WWE में कैसे जाएं तरीका – WWE में जाने के लिए क्या करे पूरी जानकारी

WWE में कैसे जाएं तरीका – नमस्कार दोस्तों आज का हमारा लेख बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है आप लोगों के लिए और आज का हमारा विषय है wwe मैं कैसे जाऊंगा wwe मैं जाने का तरीका और रास्ता क्या है दोस्तों अगर आपको भी WWE में जाने का शौक है और आप भी एक wwe wrestler बनना चाहते हैं तू आज कल लेट में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं

दोस्तों आपको तो पता ही है wwe इंडिया में और भारत में कितना ज्यादा लोकप्रिय कार्यक्रम है और छोटे से बड़े हर कोई wwe की फाइट देते हैं.wwe की shows का नाम है WWE SmackDown और wwe raw यह दोनों ही प्रोग्राम बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और खासकर के बच्चे तो इन्हें बहुत ही excitement के साथ देखते हैं

wwe की हकीकत

पर दोस्तों हमारे भारत में हमारे इंडिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको प्रोफेशनल रेसलिंग करने का बहुत ज्यादा शौक होता है और उनका सपना होता है कि वह भी ग्रेट खली जैसे WWE में जापान और अपने रेसिंग कार हुनर पूरे दुनिया को दिखाएं

पर दोस्तो यहां के लोगों को ज्यादातर जानकारी नहीं है और उनको पता नहीं है कि WWE में कैसे जाए और WWE में जाने का तरीका क्या है दोस्तो आज का यह लेख हम इसी टॉपिक पर लिखने जा रहे हैं और आपको यह बताएंगे कि WWE में आप कैसे जा सकते हैं

तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि WWE में कैसे जाएं और WWE में जाने का तरीका क्या है

जर्रूर पढ़े 

wwe asli ya nakli

wwe kya hai

WWE में कैसे जाएं पूरी जानकारी

WWE में जाने के लिए क्या करे

WWE Me Kaise Jaye Puri Jankari

दोस्तों सबसे पहली बात हम आपको यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाना है तो आप को 3 se 4 साल का रसलीन एक्सपीरियंस होना चाहिए क्योंकि इसके बगैर आप WWE में नहीं जा सकते हैं

तो हम आपसे सबसे पहले यह कहेंगे कि आप कोई भी अच्छे रेसलिंग स्कूल में रेसलिंग की ट्रेनिंग ले और कुश्ती के सारे दांव पे जाप सीखें और उसमें एक्सपर्ट बन जाए

पढ़े – wwe के रहस्य

जैसे ही आपको रेसलिंग या कुश्ती का एक्सपीरियंस हो जाएगा तो अब आप WWE में जाने के लिए तैयार है पर आखिरकार आपको क्या करना होगा और कैसे आप WWE में जा सकते हैं इसके बारे में अभी हम आपको बताते हैं

दोस्तों आपके पास कोई तरीका है जैसे की एक तरीका यह है कि आप इतनी ज्यादा लोकप्रिय हो जाएं और इतनी ज्यादा पॉपुलर हो जाएं रोशनी में जैसे कि मान लो आप ने ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीत लिया तू वैसे ही आपको लोग जाने लगेंगे और आपकी चर्चा होने लगेगी

और जैसे ही आप बहुत सारे गोल्ड मेडल और प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे तो कहीं ना कहीं WWE वाले की नजर आप भगवान की दुआ रही और भगवान की कृपा रही तो आपको WWE का कॉन्ट्रैक्ट नहीं जाएगा

WWe में जाने का तरीका ( रास्ता ) क्या है

दोस्तों यह तो आपने सुना ही होगा ग्रेट खली देते हमारे भारत के ही है उनका पूरा नाम दिलीप सिंह राणा है उनके पीछे किसी का कोई हाथ नहीं था आया तो बहुत ज्यादा पैसे वाले थे पर उनमें यह खास बात जरूर थी कि उनका कद बहुत ज्यादा बड़ा था वह 7.2 इंच के आदमी थे और उनका बॉडी बहुत ज्यादा बड़ा था

और वह हिमाचल के गांव में रहते थे और वहां पर कुश्ती खेल को बहुत ज्यादा मान सम्मान दिया जाता है तो ग्रेट खली पहले से ही कुश्ती में उनको शौक था वह कुश्ती किया करते थे जिसे हम रेसलिंग कहते हैं

उनके बाद मुझको बॉडी बिल्डिंग का शौक चढ़ा फिर वह बॉडी बिल्डिंग करने लगे और बॉडी बिल्डिंग में उनको ज्यादा आ नाम और शोहरत नहीं मिल पाई और फिर वह कुश्ती अपना पूरा ध्यान लगाने लग गए

इसके बाद उनको जापान में जाने का मौका मिला जहां पर जा करके उन्होंने wrestling ट्रेनिंग और उसके बाद उनको छोटे-छोटे wrestling shows मैं परफॉर्म करने का मौका मिल गया

और फिर क्या था दोस्त को देखते ही देखते WWE वालों की नजर ग्रेट खली जी पर परी और उनको डब्ल्यूडब्ल्यूई में आने का मौका मिल गया

लेकिन दोस्तों हर किसी की किस्मत में ग्रेट खली जैसी किस्मत नहीं होती है तू यह तरीके से WWE में जाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा पर हम आपको एक तरीका और बताएंगे जिससे कि आपका डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने का सपना पूरा हो सकता है और हो जाएगा

WWE मैं जाने का दूसरा सबसे बढ़िया है रास्ता यह है कि आपको WWE नेक्स्ट एडमिशन लेना है जो कि विदेश में होता है और जो WWE में सुपरस्टार आते हैं वह ज्यादातर यहीं से निकल कर आते हैं और WWE वालों की नजर WWE नेक्स्ट पर होती है

और जो भी उनको अच्छा रेसलर लगता है उनके साथ वह WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेते हैं विशु WWE का कॉन्ट्रैक्ट इतना लंबा होगा यह तो आप की परफॉरमेंस और आप की लोकप्रियता पर डिपेंड करता है जितना अच्छा आप को लोग पसंद करेंगे उतना ही लंबा आपका WWE का कॉन्ट्रैक्ट होगा

अगर आपको लगता है कि आपने वह बात है और आप WWE में रेसिंग करने के लायक हैं तो आपको हम डब्ल्यूडब्ल्यूई का पूरा एड्रेस आपको दे रहे हैं जिस पर आप अपने रेज्यूम फोटो और अपने आप कोई वीडियो हो तो उसको भेज सकते हैं और भी WWE वाले उन को देखेंगे और अगर उनको पसंद आए तो आपको किसकी बारे में वह बताएंगे

तो दोस्तों नीचे हम आपको WWE का पूरा एड्रेस दे रहे हैं जिसे आप नोट कर सकते हैं –

WWE Address

World Wrestling Entertainment, Inc.
Attention: Talent Relations
1241 East Main Street
Stamford, CT 06902

दोस्तों अगर आपको 3 या 4 साल का रसलीन एक्सपीरियंस है तो आप इस पते पर अपना बायोडाटा अपनी कुछ बॉडी की फोटो और अपनी कुश्ती की वीडियो बना कर भेज सकते हैं

डब्ल्यूडब्ल्यूई के कर्मचारी आपकी वीडियो और आपकी बॉडी को देखेंगे और उसके हिसाब से आपको आगे क्या करना है उसके बारे में जानकारी दे देंगे

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था WWE मैं कैसे जाएं या WWE मैं जाने का तरीका क्या है और हम दिल से यही दुआ करेंगे कि आप भी बहुत जल्द डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार बन जाए और डब्ल्यूडब्ल्यूई के अखाड़े में आप बड़े-बड़े रेसलर को धूल चटा दें

दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिनको WWE में जाने का शौक है और वह WWE रेसलर बनना चाहते हैं

शेयर करने के लिए आप किसे फेसबुक ट्विटर WhatsApp और Google plus पर शेयर कर सकते हैं ताकि उन लोगों को भी पता चल पाया कि WWE में कैसे जा सकते हैं

शेयर करने के लिए नीचे हमने फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस का बटन दे रखा है तो कृपया करके आप इस पर जरुर क्लिक करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों का WWE में जाने का सपने को पूरा कर सके धन्यवाद दोस्तों