औरत पत्नी धोखा कब, क्यों देती है (कारण)
औरत धोखा कब क्यों देती है – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि शादी के बाद पत्नी या वाइफ अपने पति को धोखा क्यों देती है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको वह कारण बताने वाले हैं जिसकी वजह से शादी हो जाने के बाद भी औरत अपने पति को धोखा देती है और बेवफाई करती है
यह प्रश्न हर एक पुरुष जब उसकी शादी को कुछ साल हो जाते हैं तब उसके जहन में कभी ना कभी यह प्रश्न जरूर होता है क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि उनकी पत्नी उनको कभी भी धोखा दे और आज का यह पोस्ट पढ़कर हमको पूरा यकीन है जिसने भी हस्बैंड इस पोस्ट को पढ़ेंगे उनको पता चल जाएगा कि कौन सी गलती वह लोग करते हैं जिसकी वजह से उनकी बीवी उनको धोखा देने पर उतर जाती है
पढ़े – बीवी को कैसे प्यार करे
आज का पोस्ट सभी पुरुषों के लिए हैं जो लोग यह नहीं चाहते कि उनकी पत्नी कभी भी उनको धोखा दे और हम समझते हैं कि आज का यह पोस्ट लाखों-करोड़ों लोगों को एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीने के लिए बहुत ज्यादा मदद करेगी
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कि बीवी धोखा क्यों देती है शादी के बाद
औरत पत्नी धोखा कब क्यों देती है
शादी के बाद बीवी धोखा क्यों देती है
१. पति प्यार नहीं करता है
ज्यादातर पत्नी अपने पति को इसलिए धोखा देती हैं क्योंकि उनका पति उनसे प्यार नहीं करता है जब उनकी शादी नई नई हुई होती है उस समय पर वह लोग एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन जैसे उनकी शादी को 3 4 साल हो जाते हैं उसके बाद पति अपने कामकाज में बहुत ज्यादा व्यस्त हो जाता है जिसकी वजह से वह अपनी वाइफ को पहले जैसा समय नहीं दे पाता है और उसकी बीवी को लगता है कि उसका पति उसे प्यार नहीं करता है और इसी कारण के चलते पत्नी अपने पति को शादी के बाद भी धोखा देती है
२. मार पिटाई करना
यह भी एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से औरत अपने पति को शादी के बाद भी धोखा देती है क्योंकि हमने देखा है कि कई ऐसे पुरुष होते हैं जो लोग रात को शराब पीकर आते हैं और फिर अपनी पत्नी को मारते हैं
हमने तो यह भी देखा है कि बहुत से आदमी जब शराब के लिए अपनी बीवी से पैसे मांगते हैं और जब वह पैसे देने से मना करती है तब उनकी हाथापाई शुरू हो जाती है
पढ़े – पत्नी को कैसे खुश रखे
३. रोमांस में मजा नहीं आना
दोस्तों चाहे लड़का हो या लड़की पति हो या पत्नी हर किसी को एक खुशहाल शारीरिक संबंध बना के रखना चाहिए और जब वाइफ को यह सब कुछ अपने पति के द्वारा नहीं मिलता है तब वह अक्सर दूसरे लड़कों के साथ चक्कर चल आती हैं
इसका मुख्य कारण यह है कि जब शादी हो जाने के बाद बच्चे हो जाते हैं उसके बाद पति को पहले जैसा अपनी बीवी से प्यार करने में मजा नहीं आता है जिसकी वजह से उनकी पत्नी कहीं ना कहीं अंदर ही अंदर दुखी रहती है क्योंकि हम समझते हैं जिस तरह पुरुष को शारीरिक संबंध बनाने की जरूरत महसूस होती है उसी तरीके से महिलाओं को भी शारीरिक संबंध बनाने का मन करता है
लेकिन दुख की बात यह है अगर पुरुष अपनी पत्नी से कहें कि मुझको आज शारीरिक संबंध बनाना है तब उसको कोई बुरा नहीं कहता है लेकिन जब महिला अपने पति से कहेगी कि मुझको शारीरिक संबंध बनाना है तब उसका पति सोचता है कि यह मेरी औरत बहुत ज्यादा खराब है
लेकिन दोस्तों हम यहां पर कहेंगे इसमें आपकी पत्नी का कोई दोष नहीं है जिस तरीके से आपको कोई चीज करने में अच्छा लगता है उसी तरीके से आपकी वाइफ या आपकी पत्नी को भी बहुत सी चीजें ऐसी है जो वह एक पुरुष की तरह खुल कर बात नहीं कर पाती है और जब उसको वह सब चीज अपने पति से नहीं मिलता है शादी के बाद तब वह अपने पति को धोखा देती है
पढ़े – बीवी से रोमांटिक बाते कैसे करे
४. इग्नोर करना
दोस्तों आपको कैसा लगेगा अगर आप किसी से प्यार से बात करेंगे और सामने वाला व्यक्ति आपको इग्नोर करेगा तब क्या आप उससे बात करने की कोशिश दोबारा करेंगे नहीं करेंगे ना और ठीक इसी तरीके से हमने देखा है कि बहुत सी पत्नी अपनी पत्नी से खुलकर बात करना चाहती है लेकिन उनके पति इतना ज्यादा काम में व्यस्त रहते हैं कि वह अपनी बीवी को इग्नोर कर देते हैं जिसकी वजह से उनकी बीवी को बहुत ज्यादा बुरा और खराब लगता है
दोस्तों हम यहां पर आपको कहना चाहते हैं कि कभी भी अपनी वाइफ को इग्नोर मत करें क्योंकि अगर आप उसको इग्नोर करोगे तब औरत को बहुत ज्यादा खराब लगता है क्योंकि वह चाहती है कि उनसे कोई बात करें उनका दिल का हाल चाल पूछा लेकिन अगर आप उसको पूरी तरीके से इग्नोर कर देंगे तब फिर उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचता है सिवाय आपको धोखा देने के
५. रोमांस बिल्कुल खत्म हो जाना
दोस्तों यह बहुत बड़ी समस्या है और यह समस्या केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व की समस्या है कि जब किसी की नई नई शादी होती है तब वह जोड़ा एक दूसरे से बहुत ज्यादा रोमांस करते हैं लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है उसी के साथ साथ उनका रोमांस भी बिल्कुल खत्म हो जाता है
पति घर पर आता है खाना-पीना खाता है उसके बाद आराम से सो जाता है लेकिन पत्नी को बेचैनी रहती है कि यह क्या हो रहा है और यह बहुत बड़ा कारण है दोस्तों जिसकी वजह से पत्नी अक्सर अपने पति को शादी के बाद धोखा देती है
पढ़े – प्यार को वापिस कैसे पाये
दोस्तों सबसे बड़ा प्रॉब्लम यह है कि पुरुष और महिला बहुत अलग प्रकार की सोच रखते हैं पुरुष का काम जब हो जाता है तब वह आराम से सो जाता है लेकिन महिलाओं की सोच अलग होती है उनको बातचीत करना अच्छा लगता है उनको यह आप महसूस जरूर कराएं कि आज आपने दिन भर में क्या किया कोई प्रॉब्लम तो नहीं हुई जब आप ऐसी बात अपनी पत्नी से करेंगे तो उनको बहुत अच्छा लगेगा
दोस्तों महिला को रिस्पेक्ट देना बहुत ज्यादा जरूरी है और अगर आप अपनी पत्नी का रिश्ता एक्ट इज्जत और मान-सम्मान नहीं करेंगे तो फिर शायद आपकी बीवी आपको धोखा दे सकती है
६. छोटी छोटी बात पर गुस्सा कर
दोस्तों यह भी एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से शादी हो जाने के बाद भी वाइफ अपने हस्बैंड को धोखा देती है क्योंकि अगर आप छोटी-छोटी बात पर अपनी पत्नी को परेशान करेंगे तो उसका भी दिमाग खराब हो जाएगा और आपको ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करना है
दोस्तों गलतियां किस से नहीं होती है गलतियां हर किसी से होती है लेकिन अगर आप अपनी बीवी को बहुत छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करेंगे और उस पर चिल्लाएंगे तो उसको अच्छा नहीं लगेगा उसके मन को ठेस पहुंचेगी इसलिए आप ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी पत्नी आपको धोखा देने से कदम पीछे नहीं हटेगी
पढ़े – शक की बीमारी का इलाज
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था शादी के बाद पत्नी धोखा क्यों देती है और उसके कारण क्या है हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर सभी पुरुष को पता चल गया होगा कि आपको अपनी वाइफ को किस तरीके से मान सम्मान देना चाहिए ताकि वह भी आपको शादी हो जाने के बाद कभी भी धोखा ना दे
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और हो सके तो ज्यादा से ज्यादा पुरुष के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि उन लोगों को पता चल पाए आखिर वह कारण क्या है जिसकी वजह से शादी होने के बाद भी औरत अपने पति को धोखा देती है
शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि किसी की भी घर गिरस्ती कभी भी बर्बाद ना हो और उनकी शादीशुदा जिंदगी में हरदम ख़ुशी हो धन्यवाद दोस्तों
Hii sir Mai bhi proublem mai hu mujhe bhi apni wife pur sak rahta hai kyoki Maine apne dost ke sath Gale milte dekh liya tha tub se mujhe ush pur sak rahta hai bah kahti hai ki bah Mera Bhai hai ushne mery bachi ki kasam khai hai or kahati app chahe kisi mandir Chalo yadi hum galat jo hona ho Jaye lekin mujhe bharosa nahi ho Raha sak sa rahta Mai apne ishte kese sudharu Isha nahi hai ki bah mujh se baat nahi karti hai karti hai payar bhi karti hai phone bhi nahi chupati hai sex bhi karti hai lekin bah kahti ki tum mere Bhai ko samjho bah galat nahi hai samjho Mera relation galat nahi hai Mai bhokha nahi de rahi hu lekin bah kahti hai hum tum dono ko nahi khona chate hai Mera ush se lagav hai payar nahi bah acha ishan hamara khayal rakhta hai hamari help kar Raha hai lekin chij ko dekh kar Mai bharosha nahi karpa Raha hu sir please Meri help Karo mere relation ko bachane Mai kya karu please Meri help kro apka reply ka wait karuga