WordPress Plugin क्या है – (पूरी जानकारी)
WordPress Plugin Kya Hai Puri Jankari – नमस्कार दोस्तों आप लोग कैसे हो आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की wordpress plugin क्या है और वर्डप्रेस प्लगिन्स के बारे में पूरी जानकारी दूंगा जिससे की आप लोगो को पता चल पाए की wordpress plugins क्या होता है
दोस्तों आपको तो पता ही होगा की wordpress दुनिया का सबसे पॉपुलर सॉफ्टवेयर है blog या website बनाने के लिए और इंटरनेट पर ९०% blog और website wordpress सॉफ्टऔर वेयर की हेल्प से बनायीं जाती है
इसलिए आजकल बहुत से लोग ब्लॉग बनाते है वर्डप्रेस की हेल्प से और जो लोग नए है उन लोगो को पता नहीं होता है की wordpress plugin क्या है और इस्सके लाभ क्या है तो आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की वर्डप्रेस प्लगिन्स क्या है और इस्सके यूज़ क्या है
Read – WordPress blog kaise banaye
तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते है की wordpress plugins क्या है और इससे फायदे क्या है और कैसे ये आपको blogging करने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करता है
WordPress Plugin Kya Hai
WordPress Plugins Ki Puri Jankari
सबसे पहले तो में आपको ये कहना चाहता हु की wordpress plugins बहुत ही ज्यादा लाभदायक होते है और इस्सकी हेल्प से आप wordpress में कुछ भी कर सकते हो जो की अगर ये ना हो तो सायद नए bloggers को कर पाना बहुत ही मुश्किल होगा।
क्यूंकि wordpress में कोई भी functionality या feature add करने के लिए आपको कोडिंग आनी चाहिए जो की बहुत कम लोगो को आती है और wordpress plugin की मद्दद से हम वो सरे functionality और features अपने blog में लगा सकते है
वर्डप्रेस प्लगइन आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है और इस्सके आपको कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते है और आप अपने wordpress blog के dashboard से हज़ारो plugins को फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और अपने ब्लॉग पर लगा सकते हो
padhe – Blog ki traffic kaise badhaye
मन लीजिये की आपको को Yoast SEO plugin डाउनलोड करना है और अपने blog या wordpress website पर लगाना है और में आपको बताना चाहता ही की ये दुनिया का सबसे बेस्ट SEO plugin है इस समय और इस्सकी मद्दद से आप अपने wordpress blog की SEO कर सकते हो और अपने blog की ट्रैफिक और google ranking improve कर सकते हो
जो की बहुत ही जरुरी है और में तो कहूंगा की अगर आप wordpress में blogging कर रहे हो तो आपको भी yoast SEO प्लगइन जरूर इनस्टॉल करना चाहिए अपने ब्लॉग पर क्यूंकि ये सबसे बेस्ट है और फ्री है
दोस्तों आपको पता ही है की अगर आपको blogging में अपना करियर बनाना है तो आपको सबसे टॉप में आना पड़ेगा और इस्सके लिए ये plugin बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है जिस्सकी हेल्प से आप बहुत अच्छी रैंकिंग google और दूसरे search engines में पा सकते हो
तो दोस्तों यहाँ पर ये wordpress plugin आपको बहुत ही ज्यादा हेल्प करता है और इस्सकी हेल्प से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को SEO friendly बना सकते हो
padhe – SEO friendly post kaise likhe
ठीक इसी तरीके से wordpress में ऐसे बहुत से प्लगिन्स है जिनकी हेल्प से आप बहुत कुछ कर सकते हो जो की नार्मल इंसान के लिए manually करना बहुत ही मुस्खिल हो जाता है और सबसे बड़ा फायदा इनका ये है की आप अपना बहुत सारा टाइम बचा सकते हो और अपने ब्लॉग्गिंग में फोकस ज्यादा कर सकते हो
दोस्तों में आपको बता नहीं सकता हु की wordpress plugins की हेल्प से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कुछ भी कर सकते हो और ये आपके blogging करने के experience को बहुत ही अच्छा कर देगा
यदि आप blogger.com पर ब्लॉग्गिंग कर रहे हो तो आप वर्डप्रेस प्लगइन को इस्तेमाल नहीं कर सकते हो क्यूंकि ये केवल वर्डप्रेस उसेर्स के लिए है और में तो कहूंगा की अगर आप blogging करने में बहुत ही सीरियस हो और blogging में अपना करियर बनाना चाहते हो तो आप wordpress पर अपना blog बनाओ क्यूंकि इसमें ऐसे लाखो plugins है जो की आपको एक प्रोफेशनल ब्लॉग या वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करता है
में तो समझता हु की wordpress plugins ने मुझे और लाखो ब्लोग्गेर्स को बहुत ही हेल्प करि है और आप भी वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाये और इन plugins का इस्तेमाल करे आपको खुद ब खुद पता चल जायेगा की ये कितने ज्यादा लाभदायक है और ये आपका कितना ज्यादा टाइम बचा सकते है
और केवल इतना ही नहीं इंटरनेट पर बहुत से premium wordpress plugins होते है जो की फ्री में नहीं मिलते है और इस्को आपको पैसे देकर खरीदना पड़ता है जैसे की अगर आपको अपने blog का theme चेंज करना है यानि के design बदलना है तो आप आसानी से कर सकते हो
आपको तो पता ही होगा india के hindi bloggers का मुख्य कारन ब्लॉग्गिंग करने का ये होता है की उनको blogging से पैसे कमाने होते है और ये वो google adsense की हेल्प से करते है लेकिन बहुत से नए ब्लोग्गेर्स को ये पता नहीं होता है की वो अपने wordpress blog पर adsense ads कैसे लगाए
तो आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है और आपको wordpress में ऐसे बहुत से plugins मिल जायेंगे जिसकी मद्दद से आप बड़े आसान तरीके से अपने blog पर google adsense ads लगा सकते हो
padhe – adsense se paise kaise kamaye
बहुत से ऐसे प्लगिन्स है जैसे की ad injection plugin जो की बहुत ही बढ़िया plugin है अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट पर google adsense ads लगाने के लिए और आप अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हो
तो दोस्तों देखा की wordpress plugins की हेल्प से आप बहुत कुछ कर सकते हो और मैंने तो यहाँ पर आपको केवल example के लिए बताया है आप wordpress dashboard से देख सकते हो की कितने plugins है जो की आप फ्री में अपने ब्लॉग पर लगा सकते हो और अपने wordpress blog या website को highly dynamic और functional बना सकते हो
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये था wordpress plugin क्या है और इस्सके इस्तेमाल क्या होते है में उम्मीद करता हु की ये पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की वर्डप्रेस प्लगिन्स क्या होते है
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो और नए ब्लोग्गेर्स के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन लोगो को भी wordpress plugin की पूरी जानकारी मिल पाए
शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प और गूगल प्लस पर जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा नए bloggers की हम हेल्प कर पाए और उनको एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने में हेल्प करे. थैंक यू दोस्तों
Awesome Share You Really Share very Interesting Information about wp plugin
Bahut Hi badhiya artical Likha apne Kafi Kuch samjme Me ek new WordPress User Hu .isse Kafi Fayda Hoga…