WordPress Blog की Setting कैसे करे- (Most Important Settings*)
WordPress Blog Ki Full Jaruri Setting Kaise Kare – हेल्लो फ्रेंड्स आप लोगो की ब्लॉग्गिंग कैसी चल रही है. आज के इस पोस्ट में में आपके साथ wordpress blog की कुछ जरुरी सेटिंग्स के बारे में बात करूँगा ताकि आप अपने wordpress blog को बेहतर बना सको.
दोस्तों ज्यादातर नए ब्लोग्गेर्स blogger.com पर blogspot ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करते है और जैसे जैसे उनको ब्लॉग्गिंग की ज्यादा नॉलेज होती है उनको पता चलता है की अगर ब्लॉग्गिंग में success हासिल करनी है तो हमको अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर माइग्रेट करना होगा.
और फिर वो लोग अपने ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर मूव कर देते है. या फिर कुछ ऐसे ब्लोग्गेर्स है जो स्टार्टिंग से ही वर्डप्रेस में अपना ब्लॉग बनाना चाहते है और वो सब कुछ कर लेते है लेकिन जो की वो लोग पहली बार वर्डप्रेस को इस्तमाल कर रहे होते है उनको वर्डप्रेस की अच्छे से फुल सेटिंग करनी नहीं आती है.
पढ़े – Yoast Plugin Ki Puri SEO Setting
सच मानिये जब मैंने भी पहली बार वर्डप्रेस इस्तमाल करना शुरू किया था तब मुझको भी वर्डप्रेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी और तब मैंने भी इन्टरनेट में पढ़कर ही अपने ब्लॉग की सेटिंग करी थी.
दोस्तों यकीन मानिये अगर आपको ब्लॉग्गिंग में सफलता प्राप्त करनी है तो आपको वर्डप्रेस पर शिफ्ट होंता चाहिए क्यूंकि इसके बहुत ज्यादा फायदे है. मुझसे बहुत नए हिंदी ब्लोग्गेर्स पूछते है की सर प्लीज हमको नए wordpress blog की पूरी सेटिंग के बारे में बताये क्यूंकि हमको वर्डप्रेस की ज्यादा नॉलेज नहीं है.
तो दोस्तों मैंने आज का ये पोस्ट लिखने का निर्णय लिया है ताकि में उन सभी नए ब्लोग्गेर्स की हेल्प कर सकू जो लोग वर्डप्रेस पर अपना पहला ब्लॉग बनाये है. तो चलिए फ्रेंड्स ज्यादा टाइम पास ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरवात करते है.
Naye WordPress Blog Ki Full Jaruri Setting Kaise Kare
WordPress Settings in Hindi
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने wordpress blog पर login करना है और फिर मेरे बताये गए settings को अपने wordpress blog पर सेट करना है.
दोस्तों ये सभी सेटिंग्स बहुत ही जरुरी है और हर टॉप ब्लॉगर येही सेटिंग इस्तमाल करता है. तो आप भी जल्दी से अपने wordpress blog के डैशबोर्ड में login करो और निचे बताये गए सेटिंग को अपने ब्लॉग पर अप्लाई करे.
सबसे पहले आपको वर्डप्रेस सेटिंग्स में जाना है और फिर उसके बाद General पर क्लिक करना है. अब आप सबसे पहले निचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखे.
General Settings
१. Site Title
यहाँ पर आपको अपने wordpress blog का टाइटल देना है यानि के आपके wordpress blog का क्या नाम है वो यहाँ पर आपको टाइप करना है.
२. Tag Line
यहाँ पर आप अपने wordpress blog का कोई भी टैग लाइन लिख सकते हो जो आपके ब्लॉग को सूट करता हो और आपके ब्लॉग के रिलेटेड हो.
३. WordPress Address (URL) और Site Address (URL) –
यहाँ पर आपको कुछ भी नहीं करना है यहाँ पर आपके wordpress blog का url पहले से ही मेंशन होगा.
४. Email Address
ये तो बहुत ही सिंपल है 🙂 यहाँ पर आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है जो आपने अपने ब्लॉग के लिए बनाया होगा.
५. Membership
अगर आप अपने ब्लॉग में रजिस्ट्रेशन करने का आप्शन अपने रीडर्स को देते हो तो यहाँ पर टिक करे वरना इसको uncheck रहने दे.
६. Date Format
यहाँ पर आप अपने पसंद का डेट फॉर्मेट सेलेक्ट कर सकते हो.
७. Time Format
यहाँ पर आप टाइम फॉर्मेट सेलेक्ट कर सकते हो.
८. Week Starts On
यहाँ पर आप किस दिन आपका हफ्ता स्टार्ट होता है वो दिन सेलेक्ट करे.
अब आपकी वर्डप्रेस की general सेटिंग कम्पलीट हो चुकी है अब चलते है नेक्स्ट सेटिंग की ओर.
Writing Settings
१. Default Post Category
यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट्स के लिए default category सेलेक्ट करना है. इसका मतलब ये होता है की अगर आपने कोई नया पोस्ट लिखा और उसको किसी category में नहीं डाला तो ऑटोमेटिकली इस केटेगरी में आपकी वो पोस्ट चली जाएगी.
२. Default Post Format
यहाँ पर आप standard ही रहने दे.
अब Writing Settings में आपको कुछ भी नहीं करना है और निचे आकर save changes बटन पर क्लिक कर देना है.
Reading Settings
१. Your homepage displays
यहाँ पर आप latest posts या static page अपने wordpress blog के homepage के लिए सेलेक्ट कर सकते हो. ब्लोग्स के लिए हमेसा लेटेस्ट पोस्ट ही बेस्ट होता है. तो आप लेटेस्ट पोस्ट को सेलेक्ट कर सकते हो.
२. Search Engine Visibility
यदि आप नहीं चाहते की आपका wordpress blog गूगल सर्च या किसी भी दुसरे search engine results में दिखे तो आप इसको चेक कर सकते हो यदि आप चाहते हो की आपका ब्लॉग सभी search engine results में दिखे तो आप इस uncheck ही रहने दो और ये बेस्ट होगा यदि आप अपने ब्लॉग को पब्लिक बनाना चाहते हो तो.
अब इसमें और कोई सेटिंग नहीं करनी है, अब सधे save changes बटन पर क्लिक करे.
Discussion Settings
इसमें आप निचे स्क्रीन शॉट में देखो और अपने ब्लॉग में सेटिंग करो.
अब निचे सेव सेटिंग बटन पर क्लिक करे
Permalink Settings
यहाँ पर आपको Custom Structure सेलेक्ट करना है और वह पर आपको /%postname%/ डालकर निचे Save Changes पर क्लिक करना है. दोस्तों ये सेटिंग बहुत ही जरुरी है जो की आपके wordpress blog पोस्ट को seo फ्रेंडली बनता है तो आपको ये सेटिंग जरुर करनी है.
बस दोस्तों हो गया आपके नए wordpress blog की पूरी कम्पलीट सेटिंग अब आप जाओ और ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करो.
पढ़े – WordPress blog ke liye most important plugins
आपकी ओर दोस्तों
तो दोस्तों ये था नए wordpress blog की फुल सेटिंग और में उम्मीद करता हु की आपको अब कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी अपने न्यू wordpress blog की पूरी सेटिंग करने में. दोस्तों इस पोस्ट में जो भी सेटिंग मैंने आपको बताई है वो बहुत ही जरुरी है तो आप इसको जरुर कर लीजिये तुरंत ही अपने ब्लॉग पर.
यदि आपके मन में कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो कमेंट के माध्यम से मुझसे पुच सकते हो और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा. हैप्पी ब्लॉग्गिंग दोस्तों.
thank you sir ,
apki help se mene bhi wordpress ki setting kr li he…
मैं अभी 2 से 4 दिन में ही worpress पर आया हूँ, मुझे theme चुनने में बहुत परेशानी हो रही है और जब मैं image लगाकर caption डाल रहा हूँ तो caption किनारे लग रहा है, अभी कुछ भी Menu इत्यादि सब कुछ बिखरा पड़ा है कुछ सुझाव दीजिये क्योंकि मुझे लग रहा है मैंने wordpress पर आकर गलती कर दी है।
पंकज जी wordpress ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है, कुछ समय लग सकता है लेकिन धीरे धीरे आपको सभ कुछ अच्छे से समझ में आ जायेगा.