विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान | Vigora Tablet Benefits Side Effects in Hindi

Vigora Tablet Benefits Side Effects in Hindi – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे vigora टेबलेट के फायदे और नुकसान क्यूंकि हमसे बहुत लोगो ने ये पूछा की vigora tablet के benefit और साइड इफ़ेक्ट क्या होते है प्लीज हमको बताये.

और हम समजते थे है की इस टेबलेट के बारे में आप लोगो को सही जानकारी देनी चाहिए और हम आपको ये भी बताएँगे की vigora टेबलेट को कैसे यूज़ करते है. दोस्तों ये टेबलेट पुरुष इस्तमाल करते है erectile dysfuntion यानि के लिंग में तनाव की कमी को दूर करने के लिए.

पढ़े – लिंग का साइज बढ़ाने के तरीके

बहुत पुरुषो की शिकायत होती है की सम्भोग के वक़्त उनके लिंग में तनाव नहीं होता है और वो उत्तेजित नहीं होता जिसकी वजह से हमको बहुत ज्यादा परेशानी होती है. यदि आपको भी ये प्रॉब्लम है तो आप vigora टेबलेट का यूज़ कर सकते हो.

लेकिन इस टेबलेट को इस्तमाल करने से पहले आप इस पोस्ट को पुरे ध्यान से पढ़े ताकि आपको vigora टेबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी मिल पाए. तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम ना लेते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है.

विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान
Vigora Benefits Side Effects in Hindi

Vigora Tablet ke fayde aur nuksan

दोस्तों सबसे पहले हम आपके साथ विगोरा टेबल के फायदे और बेनेफिट्स शेयर करेंगे और फिर उसके बाद देखेंगे की इस टेबलेट के खाने से आपको क्या क्या नुकसान और साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकते है. क्यूंकि हम चाहते है की आपको इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी अच्छे से समझ में आ जाये| तो चलिए स्टार्ट करते है|

विगोरा टेबलेट के फायदे और लाभ

Vigora Tablets Benefits in Hindi

१. सबसे पहला फायदा जैसे ही हमने आपको पहले ही बता दिया है की ये पुरुष में erectile dysfunction ( लिंग का ढीलापन ) को दुरे करने में लाभदायक होता है.

२. विगोरा आपको 50 और 100 mg के पैकेट में मेडिकल स्टोर में उपलब्ध होती है और इसकी एक गोली २० रूपए में आती है.

२. ये आपके लिंग में ब्लड सर्कुलेशन बढाता है जिसकी वजह से आपको अच्छा तनाव मिलता है.

३. आप लम्बे समय तक परफॉर्म कर सकते हो जो की बहुत लोगो की समस्या होती है लेकिन ये टेबलेट आपकी ये प्रॉब्लम को दूर कर देगा.

४. सेक्सुअल लाइफ बेहतर हो जाती है और पुरुष का सेल्फ कॉन्फिडेंस भी इनक्रीस होता है.

५. ये दवाई १५ से २० मिनट में अपना काम करना शुरू कर देती है और आपके बॉडी में इसका असर ४ घंटे तक रहता है.

६. यदि आप दिन में एक vigora tablet इस्तमाल करते हो तो आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा और आपका लिंग का ढीलापन और कम तनाव की शिकायत दूर हो जाएगी.

७. इस टेबलेट में sildenafil citrate केमिकल होता है जो आपके लिंग के ढीलापन और कम तनाव की प्रॉब्लम को तुरंत ही ठीक कर देता है.

पढ़े – लिंग को बड़ा करने के घरेलू उपाय

विगोरा टेबलेट के नुकसान और साइड इफ़ेक्ट
Vigora Tablet side effects in Hindi

१. ये टेबलेट केवल पुरुष के लिए फायदेमंद होता है और स्त्री में इसको इस्तमाल करने से कोई भी फायदा नहीं होता है.

२. ये टेबलेट को कभी भी आपको खाली पेट नहीं खाना चाहिए क्यूंकि अगर आप ऐसा करते हो तो आपको कमजोरी आ सकती है.

३. इस टेबलेट को केवल १८ साल के ऊपर पुरुषो को खाना चाहिए और बच्चो से इस टेबलेट को हमेशा दूर रखन चाहिए.

४. ये गोली खाने के बाद आपकी नाक हलकी सी भारी हो जाती है जिससे की आपको थोडा सांस लेने में प्रॉब्लम हो सकती है.

५. vigora खाने से आपकी दिल की धड़कन तेज हो जाती है इसलिए आप हमेशा इस टेबलेट को डॉक्टर की सलाह लेकर ही खाया करे.

६. दिल के मरीज, सुगर और डायबिटीज के मरीज इसको इसतमल करने से पहले जरुर डॉक्टर से पूछ ले नहीं तो आपको गंभीर प्रॉब्लम हो सकती है.

७. आँखों में धुन्द्लापन महसूस होता है यदि आप 100 mg की टेबलेट खाते हो या फिर जब आप इस टेबलेट को पहली बार यूज़ करते हो तब.

८. vigora खाने के बाद आप कभी भी bike या car नहीं चलाया करे इससे दुर्घटना हो सकती है तो आप ये गलती ना करे.

८. दारु और शराब पीने के बाद vigora को इस्तमाल करना बहुत ही खतरनाक हो जाता है और आपको ये भिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

आपकी ओर दोस्तों

तो दोस्तों ये था vigora tablet खाने के फायदे और नुकसान ( Vigora Benefits Side Effects in Hindi ), हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट पढने के बाद आपको vigora टेबलेट के सभी बेनिफिट और साइड इफ़ेक्ट के बारे में पता चल गया होगा.

यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और हा vigora का इस्तमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरुर पुछे ये आपके हेल्थ के लिए अच्छा होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *