YouTube Channel को Famous Popular कैसे करे – (Best Tricks)

हेल्लो मेरे दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट सभी यौतुबेर्स के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होगा क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप अपने youtube channel को famous या पोपुलर कैसे बना सकते हो.

आजकल आप लोगो तो पता ही होगा की youtube में आजकल कितने लोग अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे है या फिर youtube से पैसे कमाना चाहते है. मुझसे बहुत लोग पूछते है की हम अपने youtube channel को famous और पोपुलर कैसे करे ताकि हमको पूरी दुनिया जाने और हम अच्छे पैसे भी कमा सके.

में ये बात दावे से कह सकता हु की जो भी youtube में कम करता है या जो अभी नया यौतुबेर है उनके दिमाग में सुबह शाम ये ही ख्याल होता है की हम अपने youtube channel को हिट कैसे करे या हमारे channel पर million सब्सक्राइबर कैसे बनाये या फिर अपने youtube वीडियोस पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज कैसे पाए इत्यादि.

हर एक यौतुबेर का येही सपना होता है की उनको कैसे पूरी दुनिया जाने तो दोस्तों दिल थाम के बैठे और इस पोस्ट को पुरे अंत तक पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में आपको में कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स शेयर करूँगा जिसकी हेल्प से आप बिलकुल youtube पर famous और पोपुलर हो जाओगे.

पढ़े – Youtube Channel Per Subscriber Kaise Badhaye

YouTube Channel को Famous Popular कैसे करे

YouTube Channel Ko Famous Popular Kaise Kare

१. Helpful Video बनाये

दोस्तों youtube channel को famous और पोपुलर बनाने का सबसे बेस्ट तरीका ये है की आप ज्यादा से ज्यादा हेल्पफुल वीडियोस बनाये और उसको अपने youtube channel पर अपलोड करे. दोस्तों याकिन मानिये ये सबसे बेस्ट और इजी तरीका है.

यदि आप ऐसे विडियो डाल रहे हो जो की लोगो को बहुत ज्यादा हेल्पफुल लग रहा हो तो वो लोग अपने आप भी खुद से आपके channel पर सब्सक्राइब करेंगे और ऐसे आपके channel की पॉपुलैरिटी धीरे धीरे इनक्रीस हो जाएगी.

२. प्रॉब्लम का सलूशन दे

ये भी एक बहुत ही बढ़िया तरीका है यहाँ पर आपको केवल अपने viewers की प्रॉब्लम को सोल्व करना है और आप देखेंगे की आपके फोल्लोवेर्स आपके channel को कितना पसंद करेंगे.

यदि आपका channel फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग से रिलेटेड है तो आप ऐसे वीडियोस अपलोड करे जो लोगो की फिटनेस या बॉडीबिल्डिंग गोल्स को पाने में हेल्प करे.

यदि आप ब्लॉग्गिंग और make money online टॉपिक पर वीडियोस बनाते है तो आप ऐसे वीडियोस अपलोड करे जिससे लोगो को ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका और ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल पाए.

देखना दोस्तों आपका channel बहुत जल्दी famous और पोपुलर हो जायेगा और आप बहुत ही अच्छे खासे पैसे कम पाओगे.

पढ़े – Youtube me apna career kaise banaye

३. दुसरो की कॉपी ना करे

दोस्तों ये गल्दी बहुत से नए youtubers करते है वो लोग जल्दी famous होने के लिए दुसरो की नक़ल करना स्टार्ट कर देते है लेकिन ये बहुत ही गलत तरीका है दोस्तों.

हमेशा ओरिजिनल आईडिया के साथ रहे और कभी भी दुसरो को कॉपी करने की कोशिश ना करे. example के लिए जैसे की bb ki vines के भुवन भाम को तो आप जानते होंगे जो की youtube में बहुत ही ज्यादा पोपुलर और famous है और वो किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है.

आज के टाइम में youtube में इतने ज्यादा लोग है जो की bb ki vines channel की कॉपी करते है और सोचते है वो भी जल्दी पोपुलर और famous हो जाओगे लेकिन ऐसा होता नहीं है क्यूंकि ओरिजिनल हमेशा ओरिजिनल होता है.

इसलिए में आपसे कहूँगा की आप किसी को भी कॉपी करने की कोशिश ना करे और अपने आइडियाज पर काम करे.

४. अपने टैलेंट को पहचाने

दोस्तों ये भी बहुत जरुरी है यदि आपको सक्सेसफुल youtuber बनना है तो सबसे पहले आपको अपने टैलेंट को पहचानना होगा. मान लो यदि आपको खाना बनाना पसंद है तो आप कुकिंग channel बना सकते हो.

यदि आपको जिम करना पसंद है तो आप वर्कआउट वीडियोस अपलोड कर सकते हो, यदि आपको गाने के शौक है तो आप म्यूजिक channel बना सकते हो, यदि आपको डांस का शौक है तो आप एंटरटेनमेंट channel बना सकते हो इत्यादि.

दोस्तों ये लिस बहुत ही लम्बी हो सकती है, तो यहाँ पर सबसे पहले आपको ये पता करना है की में किस चीज में अच्छे से और मन से काम कर सकता हु और उसी टॉपिक पर channel बनाये आपको बहुत ही अच्छे परिणाम मिलेंगे.

पढ़े – Famous youtuber kaise bane

५. रेगुलर videos अपलोड करे

दोस्तों ये तो इतना जरुरी है की में आपको बता नहीं सकता हु, चाहे कोई भी youtuber हो नया या पुराना उनको नियमित रूप से अपने channel पर वीडियोस अपलोड करना होगा.

क्यूंकि मैंने देखा है की कुछ लोग स्टार्टिंग में तो बहुत ही जोश के साथ youtube channel बनांते है और कुछ दिनों तक रोज नए वीडियोस अपलोड करते है लेकिन बाद में उनका जोश इतना ठंडा हो जाता है की वो लोग अपने youtube channel को अलविदा कहने की कगार पर आजाते है.

लेकिन दोस्तों आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है सपेसिअल्ली यदि आपका channel बिलकुल नया है तो. आपको रेगुलरली अपने channel पर नए नए वीडियोस अपलोड करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियोस को देखे और आपके channel को सब्सक्राइब करे.

इससे आपके channel की पॉपुलैरिटी धीरे धीरे इनक्रीस होगी और आपका channel famous हो जायेगा.

६. हार ना माने

ये फार्मूला ऐसा है की आप youtube की बात तो छोड़ो यदि इस फार्मूला को आप अपने लाइफ में अप्लाई करोगे तो आपको सक्सेस जरुर मिलेगी. दोस्तों never give up attitude में रहे और कभी भी ऐसा ना सोचे की मेरे channel पर तो सुब्स्क्रिबेर्स बढ़ ही नहीं रहे है और वीडियोस पर ज्यादा व्यूज भी नहीं मिल रहे.

दोस्तों स्टार्टिंग में सबके साथ ऐसा ही होता है फिर चाहे आप किसी भी टॉप youtuber से पूछ लो. शुरुवात में हर किसी के channel के साथ ये ही होता है, तो इसमें निराश हो कर हार मानने की कोई भी जरुरत नहीं है.

जरुरी ये है की आप लोग अपने काम पर भरोसा रखे और काम करते रहे जैसे जैसे टाइम बीतता जायेगा आपके सुब्स्क्रिबेर्स भी बढ़ेंगे, ज्यादा व्यूज भी आएंगे और पैसे भी.

पढ़े – youtube se paise kamane ka aasan tarika

Humare Youtube Channel Ko Subscrible Kare

 

आपकी और दोस्तों

दोस्तों ये था youtube channel को famous या पोपुलर कैसे करे, में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट रीड करने के बाद आप लोगो को पता चल गया होगा की आपको क्या करना है youtube पर famous होने के लिए.

दोस्तो यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को जायदा से ज्यादा लोगो और नए youtubers के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनकी भी हेल्प हो पाए. और दोस्तों ऐसे ही youtube और ऑनलाइन पैसे कमाने से रिलेटेड पोस्ट पढने के लिए नियमित रूप से हमारे ब्लॉग पर आया करे. Best of luck friends 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *