सॉफ्टवेयर कैसे बनाये PC Computer के लिए

Software Kaise Banaye Banate hai – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं pC software कैसे बनाते हैं या computer software कैसे बनाएं इन हिंदी में तो आप बिल्कुल सही लेख पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप computer या पीसी software कैसे बना सकते हो

दोस्तो अगर आप अपने घर में computer या laptop इस्तेमाल करते हैं तो आपको तो पता ही होगा कि बिना software के आपका computerभी नहीं चल सकता और आपका पीसी में जितने भी प्रोग्राम चलते हैं वह सारे कुछ software से ही चलते हैं

तो अगर देखा जाए तो उस software आपके computer या पीसी की जान है और software के बगैर आप का computerकभी भी नहीं चल पाएगा

हमसे बहुत जन पूछते हैं कि computer software कैसे बनाते हैं या फिर पीसी software कैसे बनाएं तो आज हमने यह निर्णय लिया कि अपने इस लिए एक से हम आपको बताएंगे कि आप अपने computer या pc के लिए software कैसे बना सकते हैं

हमें यह पूरा विश्वास है कि आपने अब तक बहुत से software को यूज़ करा होगा जैसे कि फोटोशॉप फोटो स्केप गेम्स के software dJ मिक्सिंग के software मोबाइल एप्लीकेशन software 3D एनिमेशन software इत्यादि

पर आपने कभी यह सोचा है कि यह software कैसे बनते हैं यार इन software को बनाने के लिए हम को क्या-क्या करना पड़ता है आज हम आपको इसलिए के जरिए यह बताएंगे कि यह software कैसे बनते हैं और ऐसे software आप कैसे बना सकते हैं

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि computer software कैसे बनाते हैं या पीसी software कैसे बनाएं इन हिंदी में

जरूर पढ़े

Html kaise sikhe 

Html ki puri jankari

All Html Tags in hindi

Software download kaise kare

Software Download karne ke website

Computer software कैसे बनाते है
PC software कैसे बनाये

Software Kaise Banaye

यहां पर हम आपसे सबसे पहले यह कहना चाहते हैं कि किसी भी software को बनाने के लिए आपको programming language की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह सारे software programming language पर ही बने हुए होते हैं

जैसे कि C,C++,java,asp.net,php,c# तो दोस्तों यह सारे programming language है जिनसे की हम एक software बना सकते हैं

तो दोस्तों अगर आपको भी अपने computerया पीसी के लिए software बनाना है या आपको software बनाने में इंटरेस्ट है तो आपको इन programming language को सीखना पड़ेगा क्योंकि इन्ही programming language से आप अपने लिए software बना सकते हैं

अगर आपको यह पता नहीं है कि आपको इन programming language को कैसे सीखना है तो आप YouTube पर इसके बहुत सारे वीडियोस मिल जाएंगे उसके बहुत सारे ट्यूटोरियल्स मिल जाएंगे जिसको आप देखकर के programming language सीख सकते हैं

अगर आपको YouTube में ज्यादा समझ में नहीं आ रहा है तो हम आपको ऐसी दो वेबसाइट का नाम बताएंगे जहां पर आप सारे programming language फिर चाहे वह Java हो php हो hTML हो या फिर कोई भी language हो आप उसको बहुत आसानी से सीख सकते हैं

1. w3schools.com
2.tutorialspoint.com

दोस्तों यह दोनों ऐसी वेबसाइट है जिन पर आप जाकर के कोई भी programming language सीख सकते हो और जिसकी मदद से आप से computerPC software आसानी से बना सकते हो

How To make Software in Hindi

सॉफ्टवेयर कैसे बनाये हिंदी में

दोस्तो हम आपको पर्सनली यह बताएंगे कि आप हमारे दिए गए वेबसाइट पर जा कर के आप कोई भी programming language सीख सकते हो और दोस्त को एक हम आपसे यहां पर कहना चाहते हैं कि एक ही दिन में पूरा कोर्स कंप्लीट करने की कोशिश ना करें क्योंकि इससे आपके दिमाग में कुछ भी नहीं पूछेगा

आप हर रोज 1 चैप्टर पढ़ें और उसकी प्रैक्टिस करें और इन दोनों वेबसाइट की खास बात यह है कि आपको प्रोग्राम को रन करने के लिए आपको कोई दूसरे software की जरूरत नहीं पड़ेगी इन्हीं वेबसाइट में आपको प्रेक्टिस करने की भी सुविधा दी जाती है जिससे कि आप आसानी से कोई भी programming language को प्रैक्टिस कर सकते हैं

दोस्तों वैसे software बनाने के लिए जो प्लेटफार्म हम यूज करते हैं वह देसी कली नोटपैड होता है जैसे कि php की coding या php की programming हम नोटपैड में ही करते हैं और नोटपैड तो pC में होता ही है

दोस्तों अगर आपको कभी programming language का कोई भी नॉलेज नहीं फिर भी आप software बनाना चाहते हैं तो आपको हम सलाह दे देंगे कि आप hTML language से शुरू करें क्योंकि HTML बहुत ही सिंपल language है और आप इसको आसानी से लर्न कर सकते हो

और दोस्तों हम आप को यह भी कहना चाहते हैं कि अगर आपको एक programming language की अच्छी नॉलेज हो जाएगी तो आप कोई भी programming language को आसानी से सीख सकते हो क्योंकि सब का base सेमी होता है

१. इंग्लिश पर ध्यान दें

दूसरी software बनाने के लिए आप को इंग्लिश आनी बहुत जरूरी है क्योंकि आज तक कोई भी software कीजो coding होती है वह हिंदी या कोई और भाषा में नहीं लिखी गई होती है यह केवल इंग्लिश में लिखी गई होती है तो आपको इंग्लिश language की नॉलेज हो नीचे

इंग्लिश सीखने के लिए आप किसी भी इंस्टिट्यूट या कोचिंग सेंटर में जाकर के इंग्लिश कोचिंग की ट्रेनिंग ले सकते हैं. बिना इंग्लिश के आप software नहीं बना सकते हो आप software रिकॉर्डिंग भी नहीं कर सकते हो और यदि आप किसी भी वेबसाइट या किसी भी इंस्टीट्यूट में भी जाएंगे तो वहां पर भी वह आपको coding इंग्लिश में ही सिखाएंगे तो दोस्तों यहां पर इंग्लिश आना बहुत जरूरी है अगर आपको software बनाना है

२. मैथमेटिक्स आना

दोस्तों computer और पीसी की जो programming language होती है जो coding होती है उसमे इंग्लिश के साथ साथ आपको गणित का भी अच्छा नॉलेज होना चाहिए क्योंकि इसमें आपको लॉजिक लगाना होता है और आपको अपने दिमाग का अपने कैलकुलेशन का अच्छी तरीके से इस्तेमाल करना होता है तभी आप एक अच्छा software बना सकते हैं

अगर आप मैथमेटिक्स में तेज है तो यह आपके लिए प्लस पॉइंट होगा और आप software बनाने में आपको बहुत ज्यादा हेल्प होगी

३. इंस्टिट्यूट या कोचिंग सेंटर ज्वाइन करें

दोस्तों हमें पता है कि किसी भी programming language को सीखना सबकी बस की बात नहीं होती तो अगर आपको सही में software बनाना है और आपको जल्दी programming language की पकड़ करनी है तो आप को हम सलाह देंगे कि आप किसी भी इंस्टिट्यूट या कोचिंग सेंटर को ज्वाइन कर लें

क्योंकि यहां पर जो टीचर होंगे वह आपको अच्छी तरीके से programming की नॉलेज भी देंगे और आप को यह भी बताएंगे कि software की coding कैसे की जाती है और अलग-अलग terms का मतलब भी आपको समझाएंगे

दोस्तों पर्सनली हमने php की coding इंस्टीट्यूट में जाकर किसी की थी क्योंकि इससे हमारे मन में भी जोड आउट होते हैं वह हम अपने टीचर से पूछ सकते हैं और टीचर हमको पूरी मदद करते हैं तो दोस्तों यह सबसे बड़ा और अच्छा तरीका है किसी भी programming language या coding को सीखने का

४. Computer या Laptop होना

दोस्तों किसी भी software को बनाने के लिए आपको computer laptop या pC का घर पर होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं होता कि आप इंस्टिट्यूट में जाकर के क्या सीख रहे हो आपको जो चीज आपने वहां पर सीखी है आपको वही सब चीजों को घर पर आकर प्रेक्टिस करना होगा तभी आप की programming language में पकड़ अच्छी बन पाएगी

हमने बहुत से बच्चों को देखा है जो इंस्टिट्यूट और कोचिंग सेंटर में जाकर पढ़ाई करते हैं पर घर पर आकर उसकी प्रैक्टिस नहीं करते जिसकी वजह से वह सारा कुछ भूल जाते हैं

तो दोस्तों जहां पर हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि जो कुछ भी आप को टीचर सिखाएंगी कोचिंग सेंटर में आपको उनकी प्रैक्टिस घर पर आते अपने computer या PC पर करना है जिससे कि आपको programming language की अच्छी नॉलेज हो जाए

और दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि कौन सा language सीखें हम software बनाने के लिए तो हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि आप अगर जो Php या java सीख लेंगे तो आपको बहुत ज्यादा हेल्प होगी क्योंकि ज्यादातर software इन्हीं दो language पर बनी होती है

अगर आपका किसी भी programming language में अच्छा कमांड बन जाएगा तो हम आपको गैरंटी देते हैं कि आप अपने computerया पीसी के लिए कोई भी software बना सकते हैं और वह भी बहुत आसानी से भी सारे software इन्हीं language से बनी होती है तो इसमें कोई रॉकेट साइंस बिल्कुल भी नहीं है कि आप नहीं बना सकते

तो सबसे पहले आपको कोई भी programming language में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए दोस्तों यहां पर हम आपसे यह कहना चाहेंगे की ऊपरी नॉलेज से आप software नहीं बना सकते आपको बिल्कुल programming language की जड़ में घुसना है तभी आप एक अच्छा software computerया पीसी के लिए बना सकते हैं

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था computer software कैसे बनाते हैं या पीसी software कैसे बनाएं इन हिंदी में और हम दिल से दुआ करेंगे कि आप भी software बनाने में कामयाब हो जाए

दोस्तों अगर आपको आज का हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिनको भी software बनाना सीखना है

शेयर करने के लिए आप इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम जानकारी पहुंचा पाए कि software कैसे बनाते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *