Twitter में अकाउंट कैसे बनाये – (पूरी जानकारी)

Twitter Me Account ID Kaise Banaye – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग और आप लोगो की blogging कैसी चल रही है? आज जो पोस्ट में आप लोगो के साथ शेयर करने वाला हु वो बहुत ही ज्यादा उपयोगी होगी आप लोगो के लिए क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आप लोगो के साथ शेयर करूँगा की twitter में account id कैसे बनाये.

दोस्तों सबसे पहले तो में आपको बताना चाहता हु की twitter एक बहुत ही जबरदस्त प्लेटफार्म है नए हिंदी ब्लोग्गेर्स के लिए जिन्होंने अभी अभी ब्लॉग्गिंग करनी स्टार्ट करी है या फिर उन लोगो के लिए जिनके ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है.

twitter एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिसपर आप शोर्ट updates या अपने थॉट्स शेयर करते हो. बड़े बड़े लोग twitter को बहुत ज्यादा इस्तमाल करते है अपने फोल्लोवेर्स से कनेक्टेड रहने के लिए.

लेकिन यदि आप ब्लॉगर हो तो आपको twitter को हलके में नहीं लेना चाहिए क्यूंकि इसकी हेल्प से ना केवल आप सोशल मीडियल पर अपनी फैन फोल्लोविंग इनक्रीस करोगे बल्कि अपने नए ब्लॉग पर ढेर सारा ट्रैफिक प्राप्त करने में भी कामयाब हो पाओगे.

जो लोग पहले से twitter के बारे में जानते है उनको को twitter में अपना account id बनाने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं आई होगी लेकिन जिन लोगो को पता नहीं है की twitter क्या है तो शायद उन लोगो को twitter में account बनाने में थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है.

चाहे कुछ भी हो यदि आप अपने लिए या अपने ब्लॉग के लिए twitter account id बनाना चाहते हो तो आप मेरे इस ब्लॉग पोस्ट को पुरे अंत तक रीड करे क्यूंकि इस पोस्ट में मै आपको पूरी जानकारी दूंगा वो भी स्टेप बय स्टेप.

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है.

Twitter me Account ID Kaise Banaye

Twitter Me ID Kaise Banaye

दोस्तों twitter में account id बनाना बहुत ही आसन है और आप मेरे इस टुटोरिअल को सही से फॉलो करोगे तो आप केवल २ मिनट में अपना twitter account बना सकते हो.

१. सबसे पहले तो आपको twitter.com पर जाना है. और वह पर sign up बटन पर क्लिक करना है.

Twitter account kaise banaye

२. अब यहाँ पर आप चाहे तो अपना नाम और फ़ोन नंबर इस्तमाल कर सकते हो या फिर अपना नाम और email ईद. आपको जो भी comfortable लगता है आप वो करे. इस टुटोरिअल में मै अपना नाम और फोन नंबर उसे करूँगा क्यूंकि ये ज्यादा फ़ास्ट तरीका है.

Twitter me id kaise banaye

३. इसके बाद आप next बटन पर क्लिक करे और फिर नेक्स्ट पेज में sign up बटन पर क्लिक करे.

४. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा इसके लिए twitter आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड सेंड करेगा. तो यहाँ पर आपको OK बटन पर क्लिक करना है.

twitter par account id kaise banaye

५. जैसे ही आप ok बटन पर क्लिक करोगे तो आपने मोबाइल फोन में ६ अंको का वेरिफिकेशन कोड आयेगा उसको आपको डालना है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है.

६. उसके बाद आपका अपने twitter id के लिए नया पासवर्ड डालना है और next बटन पर क्लिक करना है.

Twitter account banane ka tarika

७. इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगा यहाँ पर आप अपने पसंद के मुताबिक टॉपिक सेलेक्ट कर सकते हो जिनके बारे में जानकारी और इनफार्मेशन आपको चाहिए. लेकिन ये आप बाद में भी कर सकते हो इसलिए में इसको skip कर देता हु.

८. उसके बाद आपके सामने कुछ पोपुलर व्यक्तियों के प्रोफाइल आएंगे आप इसको भी अभी के लिए स्किप कर दो. ये आप बाद में भी कर सकते हो. इसके बाद आपको पूछा जायेगा की आपको twitter द्वारा notification चाहिए के नहीं आप ये भी स्किप कर सकते हो

९. congrats! लो जी आपका twitter account तैयार हो गया है और अब आप अपने twitter फेन फोल्लोविंग बढाओ या फिर अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक शेयर करो और अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढाओ.

अब आप अपने twitter account को इस्तमाल कर सकते हो, आप अपना प्रोफाइल पिक लगा सकते हो और अन्य जानकारी भर सकते हो.

आपकी ओर दोस्तों

तो दोस्तों ये था twitter account कैसे बनाये, में उम्मीद करता हु की आपको twitter id बनाने की पूरी जानकारी मिल गयी होगी. अगर आपको ये टुटोरिअल पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिनके पास अभी भी twitter account नहीं है.

यदि आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझसे पूछ सकते हो और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा. आते रहना दोस्तों हमारे ब्लॉग पर टेक केयर.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *