Youtube में करियर कैसे बनाये – (पूरी A to Z जानकारी)

Youtube में करियर कैसे बनाये – नमस्ते दोस्तों आज का पोस्ट आप लोगो के लिए बहुत जरुरी है क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हु की youtube में आप अपना करियर कैसे बना सकते है.

ये पोस्ट लिखने का मेन कारण ये है की हमसे बहुत से लड़के और लडकिया पूछते है की हम youtube में अपना करियर कैसे बना सकते है. क्यूंकि आज कल इंडिया में youtubers की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और हर कोई एक सक्सेसफुल youtuber बनना चाहता है.

कुछ लोग तो ऐसे है जिन लोगो ने youtube में पार्ट टाइम काम करना स्टार्ट किया था लेकिन अब वो लोग youtube से हर महीने लाखो रूपए कम रहे है और उन लोगो ने अपने अपने शौक को अपने फुल टाइम करियर में बदलकर रख दिया है और आज वो पुरे इंडिया में सक्सेसफुल youtubers के लिस्ट में शामिल हो चुके है.

पढ़े – Youtube Se Kitna Paisa Kama Sakte Hai

दोस्तों अगर आप भी youtube में अपना करियर बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट को पुरे अंत तक रीड करे क्यूंकि आज के इस पोस्ट में जो टिप्स और तरीके आप लोगो के साथ शेयर करने वाला हु वो बहुत ही हेल्पफुल होगा आप लोगो के लिए और आप youtube में अपना सुहाना करियर बनाने में कामयाब हो जाओगे.

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है.

Youtube में करियर कैसे बनाये

दोस्तों वो जमाना चला गया की अगर हमको अपना करियर को अच्छा बनाना होता था तो हमको ज्यादा पढाई लिखाई करनी होती थी और हमारे माता पिता की भी येही सोच रहती थी की हम लोग अच्छे से अपने स्टडीज को कम्पलीट कर ले और फिर किसी अच्छे पोस्ट में जॉब करे.

लेकिन आज का जमाना बदल चूका है और यंग लड़के और लडकिया नए नए शेत्र में अपना करियर बनाने की कोशिश करते है. और इन्ही सब में से जो आज कल बहुत ही पोपुलर हो रहा है वो है youtuber बनना.

youtube में यदि आप अपना करियर बनाने में कामयाब हो जाते हो तो आपको फेम और पैसा दोनों मिलता है लेकिन दोस्तों youtube में आचा करियर बनाने के लिए आपको बहुत म्हणत करनी पड़ती है.

कुछ भी चीज़ आसानी से नहीं मिलता है दोस्तों और youtube में अपना करियर बनाने के लिए आपको बहुत ही सीरियस होकर काम करना होगा. सबसे जरुरी बात ये है की आपको नियमित रूप से हेल्पफुल वीडियोस बनाकर youtube में अपलोड करना होता है.

अब आप लोग सोच रहे होंगे की हम किस टॉपिक पर वीडियोस बनाकर youtube में अपलोड करे. और बहुत से लोग मुझसे पूछते है की हम कोनसे टॉपिक पर वीडियोस बनाये ताकि हमारे subscribers ज्यादा हो जाये और हमको ज्यादा व्यूज और पैसे मिले.

पढ़े – youtube se paisa kaise kamaye puri jankari

दोस्तों सच बताऊ तो में आपको कहूँगा की आपको कोई भी ऐसा टॉपिक नहीं बता सकता है जो की आपको गारंटीड subscribers और व्यूज देगा. youtube के लिए बेस्ट टॉपिक वो है जिसमे आपकी रूचि हो या आप के अन्दर कोई ऐसा टैलेंट हो जिससे लोगो को आपका वीडियोस देखने में मजा आये या हेल्पफुल लगे.

अगर आप किसी दुसरे के कहने पर अपने youtube चैनल के लिए टॉपिक सेलेक्ट करते हो तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती होगी दोस्तों और आपको सफलता नहीं मिलेगी. अगर ऐसा होता तो आज bb ki vines, technical guruji, amit badhana, Nisha madhulika इस मुकाम पर नहीं पहुंचे होते.

यदि आप इन सभी लोगो का youtube चैनल देखो तो हर किसी ने सबसे पहले ये देखा की में किस चीज में अच्छा हु और मेरे अन्दर क्या टैलेंट है. आपको भी हुबहू ऐसा ही करना है. हर कोई कॉमेडी करने में अच्छा नहीं होता और हर कोई टेक्नोलॉजी के विषय में उनको ज्यादा जानकारी नहीं होती है.

तो यहाँ पर आपको ये देखना है की में किस तरह के वीडियोस अपलोड करूँगा जिसमे मुझे काम करने में मजा आता है और साथ ही साथ लोगो की हेल्प या मनोरंजन होता है.

दोस्तों एक बात में बहुत विश्वास करता हु की कोई भी काम यादी आप लालच और केवल पैसे के लिए करोगे तो उसमे आपको सफलता नहीं मिलती है और अगर मिल भी जाती है तो वो ज्यादा दिन तक नहीं रहता है.

मन लीजिये की यदि आप bb ki vines के वीडियोस देखकर सोचते है की में भी कॉमेडी वीडियोस बनाकर youtube में अपलोड करता हु तो मेरे भी ज्यादा subscribers हो जायेंगे और मुझको भी ज्यादे व्यूज और पैसे मिलेंगे.

पढ़े – youtube subscribers कैसे बढाये

हो सकता है की कुछ समय के लिए आपको अच्छे व्यूज मिल जायेंगे और पैसे भी लेकिन यदि आपका दिल से कॉमेडी करने में इंटरेस्ट नहीं है तो आप बहुत ही जल्दी बोर हो जाओगे और आप youtube पर वीडियोस अपलोड करना धीरे धीरे बंद कर दोगे.

इससे भी बाड़ी प्रॉब्लम ये होगी की आपको फिर ये काम करने में मजा नहीं आयेगा और आपको बहुत प्रेशर महसूस होगा. इस लिए में आपसे कहूँगा की आप उसी टॉपिक पर वीडियोस बनाकर अपलोड करे जिसमे आपको दिल से इंटरेस्ट हो और आप बिना बोर हुए सालो साल काम कर सकते हो.

यदि आप ऐसा करोगे तो में आपको गारंटी देता हु की आप youtube में एक बहुत ही जबरदस्त करियर बनाने में कामयाब हो जाओगे और आप youtube से अच्छे खासे पैसे भी कमाने लगोगे.

यदि आप ये सोच कर youtube में अपना career बनाना चाहते हो क्यूंकि और कोई youtube से बहुत ज्यादा पैसे कमा रहा है तो में आपसे कहूँगा की आप youtube में करियर बनाने के बारे में भूल जाओ. क्यूंकि ऐसी सोच से आप कभी भी youtube में सक्सेसफुल नहीं बन पाओगे.

यदि आपका सच में और दिल से youtube में काम करने का इंटरेस्ट हो तभी आप youtube में काम करने की सोचे क्यूंकि ओरिजिनल तो ओरिजिनल होता है तो आप भी सबसे पहले अपने टैलेंट को पहचानो और फिर आगे बड़ो में आपको कहता हु की आपको सक्सेस जरुर मिलेगी.

पढ़े – youtube ke liye adsense account kaise banate hai

दोस्तों लेकिन एक बात आप जरुर ध्यान में रखे की यदि आप स्टडीज कर रहे हो तो youtube के लिए अपने स्टडीज को बिलकुल भी बंद ना करे. आप अपने स्टडीज में ज्यादा ध्यान दो और जब कभी भी टाइम मिलता है तो आप youtube में वीडियोस अपलोड कर सकते हो.

ठीक उसी तरीके से जो लोग जॉब करते है वो लोग भी youtube में करियर बनाने के लिए अपने फुल टाइम जॉब का ना छोड़े. बेशक आप पार्ट टाइम youtube में काम कर सकते हो और जैसे आपको लगता है की आपका youtube चैनल फेमस हो रहा है और subscribers भी ज्यादा है और आप अच्छे पैसे भी कमा लेते हो तब आप अपना जॉब छोड सकते हो और youtube में अपना फुल टाइम करियर बनाने के बारे में सोच सकते हो.

दोस्तों एक सक्सेसफुल youtuber बन्ने के लिए मैंने एक बहुत ही जबरदस्त पोस्ट लिख रखा है जिसको आप जरुर रीड करे क्यूंकि इस पोस्ट में मैंने पूरी जानकारी दे रखी है जिसको फॉलो करके आप youtube में अपना करियर बनाने में कामयाब हो जाओगे.

जरुर पढ़े – एक सक्सेसफुल youtuber कैसे बने

Humare Youtube Channel Ko Subscrible Kare

 

आपकी और दोस्तों

दोस्तों ये था youtube में करियर कैसे बनाये और में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट रीड करने के बाद आप लोगो को पता चल गया होगा की youtube में फुल टाइम करियर बनाने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा.

यदि आपको मेरी ये पोस्ट थोड़ी भी हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और दुसरे youtubers के साथ जरुर शेयर करे और यदि आपके मन में कोई भी डाउट या प्रश्न है तो आप कमेंट्स के माध्यम से मुझसे पूछ सकते हो. बेस्ट ऑफ़ लक दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *