WWE की सच्चाई – 5 हकीकत जो आप के होश उड़ादेगी

WWE की सच्चाई क्या है – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं WWE की सच्चाई क्या है क्योंकि कुछ लोग कहते हैं WWE बिलकुल असली फाइट होती है और कुछ लोग कहते हैं WWE में नकली फाइट होती है. लेकिन आप कंफ्यूज हो जाते हो कि हम किस की बातों पर विश्वास करें लेकिन आज के बाद आपको कंफ्यूज होने की कोई भी जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको WWE की सच्चाई बताएंगे

जो शायद बहुत से WWE fans कि शायद होश उड़ा देंगी लेकिन हमारा काम है हमारे रीडर को सच्चाई बताना आज का पोस्ट हम आपके सामने लाए हैं जिसमें हम आपको WWE की पूरी हकीकत बता देंगे और हम आपसे यह रिक्वेस्ट करते हैं कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़ना और हम यकीन दिलाते हैं कि आपको इस पोस्ट पढ़ने के बाद आपके दिमाग में कोई भी कंफ्यूजन नहीं रहेगा और आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे

हमारा यह पोस्ट लिखने का मेन मकसद यह था क्योंकि हम से बहुत बच्चे जो लोग WWE देखते हैं उन्होंने पूछा कि प्लीज हमें बताएं कि WWE की हकीकत क्या है और उसकी सच्चाई क्या है क्योंकि कुछ लोग कुछ कहते हैं और कुछ लोग कुछ और कहते हैं तो आखिरकार इसकी सच्चाई क्या है

किसी बात पर हमने गौर किया क्योंकि हमें पता है भारत में WWE बहुत ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम है फिर चाहे वह बच्चा हो या बुरा हर कोई wwe की फाइट देखने के लिए अपने काम तक छोड़ देता है

चलिए दोस्तों बिना कोई ज्यादा टाइम बर्बाद करते हुए हम सीधे देते हैं WWE की सच्चाई क्या है

WWE की सच्चाई हकीकत क्या है

WWE ki Sachai

१. आपने wwe की फाइट में देखा होगा कि एक रेसलर दूसरे व्यक्ति को कितना मारता है कितना मारता है कि उसके पूरे बदन से खून निकलना शुरू हो जाता है और शायद आप भी यह देख कर डर जाते होंगे कि अरे बाप रे शायद यह दूसरा रेसलर तो मरी जाएगा

लेकिन दोस्तों आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह जो सारा खून आप देखते हैं रेसलर के बदन पर और पूरे रिंग में यह सारा नकली होता है और यह सारा रेसलर और रैफरी के बीच में होता है

दरअसल बात यह होती है कि रैफरी दूसरे रेसलर जो मार खा रहा होता है उसके हाथों में खून की पुड़िया दे देते हैं जो लिक्विड फॉर्म में होता है और वह अपने बदन पर उसको फोड़ देता है जिसकी वजह से वह खून उसके शरीर पर फैल जाता है और फिर धीरे धीरे इतना फैल जाता है कि आपको यह लगता है कि उसके पूरे बदन से खून निकल रहा हो लेकिन सच्चाई यह है कि यह ब्लड सारा नकली होता है

पढ़े – wwe की पूरी जानकारी

२. आपने देखा होगा कि WWE के रेसलर दूसरे रेसलर को कितनी उंचाई से पटकते हैं और आपको लगता होगा कि उनकी कमर ही टूट गई होगी लेकिन हम आपको इस सच्चाई से भी रूबरू करवाते हैं उनको कोई चोट नहीं लगती है क्योंकि जो WWE की रिंग बनी होती है उसके नीचे बहुत सारे स्प्रिंग लगे हुए होते हैं जिसकी वजह से उनको कोई चोट नहीं होती

इसकी पुष्टि इस बात से हो जाती है आप जब भी WWE की फाइट देख रहे होंगे उस समय आप गौर करना जब कोई रेसलर दूसरे रेसलर को रिंग पर भटकता है तो आप देखना कि रिगं बहुत ज्यादा हिलने लगता है और यह क्यों होता है

ये केवल स्प्रिंग की वजह से होता है और WWE वाले इतने तालाब हैं वह इस को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए रिंग के नीचे बड़े-बड़े स्पीकर लगा देते हैं जिससे कि आपको बहुत ज्यादा आवाज सुनाई देती है और आपको लगता है कि दूसरे रेसलर ने अपने प्रतिद्वंदी को बहुत जोरों का रंग पर पटक दिया है

लेकिन हकीकत यह है कि दूसरे रेसलर को कोई भी चोट नहीं लगती है और वह बिल्कुल ठीक-ठाक रहता है

३. आपने यह भी देखा होगा कि WWE में बहुत सारे घातक हथियार इस्तेमाल होते हैं जिससे कि अगर हम किसी को मार दे तो शायद मरी जाए लेकिन WWE के रेसलर क्या लोहे के बने हुए होते हैं उनको अगर हम किसी से भी मारे तो उनको चोटी नहीं लगती

और आपने देखा होगा कि WWE के रेसलर एक दूसरे को कभी कुर्सी से मारते हैं, कभी हथौड़े से मारते हैं, कभी टेबल पर पटक देते हैं तो क्या यह हकीकत है या सच्चाई है

दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि जो कुर्सी होती है वह बहुत ही हल्की लोहे से बनी हुई होती है जिसे कि अगर हम भी आप को मारे तो आपको चोट नहीं लगेगी और जो आप टेबल देखतें हैं वह टेबल भी बहुत हल्के प्लाई की बनी हुई होती है जिससे कि उस पर पटकने से सामने वाले रेसलर को कोई भी चोट नहीं पहुंचती है

और रही बात हथौड़े की आपने यह देखा होगा कि जब कोई रेसलर दूसरे रखकर को हथौड़े से मारता है तो उसके आगे वह हथौड़े के पकड़कर मारता है और हमारा तो यह मानना है कि शायद वह हथौड़े कोई प्लास्टिक का बना हुआ होता है

पढ़े – क्या wwe fight असली होती है

४. आपने कई बार यह भी देखा होगा कि एक रेसलर दूसरे रेसलर के मुंह पर बहुत जोर जोर का मुक्का मारने लग जाता है और वह बहुत देर तक मारते रहता है. आप खुद ही सोच कर देख लीजिए अगर आपके मुंह पर कोई इतना तेज तेज मुक्का मारेगा और वह भी लगातार मारता रहेगा तो आप की क्या हालत हो जाएगी लेकिन WWE में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता दूसरा रेसलर कैसे खड़ा होकर अपने प्रतिद्वंदी को मारने लग जाता है

आखिर यह पॉसिबल कैसे हो पाता है दोस्तों शायद आपको इस बात की भी सच्चाई पता नहीं होगी कि जब रेसलर दूसरे रेसलर को मुक्का मारता है तो वह मुक्का केवल उसके मु के तरफ जाकर रुक जाता है

और आप यदि बात पर गौर करना जब वह दूसरे रेसलर को मुक्का मार रहा होता है तो वह अपने पैर रिंग पर पटकते हैं जिससे कि जो नीचे स्पीकर लगाए हुए होते हैं उसमें से आवाज आती है और आपको यह लगता है कि एक रेसलर ने दूसरे बच्चे को बहुत जोर जोर का मुक्का मार दिया

तू तो यह सारी WWE के टोटके होते हैं जो आजतक बहुत से लोगों को पता नहीं है लेकिन शायद आज आपको WWE की सारी सच्चाई पता चल गई होगी

पढ़े – wwe में एंट्री कैसे कैसे

५. सबसे बड़ी कंफ्यूजन लोगों में यह है कुछ सोचते हैं कि WWE की फाइट असली होती है और कुछ लोग सोचते हैं कि WWE की फाइट्स नकली होती है आखिर इसकी सच्चाई क्या है. चलिए दोस्तों जब हमने आपको WWE के बारे में इतनी सच्चाई बता दी तो और एक सच्चाई हम आपको बता देते हैं की WWE की सारी फाइट पहले से ही फिक्स होती है और हम इसको अगर नकली कह दें तो इसमें कोई बुराई नहीं होगी

हां दोस्तों शायद यह बात सुनकर आपको भी विश्वास ना हो रहा हो लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि WWE की सारी फाइट पहले से ही फिक्स होती है और विजेता कौन होने वाला है यह भी पहले से ही तय कर दिया जाता है

और विजेता उस बेस पर चुना जाता है जो ज्यादा लोकप्रिय होता है क्योंकि WWE को पैसा बनाना है और उनको अपना बिजनेस करना है अगर उन्होंने लोगों के मनपसंद रेसलर को हरा दिया तो लोग WWE देखने नहीं आएंगे जिसे की WWE वालों का नुकसान हो जाएगा और वह पैसा भी नहीं कमा पाएंगे

इसलिए बोलो दर्शक को खुश करने के लिए उनके मनपसंद रेसलर को जीता देते हैं जिससे कि वह और भी ज्यादा खुश हो जाते हैं और WWE वालों को ज्यादा टिकट बेचने में दिक्कत भी नहीं होती

जर्रूर पढ़े – wwe के रहस्य जो आपको पता नहीं है

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था wWE की सच्चाई और हकीकत हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको WWE की सारी हकीकत और सच्चाई के बारे में पता चल गया होगा

अगर आपको हमारा यह पोस्ट दिल से अच्छा लगा हो तो आप कृपया करके इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे WhatsApp फेसबुक ट्विटर और Google plus पर जरुर शेयर करें

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह पता चल पाए की WWE असली फाइट होती है या नकली फाइट धन्यवाद दोस्तों