WordPress Blog के लिए 10 Most Important Plugins
Important WordPress Plugins in hindi – हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट आप लोग के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की wordpress के १० बेहद जरुरी plugins जो आपको अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करना चाहिए.
दोस्तों अगर आपने अभी अभी wordpress को यूज़ करना स्टार्ट किया है तो जाहिर सी बात है की आप लोगो को wordpress के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी. और आप लोगो को ये भी पता नहीं होगा की wordpress ब्लॉग को बेस्ट और seo optimize करने के लिए आपको कोनसे plugins इनस्टॉल करना चाहिए.
मुझसे कई हिंदी ब्लोग्गेर्स ने ईमेल में पूछा की हम अपने wordpress ब्लॉग को बेहतर बनाने के लिए कोनसे plugins इनस्टॉल करना चाहिए. तो मैंने सोचा की क्यों ना इस टॉपिक पर पोस्ट लिख दिया जाये ताकि सभी नए wordpress उसेर्स को हेल्प मिल सके और वो भी अपने ब्लॉग की seo रैंकिंग और functionality को बेहतर बना सके.
तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है और आप इस पोस्ट को पुरे अंत तक रीड करे.
पढ़े – WordPress Blog kaise banaye puri jankari
WordPress Blog Ke Liye 10 Jaruri Plugins Jo Install Karna Chahiye
१. Contact Form 7 ( 1+ Million Downloads )
दोस्तों ये तो बहुत ही जरुरी plugin हा wordpress ब्लॉग के लिए क्यूंकि इस plugin की हेल्प से आपके रीडर्स आपके साथ कांटेक्ट कर सकते है.
मान लीजिए अगर आपके ब्लॉग रीडर्स को आपके साथ कोंटेक्ट करना होगा तब वह लोग कांटेक्ट फॉर्म के जरिये आपसे कांटेक्ट कर सकते है.
दोस्तों ये plugin बिलकुल फ्री में आप अपने wordpress डैशबोर्ड से इनस्टॉल कर सकते हो. अगर आप को पता नहीं है की wordpress plugin कैसे इनस्टॉल करते है तो आपके लिए मैंने एक बहुत ही जरुरी पोस्ट लिख रखा जिसका लिंक में निचे शेयर कर रहा हु
पढ़े – WordPress Plugin Kaise Install Kare
२. Yoast SEO ( 1+ Million Downloads )
दोस्तों इस plugin के बारे में जितना कहो उतना कम है और ये अभी तक का बेस्ट seo plugin है जिसको आपको अपने wordpress ब्लॉग में तुरंत ही इनस्टॉल करना चाहिए.
अगर आप किसी भी wordpress ब्लॉगर से पूछोगे तो वो लोग भी आपसे कहेंगे की आपको ये plugin आपने ब्लॉग में जरुरी इनस्टॉल करना चाहिए.
अगर आप अपने ब्लॉग को seo फ्रेंडली बनाना चाहते हो लेकिन आपको seo के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको yoast seo plugin से बहुत ही ज्यादा हेल्प होगी.
क्यूंकि ये plugin आपको बताता है की आप पोस्ट लिखते वक़्त कहा पर गलती कर रहे हो और आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को फुल्ली seo optimized बनाने के लिए क्या करना चाहिए.
इतना ही नहीं इस plugin की हेल्प से आप और भी बहुत ज्यादा seo सेटिंग कर सकते हो जिसके बारे आप निचे दिए पोस्ट में रीड कर सकते हो.
पढ़े – Yoast seo कैसे setup करे
३. Akismet Anti-Spam ( 1+ Million Downloads )
अगर आपके wordpress ब्लॉग में बहुत ज्यादा स्पैम कमेंट्स आते है तो आपको ये plugin जरुरी अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करना चाहिए. क्यूंकि ये बहुत ही बढ़िया plugin है इससे जरुर आपके ब्लॉग के स्पैम कमेंट जरुर स्टॉप हो जायेंगे.
इतना ही नहीं यदि आपके ब्लॉग के कांटेक्ट फॉर्म से भी आपको को स्पैम मेसेज सेंड करता है तो ये plugin अपने सिस्टम से उनको फ़िल्टर कर देता है और वो मेसेज आप तक पहुँचते ही नहीं.
इससे आपका बहुत समय बच जायेगा और आप ब्लॉग्गिंग पर और भी ज्यादा फोकस कर सकते हो.
४. Jetpack ( 1+ Million Downloads )
ये एक ऐसा plugin है जो की आपकी हेल्प बहुत करेगा और इस plugin की हेल्प से अपने ब्लॉग का स्टैट्स, रिलेटेड पोस्ट, seo, सोशल शेयरिंग, बैकअप, हैकिंग अटैक से बचा सकते हो.
आप लोगो को तो पता ही होगा की आज कल हर कोई एक दुसरे से कितना जलता है और हच्केर्स भी कम नहीं है तो आपको अपने ब्लॉग की सिक्यूरिटी को इनक्रीस करना होगा और इस plugin से बेहतर काम और कोई plugin नहीं करना है.
५. TinyMCE Advanced ( 1+ Million Downloads )
डिफ़ॉल्ट wordpress पोस्ट एडिटर बहुत ही सिंपल है और उसमे ज्यादा functionality नहीं है और यदि आपको ब्लॉग पोस्ट लिखते वक़्त ज्यादा ऑप्शन चाहिए तो आप इस plugin को जरुरी इनस्टॉल करे.
आप अपने पोस्ट को बेहतर तरीके से फॉर्मेट कर पाओगे.
६. UpdraftPlus Backup Plugin ( 1+ Million Downloads )
दोस्तों ये plugin तो आपको किसी भी हालत में अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करना चाहिए क्यूंकि आपको तो पता ही होगा की मैन्युअल अपने पुरे wordpress ब्लॉग का बैकअप लेना कितना ज्यादा कठिन होता है.
लेकिन इस plugin से आपकी सभी टेंशन दूर हो जाएगी क्यूंकि इस plugin की हेल्प से आप अपने पुरे wordpress ब्लॉग का बैकअप ऑटोमेटिकली ले सकते हो और फिर उसके बाद आप अपने बैकअप फाइल को गूगल ड्राइव और dropbox में ऑटोमेटिकली सेव कर सकते हो.
अगर आपके ब्लॉग में कभी कोई गड़बड़ी आजाती है तो आप अपने ब्लॉग को फिर से रिस्टोर कर सकते हो.
७. W3 Total Cache ( 1+ Million Downloads )
अगर आप अपने wordpress ब्लॉग को फ़ास्ट बनाना चाहते हो और उसकी लोडिंग स्पीड को कम करना चाहते हो तो W3 Total Cache सबसे बेस्ट plugin है.
आज के सभी टॉप ब्लोग्गेर्स इस plugin का इस्तमाल करते है. इस plugin को यूज़ करने के बाद आप देखोगे की आपका wordpress ब्लॉग कितना फ़ास्ट लोड होता है.
८. Smush ( 1+ Million Downloads )
यदि आप अपने wordpress ब्लॉग में इमेज यूज़ करते है और जाहिर सी बात है की हर कोई अपने ब्लॉग पोस्ट में एक ना एक इमेज ओ जरुर ही इस्तमाल करता है.
Smush it plugin आपके इमेजेज के साइज़ को बहुत ज्यादा छोटा कर देता है जिससे की आपका सर्वर स्पेस बचता है और आपके ब्लॉग पोस्ट भी फ़ास्ट लोड होते है.
ये बिलकुल जरुरी plugin है और आप इस plugin को अपने ब्लॉग में जरुर इनस्टॉल करे
८. Tablepress ( 700,000+ Downloads )
ये टेबल बनाने के लिए बेस्ट plugin है और इसमें केवल आपको rows और column सेलेक्ट करना होता है और केवल एक कोड अपने ब्लॉग में डालना होता है और आपके ब्लॉग में टेबल बनकर तैयार हो जाता है.
यदि आप अपने ब्लॉग में tabular format में डाटा शेयर करते हो तो आपको इस plugin को जरुर इनस्टॉल करना चाहिए.
९. Ad Inserter ( 100,000+ Million Downloads )
यदि आप अपने ब्लॉग में ad लगाकर पैसे कमाना चाहते हो तो ये plugin सबसे बेस्ट है में भी अपने सभी ब्लोग्स पर ये ही plugin का इस्तमाल करता हु.
आपको केवल अपने ad कोड को कॉपी करके ad inserter के सेटिंग में जाना है और वह पर पेस्ट करना होता है और आपके ब्लॉग में ads दिखना स्टार्ट हो जायेंगे.
इस plugin में आप अपने पोस्ट के बिच में भी ad लगा सकते हो जो की एक नयी ब्लॉगर के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होगा.
१०. AddToAny Share
आपको तो पता ही होगा की social signal आजकल seo के लिए कितना ज्यादा जरुरी है और सोशल शेयरिंग की हेल्प से आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों इनक्रीस करे सकते हो.
इस plugin की हेल्प से आप अपने रीडर्स को शेयर करने का आप्शन देंगे जिसकी हेल्प से वो आपके पोस्ट को अलग अलग सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते है.
आपकी ओर दोस्तों
दोस्तों ये थे १० मोस्ट इम्पोर्टेन्ट wordpress plugins ( Important WordPress Plugins in Hindi ) जिनको आपको अपने wordpress ब्लॉग में जरुर इनस्टॉल करना चाहिए. अगर आपने इनमे से कोई भी plugin इनस्टॉल नहीं किया हो तो तुरंत कर लीजिये.
यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा नए हिंदी ब्लोग्गेर्स की हेल्प हो सके. और यदि आपके मन में कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो आप कमेंट्स के माध्यम से पुच सकते हो और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा. थैंक यू दोस्तों.
Bahut achchi jankari sir
Mujhe plugins ke bare me jaankari nhi thi.
Thanks you so much