TV सीरियल में कैसे जाये काम एंट्री करे

टीवी सीरियल में कैसे जाये काम एंट्री करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं TV सीरियल में कैसे जाएं क्या TV सीरियल में काम कैसे करे या एंट्री कैसे करे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे TV सीरियल में जाकर जॉब कैसे करे और अपने भविष्य को उज्जवल कैसे करे और खूब ढेर सारा पैसा कैसे कमाएं

सबसे पहली बार हम आपको यह कहना चाहते हैं कि जो लोगों को बॉलीवुड में एंट्री करना है या बॉलीवुड में पिक्चर में काम करना है या एक्टर बनना है उन लोगों के लिए यह सबसे बेस्ट तरीका और आइडिया है बड़े पर्दे पर कदम रखने का

क्योंकि आप लोगों को पता ही होगा की आज के जमाने में फिल्म इंडस्ट्री में जाकर हीरो बनना या एक्ट्रेस बनना कितना ज्यादा मुश्किल काम है क्योंकि वह जमाना कोई और था जब कलाकार अपने गांव छोड़कर जेब में बिना कोई पैसे लिए मुंबई शहर की ओर अपने घर से निकल जाते थे और कुछ टाइम स्ट्रगल करने के बाद बोलो हीरो या हीरोइन बन जाते थे

लेकिन आज का समय कुछ और है दोस्तों आज फिल्म इंडस्ट्री में और यहां तक मान लीजिए टीवी सीरियल में भी काम मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है और एक्टर और एक्ट्रेस पूरी जिंदगी भर स्ट्रगल करते रह जाते हैं लेकिन फिर भी उनको कुछ खास काम नहीं मिलता है

लेकिन अगर आप की एक्टिंग में दम है और आपको लगता है कि मैं छोटे पर्दे पर या TV सीरियल में बहुत बेहतरीन काम कर सकता हूं या कर सकती हूं तो आपको बेशक किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बड़े पर्दे पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले टीवी सीरियल से स्टार्ट करना होता है

बड़े-बड़े कलाकार आप देख लीजिए जैसे कि बोमन ईरानी, राजपाल यादव , नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शाहरुख खान जैसे एक्टर अभी टीवी सीरियल से ही काम करके आगे बढ़ेंगे इसलिए आपको इसमें बिलकुल भी शर्मिंदगी नहीं होना चाहिए कि हम छोटे पर्दे पर काम कर रहे हैं या TV सीरियल में काम कर रहे हैं दोस्तों जॉब जॉब होती है और काम करने में कोई भी जॉब छोटी या बड़ी नहीं होती है

हमें इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड से संबंधित बहुत सारे आर्टिकल लिख रखे हैं और हम से बहुत लोगों ने पूछा कि हम टीवी सीरियल में कैसे काम कर सकते हैं और टीवी सीरियल में हम एंट्री कैसे कर सकते हैं तो आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि आज हम आपको टीवी सीरियल में जाने का तरीका और काम कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं

इसलिए हम आपसे कहेंगे कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़ना ताकि आपको पूरी जानकारी मिल पाए और आप अपने एक्टिंग करियर को शुरू कर पाए

टीवी सीरियल में कैसे जाए एंट्री करे
TV सीरियल में काम जॉब कैसे करे

TV Serial Me Kaise Jaye

सबसे पहली बात हम आपको यह कहना चाहते हैं कि ज्यादातर TV सीरियल मुंबई में बनते हैं इसलिए अगर आप कोई छोटे शहर में रह रहे हैं कुछ सबसे पहला काम आपको यह करना है कि आपको अपने घर से मुंबई की ओर जाना है क्योंकि मुंबई सपनों का शहर कहा जाता है और यहां पर आप अपने tV सीरियल एक्टर या एक्ट्रेस बनने का सपना पूरा कर सकते हैं

इसके बाद आपको अपना एक बेहतरीन पोर्टफोलियो बनाना है क्योंकि जब कभी भी आप tv सीरियल का ऑडिशन देने के लिए जाएंगे तो डायरेक्टर और कास्टिंग टीम आपका पोर्टफोलियो मांगती है जिसमें कि आप अच्छे-अच्छे फोटो खिंचवाते हैं

एक बेहतरीन और आकर्षित पोर्टफोलियो बनाने के लिए आप किसी अच्छी फोटोग्राफर की मदद ले सकते हैं जिसको पोर्टफोलियो बनाने का एक्सपीरियंस है क्योंकि यहां पर आपको पैसों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है क्योंकि आपका पोर्टफोलियो देखकर ही आपका TV सीरियल में एंट्री करने का या काम करने का पहला पड़ाव शुरु होता है

अगर आपका पोर्टफोलियो ही बेकार है तो डायरेक्टर और कास्टिंग की पर क्या इंप्रेशन पड़ेगा वह लोग आपका पोर्टफोलियो ही देख कर आप को रिजेक्ट कर देंगे इसलिए आप थोड़े बहुत पैसे बचाने की कोशिश करे और किसी अच्छे प्रोफेशनल फोटोग्राफर से अपना एक बेहतरीन पोर्टफोलियो बना लीजिए

इसके बाद आप प्रोडक्शन हाउस और टीवी सीरियल कंपनी में अपना पोर्टफोलियो जमा करा सकते हैं और जब कभी भी कोई ऑडिशन चलेगा या किसी डायरेक्टर को कोई टेलीविजन एक्टर या एक्ट्रेस की जरूरत होगी तब वह आपको कांटेक्ट कर सकते हैं और यह सबसे बढ़िया तरीका है TV सीरियल में काम या जॉब पाने का

दोस्तों बहुत लोगों का मानना यह है कि TV सीरियल में काम करना बहुत आसान है और इसमें हम किसी भी तरीके की एक्टिंग कर लेंगे तो हमारा काम चल जाएगा लेकिन हम आपको यहां पर कहना चाहते हैं यह आपकी बिल्कुल गलत सोच है क्योंकि आजकल टीवी सीरियल में भी इतना ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है कि प्रोडक्शन हाउस के बाहर स्ट्रगलिंग एक्टर और एक्ट्रेस की लाइन लगी पड़ी होती है

इसलिए अगर आपको इस भीड़ से आगे निकलना है तो आपको अपनी एक्टिंग प्रतिभा को निखारना होगा और अपनी एक्टिंग को इतना ज्यादा मजबूत बना देना होगा कि जब आप ऑडिशन देने के लिए जाए तो वहां पर सामने वाला जज आपकी एक्टिंग देख कर फिदा हो जाए और आपके एक्टिंग से इंप्रेस हो जाए

दोस्तों एक बात हम आपसे कहना चाहते हैं बहुत लोग चाहते हैं कि हम टीवी सीरियल में काम चाहिए हमको टीवी सीरियल में जॉब चाहिए लेकिन मान लीजिए अगर आपको जो काम दिया जाएगा वह आप सही तरीके से कर नहीं पाओगे तो क्या होगा

हो सकता है कि आपको एक बार दो बार कहीं पर काम मिल जाए छोटा मोटा रोल मिल जाए लेकिन उसके बाद आपकी गाड़ी ज्यादा टाइम तक नहीं चलेगी इसलिए हम आपको कहना चाहते हैं और सभी स्ट्रगलिंग एक्टर और एक्ट्रेस को कहना चाहते हैं कि सबसे पहले आपको अपने एक्टिंग को निखारना है

अगर आपके काम में दम होगा तो आपको जॉब मिलने की टेंशन नहीं करनी होगी क्योंकि अगर मान लीजिए आप को जॉब मिल जाए और आप वहां पर सही से काम ना कर पाए तो आपको जॉब में कौन रखेगा और आपको नहीं ऑपर्चुनिटी कौन देगा नया मौका कौन देगा कोई नहीं देगा

उदाहरण के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि आपने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम सुना होगा ना ही उनकी पर्सनालिटी अच्छी है ना ही उनकी लुक अच्छी है लेकिन वह आज के समय पर बॉलीवुड में सबसे बड़े स्टार की लिस्ट में शामिल होते हैं

ऐसा आखिरकार क्यों हो पाया क्या आपको लगता है उन्होंने कभी स्ट्रगल नहीं किया होगा उन्होंने भी बहुत ज्यादा स्ट्रगल किया उन्होंने 12 साल तक फिल्म लाइन में आने के लिए स्ट्रगल किया था और सबसे पहले उनको टीवी सीरियल में छोटे छोटे काम मिले और फिर उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड की तरफ एंट्री करने का रास्ता मिल गया

लेकिन आप नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक बात से जरूर सीख ले सकते हैं कि आपको जरुरी नहीं है एक्टर बनने के लिए या एक्ट्रेस बनने के लिए अच्छा लुक होना बहुत ज्यादा जरूरी हम मानते हैं कि एक अच्छा लुक और पर्सनालिटी बहुत ज्यादा मायने रखती है लेकिन सबसे जरुरी बात यह है कि आपको अपने काम पर अपने एक्टिंग प्रतिभा पर अपने एक्टिंग स्किल पर काम करना बहुत ज्यादा जरूरी है और इसको आप को बेहतरीन बनाना है किसी भी हाल में

आपने देखा ही होगा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी केवल अपनी एक्टिंग के दम पर ही बॉलीवुड में अपना कदम जमा पाए हैं और बॉलीवुड में आज के समय पर उन्होंने बड़े-बड़े एक्टर के साथ काम किया है जैसे कि शाहरुख खान सलमान खान और आने वाले समय पर शायद वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्तर कहलाएंगे

इसलिए दोस्तो हम आपको कहना चाहते हैं कि आप को सबसे पहले अपनी एक्टिंग को इतना बेहतरीन बना देना है कि सामने वाला व्यक्ति आपका एक्टिवेट कर ही आपको जॉब देना या काम देने के लिए तैयार हो जाए

अब इसके बाद आपको थोड़ी सी अपनी पर्सनालिटी पर काम करना चाहिए क्योंकि मान लीजिए अगर आप की एक्टिंग अच्छी है बेहतरीन वैसे जितना आप मेहनत कर रहे हैं शायद ऐसा हो सकता है कि और भी लोग हैं जो लोग बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं TV सीरियल में काम पाने का या जॉब करने का

इसलिए हम आपको कहेंगे कि आप थोड़ा सा अपनी पर्सनालिटी अपने लुक पर ध्यान दीजिए अगर आप बहुत ज्यादा दुबले पतले हैं जिम जाकर बॉडी बना सकते हैं और अगर आप लड़की हैं तो आप अपना फिगर बना सकती हैं अपना वजन कम कर सकती है इस तरीके से आप का फिजिकल अपीयरेंस भी बहुत अच्छा होगा और आपको tv सीरियल में काम मिलने का मौका बढ़ जाएगा क्योंकि आपके पास 2 चीजें होंगी जो कि tV सीरियल में काम करने का चांस को बढ़ा देती है सबसे पहली बार और सबसे जरुरी बात कि आप की एक्टिंग जबरदस्त है और दूसरी बात आपकी पर्सनालिटी बहुत अच्छी है आपका फिजिकल अपीयरेंस की बहुत अच्छा है

इसलिए आप अपने शरीर पर भी थोड़ा ध्यान दीजिए अपनी फिटनेस पर ध्यान दीजिए और केवल अपने एक्टिंग पर फोकस कीजिए और भगवान पर भरोसा कीजिए अगर आप के काम में दम है तो आपको टीवी सीरियल में जाने से कोई नहीं रोक सकता और आपको टीवी सीरियल में एंट्री करने से कोई भी नहीं रोक सकता है

दोस्तों यहां पर हम आपको कोई झूठा दिलासा नहीं देना चाहते हैं कि TV सीरियल में आपको 6 महीने क्या काम मिल जाएगा मैं जॉब मिल जाएगा आपको यहां पर स्ट्रगल करना पड़ेगा जैसे लाखों करोड़ों लोग संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अगर आपने थोड़ा सा हिम्मत दिखाया तो आप आसानी से TV सीरियल में अपना करियर बना सकते हैं और टीवी सीरियल में एंट्री कर सकते हैं.

रिलेटेड पोस्ट:

फिल्म में एक्टर या हीरो कैसे बने

ऑडिशन कैसे दे

Best Acting Tips in hindi

भोजपुरी फिल्म में एक्टर कैसे बने

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था टीवी सीरियल में कैसे जाएं और कैसे एंट्री करे हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की TV सीरियल में काम करने के लिए यह जॉब करने के लिए आपको क्या करना चाहिए और उसको करने का तरीका क्या है

अगर आपको आज का हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे लोगों के साथ जरुर शेयर करे जिनको TV सीरियल में काम करने की इच्छा है और TV सीरियल में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और Google plus पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम बता सकेगी टीवी सीरियल एक्टर या एड्रेस कैसे बनते हैं धन्यवाद दोस्तों

213 Comments

    1. आप Tv सीरियल के Audition दो और पता लगाओ की प्रोडक्शन हाउस कहा है।

      1. meena -sir mai serial me kam karna chahti hu sir mai koi bhi kam karugi

        1. मीना जी सीरियल में काम करने के लिए आपको ऑडिशन देना स्टार्ट करना पड़ेगा तभी आपको काम मिलेगा.

          1. Aanchal gotm says:

            Name Aanchal जी बचपन शौक है आप से मेरी एक रिक्वेस्ट है प्लीज मुझे बताइए मुझे मैं ऑडिशन कैसे दूं

          2. आँचल जी ऑडिशन मुंबई में होते है.आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट को पढ़े search करके.

          3. Sunita baviskar says:

            Sar mein try karna chahti hun mujhe audition kaise Dena hoga aap bataiye main Mumbai aa rahi hun

        2. Kamini jatv says:

          TV serial pe koi bhi kaam karne ke liye taiyar hun

      2. Shanayera says:

        Sir mera naam shanayera hai main serial mein kaam karna chahti hun plz mujhe support kijiye

        1. शानायेरा जी सीरियल में काम करने के लिए आपको ऑडिशन देना होता है प्लीज आप हमर ऑडिशन वाली पोस्ट को पढ़े.

          1. Mujhe bhi TV serial main kam karna hai please hamhara sapna hai

      3. Ramesh Kumar says:

        मेरा नाम रमेश कुमार वैरड़ है और मैं टीवी सीरियल में काम करना चाहता हूं कृपया आप मेरी मदद करोगे

      4. Priya Yadav says:

        Hii sir mere sister ka namm Priya Yadav hai o serial me kam Karna chahti hai o 6 saal ke hai
        Mera contact number 7620490772 hai please muhje contact kare

    2. Jasmeen kaur says:

      Hi sir mujhe serial main kaam karna hai audition kha dete hai plz

  1. Sir my anurag mishra.mujhe serial main kaam karna chaheta hu

    1. Kisi ki acting school me admission lo waha se aapko aage ka rasta mil jayega.

  2. sir please ;sir mai acting karna chahta hu sir bahut dil chaspi hai sir please sir mera mobile number 7317795081

    1. आप एक्टिंग एजेंसी से कांटेक्ट करे वहा पर आपको आगे का प्रोसेस पता चल जायेगा।

    2. Rajpal sharma says:

      rajpal sharma me bollywood me aana chata hu mera whatsapp number.6397950941

      1. Naresh saini says:

        सर मेरा नाम नरेश सैनी है मुझे टीवी सीरियल में काम चाहिए उसके लिए में क्या करू मुझे एक्टिंग करनी आती है.

        1. नरेश जी यदि आपको अच्छी एक्टिंग करनी आती तो ये बहुत अच्छी बात है और यदि आपको धारावाहिक में काम करना है तो आप ऑडिशन देना स्टार्ट कर दीजिये आपको चांस जरुर मिलेगा.

    3. सर मेरा नाम pallvi है मै जिला बिलासपुर के गावं धिणवा में रहती हूं मैं टीवी सिरियल में काम करना चाहती हूं मैं 13 साल की हूं मूझे एक्टिंग आती हैं

      1. ये तो बहुत अच्छी बात है टीवी शो में आने के लिए आपको ऑडिशन देना होता है और इसकी जानकारी के लिए आप हमारी ऑडिशन कैसे देते है वाली पोस्ट को पढ़े.

        1. Tv serial me kaam karne ke liye age limit kya hai sir

          1. अरविंद जी काम करने के लिए ऐसी कोई भी age लिमिट नहीं है. चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो हर उम्र वाले लोग के लिए कोई ना कोई तो रोल अवश्य होता ही है.

  3. Rahul Yadav says:

    Hello sir my name is Rahul Yadav.
    Kya TV serial me kaam karne ke liye dance Aana jaruri hai

    1. नहीं राहुल जी आपको एक्टिंग आना जरुरी है डांस नहीं क्यूंकि tv सीरियल में गाने नहीं होते है.

      1. Aman singh says:

        Hello sir My name is Aman Singh. Muje serial me kaam kar na ha sir

        1. अमन जी आप ऑडिशन दिया करो जब आप सेलेक्ट हो जायोगे तब आपको टीवी में काम मिल जायेगा.

  4. Sadhna agrahari from bhiwandi says:

    My name is Sadhna agrahari
    from; bhiwandi gyatri agar.
    Mai serial me acting karna chahti hu
    mujhe acting Bahot ache se aata hai. School
    college me medal mila hai to kya Aap mujhe maouka denge.

    1. साधना जी आप सीरियल प्रोडक्शन हाउस में जाये और वह पर जानकारी प्राप्त करे. दिल्ली और मुंबई में यदि आप होते तो शायद आपका काम आसान हो जाता। क्यूंकि यहाँ पर बड़े बड़े एक्टिंग इंस्टीटूट है जो की एक्टर्स को ट्रेनिंग देने के बाद अपने ही शो में काम दे देते है.

    2. Hello sir My name is pooja TV Serial ma kaam Kar na ha sir year /17 old

      1. पूजा जी पोस्ट में दी गयी इनफार्मेशन को फॉलो करे और फिर उसके बाद कोई भी डाउट है तब हमको कमेंट में पूछे।

  5. samir kazi says:

    Hii Sir Mai Samir Kazi Gujarat Se Hu Gujarat Ke Morbi Cithy Se Ab Muje Film Ki Ya Fir Comedy Acting Bahut Achhi Lagti Hai To Please aap muje Bata Sakte Ho ke muje kya karna padega. Or MUje film ki acting bahut achhi lagti hai.

    1. समीर आपको सीरियल ऑडिशन की तयारी करनी होगी और जहा पर कास्टिंग होता है वह पर जाना होगा। एक्टिंग में करियर स्टार्ट करने के लिए आप ये पोस्ट पढ़े – एक्टिंग में करियर बनाये

  6. Sir mujhe tb serial me jana hai uske liye kya karu please contact me sir 6398220462

    1. आप किसी अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग लो वो वही से टीवी प्रोडक्शन हाउस से आपको कम दिला देंगे.

      1. Yatendra kumar says:

        सर मेरा नाम यतेन्द्र कुमार है और में बिजनोर डिस्ट्रिक्ट के गाव अमीरपुर गंगू का रहने वाला हु और में tv सीरियल में काम करना चाहता हु.

        1. आप पोस्ट में बताई गयी जानकारी फॉलो करे.

        2. nayak mishra says:

          Mera Naam nayak mishra main acting ka kam karna chahta hun kripya mujhe ek mauka bhi main acting bahut acchi karta hun Sar Mera personal number 9140511046 hay

  7. Saurabh Gupta says:

    Kya online audition de sakte hai kya?

    1. हां दे सकते है सौरभ जी जब ही ऑनलाइन ऑडिशन होगा आप दे सकते हो.

      1. Bhawna poddar says:

        Kaise pta chlega ki online audition ho rha h plz btaye

        1. ऑनलाइन ऑडिशन बहुत कम ही होते है आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकती हो.

      2. Saloni Pandey says:

        Sir mera naam Saloni Pandey hai mere jile ka naam Sultanpur aur main TV serial mein kaam karna chahti hun sar please support mein

        1. आप ऑडिशन देना स्टार्ट करो सलोनी जी.

    2. Nayak mishra says:

      मेरा नाम नायक मिश्रा है मैं भी फिल्म में काम करना चाहता हूं मुझे एक्टिंग बहुत अच्छी आती है कृपया मेरे पर्सनल नंबर पर कॉल या मैसेज करें 9140 51 1046 यह मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर है कृपया आप इस पर कॉल करके भी मुझसे बात कर सकते हैं और मेरे बारे में जानकारियां ले सकते हैं मुझे एक्टिंग करना बहुत पसंद है कृपया मुझे एक मौका दे दे

      धन्यवाद

      1. Birendra singh says:

        Mujhe acting ka shauk hai chahta hun Kaise karo my personal no 9057718940 call and whatsapp me plz

  8. Vandana kumrawat says:

    Me serial me kam krna chahtI hu

    1. वंदना जी आप टीवी सीरियल के ऑडिशन दिया करे और एक्टिंग क्लास ज्वाइन करे वह से आपको टीवी में काम मिल जायेगा.

      1. Ankit Raj says:

        मेरा नाम अंकित राज है में बहुत ही गरीब फॅमिली से हु में टीवी सीरियल में काम करना चाहता हु.

        1. अंकित राज आप पोस्ट में बताये गए टिप्स को फॉलो करे.

  9. Hi sir mai bhi serial me kam karna chahti hu ye meri dream hai please mujhe bataye mai kya kar sakti hu actress bane ke liye lekin maine suna hai paise wale hi actor ban sakte hai sir kya aap mujhse contact kar sakte ho please please.

    1. रीता ऐसा बिलकुल भी नहीं है की एक्टर केवल पैसे वाले ही बन सकते है आपको एक्टिंग अच्छे से आनी चाहिए. क्यूंकि आज के टाइम में भी ऐसे बहुत से एक्टर और एक्ट्रेस है जो की ज्यादा आमिर नहीं है फिर भी वो बॉलीवुड में काम करते है.

      1. Swati kumari says:

        Sir. Mujhe kaam krna hai serial me uske liye kya kya krna prega

        1. स्वाति जी आपको एक्टिंग सीखना पड़ेगा क्यूंकि आज के टाइम पर एक अच्छे actor को ही काम मिलता है इसके लिए आप ये पोस्ट पढ़े – acting tips in hindi

  10. Hlw sir,
    Myself Pradeep …
    I comoleted graduation in hindi and computer science engineering
    I belong to uttarakhand
    Sir…ye mera introduction…
    Or maj kahna chahta hu sir ki mujhe singing,acting ka bahut sauk hai….
    Ghar se to mai bahut garib hu…
    Badi muskil se karz karke maa papa ne mujhe pala posa…or aaj itna padhya
    But mere sapne to or hi hai…
    Chahta hu ki mai v ek acha singer banu…or acting v aata hai mujhe…
    But singing me bahut jyada interest hai…
    But mujhe koi rasta ni mil rha singer banne ka…
    Youtube me v try kiya maine
    3 video dala hai maine ….usme maine gaya hai…kosis kiya hai… pradeep singh rlx usme maine gaya hai..
    But agr mere pass paise hote to music ki class join kar leta
    But aajkal to bina paise ke kuch nahi hota….but mere andar singing ka junoon hai….
    Agr sirf ek baar koi meri help kare …mere guru ban jaye or mujhe rasta dikhaye ki
    Kaise mai singer ban skta hu…
    To dil se dua hai.
    Kaas prabhu ki icha se mujhe rasta mile or ek din mujhe apni manzil mil jaye..
    Mujhe itna bharosa hai…ki agr sirf ek baar mujhe singing ka rasta mil jaye..
    Or puri mehnat karunga dil se …
    Or ek din bahut acha singer ban ke dikhaunga…
    But karu v to kya karu…
    Hum garib log akhir kar v kya skte hai..
    Kuch krne ke liye tallent ke sath paisa v hona jaruri hai…
    But dekhte hai prabhu ki kya icha hai…
    Aaj mujhe bahut dukh hai…
    Kyuki mere sapne sapne hi rah gye…
    Aaj ahsas hota hai ki mujhe jaisa garib kuch ni kar skta …kyuki na hi rasta pta or na hi mere pass paisa hai…
    Bachpan me kai baar gane ki kosis kiya but dil bahut ghabrata tha…
    So kavi try na kar ska…
    Or aaj pachta rha hu…
    Kyuki aaj pta chlaa ki mujhme singing ka tallent hai but aaj v dil darta hai…adat ho gyi hai…
    But sirf ek mauka mil jaye…bas..
    Or paise na dena pade kyuki mere pass hai hi ni…garib hu..
    But agr ek mauka mil jaye
    Judge ke samne jahan pahle round me only judge hi ho…or mai..
    To try karu…mujhe viswas hai ki sayad judge v mere singing pasand karenge..
    Or uske baad mai stage me perform kar skta hu…
    Agr judge select na kare to mai uske baad kavi na gaunga..
    But only 1 chance…
    Or acting v kar skta hu..

    1. भाई धन्येवाद आपनी दिल की बात शेयर करने के लिए. यदि आपको एक्टिंग या सिंगिंग में करियर बनाना है तो आपको मुंबई में एक बार आना चाहिए क्यूंकि यही पर टीवी के ऑडिशन होते है और ऐसे कोई भी किसी को मौका नहीं देता है. कितने ज्यादा पैसे वाले है इस टाइम पर जो struggle कर रहे है लेकिन आपको कम से कम एक बार तो try जरुर करना चाहिए ताकि आपको लाइफ में आगे पछतावा ना हो की मैंने कभी try ही नहीं किया.

  11. Shourv Sharma says:

    Sir me ek acha actor banna chahta hu kya karu?

    1. आप हमारे actor कैसे बने पोस्ट को पढ़े.

      1. Vaishnavi lokhande says:

        सर मेरा नाम वैष्णवी लोखंडे सर मुझे भी टीवी सीरियल में काम करना है उसके लिए में क्या करू. क्या आप मुझे बता सकते हो प्लीज.

        1. वैष्णवी जी यदि आपको सीरियल में आना है तो आपको सबसे पहले तो ऑडिशन देना होगा और सबसे ज्यादा ऑडिशन मुंबई अँधेरी में होते है. इसकी पूरी जानकारी के लिए आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट पढ़े.

        2. नमस्कार सर मेरा नाम रीना है और मेरी उम्र 15 है सर मुझे अभिनय करने का बहुत शौक है मुझे जो जानना था वो मुझे जानकारी प्राप्त हुई हे आपका सर धन्यवाद 🙏🙏

  12. Aastha patidar says:

    Sir muje serials me aana he please help me

    1. आस्था जी ये पोस्ट इसी टॉपिक पर ही तो है.

      1. Radhika thakur says:

        Hi i am radhika. I am 13 years old. Me bhi actor banna chati hu please muje app le sakte hai

  13. Omprakash tripathi says:

    Sir mai actor बनना चाहता हू तो आप मुझे आगे का रास्ता बताईये कि मै क्या करु Please help me sir

      1. Aarushi Chhoker says:

        Sir i am aarushi mujha aap sa ya puchna hai ki kya audition online nahi ho sakta

        1. ऑडिशन तो face to face ही होता है.

        2. Sneha jangir says:

          Sir me Sneha mujhe aap se puchna hai ki 15 sal ki age me bhi TV serial me aa skte hai kya, or Rajasthan me ho

          1. सनेहा जी आ सकते हो कोई दिक्कत नहीं है, टीवी सीरियल में हर उम्र के लोगो के लिए काम होता है.

  14. Arvind Rajak says:

    इस तरह की जानकारी देने के लिए dhanyabad सर जिससे की लोग समझ sake की करना क्या होता है एक्टर तो सबको बनना है पर उसके लिए क्या करना होता हैं शायद ही किसी को पता हो पर आपकी पोस्ट padkar पता चल गया..
    Good morning sir Mai Arvind Rajak bhopal se hu aap ki is jankari se samjh gya hu kya krna h or m jyda mehnat krunga apne aap ko us kabil bnaunga or ek accha actor banunga
    Thank you so much sir 🙏

    1. अरविन्द जी हमारी शुभकामनाए हमेशा आपके साथ है और हम दुआ करेंगे की आपको फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सफलता मिले.

  15. Pareekshit singh says:

    सर, मुझे टीवी सेरिअल्स में एक्टिंग करने का शौक है और एक्टिंग के लिए में कुछ भी कर सकता हु, प्लीज मुझे कोई ऐसी जगह बताये दिल्ली में जहा में ऑडिशन दे सकू प्लीज.

    1. परीक्षित जी हम जल्दी ही ऑडिशन टॉपिक पर एक पोस्ट लिखने वाले है तो आप ब्लॉग पर आते रहे उस पोस्ट में आपको जरुर हेल्प मिलेगी.

    2. Parbatsinh dodiya says:

      सर में १२ तक कॉमर्स किया है और में tv serial में जाना चाहता हु गुजरती या hindi में तो इसके लिए क्या करू.

      1. परबतसिंह जी आपको सीरियल में काम करने के लिए आपको टीवी सीरियल के ऑडिशन देने होते है और इसकी जानकारी के लिए आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट को पढ़े.

        1. Manpreet kour says:

          Hello sir ma manpreet hu mujhe TV serial ma acting karna ha mera sapna ha

  16. Sir my Name is Rajan
    सर मैं गोरखपुर से हूं और मैं भी फिल्म सीरियल में काम करना चाहता हूं मुझे एक्टिंग भी आती hai
    Mera cantact no. 8009501232

  17. Harish kumar says:

    Sir,acting school kaha h aur uski fees kitni h

  18. Rakcha kosta says:

    Dear sar mujhe TV serial ma job karna hai pls mujhe TV serial m le lijiye one chance my contact no.8697527916

    1. में जल्दी है एक पोस्ट में ऑडिशन की जानकारी देने वाले है जिससे आपको टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिल जायेया.

  19. tahir shaikh says:

    Sir serial ya film me kam karne kel iye koi id card bana padta hai kya film city ka

  20. Sonal Singh says:

    ही सर में सोनल सिंह मुझे भी सीरियल में काम करना है प्लीज सर मुझे रिप्लाई करो.

    1. सोनल जी यदि आपको सीरियल में काम चाहिए तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऑडिशन देना होता है और इसकी पोस्ट में आज ही पब्लिश करने वाला हु तो प्लीज ब्लॉग को शाम को चेक करना आपको ऑडिशन की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

  21. सर प्लीज ऑडिशन कहाँ होते है दिल्ली में बता दो क्यूंकि में दिल्ली में रहती हु और में एक्ट्रेस बनना चाहती हु प्लीज सर हेल्प.

    1. पूजा जी में इसकी जानकारी प्राप्त कर रहा हु कुछ ही दिनों में इसके बारे में एक पोस्ट लिखने वाला हु.

  22. Simran negi says:

    हेल्लो में सिमरन और में धारावाहिक में काम करना चाहती हु.

    1. पोस्ट में बताई गयी जानकारी को फॉलो करे.

  23. सर मेरा नाम सायेद आदिल राजा है. में सीरियल में काम करना चाहता हु. प्लीज कोई मेरी हेल्प करदे तो जिंदगी भर में ऐसन मंद रहूँगा.

    1. आप पोस्ट में दी गयी जानकारी को फॉलो करे आपको पता चल जायेगा की आपको क्या करना होगा.

  24. गुड मोर्निंग सर मुझे किसी अच्छे से वेब सीरीज में काम करना है प्लीज कास्टिंग के लिए किसे कांटेक्ट करे.

    1. प्रतिमा वेब सीरीज में काम करने के लिए आपको उसका ऑडिशन देना होगा.

  25. Aliya azmi says:

    सर में एक लड़की हु और मुझे एक्टिंग का बहुत शौक है और में एक्टिंग करना चाहती हु प्लीज मुझे बताये की टीवी सीरियल में मुझे कैसे काम मिल सकता है.

    1. अलिया जी tv में काम करने के लिए सबसे पहले आपको टीवी ऑडिशन देना होगा जिसके बाद ही आपको सीरियल में ब्रेक मिल सकता है इसके लिए आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट पढ़े.

  26. akshit suthar says:

    सर मुझे टीवी में काम करना है बहुत मन करता है की में टीवी में काम करू. मेरी बॉडी स्लिम है और थोड़ी आवाज मोती है.

    1. यदि आपकी बॉडी स्लिम है तो बहुत अच्छी बात है और आवाज मोटी है तो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. आपको ऑडिशन देना चाहिए तभी आपको टीवी में काम मिलेगा.

  27. Pepraj barwar says:

    सर मे पेपराज बरवङ
    मुझे एकटिग करना बहुत पसंद है ।
    में टीवी सीरियल में आना चाहता हूँ लेकिन मेरे पास पैसे की कमी की वजह से मे मुंबई नहीं आ सकता ।
    अगर आप का कोई टीवी सीरियल से सम्पर्क हो तो मुझे काल करे या whatapp पर मेसेज करे 8302778913 ।
    मैं आपका बहुत ही आभारी रहूँगा सर प्लीज

    1. भाई आपको टीवी सीरियल में काम प्राप्त करने के लिए आपको ऑडिशन देना ही होगा, में भले ही आपको कोई कांटेक्ट दे दू लेकिन बना ऑडिशन दिए आपको सीरियल में कोई काम नहीं देगा. ये mandatory होता है सिलेक्शन होने के लिए.

  28. Gaurav kumar says:

    सर में टीवी सीरियल में जाना चाहता हु. और सर मुझे फ्री एक्टिंग वर्कशॉप करके का कॉल आया है. क्या मुझको करना चाहिए और क्या इससे फायदा होगा प्लीज बताये.

    1. गौरव जी एक्टिंग वर्कशॉप में आपको फायदा ही होगा आपको try करना चाहिए.

  29. virendra singh says:

    सर इसमें ज्यादा पढाई की जरुरत होती है क्या? मेरा मतलब है की पढाई कितनी होनी चाहिए?

    1. नहीं ऐसी कोई जरुरत नहीं है की आपको टीवी में आने के लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होना चाहिए.

  30. Neeraj giri says:

    सर मेरा नाम नीरज कुमार गिरी है, सर में सीरियल में काम करना चाहता हु क्या सर मुझे सीरियल में काम करने का चांस मिल सकता है प्लीज सर रिप्लाई दे.

  31. Hello friend’s I am Faisal mujhe serial
    Me kaam chaiyye ur mujhe apne upar pura bharosa hai ki mai qr saqta hu
    My 📱 no. 8077161043
    Plz sir i need your help

    1. फैसल जी यदि आपको टीवी में काम चाहिए तो आपको मुंबई आकर ऑडिशन देना होगा.

  32. सर में tv सीरियल में काम करना चाहती हु प्लीज बताये ये कैसे पॉसिबल हो सकता है.

    1. समीक्षा जी सबसे पहले तो हम आपको बोलना चाहते है की हां ये बिलकुल पॉसिबल है इसके लिए आपको टीवी सीरियल के ऑडिशन देने होते है आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट को पढ़े उसके आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

  33. Lalit chauhan says:

    सर में सीरियल में काम करना चाहता हु क्या करू प्लीज बताये 9675119506.

    1. ललित जी आप पोस्ट में बताये गए जानकारी को फॉलो करे.

  34. Vishva patel says:

    हेल्लो सर मुझे भी tv सीरियल ओर एक्टिंग का बहुत ही ज्यादा शौक है और मुझे अपने आप पर भरोसा है की में कर पाऊँगी तो सर मुझे क्या करना होगा प्लीज बताये.

    1. विश्व पटेल जी आप ऑडिशन देना स्टार्ट करे इस तरह से आपको काम मिल जायेगा. इसकी पूरी जानकारी के लिए आप हमारी ऑडिशन की दे वाली पोस्ट को पढ़े.

  35. Kittu Yadav says:

    सर में बहुत ज्यादा मेहनत कर ली लेकिन कोई साथ नहीं दे रहा है. सर में टीवी सीरियल में छोटा ही काम मिल जाये तो में कर लुंगी प्लीज आप कुछ बताये.

    1. किट्टू जी आपने क्या मेहनत करी है प्लीज बताये.

  36. Mujhe acting and singing aata hai par aage jane ke awsar nhi mil pa rahe hai pls help me.

    1. मोंटी जी इस लाइन में आपको अपना रास्ता खुद बनाना होगा और खुद मेहनत करके आगे बढ़ना होगा.

  37. Meri height choti hai kya mujhe serial mai Kam milega plz sir.

    1. राजस्तुति जी बिलकुल आपको काम जरुर मिलेगा, हाइट और एक्टिंग में कोई लेना देना नहीं होता है.

  38. Ashish Chambhare says:

    Sir muje acting to nahi aati singing jarur aati hai me chataa hu ki Kya muje tv serial me Kam mil sakata hai .

    1. आशीष जी टीवी एक्टर बनने के लिए आपको एक्टिंग आना चाहिए सिंगिंग नहीं.

  39. सुभाष चन्द्र says:

    सरजी नमस्ते
    मैं सुभाष चन्द्र राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्र से हूं मेरी फिल्मों व टीवी पर काम करने की रूची है लेकिन आर्थिक हालात के कारण मैं सही दिशा में नहीं जा पा रहा हूं । मुझे क्या करना चाहिए । मेरा मन तो टीवी पर काम का है परन्तु हालात ठीक न होने के कारण न तो एक्टिंग स्कूल जॉइन कर सकता हूं और न इतनी बड़ी ट्रैनिंग ली जा सकती है जैसे तैसे काम करते – करते पढाई तो करली है अभी स्कूल में काम करता हूं
    आप मुझे बतायें की मैं कैसे टीवी पर काम कर सकता हूं

    1. सुभाष जी चाहे कुछ भी हो आपको यदि टीवी actor बनना है तो आपको इसके लिए ऑडिशन तो जरुर देना होगा उसके बाद ही आपको काम मिलेगा. ऑडिशन की पूरी जानकारी के लिए आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट को पढ़े.

  40. रोहित चौबे says:

    मेरा नाम रोहित चौबे हे मे फिल्म मे या सीरीयल मे काम करना चाहता हु मेरा मोबाईल नंबर 8419903085

  41. Sir mein 5 baar audition de chuka hun lekin reject kr deta hai Sir samjh nhi aarha Mera Bollywood mein actor banne ka opportunity nhi mil payega

    1. आप अपनी एक्टिंग को और सुधारे हो सकता है की आपकी एक्टिंग में उनको कोई कमी नजर आती होगी.

    2. Amit Kourav says:

      , स्टार बनना चाहता हूं

      1. जरुर अमित जी आप स्टार बन सकते हो इसकी आप तैयारी करे.

  42. Rahul kumar says:

    Sir mera naam rahul kumar hai mai tv serial me kaam karna chata hu sir mujhe sabse pehle kya karna hoga plz sir batao

    1. राहुल जी यदि आपको टीवी सीरियल में काम करना है तो उसके लिए आपको टीवी सीरियल के ऑडिशन देना होगा और फिर उसके बाद आपको ऑफर मिलने शुरू होंगे.

  43. sir, kaya koi or activity ya shayata mil sakti ha filmo ma kam karna ke.

    1. अंकित जी यदि आपको काम करना है तो आपको खुद ही ऑडिशन देने होंगे.

  44. Sandhya yadav says:

    Sir mera sapna hai ki mai ek serial me kam karu lekin Sir me mumbai nhi aa sakti koi aur tarika btaye plz

    1. संध्या जी सीरियल के ऑडिशन अधिकतर मुंबई में ही होते है. आज के टाइम पर जिनको फिल्म लाइन में आना होता है उनको मुंबई आना ही पड़ता है. अब आगे आपकी चॉइस है.

  45. Pradeep Dahiya says:

    नमस्कार जी मुझे एकता कपूर से मिलने की नियुक्ति चाहिए.मैं SWA का सदस्य हूँ।मेरे पास कुछ धारावाहिक और फिल्मों की कहानियां है।

  46. Hi sir I am Mahendra kumar live in Rajasthan. mujhe bhi serial me job karni hai. mujhe Kya karna hoga .

    1. महेंद्र जी आप टीवी सीरियल के ऑडिशन देना पड़ेगा.

  47. ruchit barot says:

    sir kya hum ghar par acting sikh sakte he?

    1. घर पर आप प्रोफेशनल एक्टिंग नहीं सिख सकते है.

      1. Ankita sharma says:

        Log kahete he waha pe paise de kar hi kam milta he paisa na ho to aap aage nahi Bad shakte aur hard work valo ko kam nahi MIL sakta jinke pass paisa ho sirf unko hi kam mil sakta he kya ye bata sahi he ya galat ye bataiye aap?

        1. नहीं ऐसा नहीं है यदि आपकी एक्टिंग बहुत ही impressive है तो आपको काम जरुर मिलता है.

  48. Ishita obroy says:

    Myself self ishita obroy kya online audition de sakte hai mughe bachpan se tv serial me aane ka bhut man hai

    1. इशिता जी ऑनलाइन ऑडिशन तो बहुत कम होते है, ज्यादा तर ऑडिशन आमने सामने होते है ताकि वो लोग आपकी एक्टिंग को अच्छे से देख पाए.

  49. Hello sir mera name kiran hai or mai actor banna chahti hu but gharwale sath nahi dete but mujhe khud par itna bharosa hai ki mai bahut hi acche tarike se kam kar sakti hu

    1. किरण जी ये तो बहुत ही अच्छी बात है की आपको अपने आप पर इतना भरोसा हा. लेकिन आप एक बार अपने घरवालों को मनाओ और उनसे अपने ड्रीम के बारे में बात करों क्या पता वो मान जाये.

  50. Pankaj kumar says:

    Mera nam pankaj kumar hai main actar banna chahta hu sir Kya mughe kaise moka milega sir

    1. पंकज जी आपको ऑडिशन देना होगा.

  51. Helo sir mujhe tv serial mein job chahiye mujhe kya karna hoga

  52. Hi sir I am kuldeep Mai actor Vanna chahata hu our Mai is samaya Delhi me hu our Delhi me audition kaha pr hote hai kaise pata chalega please info me my WhatsApp no. 9643910141

  53. Sanu kumar says:

    Hello sir my name is Sanu Kumar Mujhe serial Mein kam karna bahut pasand hai mujhe koi support nahin kar rahe hain main bahut Sochta Hun Ki Main real mein kam karun Aur karna bhi chahta hun aur lekin Koi support nahin kar raha hai to please aap mujhe support Karen aap mujhe call Karke Jarur bataen Mujhe Kya kya karna padega please sar main aapka Sadabad banaa rahunga my sanu kumar phone number9608285947

    1. सानु जी इसके लिए आपको अच्छी एक्टिंग आनी चाहिए. यदि आपको एक्टिंग आती है तब आपको टीवी सीरियल के ऑडिशन देना होगा उसके बाद आपको काम मिलना स्टार्ट हो जायेगा. ऑडिशन की पूरी जानकारी के लिए आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट को सर्च करके जरुर पढ़े आपको बहुत हेल्प होगी.

  54. Mukeem Maheshwari says:

    Sir me Mukeem Maheshwar mujhe TV serial me kam Karna hai. sir mujhe acting Karne aati hai. sir me vaha kese ja Sakta hu. sir please aap ye to bata sakte hai ke ye kaam kaha par hota hai.sir aapki badi meharbani hogi. sir mujhe khud par itna bharosa hai ki mai bahut hi acche tarike se kam Kar Sakta hu …Coll no 9817579976

    1. मुकीम जी टीवी सीरियल के ऑडिशन मुंबई में होते है उसकी पूरी जानकारी के लिए आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट को पढ़े.

  55. Rekha dewda says:

    Sir please mujhe tv serial me kam karna hai sir me apse sampark kaise karu taaki me apko apni pic bhej saku meri height aur fitness ek dum perfect hai Baki apke upar he sir! thank you sir!

    1. रेखा जी आपको खुद मुंबई जाकर ऑडिशन देना पड़ेगा क्यूंकि वो आपकी एक्टिंग स्किल देखते है और फिर आपको काम देंगे.

  56. Mukeem Maheshwari says:

    Sir audition Ka option nahi mil raha hai

      1. Mangesh jamkar says:

        Sir mera nam Mangesh Jamkar hai mujhe T V serial me kam Karna chahata hu Sir aap mujhe Kaun sa bhi roll The mein kam karunga sir mera Sapna hai ke my ek actor banjao

  57. आकाश कुशवाहा says:

    नमस्कार सर
    मैं आकाश कुशवाहा कानपुर से हु
    मैं भी टिवी सीरियल में काम करना चाहता हु क्यों कि मैं एक गरीब परिवार से हु कृपया मेरी सहायता कीजिये मि आपका बहुत ज्यादा आभारी रहुगा

  58. Anand yadav says:

    Sir CID serial me kaam karana chahata hu mujhe ek mauka dijiye sir please please please sir I requested to you mujhe ek mauka dear to dekhiye CID serial me kisi bhi taraha se mujhe kaam dila dijiye daya aur abhijit sir ki tarah mai bhi life me kuch karana chahata hu give me one chance sir please mera mobile no. Hai sir 8604174172 sir mera talent dekhkar mujhe ek mauka dijiye sir thanks sir agar app mujhe kaam dene me liye taiyar hai to na ho to bhi .

    1. किसी भी टीवी सीरियल या शो में काम करने के लिए आपको खुद जाकर ऑडिशन लोकेशन पर ऑडिशन देना होता है. इसकी पूरी जानकारी के लिए आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट को सर्च करके पढ़े.

  59. Sir
    Mera naam Naveen hai aur Mera ek sapna hai TV show me kaam karne ka mujhe acting aati h aur Hindi bhi bahut acchi tarah se bolna aati hai main middle class family se hu
    Give me 1 chance interview Dene ka muaka de please …. Main apka bahut abhari rahunga .
    Thanks …… For your website. this is very good for me. Ki apko apne baare me batane ka mauka mila

    1. Start giving auditions, उसके बाद ही आपको काम मिलेगा

  60. Monika chopda says:

    Sir muse or mere 3 sal k bete ko serials me aana h plz aap hume guide Karen contact 7249014005
    Name Monika savan chopda
    Ekansh savan chopda
    To mehkar dist buldhana pin 443301
    At marwadi galli Balaji mandir mehkar

  61. Arrya thakur says:

    Respect sir and mis sir mera ek hi sapna siriyal banau me or bo hit jaye mere teacher bhi bolate hai arrya roll achha deta hai sir meri but mere mom dad bahut garib hai🙄🙄 garibo ki kon sunta hai but mere teacher bolate hai mere dad se apake bachhe me roll bahut achha deta hai agar me sir please give me help me mere ko bas siriyal me jana ek hi Sapna hai mera mera number hai 9313652838
    sir jab bhi jarut pade siriyal me bula sakte ho sir me mp me bhind se thanxx sir

  62. arti kumari says:

    sir kya mai apni acting ka video bna ke aap ko send kar sakti hu fir aap bta dena kaisa lga to mai aa jaungi

  63. Manoj vasudev kamdi says:

    Sir audition ke liye taiyari karni padti hongi na ..Muze tv me work karna hai start up karna hai koi bhi part ho .Use mehnat karna hai sir

  64. सर मुझे कोई टीवी सीरयल में कोइ रोल मील सकता है में टांग से विकलांग हुं और मेरे हसबैंड भी विकलांग है प्लीज़ आप मेरी मदद करो मेरे दो बच्चे है बहुत छोटे हैं आप तो बहुत लोगों की मदद krte है प्लीज़

  65. Hello I’m neha maine 3 month acting ki hai noida me to mujhe tv serial me kaam karna h to me kaise kar paungi plz tell me🙏

  66. Simran sem says:

    Sir mujhe bhi T.V me ana h par me Mumbai se nai hu chhapara se Hu mujhe samjh nai aa rha h ki me waha kaise aau na kuch pta h iske bare me ghr me sab mana krte h but meri wish h

  67. Riya katiyar says:

    Sir mujhe bhi tv me ana h par me mumbai se nhi hu or mujhe samjh nai aa rha h ki me waha kaise aau na kuch pta hai h iske bare me ghr par sab log mana krte hai par mera man hai tv me kam kar na me kya karu aap bato

  68. Shyam babu says:

    Mujhe bhi kaam krna hai TV Siriyal mai sir agar kuch hai toh batao sir please

  69. Simran khan says:

    Hi sir mera name Simran khan h mujhe serial m job krni h kya Ap mujhe jaipur m job bta sakte ho plz

  70. Kajal Bhatija says:

    Sr Mera Naam Kajal bhatija Hai me 13 small Ke hu Mai tv serial me actor banna chaite hu please sr call me 9499481087my contact number and whatsaap number

  71. Rabika newar says:

    Sir mujhe bhi acting karna hai to uske liye kya Karen

    1. रबिका जी आप हमारी एक्टिंग से रिलेटेड पोस्ट को सर्च करके पढ़े.

  72. Diya vaghasiya says:

    Mujhe tv serial me kam karna hai star plus pe

  73. Amit Kumar verma says:

    Sir mujhe tv serial kam karana hai mujhe sirf ek moka dijiye please me ap ko impress kar dege ap ko kabhi nirasa nhi karuga Meri jindagi acting uske bina me mar jaunga

  74. राजपाल सिंह says:

    सर में टिवी सिरीयल में काम करना चाहता हूं मेरा बचपन से शोक है एक्टींग करने में सर एक बार चांस दिजिए

  75. Vikash kharwar says:

    Sir, mai serial me kam karana chahata hu
    Mujhe koi bhi kam chaelaga plz

  76. Rahul Rajput says:

    Hlo sir mujhe tv serial me kaam krna h to iske liye mujhe artist card banvana h to kese bnavaye

    1. वो आपको प्रोडक्शन हाउस में जाकर मिलता है.

  77. Sir mujhe mumbai aana hoga tv serial ke audition dene

    1. जी हां सुमित जी आपको मुंबई ही आना होगा क्यूंकि बड़े बड़े सीरियल के ऑडिशन होते है.

  78. Mohammad rijwan says:

    Sir mai film ya tv serial me light man ka kaam karna chahta hu pls help me sir mera mobile number 9594852690 hai

  79. Hema pandey says:

    Mujhe bhi tv sireal mai kam karna hai sir plzz ek moka dijiye mujhe bhi

    1. Raj Thakur says:

      Main Raj Thakur TV serial mein kam karna chahta hun thodi bahut acting aati hai mujhe kam kaise milega yah jankari den please meri help

  80. रुपाली says:

    aapke idea se me actor ban ghi thank u so much

    1. रुपाली जी हमको बहुत ख़ुशी हुई की आपका सपना पूरा हो गया.

  81. Tusar kumar says:

    Mujhe bhi TV serial me kam karna hai sir or hamko acting bhi aati hai sir plz sir ek bar mauka de do plz sir

    1. जरुर हम कोशिश करेंगे.

  82. Sir mera nam Manisha h aur mai TV serial mai kam karne chahti hu but mujhe acting aati h plz sir ak bar mauka de dijiye ga Mai aapka bharosa nahi todungi

  83. Bablu Kumar says:

    Sar mera naam Bablu Kumar hai mujhe bhi serial TV kam karna hai please mujhe bataiye kya karna hoga

    1. Tannu Roy says:

      मैं भी टीवी सीरियल में काम करना चाहती हूं मुझे एक्टिंग करना बहुत पसंद है और मुझे आती भी है प्लीज मुझे एक मौका दे दीजिए मैं बॉलीवुड में आना चाहती हूं टीवी सीरियल बनाना चाहती हूं प्लीज सर या मैम मुझे एक मौका दे दीजिएऔर प्रोडक्शन हाउस का एड्रेस दे दीजिए प्लीज मैं वहां से के ऑडिशन दूंगी प्लीज मैम या सर प्लीज हेल्प मी

  84. Dhiraj kumar says:

    Mujhe Kam Karna hai tv serial me kya koi hai Jo hame serial me Kam dila Sakta hai Mera phone number 8273700118

  85. Mahi kumari says:

    Sir mujhe kaam Karna hai TV serial me plz help me

    1. माहि जी हमने आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है आप एक बार पूरा पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

  86. Sir mera face acha nahi h audition bhi mera sahi ho jata hai, likin baad me mujhe kaha jata ki aapka face par smartness nahi hai.. Mai kya karu aur
    Mane aaft se कोर्स किया था….

    1. मंजीत जी तो ये आपको पता होगा ना की आपकी लुक कैसी है, देखो बुरा मत मानना अगर अमरीश पूरी सोचेगा की मुझको हीरो का काम ही चाहिए तो शायद आज उनको कोई जनता भी नहीं होता, पहले तो उन्होंने देखा की क्या मेरे पास हीरो जैसी लुक है की नहीं.

      एक्टर को सबसे पहले तो अपने आप को जानना चाहिए की वो किस रोले के लिए फिट है, क्या फिल्म इंडस्ट्री में केवल हीरो ही होता है क्या? और भी बहुत सारे किरदार होते है.

  87. सीमा सीमा जाट says:

    मैं टीवी सीरियल में काम करना चाहती हूं

  88. Sushil Kashyap says:

    Mujhe Bhojpuri film ya serial mein kam karna hai ya FIR Bollywood mein please Bhai sab log meri help karo main main bahut jyada Garib family se hun please meri help 🙏

  89. Tannu Roy says:

    Hello sir/mam my name is Tannu Roy mein actor Banna chahti hun mujhe acting aati hai meine Acting course kiya hai please one chance

    1. KaiseKare Team says:

      Tannu ji aap audition dena shuru karo.

  90. Tannu Roy says:

    Sir mujhe Acting aati hai please give me 1 chance sir

    1. KaiseKare Team says:

      तन्नु जी आप टीवी सीरियल के ऑडिशन देना स्टार्ट करों आपको काम जरुर मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *