Youtube Subscriber कैसे बढ़ाये – (100% Best Tricks)

Youtube Channel Subscriber कैसे बढ़ाये – नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट मैं समझता हूं कि बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि इंडिया में बहुत से लोग आजकल यूट्यूब पर अपना कैरियर बनाने के लिए आगे बढ़ चुके हैं

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए YouTube एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप आसानी से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो. हालाकी मैंने कभी YouTube पर वीडियो बनाकर ट्राई नहीं किया है लेकिन मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं तुम मुझको पूरी जानकारी है

मुझसे बहुत लड़के पूछते हैं कि कृपया करके हमें बताएं कि youtube channel पर subscriber कैसे बढ़ाये क्योंकि अगर आपके चैनल में बहुत ज्यादा subscriber होंगे तब आपको बहुत ज्यादा व्यू मिलेंगे और अगर आपके वीडियो पर बहुत ज्यादा व्यू मिलते हैं तो आपकी एडसेंस से इनकम कितनी बेहतर होगी

लेकिन समस्या यह है कि बहुत से नए लड़कों को पता नहीं होता है कि वह लोग अपने youtube channel पर subscriber कैसे बढ़ा सकते हैं. तो मैंने यह निर्णय लिया कि आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे जबरदस्त तरीके और ट्रिक बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने youtube channel के subscriber को बढ़ा सकते हो बहुत ही जल्दी

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के पोस्ट की शुरुआत करते हैं और मैं समझता हूं कि इंडिया में जितने भी लोग youTube में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन लोगों के लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा लाभदायक और फायदेमंद साबित होगा

Youtube Subscriber कैसे बढ़ाये

How to increase youtube Subscribers in Hindi

Youtube Subscriber Kaise Badhaye

1. अच्छी वीडियो बनाकर डालें

दोस्तों यह सबसे जबरदस्त तरीका है अपने youtube channel के subscriber को बढ़ाने का आपको अपने youtube channel पर बढ़िया से बढ़िया वीडियो बनाकर डालना है

अच्छा वीडियो का मतलब मेरा कहने का यह है कि आप यूज़फुल कंटेंट अपने दर्शकों के साथ शेयर करें अगर आप का वीडियो अच्छा होगा तो जाहिर सी बात है लोग आपके youtube channel पर सब्सक्राइब कर लेंगे

आप इंडिया की सभी पॉपुलर YouTuber कि मुंह से यही बात सुनेंगे कि अगर आपको जल्दी से जल्दी अपने youtube channel को सब्सक्राइब को बढ़ाना है तो उसके लिए आप को अच्छे अच्छे वीडियो बनाकर अपने youtube channel पर अपलोड करना पड़ेगा

दोस्तों यह बहुत ही बढ़िया तरीका है और आपको कुछ ही हफ्तों में इसके रिजल्ट दिखाई देना शुरू हो जाएंगे यदि आप के वीडियो में दम होगा तब दुनिया की कोई ताकत आपको ज्यादा subscriber पाने से रोक नहीं सकती है

2. अपनी Facebook पर YouTube वीडियो शेयर करें

दोस्तों आप लोगों को तो पता ही है कि आजकल चाहे लड़का हो चाहे लड़की बुड्ढा हो या जवान हर कोई facebook का इस्तेमाल करता है तो क्यों ना आप facebook की मदद से अपने youtube channel के subscriber को बढ़ाये

इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं है आपको केवल अपने वीडियो का लिंक अपने Facebook पर शेयर करना है और उसके बाद आप के जितने भी दोस्त हैं वह लोग आपके वीडियो को देखेंगे जिसकी वजह से आपको नए सप्टेंबर मिलने में आसानी होगी

एक बात मैं आप लोगों को कह देना चाहता हूं यहां पर कि यदि आपको ज्यादा से ज्यादा यूट्यूब subscriber चाहिए तब आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को पब्लिक बना दीजिए क्योंकि अगर प्राइवेट होगा तो जो लोग आपके फ्रेंड सर्कल में नहीं है वह लोग आपके वीडियो को नहीं देख पाएंगे इस वजह से आप अपने प्रोफाइल को पब्लिक बना दीजिए ताकि जो चाहे वह आपकी वीडियो को देख सकता है

दोस्तो आप Facebook को नजरअंदाज बिल्कुल मत कीजिए क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा क्षमता है और यदि आप नियमित रूप से अपने फेसबुक प्रोफाइल पर YouTube पर वीडियो शेयर करते हैं तो आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा

3. Facebook पेज बना लीजिए

दोस्तों जिस तरीके से आप का Facebook का प्रोफाइल होता है उसी तरीके से आप Facebook पर अपना पर्सनल पेज बना सकते हैं जहां पर आप केवल अपने यूट्यूब वीडियो को शेयर करें यह भी एक बहुत बढ़िया तरीका है अपने youtube channel के subscriber को बढ़ाने का

मान लीजिए आप हंसी मजाक वाले वीडियो बनाकर डालते हैं तो आप Facebook पर अपना एक पेज बना सकते हैं और उसका अपना नाम दे दीजिए जो भी आपके youtube channel का नाम होगा और उसके बाद वहां पर नियमित रूप से अपने नए नए वीडियो को शेयर करें

इसे ऐसा होगा कि जो लोगों को उस टॉपिक पर इंटरेस्ट होगा वह लोग आपके फेसबुक पेज पर आएंगे फिर वहां से और भी ज्यादा वीडियो देखने के लिए बोलो आपकी youtube channel पर आएंगे और वहां पर अगर आप का वीडियो उनको पसंद आता है उसके बाद वह आपकी youtube channel पर सब्सक्राइब कर लेंगे

फेसबुक पर पेज बनाना बिल्कुल सरल है और इसके आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं और आपकी मदद करने के लिए मैं इससे संबंधित एक कंप्लीट आर्टिकल लिखने वाला हूं इसको पढ़कर आप आसानी से अपना फेसबुक पेज बना सकते हो

4. WhatsApp की मदद से शेयर करें

दोस्तों आप लोगों को तो पता ही होगा आजकल जितना ज्यादा लोग Facebook इस्तेमाल करते हैं उससे कहीं ज्यादा लोग WhatsApp इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वह हमारी जिंदगी का एक बहुत ही अहम हिस्सा बन चुका है

तू यहां पर मैं आपको एक Idea दूंगा कि आप अपने whatsApp दोस्तों के साथ अपनी YouTube वीडियो को शेयर करें और आप WhatsApp में अपना ग्रुप भी बना सकते हैं और वहां पर उसको आप पब्लिक बना दीजिए ताकि कोई भी आपके ग्रुप को ज्वाइन कर सकता है

उसके बाद आप जब कभी भी नया वीडियो बनाएंगे आपको अपने WhatsApp ग्रुप में उसको शेयर कर देना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देख पाए और इस तरीके से आपके यूट्यूब subscriber बहुत जल्दी बढ़ते चले जाएंगे

5. क्वालिटी वीडियो बनाना बहुत जरूरी है

दोस्तों यह चीज है जो इंडिया में बहुत से लोग नहीं करते हैं वह लोग जल्दबाजी में केवल ज्यादा वीडियो बनाने के चक्कर में कुछ भी लो क्वालिटी का वीडियो बनाकर अपलोड कर देते हैं जिसकी वजह से सबसे पहली बात तो उनकी इमेज खराब हो जाती है और दूसरी बात उनको ज्यादा व्यू नहीं मिलते हैं जिसकी वजह से उनकी इनकम गूगल एडसेंस से अच्छी नहीं हो पाती है

मेरा कहने का मतलब है कि आपको ऐसा वीडियो बनाकर डालना है जिसको देखकर बहुत लोगों को उससे फायदा हो मान लीजिए अगर आप अपने youtube channel पर एक वीडियो बनाकर डालते हैं यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए

ऐसे वीडियो पर views मिलना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है क्योंकि बहुत लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए तो यदि आप किस से संबंधित कोई वीडियो बनाते हैं तो जाहिर सी बात है बहुत लोग आपके वीडियो को देखेंगे और यदि आप का वीडियो उनको पसंद आएगा तो बोलो आप ही youtube channel पर सब्सक्राइब कर लेंगे

मेरा कहने का मतलब है कि आप ऐसे वीडियो बनाएं जिसकी लोगों को जरूरत है मान लीजिए आप वीडियो बनाते हैं बॉडी कैसे बनाएं 1 हफ्ते में तो ऐसे बहुत लोग हैं जिनको जल्दी से जल्दी अपनी बॉडी बनानी है तो यदि वह लोग आपके वीडियो देखते हैं और आप बॉडीबिल्डिंग या हेल्थ और फिटनेस से संबंधित youtube channel बना रखा है तो जाहिर सी बात है वह लोग आपकी youtube channel पर सब्सक्राइब कर लेंगे

यह भी बहुत बढ़िया तरीका है अपने youtube channel को सब्सक्राइब बट लिस्ट को बढ़ाने का

6. एक टॉपिक पर वीडियो बनाएं

इस टॉपिक पर वीडियो बनाने का मेरा मतलब यह है कि आप यदि टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो बनाते हैं तो आप केवल टेक्नोलॉजी से संबंधित विडियो अपने youtube channel पर अपलोड करें इससे आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे और इस तरीके से आपके यूट्यूब subscriber बहुत जल्दी बढ़ जाएंगे

मैंने देखा है कि बहुत से लड़के कभी बॉडीबिल्डिंग से संबंधित वीडियो बनाते हैं और फिर कभी टेक्नोलॉजी से संबंधित दोस्तों ऐसी गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करना है आपको अपने टॉपिक पर ही वीडियो बनाना है

मान लीजिए अगर आप बॉडीबिल्डिंग से संबंधित वीडियो बनाते हैं तो जो लोग को बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस में इंटरेस्ट होगा वह लोग आपके youtube channel पर सब्सक्राइब करेंगे और यदि आप उसके बाद टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो बनाते हैं तो जो यूट्यूब subscriber आपके थे जिनको बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस में इंट्रेस्ट था उनको आपका टेक्नोलॉजी वाला वीडियो दिखेगा जिसकी वजह से उनका इंटरेस्ट कम हो जाएगा और हो सकता है कि वह आपकी चैनल से unscribe कर लेंगे

आपको ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करना है यदि आपका चैनल टेक्नोलॉजी से संबंधित है तो आपको केवल टेक्नोलॉजी वाली वीडियो डालना होगा और यदि आपका चैनल बॉडीबिल्डिंग से संबंधित है तो आपको केवल बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस से संबंधित वीडियो बनाकर अपलोड करना है

इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा और आप देख पाएंगे कि कितनी जल्दी आपकी youtube channel के subscriber बढ़ जाएंगे

जरुर पढ़े

youtube १००० व्यू का कितना पैसा देता है

youtube चैनल कौन से टॉपिक पर बनाये

youtube विडियो को जल्दी वायरल करने का आसान तरीका 

Youtube से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड कैसे करे 

अपने youtube चैनल को ग्रो कैसे करे

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था youtube channel subscriber कैसे बढ़ाये ( How to increase youtube Subscribers in Hindi ) मैं उम्मीद करता हूं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि youtube channel के subscriber को बढ़ाने का तरीका क्या होता है

अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे youtubers के साथ जरुर शेयर करें शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाएगी youtube channel के subscriber को कैसे बढ़ाते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *