Tik Tok से पैसे कैसे कमाए – (पूरी जानकारी)

हेल्लो फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Tik tok app क्या है और Tik tok app से पैसे कैसे कमाए, दोस्तों आजकल इंटरनेट पर बहुत सरे एंड्राइड एप्प है जिसकी हेल्प से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो लेकिन Tik tok एक ऐसा एप्प है जो की आजकल बहुत चर्चा में है और लोग इसको बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है.

लेकिन आज भी बहुत लोगो को पता नहीं है की Tik Tok App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, तो फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम आपको इस एंड्राइड एप्प की पूरी जानकारी देने वाले है. तो चलो पोस्ट को स्टार्ट करते है.

Tik Tok App क्या है – पूरी जानकारी

Tik Tok App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों Tik Tok App एक शोर्ट विडियो एप्प है जो की आजकल इंडिया में बहुत धूम मचा रहा है और इस एप्प की मद्दद से बहुत लोग फेमस हो चुके है जैसे की संकेत सिंह जो की अपनी एक्टिंग के लिए पोपुअर हुए है और रोहित कुमार जिनको लोग प्यार से गुटका भाई बोलते है.

इन दोनों tik tok स्टार के १ मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और इनकी फेन फोल्लोविंग Tik Tok App पर बहुत ज्यादा है. दोस्ती इस एप्प की अच्छी बात है की इससे आप फेमस हो सकते हो और इसके साथ साथ आप पैसे भी कमा सकते हो.

दोस्तों Tik Tok का पहले नाम musically था लेकिन अब उसका नाम बदल चूका है और इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर में बहुत अच्छी रेटिंग मिली है और ५० मिलियन से ज्यादा डाउनलोड अभी तक हो चुके है.

देखा जाये तो मनोरंजन और टाइम पास करने के लिए ये बहुत ही बढ़िया एप्प है, जब आप इस एप्प को इस्तेमाल करोगे तब आपका टाइम कब पास हो जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा इसलिए इंडिया में ये एप्प इतना ज्यादा पोपुलर हो गया है.

आप इस एप्प में अपना ३० या ६० सेकंड के छोटे विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो और पैसे भी कमा सकते हो. ये एप्प बिलकुल फ्री है और आप इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हो.

Tik Tok App से पैसे कैसे कमाए

१. दोस्तों Tik Tok App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस एंड्राइड एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है. आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और tik tok सर्च करना है और ये एप्प आपके सामने आ जायेगा.

में आपके साथ इस एप्प का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक निचे शेयर कर रहा हु आप इस लिंक पर क्लिक करने Tik Tok App को अपने मोबाइल फ़ोन पर इनस्टॉल कर सकते हो.

Download Tik Tok App

२. Tik Tok वाले समय समय पर इवेंट करते रहते है और आपको इन इवेंट में हिस्सा लेना होता है और इवेंट के टॉपिक पर विडियो बनाकर अपलोड करना होता है. फिर Tik Tok वालो को जिनके विडियो पसंद आते है वो उनको इनाम देते है.

३. दूसरा तरीके ये है की आप अपने अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा फैन्स बनाने की कोशिश करे क्यूंकि जब आप इस एप्प पर लाइव होते हो तो आपके फैन्स आपको एमोजी सेंड करते है. कुछ एमोजी फ्री होते है लेकिन बहुत सारे एमोजी ऐसे है जिसको खरीदना पड़ता है.

४. यदि आपके बहुत ज्यादा फैन्स है तो आपके फैन्स एमोजी करीदते है और जब कभी भी आप इस एप्प पर लाइव होते हो तो वो आपके एमोजी भेजते है आपको खुश करने के लिए. हर एमोजी के आपके कुछ coins मिलते है जिसको आप रेडीम करके अपने बैंक अकाउंट में पैसे मंगवा सकते हो.

५. दोस्तों Tik Tok App से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप ऐसे वीडियोस बनाये जो की लोगो को पसंद आये और वो आपके फैन्स बने. जितने ज्यादा फैन्स आपके होंगे उतने ज्यादा coins मिलने की संभावना होगी.

६. विडियो को हाई क्वालिटी का बनाये, कोई भी copyrited विडियो अपलोड ना करे, रेगुलर अपने अकाउंट में विडियो अपलोड कर और में आपको गारंटी देता है की आपकी फैन फोल्लोविंग बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी जिससे की आपको ज्यादा coins मिलेंगे.

५. आप Tik Tok में फनी, गाना गाकर या डुएट वीडियोस बना सकते हो, एक बहुत ही अच्छा ट्रिक है की आप कोई भी पोपुलर tik tok स्टार के साथ डुएट विडियो बनाये ताकि उनके फोल्लोवेर्स आपके भी फैन्स बने और इस तरह से आप अपने फैन फोल्लोविंग बढ़ा सकते हो.

६. पैसे कमाने के लिए इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना जरुरी है लेकिन ये बहुत ही आसन है और इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास बहुत आप्शन है. आप इसमें ईमेल id, गूगल, फेसबुक, इन्स्ताग्राम और फोन नंबर से अपना अकाउंट बना सकते हो और फिर इसके बाद आप नए नए और अच्छे वीडियोस बनाकर Tik Tok App पर अपलोड करे.

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था Tik Tok App क्या है और tik tok से पैसे कैसे कमाए, में उम्मीद करता हु की इस पोस्ट को पढने के बाद आपक पता चल गया होगा की इस एप्प से आप फेमस और पैसे दोनों कैसे कमा सकते हो.

फ्रेंड्स यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस एप्प के बारे में पूरी जानकारी मिल पाए. धन्येवाद दोस्तों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *