Steroids क्या है पूरी जानकारी – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की स्टेरॉयड्स क्या होता है या तेरा इट्स नॉलेज इन हिंदी तो आप बिल्कुल सही लेख पर हैं आज हम आपको बताएंगे कि स्टेरॉयड क्या होता है और क्यों लोग इसको लेते हैं बॉडी बनाने के लिए या बॉडी बिल्डिंग करने के लिए
दोस्तों आज कल लड़कों में स्टेरॉयड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा देखा गया है भास्कर कि भारत में और दिन-ब-दिन स्टीरॉयड यूजर बढ़ते ही जा रहे हैं. बहुत से लड़के हमसे यह पूछते हैं कि यह स्टेराइड होता क्या है और किंग से लोग बॉडी बनाने के लिए या बॉडी बिल्डिंग करने के लिए इस्तेमाल करते हैं
तो दोस्तों आज का यह लेख इसी टॉपिक पर है और हम आपको बताएंगे कि स्टेरॉयड क्या होता है और इसे लेने से क्या होता है आपके शरीर में तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि स्टेरॉयड्स क्या है और स्टेरॉयड की पूरी नॉलेज और जानकारी आज हम आपको हिंदी में देंगे
दोस्तों यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है और हम अपने रीडर्स यह कभी भी सलाह नहीं देंगे कि आप स्टेरॉयड लेकर बॉडी बनाएं या आपको स्टेरॉयड लेकर बॉडीबिल्डिंग करना है क्योंकि इसके साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा है जिसके बारे में हम अपने अगले लेख में लिखेंगे पर आज का यह लेख उन लोगों के लिए है जिन को यह पता नहीं है कि स्टेरॉयड्स क्या होते हैं
पढ़े – steroids लेने से क्या होता है
Steroids क्या होता है पूरी जानकारी
What is Steroids in Hindi
दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह कहना चाहते हैं कि स्टेरॉयड को हम एनाबॉलिक एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड्स बोलते हैं जोकि पुरुष सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन का सिंथेटिक वर्जन होता है
स्टेरॉयड के इस्तेमाल से आपकी मांसपेशिया आप बहुत तेजी से बढ़ती है और आपकी बॉडी का साइज भी बढ़ता है. मार्केट में बहुत तरीके के स्टीरॉयड आपको मिल जाएंगे पर इसे डॉक्टर की पर्ची के बगैर खरीदना लीगल नहीं है
स्ट्राइड के इस्तेमाल से आप तीन से चार हफ्तों में एक से दो पाउंड्स मसल बढ़ा सकते हैं और यही कारण है कि आज के बहुत से नवयुग जो जिम जाते हैं बॉडी बनाने के लिए या बॉडी बिल्डिंग करने के लिए स्टेरॉइड्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं
पर दोस्तों हमारा यह मानना है कि बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा हानिकारक होता है और इसके आपको बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट मैसेज होंगे क्योंकि आपके शरीर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है तो हम आपसे यहां पर यह कहना चाहते हैं कि आप इस टेबल को कभी भी ना ले
पढ़े – dianabol के फायदे और नुकसान
क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपको शार्ट टर्म फायदे मिलेंगे और लॉन्ग टर्म नुकसान होंगे और यह साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं और हमने ऐसे बहुत से बॉडी बिल्डरों को देखा है जिनको अपनी जान का गवानी पड़ी है स्टेरॉइड्स के इस्तमाल से
स्टेरॉइड्स के २ टाइप होते हे जैसे की हमने आपको पहले भी बताया था जो की एंड्रोजेनिक स्टेरॉइड्स और एनाबोलिक स्टेरॉइड्स और अब इन दोनों में क्या फर्क होता है वो हम देखते है क्योंकि जैसे की हमारे इस लेख का मुख्या आदेश ये है की आपको स्टेरॉइड्स की पूरी जानकारी दे और आपको स्टेरॉइड्स क्या होता है नॉलेज इन हिंदी में बताये
तो दोस्तों एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड उसे कहते है जो की आपके शरीर में मरदाना खूबियों को बढ़ता है जैसे की आवाज़ का मोटा होना, शरीर पे ज्यादा बाल उगना, चेहरे में ज्यादा बाल आना, बॉडी का साइज बढ़ना और साथ ही साथ आपके बॉडी मसल्स ग्रो होना ये सब स्टेरॉइड्स को लेने से होता है
Anabolic Steroids Knowledge in Hindi
बाजार में वैसे तो बहुत से स्टेरॉइड्स मिलते है जैसे की deca durabolin,dianabol, anavar, winstrol, testosterone, androl टेस्टोकैप्स, anadrol इत्यादि पर इससे डॉक्टर के पर्ची के बगैर लेना लीगल नहीं है और बहुत से देशो में तो इन्हें बन कर दिया गया है जैसे की यूनाइटेड स्टेट्स में
दोस्तों वैसे स्टेरॉयड का इस्तेमाल बहुत से मेडिकल कंडीशन्स में किया जाता है पर बॉडी बनाने के लिए और बॉडी बिल्डिंग करने के लिए बॉडीबिल्डर्स स्टेरॉइड्स का भरी मात्रा में इस्तेमाल करते है और वो जितना डॉक्टर किसी इलाज को ठीक करने में स्टेरॉइड्स देते है ये बॉडीबिल्डर्स इससे १० गुना ज्यादा स्टेरॉयड का सेवन करते है जो की बहुत ही खतरनाक है
स्टेरॉइड्स को मार्किट में ओरल या इंजेक्शन के रूप में बेच जाता है और कहते है की ओरल स्टेरॉइड्स ज्यादा नुकसान करता है इंजेक्शन के मुकाबले क्योंकि जो स्टेरॉइड्स की गोली और कैप्सूल्स हम कहते है उनको पचाने का काम हमारे लिवर को करना पड़ता है और क्योंकि ये स्टेरॉइड्स इतने हार्ड होते है तो हमारे लिवर किडनी हार्ट में इसका बहुत साइड इफ़ेक्ट होता है
पढ़े – Deca Durabolin के फायदे और नुकसान
दोस्तों स्टेरॉइड्स चाहे आप जो भी लो ओरल स्टेरॉइड्स लो या इंजेक्शन स्टेरॉइड्स लो या एनाबोलिक स्टेरॉइड्स लो या एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड लो आपको इनके साइड इफेक्ट्स जर्रूर देखने को मिलेंगे और ये आगे जाकर आपको बहुत सरे हेल्थ प्रोब्लेम्स देंगे
तो दोस्तों हम तो आपको ये ही कहेंगे की आप बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल बिलकुल भी न करे क्योंकि इससे आपके जान को बहुत ज्यादा खतरा होता है और आपकी लाइव और किडनी फेलियर के चान्सेस १०० गुना ज्यादा बढ़ जाते है
अगर आपको मसल्स बढ़ने के लिए या बॉडी बॉडीबिल्डिंग करना है तो आप प्रोटीन सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते है और ये बिलकुल १००% सेफ और शुरक्षित होते है और इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होते है
अगर आपको बॉडी बनाने के लिए पता नहीं हे की कौनसा प्रोटीन पाउडर लेना चाहिए तो हम आपको बताते है की आप अमेज़न वेबसाइट से व्हेय प्रोटीन सप्लीमेंट ले सकते है और ये वर्ल्ड का सबसे बेस्ट प्रोटीन पाउडर है
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये था स्टेरॉइड्स क्या होता है और स्टेरॉइड्स नॉलेज इन हिंदी और हम दिल से आशा करते है की आज का ये पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगा होगा और आपसे हम ये रिक्वेस्ट करेंगे की प्लीज आप इस पोस्ट को और भी ऐसे लोगो के साथ शेयर करे जिनको पता नहीं है की स्टेरॉयड क्या है
दोस्तों आप दुसरो को गलत तरीके से बॉडी बनाने से बचा सकते हो तो दोस्तों आप इस पोस्ट को फेसबुक,व्हाट्सएप्प, ट्विटर और गूगल प्लस पर जर्रूर शेयर करे ताकि उनको भी पता चल जाये की स्टेरॉइड्स लेकर बॉडी बनाने या बॉडी बिल्डिंग करने में कितना बड़ा रिस्क होता है और इसमे मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगो टाक पहुँचने के लिए आपके सपोर्ट की बहुत जरुरत है तो प्लीज शेयर करना न भूले। धन्येवाद दोस्तों