Whatsapp Account ID Delete कैसे करे

Whatsapp Account ID Delete कैसे करे – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके साथ जो पोस्ट शेयर करने वाले हैं वह शायद बहुत लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp अकाउंट डिलीट कैसे करें या फिर WhatsApp ID को हमेशा के लिए आप डिलीट कैसे कर सकते हैं

दोस्तों whatsApp को डिलीट करने का बहुत से कारण हो सकते हैं मान लीजिए यदि आपने बहुत सारे नंबर से whatsApp का अकाउंट खोल रखा होगा और पर बाद में आप उसको यूज नहीं कर पाते हैं तो शायद आपको उनमें से कुछ WhatsApp अकाउंट ID को डिलीट करने की जरूरत पड़ेगी

या फिर आपने या फिर आपने बहुत सारे whatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर लिया होगा और आपको बार-बार मैसेज आ रहे होते हैं जिससे आपको बहुत ज्यादा डिस्टर्ब होता है. या फिर ऐसी बहुत सी लड़कियां हैं जिनको बहुत लड़के परेशान करते हैं और वह लोग अपना WhatsApp का अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं

पढ़े –  Whatsapp me Account Kaise Banaye

दोस्तों कारण कुछ भी हो सकता है आप किसी भी कारण की वजह से अपना WhatsApp अकाउंट ID डिलीट करना चाहते हो लेकिन आपको पता नहीं है कि यह कैसे करते हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको whatsApp ID डिलीट कैसे करते हैं की पूरी जानकारी देने वाले हैं वह भी हिंदी में

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगेगा

Whatsapp Account ID Delete कैसे करे

Whatsapp Account Delete Kaise Kare

दोस्तों बहुत लोगों को लगता होगा कि WhatsApp अकाउंट ID डिलीट करना बहुत ज्यादा मुश्किल काम है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह बहुत ही आसान है और आप केवल 2 मिनट में अपने WhatsApp अकाउंट को डिलीट कर सकते हो

नोट: एक बात हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि बहुत लोगों को यह लगता है कि केवल अपने मोबाइल फोन से whatsApp एप्लीकेशन डिलीट कर देने से आपका WhatsApp ID या अकाउंट डिलीट नहीं होता है

इसकी कन्फर्मेशन लेने के लिए आप अपने मोबाइल फोन में से WhatsApp ऐप को डिलीट कर दीजिए और उसके बाद आप अपने दोस्त के मोबाइल में WhatsApp में अपना नंबर देखिए तो वहां पर आपका WhatsApp ID दिखाई देगा

पढ़े – Whatsapp me password kaise lagaye

इसका मतलब यह है कि आपने अपने मोबाइल फोन में से तो whatsApp को हटा दिया है लेकिन अब भी WhatsApp के डेटाबेस में आपका WhatsApp अकाउंट ID मौजूद है

यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हमने देखा है कि जब भी किसी को WhatsApp की जरूरत नहीं होती है या वह लोग अपने WhatsApp ID को बंद करना चाहते हैं तो वह लोग केवल अपने मोबाइल फोन से WhatsApp को अनइंस्टॉल कर देते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है दोस्तों कि आपका WhatsApp अकाउंट या WhatsApp ID पूरी तरीके से WhatsApp डेटाबेस से डिलीट हो गया हो

WhatsApp ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद भी whatsApp डाटा बेस में आपका WhatsApp अकाउंट ID मौजूद रहता है और यदि आप पूरी तरीके से अपना WhatsApp अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो आप हमारे बताए गए तरीके से परमानेंट तौर पर अपने WhatsApp ID को डिलीट कर सकते हैं

चलिए दोस्तों अब देखते हैं आप हमेशा और पूरी तरीके से WhatsApp ID या अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हो

१. सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को अपने मोबाइल फोन में ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ तीन बिंदु दिखाई देंगे राइट साइड में आपको वहां पर क्लिक करना है

२. फिर उसके बाद आपको सबसे लास्ट ऑप्शन दिखाई देगा जो की सेटिंग का ऑप्शन है आपको उस पर क्लिक करना है

३. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका whatsApp सेटिंग का पेज खुल जाएगा वहां पर आपको अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जोकि पहला ऑप्शन होता है

४. जैसे ही आप अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने और एक पेज खुलेगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन आपको दिखाई देंगे लेकिन हमारे इस पोस्ट का टॉपिक है की whatsapp id डिलीट कैसे करें तो आपको सबसे लास्ट ऑप्शन सेलेक्ट करना है जो कि Delete my account का ऑप्शन होता है

५. जैसे ही आप Delete my account पर क्लिक करेंगे वहां पर आपको कुछ मैसेज लिखा हुआ आएगा जिसका मतलब हम आपको समझा देते हैं

Delete your account from Whatsapp – इस लाइन का मतलब यह है कि आपका WhatsApp अकाउंट डिलीट हो जाएगा

Erase your message history – आपकी सभी मैसेज की हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी

Delete you from all of your Whatsapp groups – इस लाइन का मतलब यह है कि जब आप अपना WhatsApp ID डिलीट करेंगे उसके बाद आप सभी WhatsApp ग्रुप से हट जाएंगे

Want to change number instead ? – इस लाइन का मतलब यह है कि यदि आपको अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट ना करके केवल अपना WhatsApp नंबर बदलना है तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपना WhatsApp नंबर बदल सकते हैं

लेकिन जैसे कि आपको अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट करना है तो आपको सबसे पहले तो अपना Whatsapp नंबर डालना है जिसको आपको whatsApp से पूरी तरीके से हटाना है

नीचे आपको एक बटन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा Delete my account उसको क्लिक कर देना है

अब अगले पेज में आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट क्यों करना चाहते हैं और उसके नीचे आप अपना कारण लिख सकते हैं और आप उनको यह भी बता सकते हैं कि कैसे वह लोग अपना WhatsApp को और भी बेहतर बना सकते हैं लेकिन यह ऑप्शनल है और यदि आप इसको नहीं बनना चाहते हैं तो आप इसको इग्नोर कर सकते हैं

उसके बाद आपको निचे Delete my account का बटन दिखाई देगा आप उसको दबा दीजिए उसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा जिस पर लिखा हुआ होगा कि आपके सारे मैसेज डिलीट हो जाएंगे और आप उसको फिर से कभी भी रिकवर नहीं कर पाएंगे

इसका मतलब यह होगा कि आपका WhatsApp अकाउंट ID पूरी तरीके से डिलीट हो जाएगा हमेशा के लिए

देखा दोस्तों whatsApp अकाउंट ID डिलीट करना कितना ज्यादा आसान है हम उम्मीद करते हैं कि आज के इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp अकाउंट को डिलीट करने का सही तरीका क्या होता है

पढ़े – Whatsapp में हिंदी टाइपिंग कैसे करे

आपकी हेल्प करने के लिए हम आपके साथ एक विडियो शेयर कर रहे है जिसको देखकर आपको ये पूरा प्रोसेस और भी अच्छे से समाज में आजायेगा

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था वह WhatsApp अकाउंट कैसे डिलीट करें या WhatsApp ID को डिलीट करने का तरीका क्या है अब हमको लगता है कि आपके मन में कोई भी डाउट नहीं होगा

यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें जिनको WhatsApp अकाउंट ID डिलीट करने का सही तरीका पता नहीं है

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर जरूर शेयर करें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *