10 बेस्ट विडियो एडिटिंग करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें 2024

नमस्कार दोस्तों आज के इस वर्तमान युग में विडियो एडिटिंग करने का क्रेज बहुत ही बढ़ गया है,चाहे Youtuber हो या फिर कोई आम इंसान सभी अपना वीडियोस को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करना चाहते है|

परंतु कोई अच्छा हाई स्पेसिफिकेशन वाला कंप्यूटर ना होने के कारण लोग अच्छे से वीडियो एडिटिंग कर नहीं पाते हैं परंतु आज हम आप सभी को जो “10 बेस्ट विडियो एडिटिंग ऐप्स” के बारे में बताएंगे उनको इस्तेमाल करके आप सभी लोग बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से विडियो को एडिट कर पाएंगे।

यदि आप एक youtuber है या फिर कोई आम इंसान तब आप जो रॉ विडियो फुटेज को आपने फोन में रिकॉर्ड करते हैं वह देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता परंतु जब आप उसी रॉ विडियो फुटेज को अच्छे से हमारे बताये गए  “10 बेस्ट मोबाइल विडियो एडिटिंग” ऐप्स से एडिट करते हैं तब वह वीडियो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है।

यदि आप टॉप 10 बेस्ट विडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में विस्तार में जानना चाहते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन क्या होता है?

जब भी हम मोबाइल से कोई वीडियोस को रिकॉर्ड करते हैं तब वह विडियो “रॉ फॉर्मेट” पर सेव रहता है जिसके कारण वह देखने में उतना अच्छा नहीं लगता परंतु जब हम उस विडियो को विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन के मदद से एडिट करते हैं तब वह वीडियो देखने में काफी सुंदर लगता है।

यदि हम विस्तार में विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन क्या है? को परिभाषित करें तो यह एक तरह का ऐसा एप्लीकेशन है जिसके मदद से हम वीडियोस के कलर, ऑडियो आदि को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं केवल यही नहीं बल्कि वीडियोस में और भी कई स्पेशल इफेक्ट्स ऐड करके वीडियो को देखने में बेहतर बना सकते हैं। तो चलिए 10 बेस्ट विडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में जानते है।

10 बेस्ट विडियो एडिटिंग करने वाला ऐप्स डाउनलोड

Best Video Editing Karne Wala Apps

हम मोबाइल ऐप्स को इस्तेमाल करके भी कंप्यूटर के जैसा विडियो एडिटिंग कर सकते हैं।कई सारे ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि केवल कंप्यूटर से ही प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिटिंग नहीं किया जा सकता है|

परंतु यह बिल्कुल ही गलत है क्योंकि आज के समय में हमें कुछ ऐसा विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन देखने को मिल जाता है जिससे कि हम प्रोफेशनल तरीके से वीडियो को एडिट कर सकते है।

 1.KineMaster

KineMaster

क्या आप आपने मोबाइल से कंप्यूटर के जैसा नेक्स्ट लेवल विडियो एडिटिंग करना चाहते हैं यदि हां तब आप सभी के लिए KineMaster सही है क्योंकि इस एप्लीकेशन पर हमें जो एडवांस्ड फीचर और फंक्शन देखने को मिलता है वह हमें प्ले स्टोर के और किसी एप्लीकेशन पर देखने को नहीं मिलता है।

हम Kinemaster एप्लीकेशन को मोबाइल से विडियो एडिटिंग करने का No.1 बेस्ट ऐप भी कह सकते हैं।अगर हम इस Kinemaster एप्लीकेशन को अच्छे से इस्तेमाल करना सीख जाए तब एप्लीकेशन हमारे लिए एक बहुत ही अच्छा विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन बन सकता है।

Kinemaster एप्लीकेशन पर हमें लगभग कंप्यूटर विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के जैसा सभी फीचर और फंक्शन देखने को मिल जाता है।

Kinemaster एप्लीकेशन को हम प्ले स्टोर से बिल्कुल ही फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं परंतु यदि आप Kinemaster एप्लीकेशन पर सभी फीचर और फंक्शन को इस्तेमाल करना चाहते हैं|

तब आप लोगो को इस एप्लीकेशन को खरीदना होगा तभी जाकर आप उन एडवांस्ड फीचर और फंक्शन को इस्तेमाल कर पाएंगे। प्ले स्टोर में इस एप्लीकेशन को लगभग 100,000,000+ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

Key Features of Kinemaster

  • Multi Layer
  • Stickers
  • Text
  • Voice-over
  • Blending
  • Chroma Key
  • Slow Motion
  • Time Lapse

Download

2.InShot

Inshot

Inshot एक फ्री विडियो एडिटिंग ऐप है जिसको कि आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।InShot एप्लीकेशन पर आप सभी को बिल्कुल ही फ्री में सभी एडवांस्ड फीचर और फंक्शन देखने को मिल जाता है जिसको इस्तेमाल करके आप सभी बहुत ही अच्छे तरीके से वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

Inshot विडियो एडिटिंग ऐप का UI बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली होने के कारण आप सभी लोग इस एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप एक Social Media Influencer है|

तब यह विडियो एडिटिंग ऐप आप सभी के लिए काफी यूजफुल है क्योंकि इस एप्लीकेशन से हम बहुत ही कम समय में प्रोफेशनल तरीके से वीडियो को एडिट कर सकते हैं। लगभग 100 Million से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है।

Key Features of InShot

  • विडियो Splitter
  • Stylish Collage
  • Layouts
  • Text
  • Stylish Filters
  • Background Blur

Download

3. Quick

Quick

क्या आप प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिटिंग या फिर व्हाट्सएप स्टेटस एडिटिंग करना चाहते हैं वह भी बिल्कुल ही फ्री में तब Quick विडियो एडिटिंग ऐप आप के लिए काफी यूज़फुल है|

क्योंकि इस एप्लीकेशन पर आप सभी को बहुत ही अच्छा और एडवांस्ड फीचर और फंक्शन देखने को मिल जाता है जिससे कि आप नेक्स्ट लेवल  विडियो एडिटिंग कर सकते है।

इंटरनेट पर आप सभी को व्हाट्सएप स्टेटस डिजाईन करने का बहुत सारा एप्लीकेशन देखने को मिल जाता है परंतु इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप सभी बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से व्हाट्सएप स्टेटस को डिजाइन कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को GoPro Company ने डिजाइन क्या है जो कि एक बहुत ही बड़ा कंपनी है।Quick ऐप को आप सभी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन का रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.7 है।

Key Features of Quick Free

  • Insane Text
  • Stylish Fonts
  • Slow Motion
  • Fast Motion
  • Trim
  • Add Background Music
  • layouts

Download

4. Vlogit

Vlogit

यदि आप सभी विडियो एडिटिंग मैं रुचि रखते हैं तब आप जरूर Filmora सॉफ्टवेर के बारे में जानते ही होंगे यह सॉफ्टवेयर PC में विडियो एडिटिंग करने का बेस्ट ऐप है और कुछ ही साल पहले यह कंपनी एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए भी vlogit ऐप डेवेलोप किया है।

Vlogit एक बहुत ही अच्छा विडियो एडिटिंग ऐप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से वीडियो को एडिट कर पाएंगे वह भी बहुत कम समय में।

Vlogit विडियो एडिटिंग ऐप प्ले स्टोर पर बिल्कुल ही फ्री में अवेलेबल है आप वहां से इस Vlogit ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Key Features of vlogit

  • Add Background Music
  • Text
  • Stickers
  • Trim/Cut
  • Chroma Key
  • एडवांस्ड Filters
  • Slow Motion
  • Layout

Download

5. Video Editor

Video editor

यदि आप अपने विडियो को सिंपल और प्रोफेशनल तरीके से एडिट करना चाहते हैं तब विडियो एडिटर ऐप को आप इस्तेमाल कर सकते हैं यह विडियो एडिटर ऐप वीडियो एडिटिंग करने के लिए एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन का Ui बोहोत ही सिंपल है इस वजह से begginers भी इस एप्लीकेशन को बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

प्ले स्टोर पर आप सभी लोगों को यह बिल्कुल भी फ्री में देखने को मिल जाएगा।इस ऐप पर हमें बोहोत अच्छा एडवांस्ड फीचर देखने को मिल जाता है।प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन का रेटिंग 4.2 है और इस एप्लीकेशन को लगभग 10,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है।

Key Features of Video Editor

  • Stylish Text
  • Sticker
  • crop
  • trim
  • Crisp Voice Record
  • Voice over
  • Blur Effects

Download

6. Power Director

Power Director

क्या आप अपने वीडियोस में Attractive और प्रोफेशनल Touch देना चाहते हैं अगर हां तब आप Power Director ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं यह ऐप भी Kinemaster के जैसा ही है इस एप्लीकेशन पर भी आप लोगों को बाकी एप्लीकेशन के मुकाबले ज्यादा फीचर्स और फंक्शन देखने को मिल जाता है।

ज्यादातर Youtuber और social media influencer ही इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है।यदि आप भी एडवांस्ड फीचर और फंक्शन का प्रयोग करके अच्छा और प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तब आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिल्कुल ही फ्री में।

Key Features of Power Director-

  • Chroma Key
  • Text
  • Stickers
  • voice over
  • colour grading
  • Blending Effects
  • Transitions

Download

7. Viva Cut

VivaCut

Viva Cut video एडिटिंग ऐप एक बहुत ही पोपुलर और एडवांस्ड विडियो एडिटिंग ऐप है। इस Viva video एडिटिंग एप्लीकेशन पर आप सभी को काफी फीचर और फंक्शन देखने को मिल जाता है जिनका इस्तेमाल करके आप काफी attractive विडियो एडिट कर सकते हैं।

Viva विडियो ऐप काम Ram वाले फोन में भी काफी अच्छे तरीके से रन करता है। Viva video ऐप को इस्तेमाल करके आप सभी यूट्यूब विडियो को एडिट करने के साथ व्हाट्सएप स्टेटस विडियो को भी एडिट कर पाएंगे।यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आप सभी को बिल्कुल ही फ्री में देखने को मिल जाएगा।

Key Features of Viva Cut

  • Fancy Text
  • Fast & Slow Motions
  • फिल्टर2
  • Animation
  • Multi Layers Feature
  • Background Music
  • Background Blur

Download

8. Film Maker Pro

Film Maker Pro

Film Maker Pro एक बहुत ही अच्छा विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर आप सभी लोगों को बोहोत सारे एडवांस्ड प्रो फीचर और फंक्शन देखने को मिल जाता है|

जिसकी मदद से आप सभी बहुत ही अच्छा और प्रोफेशनल तरीके से विडियो को एडिट कर सकते हैं।Film Maker Pro ऐप को इस्तेमाल करके आप सभी प्रोफेशनल तरीके से  म्यूजिक विडियो को भी एडिट कर सकते हैं।

Flim Maker Pro ऐप को अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तब आप इसे प्ले स्टोर से बिल्कुल ही फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यदि मैं इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर रेटिंग के बारे में बताऊं तो वह है 4.6 और इस ऐप को 5 मिलियन+ लोगों ने डाउनलोड किया है।

Key Features of Film Maker Pro

  • Intro Templates
  • Fancy Text
  • Animation
  • Effects
  • Music Effecta
  • Filters
  • Blur Effects
  • fast and Slow effects

Download

9. Funimate

Funimate

Funimate एक बोहोत ही प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग ऐप है इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल आप सभी लोग बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से यूट्यूब और Instagram Reels जैसे प्लेटफार्म के लिए वीडियो को एडिट कर पाएंगे।

Funimate एप्लीकेशन का Ui बोहोत ही सिंपल जिसके वजह से आप बिल्कुल ही आसानी से इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके उस वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

Funimate ऐप को इस्तेमाल करके हम व्हाट्सएप स्टेटस को भी डिजाइन कर सकते।Funimate वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन आप सभी को गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा वह भी बिल्कुल फ्री में। यदि मैं इस एप्लीकेशन रेटिंग के बारे में बताओ तो वह है 4.4।

Key Features of Power Director

  • Video Effects
  • Text
  • Stylish Fonts
  • Multi Layers
  • Video Crop

Download

10. Magisto

magisto

Magisto एक एडवांस्ड विडियो एडिटिंग ऐप है। Magisto एप्लीकेशन पर आप सभी को Kinemaster के जैसा ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाता है दूसरे किसी विडियो एडिटिंग ऐप के मुकाबले। Magisto विडियो एडिटिंग ऐप को इस्तेमाल करके हम बहुत ही प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते हैं।

Magisto विडियो एडिटिंग ऐप पर हमें स्पेशल इफ़ेक्ट और फीचर/ फंक्शन देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से हम “रॉ विडियो” को बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं।यदि में Magisto विडियो एडिटिंग ऐप के प्ले स्टोर रेटिंग के बारे में बताओ तो वह है 3.8।

Key Features of Magisto

  • Fancy Text
  • music
  • effects
  • layouts

Download

रिलेटेड पोस्ट:

Best Photo Editing Apps in Hindi

Best Virus Cleaner Apps in Hindi

Hindi To English Translation Apps in Hindi

बेस्ट डेटिंग करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें

बेस्ट विडियो बनाने वाले ऐप्स डाउनलोड

आपकी और दोस्तों:

तो दोस्तों ये थे टॉप 10 बेस्ट विडियो एडिटिंग करने वाले ऐप्स, हम उम्मीद करते है की इस लिस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की इंटरनेट पर बेस्ट विडियो एडिटिंग ऐप्स कौनसे है.

यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इस पोस्ट को १ लिखे जरुर करे और अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की हेल्प हो पाए और बेस्ट विडियो एडिट करने वाले ऐप्स की जानकारी मिल पाए धनेवाद दोस्तों.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *