YouTube Channel किस टॉपिक पर बनाये 2023 | Top 6 ज्यादा पैसे देने वाले टॉपिक
हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग आज का टॉपिक नए youtubers के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्यूंकि इस पोस्ट में हम बात करेंगे की youtube channel किस टॉपिक पर बनाये ताकि आप youtube से ज्यादा पैसे कमा सके. इससे पहले मैंने एक पोस्ट लिखा था india में youtube 1000 views का कितने पैसे देता है जिसको लोगो ने बहुत पसंद किया.
हाल ही में मुझको किसी ने पुचा था और ये youtube community में भी नए youtubers के लिए बहुत बड़ा सवाल है की हम youtube पर किस टॉपिक पर अपना channel बनाये ताकि हमको ज्यादा से ज्यादा subscribers मिले और हम ज्यादा पैसे कमा सके.
इसी वजह से मैंने सोचा की क्यों ना एक ऐसा पोस्ट लिख दिया जाये ताकि सभी नए लोगो की हेल्प हो पाए जो की अपना youtube channel बनाना चाहते है और youtube से पैसे कमाना चाहते है.
तो दोस्तों यदि आप भी youtube में अपना करियर बनाना चाहते हो और ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हो तो इस आर्टिकल में दिए गए किसी भी टॉपिक पर आप अपना channel बना सकते हो आपकी बहुत अच्छी कमाई होगी. तो चलो दोस्तों शुरू करते है.
Youtube channel किस टॉपिक पर बनाये
१. Technology
दोस्तों आज के टाइम में india में youtube से ज्यादा पैसे कमाने के लिए tech channel सबसे बेस्ट है और आपको यदि टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है तो आप जरुर tech channel बना सकते हो.
सबसे बड़ा फायदा ये है की इस टॉपिक पर advertiser बहुत है जिसकी वजह से आपके videos पर high cpc वाले ads दिखेंगे जिसकी वजह से आपको 1000 views के ज्यादा पैसे मिलेंगे.
आज के टाइम पर आप यदि youtube पर देखोगे तब सबसे ज्यादा आपको tech channel ही देखने को मिलेंगे इसका मेन कारण ये है की tech channel पर भर भर के ads शो होते है और दूसरा ये की आपको high cpc वाले ads शो होते है जिससे आपकी इनकम अच्छी होती है.
दूसरा फायदा ये है की आपको sponsored video के लिए भी ऑफर आते है जिसका आप प्रमोटर से अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हो. कुछ पोपुलर youtubers इस टाइम पर है जो की अपने हर एक sponsored video का १० हजार तक चार्ज करते है और प्रमोटर उनको ख़ुशी ख़ुशी उतने पैसे दे देते है.
क्यूंकि उनकी india में फैन फोल्लोविंग बहुत ज्यादा है और उनके channel पर subscribers बही बहुत ज्यादा है तो वो इतना ज्यादा चार्ज करते है. india में आज के टाइम पर technical guruji मेरे ख्याल में सबसे ज्यादा पैसे कमाता है क्यूंकि उसके १० मिलियन से ज्यादा subscribers है प्लस उनका tech channel है तो उनको adsense से तो अच्छे पैसे मिलते है और sponsored video से भी वो अच्छी earning कर लेते है.
पढ़े – अपने youtube channel को famous कैसे करे
२. Health
आज के टाइम पर हर किसी को अपने सेहत की चिंता होती है और हर कोई हमेशा स्वस्थ और healthy रहना चाहता है. आप इस टाइम पर देख लो ऐसे बहुत से health channel आपको youtube पर मिल जायेंगे जिनके 1 million से भी ज्यादा subscribers है.
ये एक ऐसा टॉपिक है जो की पूरी तरह से evergreen टॉपिक है जिसमे आपको केवल एक बार video बनाकर youtube पर अपलोड करना है और आप फिर लाइफ टाइम उस video से पैसे कमा सकते हो.
क्यूंकि जो हेल्थ प्रॉब्लम लोगो को आज है वो जब तक धरती पर मनुष्य है तब तक होने वाली है तो आपकी video की डिमांड कभी भी कम नहीं होगी. और जैसे जैसे आप रेगुलर youtube पर अच्छे अच्छे video डालते जाओगे वैसे वैसे आपकी channel की अथॉरिटी बढती जाएगी.
जिसकी वजह से आपको जायदा subscribers और views मिलेंगे. जब ये दोनों आपको ज्यादा मात्रा में मिलेंगे तो जाहिर सी बात है की आपको पैसे भी ज्यादा मात्रा में मिलेंगे 🙂
लेकिन एक रिक्वेस्ट है आप सभी लोगो से की प्लीज आप जिस किसी भी टॉपिक पर video अपलोड करोगे ध्यान रखे की आप बिलकुल सही जानकारी दे रहे है क्यूंकि इसमें लोगो की स्वस्थ का सवाल है. यदि आपने केवल views बढ़ाने के लिए कोई गलत जानकारी दे दी तो बहुत लोगो को सीरियस प्रॉब्लम हो सकती है.
ये में इस लिए कह रहा हु क्यूंकि इस टाइम पर youtube में बहुत लोग गलत इनफार्मेशन दे रहे है जिससे लोगो को सीरियस प्रॉब्लम हो सकती है. तो प्लीज दोस्तों इस बात का जरुर ध्यान रखे.
३. Fitness (Bodybuilding)
Fitness और Bodybuilding ये दोनों ऐसे टॉपिक है जिसकी डिमांड पिछले कुछ सालो से १० गुना ज्यादा बढ़ गयी है. आज के टाइम पर हर किसी को अच्छी बॉडी बननी होती है और हर किसी को अपनी फिटनेस को सुधारना होता है.
खास करके आजकल के लड़को को तो जिम का बहुत ज्यादा क्रेज हो गया है और हर कोई जिम जाकर वर्कआउट करता है. यदि आपको फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग का शौक है तो आप इन दोनों में से किसी भी टॉपिक पर अपना channel बना सकते हो.
में आपको गारंटी देता हु की आपको कभी भी views के लिए रोना नहीं पड़ेगा. एक channel की बात में यहाँ पर करना चाहूँगा उनका नाम है राहुल फिटनेस सच बताऊ तो उनके channel की इतनी तेजी से ग्रोथ हुई है की मैंने तो किसी दुसरे channel को इतनी तेजी से ग्रो होते हुए नहीं देखा है.
उन्होंने केवल डेढ़ महीने में २ लाख subscribers पुरे कर लिए है और ये दर्शाता है की यदि आप दिल से अच्छे अच्छे video youtube पर अपलोड करते हो तो आपको views जरुर मिलते है हां लेकिन आपको कंटेंट अच्छा होना चाहिए.
दोस्तों मेरे ख्याल से तो इस बहुत ही बढ़िया टॉपिक है youtube channel स्टार्ट करने के लिए और आप इसके बारे में जरुर सोचे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा और आपका channel भी बहुत जल्दी grow होगा
४. Love & Relationship
love और रिलेशनशिप channel की तो बात की ना करे इस टॉपिक पर आप यदि अपना channel बनाते हो तो आपका channel बहुत जल्दी ग्रो होगा और आपको ज्यादा से ज्यादा subscribers भी मिलेंगे. और यदि टॉपिक के videos youtube पर जायदा viral होते है
आजकल तो आपको पता है की है की हर कसी की गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड होता है और बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के चक्कर में बहुत प्रॉब्लम भी होती है. यही नहीं india में बहुत लड़के हमेशा लड़की पटाने के टिप्स और ट्रिक्स जानना चाहते है तो आप इस टॉपिक पर भी अपना channel शुरू कर सकते हो.
मैंने एक channel देखा है जो की एक लड़के का channel है और उनके channel पर पुरे ७ लाख subscribers है तो उनकी हर महीने अच्छी खासी इनकम youtube से होती होगी.
लड़कियों के लिए ये टॉपिक तो इतना जबरदस्त है की में आपको बता ही नहीं सकता हु आप अपने पति से ज्यादा पैसे कमाने लग जाओगी और आपका पति परेशान हो जायेगा 🙂 की मेरी बीवी तो मुझसे भी ज्यादा पैसे कमाती है.
इतना ही नहीं यदि आप स्मार्ट दिखती हो तब तो आप पूछो ही मत आपकी हर महीने कितनी इनकम होगी. में ये नहीं कह रहा हु की केवल लड़कियों के लिए ये टॉपिक बेस्ट है लड़के भी इस टॉपिक पर channel बना सकते है और इसमें आपको जल्दी सक्सेस मिलेगी.
५. कुकिंग
इस टाइम पर youtube पर कुकिंग channel बहुत चलते है. निशा मदुलिका जी आज के टाइम पर youtube स्टार बन गयी है और वो अपने channel पर नयी नए रेसिपीज शेयर करती है जो की लोग को बहुत पसंद आता है.
यदि आपको खाना बनाने का शौक है तो आप कुकिंग channel बना सकते हो आपको बहुत फायदा होगा और इनकम भी अच्छी होगी. लड़कियों के लिए तो ये बहुत ही अच्छा आप्शन है क्यूंकि नैचुरली लड़कियों को खाना बनाना और नयी नयी रेसिपी सीखना पहले से ही पसंद होता है तो वो अपने channel पर अच्छे अच्छे रेसिपीज के video अपलोड कर सकती है जिससे की उनको ज्यादा subscribers और views मिलेंगे.
कुकिंग channel की डिमांड कभी भी कम नहीं होगी और हाउसवाइफ और लड़की लोग youtube पर कुकिंग channel बहुत जायदा देखती है तो आपका youtube channel बहुत जल्दी ग्रो होगा इसमें तो कोई भी डाउट नहीं है.
Humare Youtube Channel Ko Subscribe Jarur Kare
आपकी ओर दोस्तों
तो दोस्तों ये था हमारा पोस्ट youtube channel किस टॉपिक पर बनाये, में उम्मीद करता हु की आपको ये सभी टॉपिक पसंद आये होंगे यदि आपको मुझसे कुछ भी सवाल पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हो और में आपको तुरंत ही उसका उत्तर देने की कोशिश करूँगा.
आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा इसके बारे में भी कमेंट बॉक्स में बताये और यदि आपको लगता है की मैंने कोई अच्छा टॉपिक मिस कर दिया है तो वो भी कमेंट में मेरे साथ शेयर करे ताकि में अपने इस पोस्ट को रेगुलरली अपडेट करता रहू. धन्येवाद दोस्तों.
Sir aap bahut accha article bataya ha muja aapka article bahut pasand haya, sir aap ek bar mere website Ko dekhar bataye ki ushe kuch fault ha ki nahi, ma aapka reply ka wait karoga.
thanks bhai bohot achi lagi tumhari article padke
आपने YouTube Channel पर बहुत ही अच्छा article लिखा है। Really very useful.! Thanks for sharing this article!!
thanks bro, bahut achi jankari.
rohit bhai aapki help chahiye .meri website ko check kijiye aur kmi btaiye ,traffic bilkul bhi nhi hai ,search engine se aaj tak koe visitor nhi aaya hai .please help kijiye .content dekhiye aur btaiyega jarur,,aapke jwab ka intezar rahega
thanks bhai ,me aage se acchi post likhunga aur puri jankari diya karunga
bhai answer jarur dena Agar General knowledge pr viedos banai jaye to theek rakhaga.
yes good hai.
wow sir amazing topic ke bare me bataye hai
धन्येवाद नाजिम जी इसके अलावा अगर कोई और टॉपिक है तो वो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है.