Successful YouTuber कैसे बने

Successful YouTuber Kaise Bane – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हो की एक सक्सेसफुल youtuber कैसे बने या आप एक सक्सेसफुल youtuber बनना चाहते हो तो आप सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की आप कैसे एक पॉपुलर youtuber बन सकते हो और यूट्यूब से लाखो रुपए कमा सकते हो

Youtube एक बहुत ही अच्छा तरीका है online या internet से पैसे कमाने का बहुत ही बढ़िया तरीका है और न जाने कितने यूटुबेरस यूट्यूब से हर महीने लाखो रुपए कमा रहे है. और दोस्तों अगर आप भी थोड़ा सा म्हणत कर लोगे Youtube पर तो आप भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो Youtube से.

Youtube से जो लोग पैसे कमाते है या जो लोग Youtube पर videos upload करते है उनको youtubers बोलै जाता है और ये पोस्ट इसी टॉपिक पर है की एक successful youtuber कैसे बने

Jarrur padhe

YouTube Ke Liye Adsense Account Kaise Banaye

Youtuber बनने के फायदे

जब हम लाइफ में कुछ भी करते है तो उसके पीछे कुछ ना कुछ तो मकसद होता है और अगर आप Youtuber बनना चाहते है तो इसके पीछे भी कोई मकसद होगा. कुछ लोग फेमस होने के लिए Youtuber बनते है और कुछ लोग पैसे कमाने के लिए.

ज्यादातर लोग Youtube से पैसे कमाने के लिए Youtube पर videos upload करते है और एक successful Youtuber बन जाते है.

Youtuber बनने के बहुत से फायदे है जैसे की आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो और आपको कही पर भी जॉब करने की जरुरत नहीं होगी और आप अपने लाइफ को पूरी तरीके से एन्जॉय कर सकते हो

आज के टाइम में इंडिया में इतने Youtubers हो गए है की क्या बताये हर कोई Youtube से पैसे कामना चाहता है और वो Youtube पर अपना channel बनाकर कुंभ ज्यादा पैसे कमा रहे है.

तो चलिए दोस्तों अब आपको पता ही चल गया की Youtuber बनने के क्या फायदे है आइये अब देखते है की आप कैसे एक successful यूटूबेर बन सकते हो

Successful YouTuber कैसे बने

Youtuber  बनने का तरीका

Successful YouTuber Kaise Bane

आज में आपको कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जो की आपको एक यूटूबेर बनने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगी और आप एक बॉस फ्री लाइफ जी सकते हो दोस्तों. आज के टाइम में बहुत से लोग मुझसे पूछते है की कैसे हम यूट्यूब पर अपना करियर बना सकते है.

और एक फेमस यूटूबेर कैसे बने तो दोस्तों में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप आज के ये पोस्ट बहुत ही ध्यान से पढ़े और पुरे अंत तक रीड करे क्यूंकि आज जो में आपको टिप्स और तरीके बताऊंगा वो आपको बहुत जयदा फायदा देगा और आप यूट्यूब पर बहुत जयादा पैसे कमा पाएंगे.

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद न करते हुए हम सीधे अपने मैं मुद्दे पर आते है.

१. Youtube channel बनाये

यूटूबेर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना एक Youtube channel बनाना होगा और ये बहुत ही सिंपल है आपको केवल अपने gmail id से यूट्यूब पर लॉगिन करना है और अपना Youtube चैनल बनाना है.

अगर आपको पता नहीं की ये कैसे करते है तो इस्सके बारे में एक पूरी स्टेप बी स्टेप पोस्ट लिखूंगा जिससे की आप बड़े आसानी से अपना Youtube चैनल बना सकते हो और उसका लिंक में निचे दे दूंगा.

Youtube पर चैनल बनाने के कोई बह पैसे नहीं लगते है और आप यूट्यूब पर एक से जयदा यूट्यूब चैनल बना सकते हो.

२. Youtube चैनल का नाम इजी रखे

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है और बहुत से Youtubers यहाँ पर गलती करते है की वो अपने Youtube channel का नाम बहुत ही बड़ा और कठिन चुनते है जिससे की viewers को उनका Youtube channel याद रखे में बहुत जयदा दिक्कत होती है

और इससे वो बहुत जयदा viewers को खो देते है मेरा ये पर्सनल एक्सपीरियंस है की में Youtube पर रोज़ न जाने कितने वीडियोस देखता हु पर मुझसे बहुत कम Youtubers के channel का नाम याद रहता है

अगर मुझसे फ्यूचर में उनका चैनल देखना है तो मुझको उनको यूट्यूब पर सर्च करना होगा या सब्सक्राइब करना होगा. अगर मानलो मैंने फर्स्ट टाइम में उनके channel को subscribe नहीं किया और फ्यूचर में उनका channal देखना चाहता हु तो मुझको यूट्यूब पर सर्च करना होगा राइट.

लेकिन प्रॉब्लम ये है की अगर Youtube चैनल का नाम इजी और सिम्पली होगा तो मुझे याद रखने में बहुत आसान तरीके से याद रख पाउँगा और अगर चैनल का नाम बहुत जयदा difficult होगा तो remember करने में बहुत ज्यादा दिक्कत होगी

तो दोस्तों मेरी ये रिक्वेस्ट है आपसे की आप अपने Youtube channal का नाम इजी, सिंपल और छोटा चुने और जिस्सको आपके viewers आसानी से याद कर पाए. ये एक सीक्रेट फोरमाला है अपने Youtube subscribers बढ़ने का

padhe – YouTube Se Paise Kaise Kamaye Full Guide

३. Useful Videos Upload करे

दोस्तों अगर आपको एक successful Youtuber बनना है तो आपको अपने चैनल पर useful Videos अपलोड करना होगा क्यूंकि ये सबसे बेस्ट तरीका है Youtube subscribers बढ़ने का और ज्यादा views पाने का.

बहुत से नए Youtubers केवल अपने Videos को बढ़ने के लिए कुछ भी वीडियोस अपलोड करते है और फिर उनको व्यूज नहीं मिलते और वो निराश हो जाते है. आपको हमेशा ये बाद ध्यान में रखनी है की आपको अपने channal पर लाभदायक वीडियोस डालने है न की useless Videos

ये बात हमेशा ध्यान में रखे की जो भी video आप अपने चैनल पर अपलोड कर रहो हो वो आपके विएवेर्स को कुछ नहीं तो कुछ वैल्यू ऐड करना चाहिए तभी आप एक successful Youtuber बन पाओगे

४. सक्सेसफुल Youtubers से दोस्तों करे

ये एक सीक्रेट फोरमुआला है और बहुत से Successful Youtubers जो की आज आप यूट्यूब पर देकते है उन्होंने ने ये ही तकनीक अपनायी थी और वो आज के टाइम में यूट्यूब पर बहुत ही जायदा फेमस और पैसे कमा रहे है.

आपको यहाँ पर करना ये है की आपको ज्यादा से ज्यादा फेमस और पॉपुलर Youtubers से दोस्ती करनी है और उनको रिक्वेस्ट करना है की क्या आप उनके channel पर कुछ Videos Upload कर सकते है क्या.

और बहुत से ऐसे Youtubers है जो की आपकी हेल्प जर्रूर करेंगे तो आपको ये तरीके को १००% जर्रूर इस्तेमाल करना है और आपको यकीन ही नहीं होगा की आप कितने जल्दी Youtube पर पॉपुलर हो जाओगे

अगर आप technology Videos बनाते है तो आप Youtube पर जाये और दूसरे tech channels के मालिक को कांटेक्ट करके उनसे रिक्वेस्ट कर सकते है और दोस्तों यकीन मानिये ये तरीका बहुत ही बढ़िया है और ये आपको बहुत ही जल्दी एक सक्सेसफुल यूटूबेर बना देगा

५. कभी भी झूट न बोले

दोस्तों अगर आपको blogging में या Youtube पर Successful होना है तो आपको हमेशा सच का साथ देना होगा और कभी भी झूट का सहारा नहीं लेना है क्यूंकि में पर्सनली आपको ये सलाह दूंगा की झूट कुछ ही दिनों तक चलता है और एक न एक दिन सही सामने आजाती है दोस्तों

में ऐसा इसलिए बोल रहा हु क्यूंकि बहुत से पॉपुलर और फेमस Youtubers थे जो स्टार्टिंग में झूट का सहारा लिए और खूब subscribers बटोरे लेकिन बाद में उनकी हकीकत सामने आयी और उनकी साडी म्हणत पानी में फिर गयी

तो दोस्तों आपक्को में ये ही कहूंगा की जो कुछ भी Videos आप अपने Youtube channel पर डेल वो बिलकुल genuine हो और फेक विडोज़ बिलकुल भी न डेल क्यूंकि लाइफ में सक्सेस होने का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता दोस्तों आपको सही तरीके से म्हणत करनी होती है

६. Regular Videos Upload करे

ये बहुत ही जरुरी है दोस्तों की आप अपने Youtube channel पर रेगुलर Videos Upload करे और ये बहुत ही आसान तरीका है यूट्यूब पर सक्सेसफुल बनने का. मैंने बहुत से Youtubers को देखा है जो की अपने Youtube channel पर रेगुलर तौर पर Videos Upload नहीं करते है

और जिस्सके कारन उनको ज्यादा सब्सक्राइबर्स नहीं मिलते है और अगर ज्यादा सब्सक्राइबर्स नहीं होंगे तो जयादा views नहीं होंगे और अगर ज्यादा views नहीं होंगे तो आपको google adsense से ज्यादा पैसे नहीं कमा पाओगे

इसलिए फोकस करे की आप यूट्यूब पर नियमित रूप से नए और उसेफुल वीडियोस जर्रूर अपलोड करे.अगर आप रेगुलर तरीके से अपने Youtube channel पर video डालेंगे तो आपके विएवेर्स को हमेशा कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा और नए subscribers भी आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे

दोस्तों ये बहुत ही आसान और जबरदस्त तरीका है Youtube में success और popular होने का

Humare Youtube Channel Ko Subscrible Kare

 

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था Successful Youtuber कैसे बने और अगर आपने मेरे दिए गए तरीके और टिप्स को सही तरीके से फॉलो किया तो आप जर्रूर एक Successful यूटूबेर बन पाओगे और मुझे ये नहीं लगता की अभी आपके मन में कोई भी डाउट होगा की एक यूटूबेर कैसे बने.

अगर आपको मेरा ये पोस्ट जरा सा भी अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को जर्रूर शेयर करे ताकि ज्यादा से जयदा लोगो को पता चल पाए की सक्सेसफुल Youtuber कैसे बने. शेयर करने के लिए आप निचे buttons पर जर्रूर क्लिक करे. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *