Yoast SEO Plugin की Full Setting (Setup) कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों क्या आपको wordpress seo yoast plugin कैसे install या setup करे की पूरी जानकारी चाहिए तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको wordpress seo yoast plugin को setup करने की step by step जानकारी देने वाला हु

अगर किसी को पता नहीं है की yoast seo plugin क्या है और इसका उपयोग क्यूँ किया जाता है तो में उनको बताना चाहता हु की yoast seo plugin इस टाइम पर wordpress के लिए सबसे बेस्ट seo plugin है और इस्सकी मद्दद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट की google ranking बढ़ा सकते हो

और अगर आप blogging में बिलकुल नए हो तो आपको तो ये plugin जरुर install करना ही चाहिए क्यों इस plugin की हेल्प से आपको पता चल जायेगा की आप अपने पोस्ट को seo फ्रेंडली कैसे बना सकते हो

read – Blog post ko seo friendly kaise banaye

मुझसे बहुत से नए हिंदी bloggers ईमेल के द्वारा पूछते है की रोहित सर प्लीज हमको बताओ की wordpress seo yoast plugin को सही से install और setup कैसे करते है, तो मैंने ये पोस्ट लिखने का निर्णय लिया क्यूंकि में समजता हु की अगर किसी एक को ये प्रॉब्लम आरही है तो सायद और भी ऐसे नए हिंदी bloggers होंगे जिनको भी ये प्रॉब्लम फेस करने को मिल सकती है

दोस्तों अगर आपको seo में ज्यादा अच्छी पकड़ नहीं है तो में आपको सलाह दूंगा की आप इस plugin को १००% अपने wordpress ब्लॉग पर install जरुर करे. और हा ये plugin केवल wordpress users के लिए है और blogger platform के लिए ऐसा कोई भी platform नहीं है. तो यदि आप wordpress पर blogging करते  हो तो आपको ये plugin जरुर install करना होगा अपने blog पोस्ट को seo फ्रेंडली बनाने के लिए.

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते है और देखते है की हम कैसे yoast plugin को install करके setup कैसे करे और में आपको recommend करुना की जिस तरीके से में आपको बता रहा हु उसी तरीके से आपको भी अपने ब्लॉग में इस plugin को setup करना है ताकि आप इस लाजवाब plugin के पुरे फायदे उठा पाओ

read – SEO kaise kare puri jankari

WordPress SEO Yoast Plugin Kaise Install Setup Kare

सबसे पहले दोस्तों में आपको बताता हु की आप इस plugin को कैसे install कर सकते हो और फिर उसके बाद आपको इस plugin को कैसे सेट up करना है उसके बारे में भी पूरी जानकारी दूंगा तो चलो start करते है

Wordpress SEO Yoast Plugin Kaise Install Setup Kare

SEO Yoast Plugin Kaise Install Kare

१. सबसे पहले तो आपक plugins पे जाना है और फिर add new पर क्लिक करना है जैसे की निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है

wordpress plugin kaise install kare

२. उसके बाद आपको सर्च करना है wordpress seo yoast और जैसे ही आपको मिल जायेगा तो आपको install now पर क्लिक करना है, क्यूंकि मैंने पहले से ही इस plugin को अपने ब्लॉग पर install कर सखा है इसलिए यहाँ पर Active दिखा रहा है लेकिन अगर आपने install नहीं किया हुआ है तो आपको install now का बटन दिखेगा जिसको आपको press करना है और फिर आपको yoast plugin install हो जायेगा

wordpress seo yoast plugin install kare

३. जैसे ही आप install now बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद इंस्टालेशन प्रोसेस start हो जायेगा और install होने के बाद आपको वह पर activate plugin का link शो करेगा जिसको आपको क्लिक करना है और कांग्रट्स आपने successfully अपने blog पर seo yoast plugin को install कर दिया है

चलिए दोस्तों अब में आपको बताता हु की आपको इस plugin की setting या setup कैसे करना है जो की बहुत ही ज्यादा जरुरी है तो चलो इस जॉब को भी निपटा देते है

WordPress SEO Yoast Plugin Kaise Setup Kare – Complete Setting

जैसे ही आप इस plugin को अपने wordpress blog में install करेंगे तो आपको वह पर SEO का तब दिखेगा आपके व्रोद्प्रेस ब्लॉग के डैशबोर्ड में जिसको आपको क्लिक करना है और उसके बाद आपके साथ में अपने blog की seo setting को स्क्रीनशॉट की हेल्प से शेयर करने जा रहा हु जिससे को आपको समजने में और setup करने में बहुत ही जायदा हेल्प होगी

आप निचे से स्क्रीन शॉट को फॉलो करके बहुत ही आसानी के साथ अपने blog पर इस plugin को install कर सकते हो

General Yoast SEO ‹ Blogging Tips Hindi — WordPress (1)

अब यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का होमेपगे कर मेटा टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालना है और ये बहुत ही ध्यान से डाले क्यूंकि जो कुछ भी आप यहाँ पर लिखने वो गूगल और अन्य सर्च इंजन में शो करेगी

दोस्तों अब जैसे जैसे मैंने स्क्रीनशॉट की हेल्प से आपको setting बताई है ठीक उस्सी तरीके से आप भी अपने ब्लॉग के लिए yoast plugin को setup करे आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे

एक स्पेशल बात में ये कहना चाहता हु की अगर आपको लगता है की केवल yoast plugin install करने से हमारा ब्लॉग पोस्ट seo फ्रेंडली हो जायेगा तो दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा आपको ये plugin केवल गाइड करेगा और आपकी कहा पर गलती हो रही है और आपने अपने मेन keywords को सही जगहों पर use किया है की नहीं

ये plugin आपको on page seo करने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगा और एक बात और ध्यान में रखे की आपको अपने blog पर high qulaity content लिखना होगा और तभी आपको google से अच्छी ranking मिल पायेगी.

आप चाहे दुनिया का कोई भी seo plugin इस्तमाल करो लेकिन जब तक आपके कंटेंट में दम नहीं होगा आपको seo ranking नहीं मिल पायेगी और ये सभी plugins आपको seo में गलती होने से बचाती है लेकिन आपको कंटेंट को हमेशा हाई क्वालिटी रखना होगा

read – Blog का SEO कैसे करे

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था wordpress seo yoast plugin कैसे install और setup करे और में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट पढ़ कर आपको yoast plugin की पूरी seo setting के बारे में पता चल गया होगा और इसके बाद भी अगर आप लोगों में मन में कोई भी डाउट है या फिर आप मुझसे seo से रिलेटेड कुछ भी पूछना चाहते हो तो कमेंट्स के माध्यम से पुच सकते हो

में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप इस पोस्ट को फेसबुक और दुसरे social media sites पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से जायदा नए हिंदी bloggers की हेल्प हो पाए और वो लोग भी blogging में success हासिल कर पाए. थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *