WordPress Plugin Install, Download, Upload कैसे करे

WordPress Plugin Kaise Install Download Upload Kare – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की wordpress plugin कैसे इनस्टॉल या डाउनलोड करे तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए wordpress plugin install और डाउनलोड करे सकते हो

दोस्तों wordpress अभी तक का सबसे बेस्ट blogging CMS ( content management system ) उपलब्ध है और blogger से भी ऊपर wordpress cms का नाम आता है क्यूंकि wordpress में बहुत सरे plugins है जिसकी हेल्प से आप एक wordpress blog में बहुत कुछ कर सकते हो और आपको इन plugins को download करने के लिए कोई भी पैसे नहीं देने होते है

read – WordPress Plugin Kya Hai

अगर आप wordpress.org वेबसाइट पर जायेंगे तो वह पर आप देख पाएंगे की बहुत से wordpress plugins है जिनको आप एकदम फ्री में download करे सकते हो लेकिन जो लोग blogger.com पर blogging करते है उनको wordpress के बारे में जयादा जानकारी नहीं होती है

और जो लोग पहली बार wordpress cms इस्तमाल करने जाते है उनको ये पता नहीं होता है की wordpress plugin कैसे install करे या download करे. अगर आपको भी ये पता नहीं है तो घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज में आपको wordpress plugins कैसे download करके अपने blog में install कर सकते है उसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में आप logo के साथ शेयर करने वाला हु

इसलिए में आपको रिक्वेस्ट करूँगा की आप इस blog post को पूरी अंत तक पढ़े ताकि आपको step by step जानकारी मिल पाए की wordpress plugins कैसे install और download कर सकते हो

read – WordPress Ki Puri Jankari

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते है और आज का ये पोस्ट की शुरुवात करते है

WordPress plugin kaise install Download kare

Wordpress Plugin Kaise Install Download Upload Kare

दोस्तों wordpress plugins डाउनलोड करके install करना बहुत ही आसान है आप फ्री में wordpress.org से अपने ब्लॉग के लिए हजारो फ्री plugins में से अपने जरुरत के हिसाब से download करके install कर सकते हो और ऐसा करने में बहुत ही कम टाइम लगता है

लेकिन आप सीधे अपने wordpress blog के डैशबोर्ड से भी डायरेक्ट अपने ब्लॉग में कोई भी plugin download करके install कर सकते हो

read – WordPress ke liye best template

wordpress plugin install करे dashbaord से

१. यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने wordpress blog में लॉग इन करना होगा और उसके बाद आपको plugins पर अपने mouse को लेकर जाना है और फिर वह पर आपको Add New पर क्लिक करना है

wordpress plugin kaise install kare

२. अब नेक्स्ट step में आपके सामने एक पेज ओपन होगा वह पर आप कोई भी wordpress plugin डायरेक्ट सर्च करके अपने wordpress blog पर install कर सकते हो. और मजे की बात तो ये है की ये सभी plugins फ्री होते है डाउनलोड करने के लिए.

example के लिए में सर्च करता हु seo तो आपको निचे शेयर किया इमेज जैसे दिखाई देगा

Wordpres plugin install hindi

३. आब ठीक इसी तरीके से आप अपने जरुरत के हिसाब से कोई भी plugin को सर्च करके डायरेक्टली अपने blog में install कर सकते हो. ऊपर के स्क्रीन शॉट में आप देख पाएंगे की वह पर एक फ़िल्टर भी है जैसे की featured, popular, recommended इत्यादी. आप यहाँ भी जाकर कोई भी plugin को install कर सकते है

४. अब आपको केवल install now बटन पर क्लिक करना है और जब आपका plugin install हो जायेगा तब Active plugin बटन पर क्लिक करना है और आपका कम हो गया और अब आपने अपने wordpress blog पर plugin install कर लिया है

देखा दोस्तों ये कितना ज्यादा आसान तरीका है. लेकिन बहुत से ऐसे plugin है जिनको premium plugin कहते है जो की आपको wordpress.org या अपने ऊपर बताये गए तरीके से सर्च करने पर नहीं मिलता है क्यूंकि ये फ्री plugins नहीं होते है और ये दुसरे दुसरे कंपनी इन premium plugins को बनाते है

५. अगर आपको premium plugins को अपने ब्लॉग पर install करना है तो आपको सबसे पहले तो आपको वो plugin का zip फाइल डाउनलोड करना होगा उस पर्टिकुलर वेबसाइट से और अपने wordpress dashbaord में आकर इस zip फाइल को एक्सट्रेक्ट करना होगा और तब आप कोई भी premium plugin को डाउनलोड करके अपने wordpress ब्लॉग पर install कर सकते हो

६. एक बात में आपको कहना चाहता हु की जो plugins आपको wordpress.org में दिखेंगे वो सभी plugin ऊपर बताये गए तरीके से आप डायरेक्टली अपने wordpress ब्लॉग के डैशबोर्ड से install कर सकते हो और यहाँ पर आपको केवल फ्री wordpress plugins मिलेंगे

read – WordPress Blog Ko Design Kaise Kare

Premium WordPress Plugin kaise Upload Install kare

अगर आप कोई premium plugin install करना चाहते हो तो सबसे पहले तो आपको वो plugin का zip file download करना है और फिर आप निचे के स्टेप्स को फॉलो करे

१. सबसे पहले जैसा की मैंने आपको बताया की आपको plugin की zip file को download करना है अपने computer पर

२. उसके बाद आपको plugins में जाना है और वह पर Add New पर click करना है जैसे की निचे image में दिखाया गया है

wordpress plugin kaise install kare

३. अब इसके बाद आपको Upload plugin पर क्लिक करना है

plugin upload kaise kare

४. इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा और फिर यहाँ पर आपको Choose File पर क्लिक करके download किया हुए plugin का zip file को upload करना है इसके लिए आपको केवल उस plugin zip file को सेलेक्ट करना है और Install Now बटन पर क्लिक करना है

Upload plugin

५. अब कुछ ही देर में आपका plugin upload हो जायेगा और आपको केवल Activate Plugin पर क्लिक करना है. कम हो गया दोस्तों

read – WordPress Kya Hai

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था wordpress plugin कैसे install download और upload करे और में उम्मीद करता हु की इस पोस्ट को पड़कर आपको पता चल गया होगा की wordpress plugin कैसे install करते है

read – WordPress blog kaise banaye

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर करे ताकि नए hindi bloggers को step by step tutorial मिल पाए. Happy Blogging

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *