Sitemap क्या है ? – (पूरी जानकारी)

Sitemap kya hai in hindi me – हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की साइटमैप क्या है या साइट मैप क्या है इन हिंदी तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा की साइटमैप क्या होता है वो भी हिंदी में जिससे की आपको साइटमैप के बारे में पूरी जानकारी मिल पाए

बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लॉगर को पता ही नहीं होता की sitemap kya hai और इससे क्यों हम बनाते है इसके बारे में पता ही नहीं होता तो आज में आपको बताऊंगा की क्यों साइटमैप जरुरी है और इसके क्या फायदे है SEO और गूगल के लिए

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की साइट मैप क्या होता है इन हिंदी में और में दिल से ये आशा करता हु की आपको ये पोस्ट अच्छा लगेगा

कुछ बेहद जरुरी पोस्ट सिर्फ आपके लिए

Blog का SEO कैसे करे

SEO friendly blog post kaise likhe

Directory submission kaise kare

SEO Kaise kare in hindi

SEO tips hindi

साइट मैप क्या है – साइटमैप क्या होता है
Sitemap kya hai in hindi

Sitemap Kya Hai In Hindi

दोस्तों साइट मैप SEO के नज़रिये से बहुत ज्यादा जरुरी है और ये हमारी ब्लॉग वेबसाइट के SEO को स्ट्रांग करता है

साइटमैप से गूगल को पता चलता है की आपके ब्लॉग और वेबसाइट में कितने पेजेज और पोस्ट है और कितने कैटेगोरीएस और टैग्स है जिसके की आपकी search engine visibility बढ़ जाती है जिससे की आपको ज्यादा ट्रैफिक मिलता है और आकि SEO भी बहुत ज्यादा इम्प्रूव होती है

बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स सिटेमप को समाज नहीं पते है और इससे इम्पोर्टेंस को भूल जाते है पर ये बहुत बड़ी गलती होती है और में तो हर एक हिंदी ब्लोग्गेर्स से यही कहूंगा की अपने ब्लॉग का साइट मैप आप जर्रूर सबमिट करे गूगल सर्च कंसोल में जिससे की आपको बहुत ही हेल्प होगी अपने ब्लॉग को SEO friendly बनाने में

साइट मैप २ तरीके के होते है

१. HTML साइट मैप
२. XML साइट मैप

आइये दोस्तों अब हम देखते है इनमे फर्क क्या होता है और किस लिए हम ये दोनों sitemap format को इस्तेमाल करते है

१. Html sitemap kya hai

दोस्तों html साइट मैप हम अपने रीडर्स के लिए बनाते है जिससे की उनको आपके ब्लॉग या वेबसाइट में कितने पेजेज और पोस्ट है उसके बारे में पता चल पाए और वो आसानी से आपके ब्लॉग में जितने भी पेजेज और पोस्ट्स है उसको ढूंढ कर पढ़ पाए

तो दोस्तों ये एक बहुत ही उपयोगी बेनिफिट है साइट मैप यूज़ करने का अपने ब्लॉग में क्योंकि अक्सर हमे देखा है की रीडर्स को आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर लिखे गए पुरे पोस्ट और पेजेज को पड़ने के डायरेक्ट लिंक्स नहीं मिलते तो ये ख़राब यूजर एक्सपीरियंस होता है

और साथ ही साथ अगर आपके रीडर्स को आपके ब्लॉग के सरे पोस्ट्स और पेजेज पड़ने को मिलेंगे नहीं तो वो कोई और ब्लॉग में चले जायेंगे जिससे की आपको बहुत ही नुकसान होगा और साथ ही साथ आपका बाउंस रेट भी हाई होगा

html sitemap बनाने का सबसे बड़ा एडवांटेज ये है की आपके ब्लॉग की pageviews बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी जिससे की आपको गूगल एडसेंस से ज्यादा पैसे कमाने में हेल्प होगी

अगर आपको पता नहीं है की साइटमैप और गूगल एडसेंस में क्या कनेक्शन है तो में बताना चाहता हु की गूगल एडसेंस सिर्फ क्लिक्स होने पर pay नहीं करती बल्कि वो pageviews पर भी आपको pay करती है और sitemap बनाकर आप गूगल एडसेंस से भी अच्छे पैसे काम सकते है

तो दोस्तों देखा की आपको html sitemap क्यों बनाना जरुरी है आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए फिर चाहे आप blogger में ब्लॉग्गिंग करते हो या फिर wordpress में आपको html सिटेमप जर्रूर बनाना होगा

२. XML sitemap kya hota hai

अब अत है साइट मैप का दूसरा टाइप जिससे हम xml site map कहते है और ये तो बहुत ही जरुरी है SEO search engine optimization के लिए क्योंकि ये साइट मैप गूगल को आपके ब्लॉग में कितने pages aur posts है इसके बारे में बताते है जो की आपको बहुत ही जरुरी है

मैंने बहुत से नए ब्लॉगर को देखा है जो हमेशा कंप्लेन करते है की उनके ब्लॉग पोस्ट जल्दी से गूगल में इंडेक्स नहीं होते है और वो शो नहीं कर रहे है तो अगर आपको भी ये दिक्कत हो रही है तो आप इस प्रॉब्लम को बहुत आसानी से दूर कर सकते है xml sitemap बनाकर और उससे सर्च कंसोल में सबमिट करके

जैसे ही आप सबमिट करेंगे google webmaster tools में तो आपके सारे पोस्ट और पेज गूगल में इंडेक्स हो जायेगे और फिर आपको इस प्रॉब्लम को फेस करने की कोई भी जरुरत नहीं होगी

में तो कहूंगा की html साइट मैप से भी ज्यादा xml sitemap बहुत ही जरुरी है और आपको इस साइट मैप को तो जर्रूर बनाना होगा जिससे की आपके ब्लॉग का SEO में बहुत हेल्प होगी

अगर आप मुझसे पूछेंगे की दोनों में से कोनसा साइट मैप में बनाऊ तो में तो कहूंगा की आपको दोनों site map को बनाना होगा html sitemap और xml sitemap क्योंकि ये दोनों भी जरुरी है जो हमारी ब्लॉग और वेबसाइट की SEO और user experience को बेस्ट बनाती है

दोस्तों में अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा की साइट मैप कैसे कैसे बनाये तो आप प्लीज अपने इस ब्लॉग को रोशन विजिट करे ये पोस्ट उन लोगो के लिए था जो Sitemap के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते थे और अगर आप ब्लॉगर है तो आपको में अपनी अगली पोस्ट में बाटूंगा की साइट मैप कैसे बनाते है डिटेल में स्टेप बी स्टेप

जिससे की आप भी अपने ब्लॉगर या वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए साइट मैप बना सको और SEO फ्रेंडली बना सको

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये तहत की साइट मैप क्या है ( sitemap kya hai ) और अब मुझसे नहीं लगता की आपको कोई भी डाउट है सिटेमप के बारे में तो दोस्तों में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप इस ब्लॉग पोस्ट को फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर जर्रूर शेयर करे ताकि और भी नए हिंदी ब्लोग्गेर्स जिनको पता नहीं है की sitemap क्या होता है उनको पता चल पाए! थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *