परमानेंट टैटू कैसे हटाये – टैटू निकालने का आसान तरीका

परमानेंट टैटू कैसे हटाये मिटाये – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि टैटू कैसे हटाए या टैटू कैसे मिटाएं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि टैटू हटाने के आसान घरेलू उपाय तरीके और नुस्खे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बदन पर बनाए हुए टैटू को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं

दोस्तों मार्केट में दो तरीके के टैटू बनते हैं एक परमानेंट टैटू होता है जो कि अगर आपने एक बार बना लिया तो वह कभी नहीं मिलता और दूसरा टेंपरेरी टैटू होता है जो कि आसानी से घर पर ही आप उसे मिटा सकते हैं

लेकिन अगर आपने परमानेंट टैटू बनाया है तो उसके लिए आपको हमारे नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा क्योंकि परमानेंट टैटू टेंपरेरी टैटू को हटाने से थोड़ा ज्यादा कठिन है लेकिन यह संभव है

देखे – टैटू डिजाइन इमेज डाउनलोड hd

आजकल हमने देखा है नौजवान लोगों में टैटू बनाने की बहुत ज्यादा क्रेज आ चुका है और हर कोई अपने शरीर पर अलग-अलग प्रकार टैटू बनाते हैं लेकिन इनमें से बहुत से लोग हैं जो लोग कुछ सालों बाद अपने टैटू को लेकर परेशान हो जाते हैं और वह उनको हटाना या मिटाना चाहते हैं

जिसके कारण बहुत से हैं जैसे की ऐसी बहुत सी नौकरी है जैसे कि सरकारी नौकरी दिन में अगर आपके शरीर पर टैटू होता है तो आपका सिलेक्शन नहीं हो पाता है तो ऐसे में बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं कि हमारे एक टैटू के वजह से हम अपनी मनचाही नौकरी नहीं कर पाते हैं

लेकिन दोस्तों हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि गलती किसे नहीं होती मनुष्य से गलती होती है फिर चाहे वह आप हो या हम हम इंसान हैं हम से गलती हो जाती है लेकिन इस गलती को हम सुधार सकते हैं

अगर आपने अपने शरीर पर कोई टैटू बनवाया है और जिसको आप हटाना या मिटाना चाहते हैं और उसकी वजह कोई भी हो सकती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके उपाय और घरेलु नुस्खे बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी टैटू को हमेशा हमेशा के लिए अपने बदन से या अपने बॉडी से हटा सकते हैं मिटा सकते हैं

एक बात हम आपसे कहना चाहते हैं कि जितना हमें टैटू बनवाने में पैसा नहीं लगता उतना हमें टैटू निकालने में पैसा लग जाता है क्योंकि इसका तरीका थोड़ा कॉस्टली होता है और इनके तरीके के बारे में हम आपको अपने इस पोस्ट में बताएंगे

इसलिए दोस्तों हम कहते हैं कि लाइफ में जब कभी भी कुछ काम करो तो पहले उसको सही से सोच लो कि मुझको क्या करना है ताकि बाद में आपको पछताना ना पड़े पर लाइफ में कभी कभी कुछ ऐसी बातें हो जाती है जो उस समय हम को ठीक लगती है लेकिन बाद में जाकर हमको पता चलता है कि हमने गलती कर दी

कोई बात नहीं दोस्तों यह सामान्य बात है और इंसान से गलती हो जाती है चलिए दोस्तों अब ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि टैटू को कैसे मिटाएं या टैटू को निकालने का तरीका इन हिंदी में

दोस्तों हम अपने सारे पोस्ट को हिंदी में लिखते हैं जिससे कि हमारे भारत की जनता को ज्यादा मदद हो पाए और हम तरह-तरह के आर्टिकल लिखकर आपकी मदद करते हैं हम आशा करते हैं कि आज का यह पोस्ट बहुत से लोगों को मदद करेगा

जर्रूर पढ़े – Tattoo कैसे बनाये

परमानेंट टैटू कैसे हटाये

टैटू निकालने का आसान तरीका

Permanent Tattoo Kaise Nikale Aasan Tarika

१. टैटू मिटाने वाली क्रीम

दोस्तों आपको पता ही होगा मार्केट में बहुत तरीके क्रीम आते हैं जैसे कि गोरा होने की क्रीम दाग धब्बों को हटाने की क्रीम ठीक उसी तरह मार्केट में टैटू मिटाने की भी क्रीम मिलती है जिसकी मदद से आप अपने बदन पर बनवाए गए टैटू को हटा सकते

इस क्रीम की मदद के बिना कोई दर्द के आप अपने बॉडी से टैटू को मिटा सकते हैं इसमें थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन धीरे-धीरे आपका टैटू जाता है

अगर आप का टैटू आपने हाल ही में बनाया है तो उसको मिटाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा लेकिन अगर आपका टैटू बहुत ज्यादा पुराना है तो उसको मिटाने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है लेकिन इस घरेलू उपाय या घरेलू नुख्से का मेन फायदा यह आपको कोई भी दर्द नहीं होता और आसानी से आप अपने टैटू को हटा पाते हैं

२. हल्की सर्जरी करके टैटू हटाना

दोस्तो इसके लिए आपको उसी टैटू आर्टिस्ट के पास जाना होगा जिसने आपका टैटू बनाया है वह आपके टैटू के हिस्से मैं थोड़ा सा चीरा लगाकर आपके टैटू को हटा देगा लेकिन इस तरीके में आपको दर्द थोड़ा ज्यादा होता है और इसमें आपको बदन सुन्न करने की इंजेक्शन लगाते हैं

अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसी इंजेक्शन लेकर हम अपने घर पर ही अपने टैटू को अपने हाथ से ही निकाल देंगे तो दोस्तों ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इसमें आपको इंफेक्शन होने का बहुत ज्यादा खतरा हो जाता है

हम आप को यही सलाह देंगे कि जिस आर्टिस्ट से आपने अपना टैटू बनवाया था उसी आर्टिस्ट के पास जाएं क्योंकि उसके पास सारी सामग्री होती है और उनके पास टैटू निकालने का या टैटू हटाने का सही तरीका होता है

३. लाइट थेरेपी

दोस्तों लाइट थेरेपी लेजर थेरेपी की तरह या लेजर सर्जरी की तरह होती है लेकिन इसमें केवल हम लाइट का प्रयोग करते हैं जो की बहुत ज्यादा हाई इंटेंसिटी वाली होती है

इस तरीके में आपके टैटू को छोटे-छोटे हिस्सों में बटकर उनको पहले लाइट थेरेपी से हलका किया जाता है और उसके बाद आप का टैटू मिट जाता है

लाइट थेरेपी से टैटू हटवाने या मिटाने का यह फायदा है कि आपको इसमें दर्द बहुत कम होता है और यह लेकर थेरेपी से बहुत ज्यादा असरदार होती है

४. नमक पानी घरेलू उपचार

अगर आप लेजर सर्जरी या लाइट थेरेपी नहीं करना चाहते हैं और यदि आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम आपके सामने एक जबरदस्त घरेलू तरीका और उपाय लेकर आए हैं जिसको आप घर बैठे ही आसानी से अपने बदन से टैटू को मिटा सकते हैं

इसके लिए आपको एक कपड़े की जरूरत पड़ेगी और उस कपड़े को आप को नमक के पानी में भिगोकर जहां पर आपने टैटू बनाया है वहां पर आपको रगड़ आना होगा।

आपको इस तरीके को रोजाना करना है और हर दिन आप को आधा घंटा तक उस नमक के पानी में भीगे हुए कपड़े से उस बॉडी पार्ट को जहां पर आपने टैटू बनाया है वहां पर रगड़ना होगा

एक बात का आप जरूर ध्यान रखें कि आप ज्यादा समय तक यानी कि आधे घंटे से ज्यादा टैटू को बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इससे आपकी स्किन फट सकती है और उसमें खून निकल सकता है

टेम्पेरेरी टैटू कैसे हटाये

एक छोटी सी बात हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि बहुत से लोग हैं जिन्होंने अपने हाथ पर टेंपरेरी टैटू बनाते हैं वैसे तो टेंपरेरी टैटू से ज्यादा परेशानी नहीं होती और यह आसानी से आप मिटा सकते हैं या हटा सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि इसे कैसे हटाए

तो हम जल्दी से आपको बता देते हैं कि टेंपरेरी टैटू को कैसे हटाए इसके लिए आपको जिस जगह पर आपने टैटू बनाया है उस जगह को थोड़ा सा तेल लेकर उस जगह पर लगाए और फिर किसी कपड़े से हल्का हल्का करें और थोड़ी देर में आपका वह टैटू निकल जाएगा

यह तरीका केवल टेंपरेरी टैटू के लिए काम करता है और परमानेंट टैटू के लिए आप हमारे ऊपर दिए गए तरीके और उपाय को फॉलो करें क्योंकि इससे आप केवल टेंपरेरी टैटू को ही हटा सकते हैं और ना की परमानेंट टैटू को

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था टैटू कैसे हटाए मिटाएं और टैटू हटाने के तरीके घरेलू उपाय और नुस्खे हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह पोस्ट अच्छा लगा हो और अगर आपने हमारे दिए गए तरीके और उपाय को सही से फॉलो किया तो आप आसानी से किसी भी टैटू को परमानेंट अपने बॉडी से हटा सकते हैं

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिनको यह पता नहीं है कि टैटू कैसे हटाए। शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाएगी टैटू हटाने का तरीका क्या है धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *