MP3 Song डाउनलोड कैसे करे | नए पुराने गाने कैसे डाउनलोड करे

हेल्लो फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की mp3 song कैसे डाउनलोड करे और कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम आप लोगो के साथ शेयर करेंगे जिसकी मद्दद से आप नए, पुराने और लेटेस्ट mp3 गाना डाउनलोड कर सकते हो.

जो भी वेबसाइट के नाम हम आपके साथ शेयर करेंगे वो सभी फ्री है और आप कोई भी गाने को फ्री में अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हो.

हमसे बहुत लोगो पूछते है की जिओ फोन में गाना कैसे डाउनलोड करे, तो दोस्तों चाहे आपको किसी भी कंपनी का फोन हो आप इन वेबसाइट पर जाकर फ्री में अपने पसंद का सोंग डाउनलोड कर सकते हो.

दोस्तों वैसे तो जो लोग पढ़े लिखे है या फिर जिनको टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के बारे में अच्छी जानकारी है वो तो बड़े आराम से कोई भी गाना डाउनलोड कर लेते है लेकिन जिनको इंटरनेट की बहुत कम जानकारी है उन लोगो को ये पता नहीं होता की अपने मोबाइल में नए गाने कैसे डाउनलोड करे.

और कई बार ऐसा होता है की कोई नई फिल्म रिलीज़ होती है जिनके गाने हमको बहुत पसंद आते है और हम उनको डाउनलोड करना चाहते है लेकिन बहुत लोगो को ये पता ही नहीं होता की वो कहा से ये गाने को डाउनलोड करे. तो दोस्तों इस पोस्ट को आप केवल पूरा जरुर पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

MP3 सोंग कैसे डाउनलोड करे

नया पुराना गाना डाउनलोड कैसे करे

mp3 song kaise download kare

दोस्तों कोई भी गाना डाउनलोड करना बहुत आसान होता है आपको केवल सही वेबसाइट का पता होना चाहिए जो की ये सर्विस देती है और अच्छी बात ये है की इंटरनेट पर ऐसी लाखों वेबसाइट है जहा से आप फ्री में कोई भी सोंग को डाउनलोड कर सकते हो फिर चाहे वो नई फिल्म का हो या पुरानी फिल्म का.

आपको इन साइट्स पर हर केटेगरी के गाने मिल जायेंगे जैसे की बॉलीवुड, हॉलीवुड, रीमिक्स सोंग्स, dj सोंग्स, किशोर कुमार के गाने, लता मंगेशकर के गीत इत्यादि.

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम ना बर्बाद करते हुए सीधे इन वेबसाइट के नाम देखते है.

Song डाउनलोड करने की वेबसाइट

1. Gaana.com

दोस्तों गाना.com इस टाइम की नंबर १ वेबसाइट है जहा से आप कोई भी गाना फ्री में अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हो.

इस वेबसाइट पर आपको लेटेस्ट, न्यू और ओल्ड सभी प्रकार के गाने मिल जायेंगे.  इस वेबसाइट पर आप गाने को ऑनलाइन भी सुन सकते हो.

ये एक बहुत ही पोपुलर वेबसाइट है और हो सकता है की आपने इस वेबसाइट का नाम भी जरुर सुना हो. आप इस वेबसाइट की app भी अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हो और फिर डायरेक्टली अपने मोबाइल पर लाखो गानों को डायरेक्टली भी सुन सकते हो.

2. Saregama.com

ये भी भारत की एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है जो की mp3 सोंग डाउनलोड करवाती है, इस वेबसाइट पर भी आपको सभी भाषा के गाने मिल जायेंगे जैसे की हिंदी, मराठी, पंजाबी, बंगाली, कुमाउनी, भोजपुरी इत्यादि.

इस वेबसाइट की खास बात ये है की याना पर आपको भगवान के भजन भी डाउनलोड कर सकते हो. अपने फोन में इन सभी गानों को आसानी से डाउनलोड करके सुनने के लिए इनके app भी है जिनको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो.

क्लास्सिस app में आपको सभी क्लासिकल सोंग मिल जायेंगे और शक्ति app में आप भगवान के गाने और भजन सुन सकते हो.

3. FreeMp3Downloads

ये भी एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है जहां से आप कोई भी सोंग को डाउनलोड कर सकते हो. इस वेबसाइट की ख़ास बात ये है की इसमें आपको अपने पसंद का गाना सर्च करना है और फिर आप उस गाने को mp3 या mp4 यानी के विडियो भी डाउनलोड कर सकते हो.

और इस वेबसाइट में एक बात जो हमको बहुत अच्छी लगती है की आप कोई भी youtube video को mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो. आपको केवल उस विडियो का url youtube से कॉपी करना है और इस वेबसाइट पर पेस्ट करके आप उस विडियो का mp3 song डाउनलोड कर सकते हो.

4. Free Music Downloads

ये वेबसाइट भी ठीक ऊपर दी गयी वेबसाइट की तरह है जहा पर आप किसी भी सोंग को फ्री में डाउनलोड कर सकते हो. इस वेबसाइट पर आपको केवल उस गाने का नाम सर्च करना है और फिर आपको वहां पर mp3 डाउनलोड करने का बटन मिल जायेगा.

आप उस बटन पर क्लिक करके सीधे उस गाने को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हो.

5. Doremizone

ये भी एक बहुत पोपुलर म्यूजिक डाउनलोड करने की वेबसाइट है जिसपर आपको सभी गाने मिल जायेंगे. इस वेबसाइट को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आपको केवल उस सोंग का नाम सर्च करना है और फिर आपके सामने उस गाने को डाउनलोड करने के आप्शन खुल जायेंगे.

इस साईट पर आपको टॉप इंग्लिश और हिंदी सोंग्स मिल जायेंगे. इसके अलावा दुसरे भी केटेगरी है जिनको आप चेक कर सकते हो.

आपके लिए जरुर पोस्ट

youtube से विडियो कैसे डाउनलोड करें

गेम डाउनलोड कैसे करे

whatsapp कैसे डाउनलोड करे

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये थे कुछ पोपुलर वेबसाइट की लिस्ट जहाँ से आप कोई भी न्यू, ओल्ड और लेटेस्ट सोंग्स को फ्री में डाउनलोड कर सकते हो. हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की किसी भी गाने को डाउनलोड करने का तरीका क्या होता है.

यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इस पोस्ट को १ लाइक जरुर करे और अपने फ्रेंड्स के साथ फेसबुक और whatsapp पर भी जरुर शेयर करे ताकि वो लोगो भी अपने मनपसंद के नए या पुराने गाने फ्री में डाउनलोड कर पाए, धन्येवाद दोस्तों.