WordPress क्या है – ( Complete Guide )

WordPress Kya Hai in Hindi – क्या आप जानना चाहते है की वर्डप्रेस क्या है और वर्डप्रेस क्यों यूज़ करते है तो आज में आपको wordpress kya hai और wordpress यूज़ होता है जिससे की आपको वर्डप्रेस के बारे में पूरी जानकारी मिल जाये

बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वालो को wordpress kya hai के बारे में ज्यादा इनफार्मेशन नहीं होती है क्योंकि इंडिया में अधिकतर जो ब्लॉग्गिंग करते है वो ब्लॉगर से ही अपना ब्लॉग्गिंग करियर स्टार्ट करते है और सच बताऊ तो मैंने भी मेरे जो मैं ब्लोग्स और दूसरे इंग्लिश ब्लोग्स है वो भी मैंने ब्लॉगर प्लेटफार्म से ही शुरू किया था

पर जब मुझसे पता चला की वर्डप्रेस ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म और सॉफ्टवेर है तो में अपने आपको रोक नहीं पाया और मैंने अपने जो मैं ब्लोग्स थे उनको उसी दिन सीधे wordpress पर मूव कर दिया और उस दिन से अब तक में वर्डप्रेस को बहुत ही ज्यादा लिखे करता हु

और मुझसे नहीं लगता की अगर वर्डप्रेस में इस्तेमाल नहीं करता तो में ब्लॉग्गिंग में सक्सेस हो पता पर जब तक में ब्लॉगर.कॉम पर ब्लॉग्गिंग करता था तब तक मुझसे वर्डप्रेस सॉफ्टवेर के बारे में अंदाज़ा नहीं तहत और में तो सोचता तहत की ब्लॉगर सबसे बेस्ट CMS है पर जब मैंने जानकारी लेने शुरू की और अपने ब्लोग्स को सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर डाला

तब मुझे पता चल गया की wordpress सबसे बेस्ट सॉफ्टवेर और CMS है ब्लॉग्गिंग करने के लिए क्योंकि अगर आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस पाना है तो आपको वर्डप्रेस को जरूर यूज़ करना ही पड़ेगा

तो दोस्तों मुझसे बहुत से नए लोग हमेशा पूछते है की अगर हमे ब्लॉग बनाना है तो किस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म पर बनाये और क्यों बेस्ट है तो आज मैंने ये निर्णय लिया की में wordpress की पर जानकारी अपने ब्लॉग रीडर्स को जरूर यूज़ करते के

तो दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की वर्डप्रेस क्या है और क्यों इस्तेमाल होता है और में इसके बाद एक और पोस्ट लिखुन्का वो तो आपके लिए बहुत ही जरुरी हो जोयेगा जिसमे में वर्डप्रेस की पूरी जानकारी दूंगा आपको तो आप प्लीज उस पोस्ट को जरूर पर्दन दोस्तों अगर आपको भी wordpress में चैंपियन बनना है

तो में आपसे कहूंगा की रोजाना इस ब्लॉग पर जरूर आया करे तो दोस्तों इस पोस्ट में में बेसिक जानकारी दूंगा आपको की wordpress kya hai जिससे की आपको एक बेसिक आईडिया मिल पाए की वर्डप्रेस किस चीज के लिए इस्तमाल होता है और क्यों वर्डप्रेस इतना पॉपुलर ब्लॉग्गिंग CMS सॉफ्टवेर है

तो दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करे हु सीधे हम अपने मैं मुद्दे पर आते है और देखते है की अक्खीर कर ये wordpress kyun यूज़ करते और क्यों वर्डप्रेस सॉफ्टवेर सबसे बेस्ट और अच्छा मन जाता है

कुछ जरुरी पोस्ट आपके लिए

Blog kaise likhe

Website ko successful kaise banaye

Blogger ya wordpress konsa best hai

Blogging kya hota hai

Hindi blog ke liye konsa font best hai

Blogging ki Jankari

Blogging kaise kare hindi me

Success Blogger kaise bane

Hindi me typing kaise kare

Blogging se paise kamane ke tarike

Blogging tips naye bloggers ke liye

WordPress Kya Hai in Hindi- वर्डप्रेस क्या है हिंदी में

Wordpress Kya Hai in Hindi

तो दोस्तों सबसे पहले में आपको बताता हु की वर्डप्रेस क्या है तो क्या आप रेडी है तो चलिए दोस्तों

१. WordPress एक ब्लॉग्गिंग सॉफ्टवेर है जो की टॉप ब्लोग्गेर्स यूज़ करने को कहते है क्योंकि इसमे जो हमको सहूलियत होती है वो और कोई दूसरे ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म नहीं है इन्टरनेट में और अगर आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेसफुल होना है और अच्छे से ब्लॉग्गिंग करनी है तो आपको wordpress यूज़ करना होगा

२. WordPress में बहुत सरे plugins है जो की आपको बहुत ज्यादा हेल्प करती है. वर्डप्रेस plugins के मद्दत से आप कोई भी फीचर आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लगा सकते है. और मजे की बात तो ये है की ये सरे wordpres plugins बिलकुल फ्री में आप डाउनलोड कर सकते है और इसके आपको कुछ भी पाय नहीं करने होते है

३.अगर आप वर्डप्रेस में अपना ब्लॉग बनाते है तो आपको कोई दर नहीं होता है जैसे की आपका ब्लॉग डिलीट होने का जो की ब्लॉगर.कॉम में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है और ब्लॉगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट को बिना किसी वार्निंग दिए हुए डिलीट कर देता है

४. और अगर आप अपना ब्लॉग wordpress पर बनाएंगे तो आपको कभी भी इससे डरने की कोई भी जरुरत नहीं होगी क्योंकि आपका आपके वर्डप्रेस ब्लॉग पर पुर कण्ट्रोल होगा और कोई भी आपके ब्लॉग को डिलीट नहीं कर सकता सिवाय आपके कुढ़

५. बहुत से ब्लॉगर शुरुवात के दिनों में ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग करते है फिर जब उनका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है तो वो उन्हें वर्डप्रेस पर शिफ्ट कर देते है और तो अगर आप एक ऐसा CMS या सॉफ्टवेर ढूंढ रहे है ब्लॉग्गिंग करने के लिए तो वर्डप्रेस से बेस्ट कोई भी नहीं है

६. वर्डप्रेस की सबसे खास बात ये है की उसमे आप कोई भी फंक्शनलिटी बिना किसी कोडन या प्रोग्रामिंग की नॉलेज न होने पर भी बहुत ही आसानी से कर सकते है और ये उन हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत ही हेल्पफुल होता है जिनको कोडन के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है

७. WordPress plugins की हेल्प से आप कुछ भी अपने ब्लॉग में कर सकते है और wordpress plugins download आप सीधे अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के डैशबोर्ड से कर सकते है और इसमे १ मिनट भी नहीं लगता है

८. wordpress में आप फ्री थीम्स भी अपने ब्लॉग में लगा सकते है और वो भी शीधे अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड से आप हज़ारो थीम फ्री में डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में चेक कर सकते है और वो थीम को सेलेक्ट करे जो की आप को अच्छा लगे. जो भी थीम wordpress dashboard से आप डाउनलोड करेंगे उसके आपको एक भी पैसे नहीं देंगे होंगी और ये सरे थीम्स SEO friendly और १००% फ्री होते है

आप की और दोस्तों

तो दोस्तों ये तहत wordpress kya hai या वर्डप्रेस क्या है हिंदी में और में दिल से ये आशा करता हु की आपको अब पता चल गया होगा की वर्डप्रेस क्या होता है और क्यों ये इतना पॉपुलर ब्लॉग्गिंग CMS सॉफ्टवेर है जो की हज़ारो ब्लोग्गेर्स यूज़ करते है और में भी आपको ये ही कहूंगा की आप भी अगर ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते है और ब्लॉग से पैसे कमाई करना चाहते है तो आप सिर्फ wordpress पर ही ब्लॉग बनाये क्योंकि इसके बहुत से फायदे है

दोस्तों में अपनी अगली पोस्ट में wordpress ki puri jankari हिंदी में दूंगा आपको जिस्सी की आपको सब कुछ पता चल जायेगा की वर्डप्रेस कैसे इस्तेमाल करते है और कैसे आप wordpress me apna blog bana sakte hai.

दोस्तों में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप इस ब्लॉग पर सब्सक्राइब कर ले और इस पोस्ट को जरूर शेयर करे फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर ताकि हम नयी हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले नए ब्लोग्गेर्स की हेल्प कर पाए. थैंक यू दोस्तों

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *