टीचर के लिए जॉब एप्लीकेशन | Teacher Job Application In Hindi / English
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ टीचर के लिए जॉब एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल में बात करने वाले हैं और हम आपको इसके सही लेटर फॉर्मेट भी बताएंगे जिसकी मदद से आप किसी भी स्कूल, इंस्टिट्यूट, कॉलेज या बालवाड़ी स्कूल मैं टीचर के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो.
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कुछ जॉब एप्लीकेशन के लेटर फॉर्मेट शेयर करने वाले हैं जिसको आप बहुत ही ध्यान से देखें और हम आपके साथ उसकी इमेज भी प्रदान करेंगे जिसको आप डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर या मोबाइल में रख सकते हो.
ताकि भविष्य में कभी आपको कोई टीचर जॉब एप्लीकेशन लिखना हो तब आप उस इमेज की मदद से अपना जॉब एप्लीकेशन लेटर तैयार कर पाओ.
हम जो आपके साथ एप्लीकेशन शेयर करने वाले हैं वह पार्ट टाइम टीचिंग जॉब, गवर्नमेंट स्कूल या कॉलेज टीचिंग जॉब, प्राइमरी या सेकेंडरी स्कूल में टीचिंग जॉब के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो.
दोस्तों यदि गवर्नमेंट स्कूल या कॉलेज में टीचिंग जॉब के लिए आपको सबसे पहले फॉर्म भरना होता है, उसके बाद आपको एग्जाम क्लियर करना होता है फिर अंत में आपको जॉब एप्लीकेशन लेटर भेजना होता है.
इस पोस्ट में हम आपके साथ हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में जॉब एप्लीकेशन लेटर का फॉर्मेट शेयर करने वाले हैं ताकि आपको इस पोस्ट से अधिक से अधिक हेल्प मिल पाए.
तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं पर भी इस जॉब एप्लीकेशन की मदद से अप्लाई कर सकते हो.
चलिए दोस्तों बिना कोई समय बर्बाद करते हुए आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे कि इस पोस्ट को एक बार अवश्य पूरा जरूर पढ़ें इससे आपको अच्छी जानकारी मिलेगी.
टीचर जॉब एप्लीकेशन हिंदी फॉर्मेट
Teacher Job Application Format in Hindi
[आपका पता/ एड्रेस]
[दिनांक]
[स्कूल/कॉलेज का नाम]
[विषय]
[ग्रीटिंग
आदरणीय सर/ मैडम,
[लैटर बॉडी]
Part-1: आपका इंट्रोडक्शन और आपने इस जॉब का प्रचार कहा देखा था.
Part-2: आपके स्किल्स और कार्य शमता के बारे में बताये
Part-3: जॉब इंटरव्यू और कॉल का अनुरोध करें
[क्लोजिंग]
धन्येवाद,
[आपका सिग्नेचर]
[आपका पूरा नाम]
[दिनांक]
[आपका बायोडाटा] : Your Biodata / Resume
Letter Format Image
टीचर के लिए जॉब एप्लीकेशन हिंदी
Teacher Job Application in Hindi
Example 1
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
हिमालय हाई स्कूल,
मुंबई
विषय – गणित के टीचर के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय,
दैनिक जागरण के समाचार पत्र में 20 अप्रैल २०२० को गणित भाषा के टीचर के लिए प्रचार पब्लिश किया था उसी के विषय में हम आपसे गणित टीचर की पोस्ट के लिए ये एप्लीकेशन लैटर लिख रहा हु.
हमारा नाम गोपाल यादव है और इस टाइम पर हम एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में गणित के टीचर के पद पर काम कर रहे है. हमको गणित में कुल ७ साल का टीचिंग एक्सपीरियंस है. हमारे द्वारा कोचिंग लिए हुए बहुत सारे विद्यार्थी आज गवर्नमेंट और प्राइवेट कंपनी में बहुत अच्छे पोस्ट पर जॉब भी कर रहे है.
हम सभी स्टूडेंट्स को बहुत ही सरल और सटीक भाषा में समझाने की हमेशा कोशिश करता हु जिससे उनको जल्दी समझने में आसानी हो पाए. हमने अपने बायोडाटा को इस एप्लीकेशन के साथ जोड़ कर भी भेजा है.
हम आपसे उम्मीद करते है की आप हमें अपने स्कूल में बच्चों को सिक्षा प्रदान करने का मौका अवश्य देंगे. हमारा ये जॉब आवेदन पत्र स्वीकार करने के लिए में आपका दिल से आभारी रहूँगा.
धन्येवाद
गोपाल यादव,
दिनांक: २१ अप्रैल २०२०
फोने नंबर: xxxxxxxxxx
Application Image
Example 2
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
इंदिरा सेकेंडरी हाई स्कूल,
पटना
विषय – साइंस टीचर के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय,
दैनिक भास्कर अक्भार में आपका साइंस टीचर के लिए शिक्षक की जरुरत के विषय में हम ये जॉब एप्लीकेशन आपको ये आवेदन पत्र लिख रहे है.
हमने अपनी पर्सनल इनफार्मेशन, एजुकेशन क्वालिफिकेशन और टीचिंग एक्सपीरियंस की पूरी जानकारी निचे पेश किया है.
हमरी पर्सनल इनफार्मेशन
पूरा नाम – गोपाल यादव
पिता का नाम – चंदन यादव
एड्रेस – शिव केझा रोड, प्लाट नो ५५, पटना
डेट ऑफ़ बिर्थ – १ जनवरी १९८५
फोने नंबर – xxxxxxxxxx
राष्ट्रीयता – भारतीय
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
१. हमने 10th पास शिव हाई स्कूल सन १९९६ से पूरा किया है और हमें ८०% आये थे.
२. 12th हमने सर्वोदय साइंस, कॉमर्स एंड आर्ट्स कॉलेज सन १९९८ में पूरा किया जिसमे हमें ७५% मिले थे.
३. हमारा ग्रेजुएशन वल्लाब्भई पटेल कॉलेज से सन २००८ में संपूर्ण किया जिसमे हमें ७०% अंक मिलते थे.
मैंने उप सभी मार्कशीट की कॉपी इस प्रार्थना पत्र के साथ सलंग्न की है। मैं स्वस्थ एवं कर्मठ युवक हूं मैंने उक्त सभी परीक्षाएं नियमित छात्र के रूप में उत्तीर्ण की है। मुझे हिंदी टंकण का अच्छा अभ्यास है तथा एक प्राइवेट कोचिंग में मुझे 2 साल का अनुभव भी प्राप्त है।
हमने अपनी सभी मार्कशीट की जेरोक्स कॉपी इस एप्लीकेशन के साथ भेजा है. हम जाया प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट में पीछे ५ वर्ष से साइंस भाषा बच्चो को सिखा रहे है.
हम आपसे वादा करते है की यदि आप हमें इस जॉब के लिए स्वीकार कर लेते हो तब हम आपकी जब को पूरी ईमानदारी और प्रतिष्ठा से निभाएंगे.
अत: आपसे ये अनुरोध है की हमारा ये आवेदन पत्र स्वीकार करे और इस कार्य के लिए हमें योग्य समझे.
धन्येवाद
गोपाल यादव,
दिनांक: २२ अप्रैल २०२०
फोने नंबर: xxxxxxxxxxx
Application Letter Image
टीचर जॉब एप्लीकेशन इंग्लिश फॉर्मेट
Teacher Job Application Format in English
[Your address]
[Current Date]
[School / College address]
[Subject]
[Greeting / Salutation]
Dear Sir/Madam,
[Letter Content or Body]
Part-1: Your introduction and reference of where you find the teacher job advertisement
Part-2: Mention your skills and Ability why you fit this job.
Part-3: Call Back or Job Interview Request
[Closing]
Yours Sincerely,
[Your signature]
[Your Full name]
[Date]
[Enclosures/ Attachment] : Your Biodata / Resume
Application Letter Format Image
स्कूल टीचर के लिए जॉब एप्लीकेशन इंग्लिश
School Teacher Job Application in English
Example 1
To,
The Principal,
Ganesh High School
Pratap Singh Marg
Kolkata
Subject: Application for the post of Teacher for the year 2020.
Respected Madam/Sir,
With reference to your ad in Dainik Bhaskar Newspaper
I, Shivam Dubey, wish to apply for the post of English Teacher in your school.
I have attached my biodata with this application. Thanking you,
Best Regards,
Yours Sincerely,
Name: Shivam Dubey
Mobile number: xxxxxxxxxx
Enclosure: Biodata
Application Image
टीचर के लिए जॉब एप्लीकेशन कैसे लिखे – कुछ जरूरी टिप्स
How To Write School / College Teacher Job Application
1. जॉब एप्लीकेशन लिखते समय हमारे दिए गए लेटर फॉर्मेट का उपयोग करें क्योंकि यह सही है.
2. अपने एप्लीकेशन में यह अवश्य लिखें कि यदि आपको यह नौकरी मिलती है तब आप जॉब के लिए परफेक्ट है दूसरों के मुकाबले.
3. आप अपनी टीचिंग जॉब एक्सपीरियंस और आप की कार्य क्षमता के बारे में भी चर्चा अवश्य करें.
4. अपने आवेदन पत्र को छोटा रखने की कोशिश करें और सीधे उन कार्यों पर बात करें जिसके लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे हो.
5. आप यह भी बताएं कि आपको इस जॉब वैकेंसी की जानकारी कहां से प्राप्त हुई थी.
6. अपने एप्लीकेशन लेटर को छोटे पैराग्राफ में लिखने की कोशिश करें जरूरत से ज्यादा लंबा एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता नहीं होती है.
7. अपना अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखना ना भूले ताकि आपको आपके एप्लीकेशन का जवाब मिल पाए.
8. सब्जेक्ट लाइन में आप स्पष्ट रूप से लिखें कि आपका यह आवेदन पत्र लिखने का विषय क्या है.
9. आपका आवेदन पत्र एक पेज से अधिक कभी भी नहीं होना चाहिए. आप A4 साइज पेपर का इस्तेमाल करें.
10. लेटर में कोई भी इमोशनल वाक्य या शब्दों का उपयोग ना करें यह बिल्कुल अनप्रोफेशनल लगता है और ऐसे कार्यों के लिए ऐसे इमोशनल शब्दों और वाक्यों का उपयोग नहीं होता है.
रिलेटेड पोस्ट:
आपकी और दोस्तों:
तो मेरे प्यारे मित्रों ये था स्कूल कॉलेज टीचर जॉब एप्लीकेशन लीटर के बारे में पूरी जानकारी और सही फॉर्मेट. हमने इस पोस्ट में आपके साथ कम्पलीट फॉर्मेट और उनके उद्धरण भी शेयर किया है.
हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप आपको पता चल गया होगा की स्कूल या कॉलेज टीचर के लिए जॉब एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या होता है.
यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तब इसके फेसबुक और whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग की हेल्प हो पाए. और यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो अपने सवाल आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो. धन्येवाद दोस्तों.
Application for the post of teacher for the year.