वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?

वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए – हेलो दोस्तों क्या आप Website बनाने के लिए क्या करे या वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना होगा जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की अपनी Website बनाने के लिए क्या करे या करना होगा आपको

जिससे की आप भी बड़े आसानी से अपनी खुद की एक Website बना सको. दोस्तों हमारे भारत में बहुत से लोग है जो लोग अपनी Website बनाना चाहते है पर उनको पता ही नहीं होता की वो कैसे बनाये पर आज में आपको सब कुछ बताऊंगा की अपनी Website बनाने के लिए क्या करे या करना होगा आपको

दोस्तों अगर आप को बिज़नेस करते है तो आपको तो पता है होगा की आज कल हर कोई ज्यादा तर ऑनलाइन शॉपिंग करते है अगर आपकी कोई सर्विस है या आपने भी अपनी Website बनाने के बारे में सोची है तो आपने बिलकुल सही डिसिशन लिया है दोस्तों

और आज में आपको पूरी हेल्प करूँगा और आपको बताऊंगा की आपको अपनी Website बनाने के लिए क्या करना होगा. तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देकते है की कैसे आप अपनी Website बना सकते है और क्या आपके पास होना चाहिए

Jarrur Padhe

Website Banane Ki Jankari

Website Banane ka Software

वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए

Website Banane Ke Liye Kya Kare Karna Hoga

दोस्तों जितना लोग समझते है की Website बनाना बहुत ही मुस्खिल काम है तो में तो कहूंगा की ये बिलकुल भी नहीं है और कोई भी बहुत ही आसानी से अपनी खुद की Website बना सकते है और इसी जानकारी में आज आपको दूंगा

और आपको ये भी बताऊंगा की Website बनाने के लिए क्या करना पड़ता है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और में आपसे कहूंगा की आप इस पोस्ट को पुरे अंत तक पढ़ना और में दावे के साथ कहता हु की आपको वेबसाइट बनाना कितना आसान लग जायेगा और आपको वेबसाइट बनाने की पूरी जानकारी भी मिल जाएगी

वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना होगा

दोस्तों ये प्रश्न मुझसे बहुत लोग पूछते है की website बनाने के लिए क्या करे या वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना पड़ता है तो आज ये पोस्ट आपके सरे सवालो का जवाब देगा आपको वो भी हिंदी में जिससे की आपको समझने में बहुत ही आसानी होगी

तो दोस्तों सबसे पहले में आपको बताऊंगा की अपनी website बनाने के लिए आपको किन चीजों की जरुरत पड़ेगी और फिर उनके बारे में आपको पूरी जानकारी दूंगा और अंत में आपको बताऊंगा की आप कैसे अपनी खुद की एक website बना सकते है

दोस्तों वैसे तो बहुत से ऑप्शन है फ्री में website बनाने की पर में आपको बिलकुल भी नहीं कहूंगा की free वाली website को चुने क्यूंकि आपको तो पता ही होगा की free में मिलने वाली चीजों की कोई भी गारंटी नहीं होती है

क्यूंकि जो वेबसाइट में अपनी सर्विसेज देती है वो कभी भी आपकी website को बिना कोई भी वार्निंग के delete कर देगी और आप देकते रह जाओगे ऐसा मेरे साथ स्टार्टिंग में बहुत बार हुआ था.

website banane me kitna paisa lagta hai

में कुछ पैसे बचने के चक्कर में अपनी पूरी म्हणत पानी में गवा दिया तो में कभी भी किसे से ये नहीं कहुगा की free website बनाये क्यूंकि इससमे आपकी website कभी भी delete हो सकती है और आपका business डाउन हो जायेगा

यदि आप अपने online business के लिए website बनाना चाहते है तो आप मेरे स्टेप्स को फॉलो करे और में आपको गारंटी देता हु की कोई भी आपकी website को कभी भी delete नहीं कर सकता है दोस्तों और ये सबसे best तरीका है website बनाने का

तो चलिए दोस्तों अब मैं मुद्दे पर एते है और देकते है की website बनाने के लिए क्या करना चाहिए या क्या करना पड़ता है

तो सबसे पहले में आपको बताऊंगा की website बनाने के लिए क्या करे तो क्या आप तैयार है दोस्तों

१. Domain Name

दोस्तों आपको अपनी website के लिए एक डोमेन Name खरीदना होगा और आपको इस्सके लिए बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने है आपको केवल ९९ रुपए खर्च करने है पुर साल के लिए तो में तो समझता हु की ये तो कोई भाई आसानी से खरीद सकता है

Domain name खरीदने के लिए आपको एक अच्छी कंपनी से domain name register करना पड़ेगा और अगर आपको पता नहीं है की कोनसी कंपनी बेस्ट है तो में आपको कहूंगा की godaddy.com दुनिया की नंबर १ कंपनी है domain names के लिए

तो आप अपने website के लिए domain Name सिर्फ और सिर्फ godaddy .com से ही buy करे क्यूंकि ये company से अच्छी कंपनी कोई भी नहीं है और इनकी customer service भी सबसे बेस्ट है market में

तो आपको सबसे पहले तो अपनी website के लिए एक domain Name खरीदना पड़ेगा जो की केवल ९९ रुपए में आपको मिल जायेगा godaddy .com वेबसाइट से

२. Web Hosting

दूसरी चीज जो आपको चाहिए या लेना पड़ता है वो है अपनी website के लिए web hosting अगर आपको पता नहीं है की web होस्टिंग क्यों लेनी है तो में आपको बताता हु की क्यूंक आपको web होस्टिंग लेना पड़ता है

आप mobile तो use करते है होंगे राइट तो अगर आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गाने या वीडियोस store karni है तो आपको memory card की जरुरत padti है राइट jissme आप अपने गाने और वीडियोस को store करते है

और अगर आपके पास मेमोरी चिप नहीं है तो क्या आप अपने फ़ोन में गाने या वीडियोस को सेव कर पाओगे नहीं न तो ठीक उससे तरीके से आपकी website में भी कुछ फाइल्स होंगी तो उनको save और स्टोर करने क लिए आपको web hosting की जरुरत पड़ती है. तो आपको अपनी website के लिए एक web hosting chahiye होगी

Web hosting खरीने के लिए आप bluehost india से अपने website के लिए web hosting खरीद सकते है और आपको ये केवल २०० से ३०० रुपए में मिल जायेगा. आप महीने में २०० से ३०० रुपए तो अपने business के लिए लगा ही सकते हो राइट दोस्तों

Web hosting कैसे खरीदते है उसकी पूरी जानकारी में आपको निचे दूंगा तो में आपसे कहूंगा की इस पोस्ट को पुरे अंत तक पढ़े ताकि आपको website बनाने की पूरी जानकारी मिल पाए

३. Website Banane ka Software

अब तीसरी चीज जो आपको चाहिए या जरुरत पड़ता है वो है एक Website बनाने की सॉफ्टवेयर. दोस्तों आपको तो पता ही है की software कितना महंगा पड़ता है खरीदना पर आपके लिए खुश कबरी है

आपको Website बनाने के software के लिए कुछ भी पैसे नहीं देने होंगे किसी को भी और आपको ये software free में मिलता है

और इस software का नाम है WordPress दोस्तों ये दुनिया का सबसे best software है Website बनाने के लिए और दुनिया भर के लोग अपनी Website बनाने के लिए इसी software का इस्तेमाल करते है

तो में भी आपसे ये ही कहूंगा की आप भी wordpress software का इस्तमाल करे क्यूंकि ये free है और इससे इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है

wordpress पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाये इस्सकी जानकारी में आपको निचे दूंगा

४. Web Designing

दोस्तों अब केवल लास्ट पार्ट बच गया है की आप अपने Website को design कैसे करोगे मुझसे पता है की आपके मन में ये प्रसन पहले ही उठ गया होगा की Website को design kaise kare

तो आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है जैसे की आपको तो पता है होगा की Website designing के बहुत ज्यादा पैसे लगते है और कुछ लोग तो इस्सके २०,००० से ३०,००० तक पैसे लेते है

पर आपके लिए एक और खुस कबरई है आपको अपनी Website design करने के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना होगा और ये भी आपको free में मिल जायेगा

आपको अपने Website design करने के लिए ज्यादा कुछ भी नहीं करना है और न ही आपको programming और coding की जानकारी होनी चाहिए आपको ये सभ कुछ wordpress software के जरिये ही मिल जाता है

आपको केवल अपने wordpress software में लॉगिन करना है और वही से आपको हज़ारो design फ्री में मिल जायेगे जो आप बड़े आसानी से अपने Website में लगा सकते है

तो दोस्तों देखा आपने की अपनी वेबसाइट बनाना कितना आसान है और अगर आपको अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट बनानी है तो आप मुझसे rohit@bloggingtipshindi.com पर कांटेक्ट कर सकते है और में आपको वेबसाइट बनाकर दूंगा फ्री में

अब में आपको step by step जानकारी दूंगा की कैसे आप कैसे अपनी वेबसाइट खुद घर बैठे बना सकते है और इस्सके लिए मेने एक बहुत ही अच्छी पोस्ट लिखी है और उसका डायरेक्ट लिंक में निचे दे रहा हु

जिससे पढ़ कर आपको पता चल जायेगा की Website बनाने के लिए क्या करे और क्या करना पड़ता है

जर्रूर पढ़े ये पोस्ट

WordPress me website kaise banaye

दोस्तों में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप ऊपर दिए गए पोस्ट को जर्रूर पढ़े और इससमे आपको step by step इनफार्मेशन मिल जाएगी की वेबसाइट कैसे बनाते है

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये तहत वेबसाइट बनाने के लिए क्या करे करना चाहिए ( Website banane ke liye kya kare karna chahiye ) और मुझे पूरा विश्वास है की अब आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी

अब तो आपको पता ही चल गया होगा की वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना पड़ता है और अगर आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप मुझसे कमैंट्स के माध्यम से अपने डॉब्टस और प्रश्न पूछ सकते है

और में आपको प्रॉमिस करता हु की में आपको पूरी हेल्प करुगा. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *