है

इस ऑप्शन से ये होता है की आप जो app गूगल playstore में नहीं है वो भी डाउनलोड हो जायेंगे.

जैसे ही आपके मोबाइल फ़ोन में Vidmate app इनस्टॉल हो जायेगा तो आपको Vidmate app को ओपन करना है और Youtube ओपन करना है. उसके बाद आपको जो भी वीडियो को डाउनलोड करना है वहा पर आपको निचे लाल कलर कर बटन दिखेगा जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे तो आपका youtube वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा . दोस्तों ये सबसे आसन तरीका है किसी भी youtube वीडियो को डाउनलोड करने का.

यदि आप डायरेक्टली youtube से डाउनलोड करना चाहते हो तो निचे स्क्रीनशॉट में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Vidmate को डाउनलोड करने का और एक तरीका है आपको अपने ब्राउज़र में https://aptoide.en.aptoide.com/ पर जाना है और फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है इससे aptoide app आपके मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड होकर इनस्टॉल करना है

Aptoide app की खास बात ये है की यहाँ पर आपको वो apps मिल जायेंगे जो की google playstore में उपलब्द नहीं होते है और यहाँ पर आप सभी apps फ्री में डाउनलोड कर सकते हो

पढ़े – Vidmate app kaise download kare

यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें pc laptop computer में

Pc laptop या computer में youtube videos को डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसन है. इसके लिए आपको केवल youtube में जाना है और केवल आपको url में ss add करना है

जैसे ही आप ss डालने के बाद एंटर करोगे तब एक नया पेज ओपन होगा. और इस वेबसाइट का नाम है (https://en.savefrom.net) यहाँ पर आपको डाउनलोड कर बटन दिकेगा. वह पर आप जिस फॉरमेट में डाउनलोड करना है वो सेलेक्ट करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करो आपका वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा.

एक और तरीका है आप डायरेक्ट कोई भी youtube video का url कॉपी करके डाउनलोड कर सकते हो. यदि आप google chrome यूज़ करते हो तो आप chrome extension डाउनलोड कर सकते हो

इस वेबसाइट की हेल्प से आप केवल youtube ही नहीं facebook और अन्य वीडियो शेयरिंग साइट्स से फ्री में वीडियो डाउनलोड कर सकते हो. इसके लिए आपको उनको chrome extension डाउनलोड करना होगा

आप इस लिंक पर जाये और आप देख सकते हो की आप कितने जगह से इस वेबसाइट की हेल्प से वीडियो बिना कोई भी प्रॉब्लम के डाउनलोड कर सकते हो

https://en.savefrom.net/user.php?vid=387#download

२. Ummy YouTube downloader – ये भी एक वहुत ही बढ़िया वेबसाइट जहा से आप youtube video downloader software को फ्री में डाउनलोड कर सकते हो

इसके बाद आपको केवल youtube वीडियो का लिंक डालना है और फिर फॉर्मेट सेलेक्ट करना है और फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है

डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ क्लिक करे –  Ummy YouTube downloader

आपके लिए इम्पोर्टेन्ट पोस्ट

अपना खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाये

mp3 song download कैसे करे

मोबाइल में गेम डाउनलोड करने का तरीका

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था youtube वीडियो कैसे डाउनलोड करे मोबाइल फोन, pc, laptop या कंप्यूटर में. हम उम्मीद करते है की आज के इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करते है फ्री में

हम समजते है की इस पोस्ट की हेल्प से लाखो लोगो को पता चल पायेगा की youtube वीडियोस डाउनलोड करने का तरीका क्या है. यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ facebook, whatsapp, googleplus और twitter पर शेयर करे. धन्येवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *