Singing कैसे सीखें करे – Singing Tips in Hindi

Singing कैसे सीखें करे – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं singing कैसे सीखे या singing कैसे करें इन हिंदी में तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कुछ जरूरी singing टिप्स इन हिंदी जो आपको गाना गाने में काफी ज्यादा मदद करेगी

दोस्तों यह बात तो सच है किसी के पास बचपन से ही गाना गाने का टैलेंट होता है और उनकी आवाज बचपन से ही बहुत ज्यादा अच्छी होती है और किसी किसी की आवाज इतनी ज्यादा अच्छी नहीं होती लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप singing नहीं कर सकते हो या गाना नहीं गा सकते हो

आप बिल्कुल singing करना सीख सकते हो क्योंकि दुनिया में कोई भी चीज इंपॉसिबल नहीं है केवल आपको प्रेक्टिस करने की जरूरत है और सही गाइडेंस के अंदर काम करने की जरूरत है और आप आसानी से सीलिंग सीख सकते हो या singing कर सकते हो

बहुत से लोगों का यह सपना होता है कि वह एक पॉपुलर सिंगर बने या पॉपुलर का एक बनेगी लेकिन उनको सही मार्गदर्शन नहीं मिलता जिसकी वजह से वह singing पीछे रह जाते हैं और उनको पता नहीं होता किसी दिन कैसे करें

अगर आप भी इस दुविधा में फंसे हुए हो तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स और तरीके बताएंगे इससे कि आप आसानी से संगीत सीख सकते हो और singing कर भी सकते हो

हमने अपने पिछले पोस्ट में लिखा था सिंगर कैसे बने या गायक कैसे बने और बहुत से लोगों को हमारा वह बहुत अच्छा लगा लेकिन बहुत से लोगों ने हमसे यह प्रश्न पूछा कि आखिरकार हम singing कैसे सीख सकते हैं या गायकी कैसे सीख सकते हैं

हमने सोचा कि यह बहुत अच्छा प्रश्न है और इसी वजह से आज हम आपके सामने यह पोस्ट लेकर आए हैं कि singing कैसे करें इन हिंदी में जिससे कि आपको समझने में काफी ज्यादा आसानी हो जाएगी और दोस्तों अगर आपने हमारे लिए गए टिप्स और तरीके को सही तरीके से फॉलो किया तो आप आसानी से singing सीखने सकते हो और singing कर भी सकती हो

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि आप गाना गाना कैसे सीख सकते हो या गाना कैसे गाए

jarrur padhe

Singer kaise bane

Singing कैसे करें सीखें
Singing Tips in Hindi

Singing Kaise Sikhe Kare

1. Singing की ट्रेनिंग ले

दोस्तों अगर आपको लाइफ में कुछ भी करना है तो आपको उसकी प्रॉपर्टी नहीं देनी जरूरी है क्योंकि आपको अगर सही गाइडेंस में ट्रेनिंग नहीं मिलेगी तो आप अच्छे तरीके से गाना गाना नहीं देख पाओगी

इसके लिए हम आप को यह कहेंगे कि आप किसी भी अच्छे singing इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने और उसके बाद singing करना सीखें. क्योंकि यहां पर जो ट्रेडर होते हैं उनको बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस होता है और उनको पता होता है कि एक नए विद्यार्थी को गाना गाना कैसे सिखाते हैं

वह ट्रेनर आपको सुर ताल की जानकारी बताएगा और आप को यह भी बताएगा कि आप singing कैसे करें जिससे कि आपका पूरा फाउंडेशन सही हो जाएगा और आपको एक प्रोफेशनल सिंगर बनने की पूरी जानकारी देगा

2. घर पर प्रेक्टिस करें

आपको तो पता ही है दोस्तों की प्रेक्टिस करना बहुत जरुरी होता है फिर चाहे वह कोई भी फील्ड की बात क्यों न कर लो. खास करके अगर आप singing फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा प्रेक्टिस करने की जरूरत है और आपको दिन में 4 से 5 घंटे रोजाना प्रेक्टिस करनी होगी गाना गाने

तभी आपकी गायकी में वह सूर ताल आप आएगा. प्रेक्टिस करने के लिए आप सबसे पहले जो गाना गाना चाहते हैं उनको पूरी तरीके से डाउनलोड कर लीजिए और उसके लिरिक्स को ध्यान से पढ़ें और जब आपको पूरा लिरिक्स याद हो जाएगा उसके बाद आप गाना गा सकते हैं

प्रेक्टिस करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा आपको कि आपकी आवाज दिन-ब-दिन अच्छी होती जाएगी और आप बहुत आसानी से कोई भी गाना गा सकोगी

3. पानी ज्यादा पीना

दोस्तों अगर आपको अपनी आवाज अच्छी करनी है तो आप को पानी ज्यादा पीना पड़ेगा क्योंकि इससे आपका गला साफ होता है और अक्सर आपने देखा होगा कि गायक अपने साथ हमेशा एक पानी की बोतल रखता है

आप अगर ज्यादा पानी पिएंगे तो आपका गला हमेशा साफ रहेगा और आपकी आवाज बहुत अच्छी निकलेगी तो यह बात हम आपसे कहना चाहेंगे कि जब कभी भी आप प्रैक्टिस कर रहे हो उस समय भी आप एक गिलास पानी पीकर प्रैक्टिस करना शुरू करें क्योंकि पानी पीने से आपकी गले की खराश दूर हो जाएगी और आपकी आवाज बहुत अच्छी निकलेगी

4. गले की एक्सरसाइज करें

दोस्तों वैसे तो गले की कोई एक्सरसाइज नहीं होती लेकिन अगर आप सांस लेने की एक्सरसाइज करेंगे तो आप ही श्वास नली पूरी तरीके से खुल जाएगी और आपको सुर और ताल लगाने में बहुत ज्यादा आसानी होगी क्योंकि अक्सर हमसे बहुत से लोगों ने प्रश्न किया है कि हम ऊंचे सुर में singing नहीं कर पाते हैं

इसका मेन कारण यह है कि वह लोग कभी भी अपनी सांस की एक्सरसाइज नहीं करते हैं और यह बहुत जरूरी है अक्सर हमने देखा है कि जब ऊंचे स्वर में गाना गाना होता है तो उनकी सांसे फूल जाती है और वह अटक जाते हैं

लेकिन अगर आप सांस लेने वाली एक्सरसाइज करेंगे तो आपको यह प्रॉब्लम बिल्कुल भी नहीं होगी और आपका सुर और ताल बहुत अच्छे तरीके से बाहर निकलेगा जोकि singing करने के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है

कोशिश करें कि आप सुबह जब उठेंगे उस समय आप फ्री दिन एक्सरसाइज करें जिससे कि आपको बहुत ज्यादा सहायता होगी गाना गाने में भी और singing सीखने में भी

5. singing कार्यक्रम देखो

दोस्तो TV पर तो बहुत सारे रियालिटी शो आते हैं जिसमें singing कंपटीशन भी होते हैं तो आपको अगर singing में रुचि है और आपको singing में करियर बनाना है तो आप ऐसे कार्यक्रम जरूर देखें जिसमें आपको पता चलेगा कि और लोग कैसे गाते हैं और स्टेज पर कमेंट कैसे देते हैं जिससे कि आपको पूरा आईडिया मिल जाएगा

और आपको यह भी पता चलेगा कि भीड़ में कैसे गाना गाते हैं. आपको तो पता ही है अगर आप कोई भी कार्यक्रम देखते हैं और उसमें कुछ भी अच्छा वह रहा होता है और judges कंटेस्टेंट की तारीफ करते हैं तो आपको भी बहुत अच्छा लगता है और इससे आपको बहुत ज्यादा मोटिवेशन मिलेगा

आप ऐसे कार्यक्रम जरूर देखा करें और आपको पूरा पता चल पाएगा कि कैसे गाना गाते हैं कैसे लोगों के बीच में खड़े हो गए हम गाना गा सकते हैं

6. फेमस सिंगर के गाने सुने

दोस्तों अगर आपको singing करना सीखना है या गाना गाना सीखना है तो आप सहमत सिंगर का गाना सुन सकते हैं अगर आप लड़का है तो आप किशोर कुमार सोनू निगम उदित नारायण जैसे गायकों का गाना सुन सकते हैं जिससे कि आपको पता चल पाएगा कि सुरताल कैसे लगाते हैं

और अगर आप लड़की हैं तो आप लता मंगेशकर आशा भोसले श्रेया घोषाल कविता कृष्णमूर्ति अनुराधा पौडवाल जैसे गायकों का गाना सुन सकते हैं और इससे आपको पता चल पाएगा कि सुरताल कैसे सही तरीके से लगाते हैं और singing कैसे करते हैं

अगर आपके पास उनकी वीडियो नहीं है या उनके गाने नहीं है तो आप आसानी से इंटरनेट से उनके गाने डाउनलोड कर सकते हैं और एक शांत कमरे में बैठकर उनके गाने को बहुत ध्यान से सुने और देखें कि वह कैसे गाना गाते हैं इससे आपको बहुत ज्यादा हेल्प होगी

7. गाने को 3 से 4 बार सुने

दोस्तों जब कभी भी आप singing करना चाहेंगे उससे पहले हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि आप इस गाने को डाउनलोड करें और उस गाने को कम से कम तीन से चार बार जरूर सुनें जिससे कि आपको पूरा गाने के शब्द याद हो जाएंगे और आपको गाना गाने में बहुत ज्यादा मदद होगी

जब तक आपको गाने के पूरे बोल अच्छी तरीके से याद नहीं हो जाएंगे तब तक आप सुर और ताल में वह गाना नहीं गा पाएंगे और अच्छी तरीके से singing नहीं कर पाएंगे तो इसलिए हम आपसे कहेंगे कि सबसे पहले गाने को सही तरीके से सुन लीजिए और फिर उसके बाद वह गाना गाने की कोशिश करें

8. गाने का लिरिक्स डाउनलोड करें

दोस्तों singing सीखने का या singing करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है क्योंकि हर किसी को सब गाने याद नहीं होते तो आप इंटरनेट से आपके मनपसंद गाने को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसके लिरिक्स को पड़ गए आप गाना गाना सीख सकते हैं

यह तरीका बहुत जबरदस्त तरीका है और जिससे आप कोई भी गाना आसानी से कर सकते हैं और आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी और आपने अगर 3 या चार बार प्रेक्टिस कर लिया तो आप उस गाने को आसानी से कर सकते हो

आपको जिस किसी भी गाने का लिरिक्स डाउनलोड करना होगा आप Google में जाएंगे और उस गाने के शब्द को डालें और बगल में उसके लिरिक्स वर्ड टाइप करें और आपको सॉन्ग का पूरा लिरिक्स मिल जाएगा जिसे आप कॉपी करके अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं और जब मन चाहे उसे खोलकर singing कर सकते हैं

9. अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके सुने

दुश्मन singing सीखने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है और आपको पता चल जाएगा कि आप गलती कहां कर रहे हैं सही करते समय. मान लीजिए आपको कोई गाना गाना है तो सबसे पहले आप खाने के लिए को डाउनलोड करें और उसे अपने फोन में रिकॉर्ड करें फिर उसे सुने और आपको पता चल जाएगा कि आप कहां पर गलती कर रहे हैं फिर दुबारा से उस गलती को सुधारें और फिर से रिकॉर्डिंग करें ऐसा करके आप बिल्कुल परफेक्ट हो जाएंगे

क्योंकि जब हम गाते हैं तो हमको पता नहीं चलता कि हमारा सुर और ताल सही से लग रहा है या नहीं लेकिन जब हम उस गाने को सुनते हैं तो हमको सब कुछ पता चल जाता है तो इसका पता लगाने के लिए आप अपने फोन में अपने गाने को रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसके बाद आप अपने गाए हुए गाने को सुने और उसके गलती सुधारने की कोशिश करें

इससे आपको singing सीखने में बहुत ज्यादा मदद होगी और आप singing आसानी से कर पाएंगे बिना कोई गलती किए और आप के सुर ताल भी सही से लगने शुरु हो जाएंगे

10. YouTube पर singing वाले वीडियो देखने

अगर आप singing के टिप्स जानना चाहते हैं तो YouTube से बेहतर प्लेटफार्म आपको कोई नहीं मिलेगा आप YouTube में जाएं और वहां पर singing टिप्स इन हिंदी टाइप करें तो आपको बहुत सारे singing के टूटोरियल मिल जाएंगे जिससे कि आपको singing सीखने में या गायत्री सीखने में बहुत ज्यादा मदद होगी

YouTube पर ऐसे लाखों-करोड़ों वीडियो है जिसे आप देखकर सीख सकते हो और आपको ऐसे बहुत सारे टिप्स भी मिलेंगे गाना गाने के क्योंकि आपको singing करने में बहुत ज्यादा मदद करेगी

12. गाने को फील करें

दोस्तों यह बहुत जरूरी है कि आप गाने को पूरी तरीके से फील करें अगर आप कोई सैड सॉन्ग आ रहे हैं तो आप उस गाने के शब्द को बिल्कुल ठीक करें और देखना दोस्तो आप का सुर और ताल इतना अच्छे तरीके से निकलेगा कि आपको भी खुद यकीन नहीं होगा

क्योंकि जब तक आप अपने आप को उस सिचुएशन में नहीं डालेंगे और उस सिचुएशन को फील नहीं करेंगे आपको गाना गाने में मजा नहीं आएगा और कहीं ना कहीं आपका सुर और ताल भी सही से नहीं लगेगा

सबसे पहले हम आपसे यह कहेंगे कि आप जो भी गाना गाना चाहते हो जिस मूड का भी गाना गाना चाहते हो कोई हैप्पी सॉन्ग गाना चाहते हो या फिर कोई सैड सॉन्ग गाना चाहते हो या फिर कोई पार्टी वाला सॉन्ग गाना चाहते हो तो आप उस से पहले उस गाने को सुने और उस माहौल में ढल जाए और फिर उसके बाद अपने आप से singing करने की कोशिश करें

इसे देखना दोस्तों आप जो गाना गाएंगे उसमे एक अलग ही स्वाद होगा एक अलग ही सुर लगेगा और आपको मजा आएगा गाना गाने

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था singing कैसे करें या singing कैसे सीखे और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे singing टिप्स इन हिंदी अच्छे लगे होंगे

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे लोगों के साथ जरूर शेयर करें जिनको यह पता नहीं है किसी भी कैसे सीखें जैसे नींद कैसे करें

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे facebook WhatsApp और Twitter पर शेयर कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को singing कैसे करें या singing कैसे सीखे के बारे में पूरी जानकारी मिल पाए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *