SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe – क्या आप सेव फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ये जानना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही ब्लॉग पर है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा की एक परफेक्ट SEO friendly blog post kaise likhe apne blog ke लिए. दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आप अपने ब्लॉग पोस्ट को seo friendly बनाने की पूरी कोशिश करनी होगी तभी आपको गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स से बहुत ज्यादा ट्रैफिक फ्री में मिलेगा
बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लॉगरस अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाने की कोशिश ही नहीं करते है जिसकी वजह से उनको बहुत ही कम ट्रैफिक मिलता है और फिर वो पूछते है की उनको ट्रैफिक क्यों नहीं मिल रहा है
अरे भाई जो चीज़ ट्रैफिक पाने के लिए बहुत ज्यादा जर्रूर है अगर वो ही चीज़ आप नहीं करोगे तो भला कैसे आपको वो मन चाहा ट्रैफिक और अछि गूगल रैंकिंग मिल पायेगी
तो दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाये क्योंकि ये बहुत ही जरुरी है और अगर आप मेरे दिए गए टिप्स और तरीके को सही से फॉलो करेंगे तो आप भी अपने हर एक blog post ko SEO friendly bana sakte hai बिना कोई दिक्कत और परेशानी के
तो क्या आप रेडी है अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा seo फ्रेंडली बनाने के लिए और दोस्त में आपको ये यकीन डेल्टा हु की अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग बहुत ही अछि करना चाहते हो तो आप किस पोस्ट को पुरे अंत तक पड़ना क्योंकि जो कुछ भी में आपको ब्लॉग्गिंग और seo टिप्स दूंगा को बहुत ही जरुरी है
कुछ जरुरी पोस्ट आप जरूर पढ़े
तो दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly kaise banaye
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe Banaye – SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे बनाये
१. कीवर्ड रिसर्च करे
दोस्त ये तो हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स तो बिलकुल ही इग्नोर करते है और वो अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले अपना आर्टिकल के लिए सही से कीवर्ड रिसर्च करते ही नहीं और जिसकी वजह से उनको बहुत ही कम ट्रैफिक मिलता है और फिर वो कहते है की गूगल उनको सही रैंकिंग देता ही नहीं है
दोस्तों यहाँ पर में आपसे एक बात कहना चाहता हु की गूगल कोई इंसान नहीं है वो एक मशीन है जो कुछ अल्गोरिथ्म्स पे काम करता है और वो पेजेज और ब्लॉग पोस्ट्स के कंटेंट को जानने के लिए कीवर्ड्स पर बहुत ही ज्यादा डिपेंडेंट होता है और अगर हम गूगल को ये नहीं बताएंगे की हमर ब्लॉग पोस्ट किस टॉपिक पर या किस कीवर्ड पर लिखा गया है तो गूगल को पता ही नहीं चलिगे
और अगर गूगल को ये पता नहीं चलेगा की आपका blog post किस टॉपिक पर है या किस कीवर्ड पे लिखा गया है तो आपको भला अछि रैंकिंग कैसे मिलेगी ये तो बिलकुल लॉजिकल है दोस्तों
तो आपको अपना हर एक आर्टिकल लिखने से पहले थोड़ा सा कीवर्ड रिसर्च करना ही होगा नहीं तो आपको ये पता चलेगा की आपने अपना ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए घंटो लगा दिया पर बाद में जाकर पता चल रहा है की आपका blog post गूगल में रैंक ही नहीं कर रहा है
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप गूगल कीवर्ड प्लानर या SEMrush टूल भी यूज़ कर सकते है क्योंकि ये दोनों टूल्स बेस्ट है कीवर्ड रिसर्च करने के लिए
२. कीवर्ड्स को सही जगह पर इस्तेमाल करे
बहुत से ब्लोग्गेर्स कीवर्ड रिसर्च तो कर लेते है और वो अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड्स भी सेलेक्ट कर लेते है पर उनको ये पता नहीं होता की कीवर्ड्स को SEO के लिए कैसे यूज़ करना है जिसकी वजह से उनको अछि रनिंग नहीं मिल पति है गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स में
में तो आपसे ये रिक्वेस्ट करूँगा की निचे दिए गए जगह पर आप अपने कीवर्ड्स को जर्रूर यूज़ करे जैसे की
- ब्लॉग पोस्ट टाइटल के स्टार्टिंग में
- ब्लॉग पसोत URL में
- ब्लॉग कंटेंट में
- इमेज ऑल्ट टैग में
पर दोस्तों एक चीज़ का यहाँ पर बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना की नए हिंदी ब्लोग्गेर्स कीवर्ड्स के पीछे इतने पागल हो जाते है की वो कीवर्ड स्तुफ्फिंग करने लग जाते है और गूगल को ये बिलकुल भी पसंद नहीं अत है जिसकी वजह से उनके ब्लॉग पोस्ट अछि रैंकिंग हासिल नहीं कर पति है
तो आपको ज्यादा लालच नहीं करना है और अपने मैं कीवर्ड्स का सही जगह पर सही तरीके से इस्तेमाल करना है तभी आप अपने blog post ko SEO friendly bana sakte hai
३. इंटरलिंकिंग करे seo के लिए
अपने ब्लॉग पोस्ट को आपस में इंटरलिंक करना बहुत ही जरुरी है क्योंकि अगर आपको अपना blog post ko SEO friendly banana है तो आपको अपने नए ब्लॉग पोस्ट को पुराने ब्लॉग पोस्ट से इंटरलिंक करना ही होगा और साथ ही साथ पुराने ब्लॉग पोस्ट को नए ब्लॉग पोस्ट से करना होगा तभी आप आपने ब्लॉग पोस्ट को seo फ्रेंडली बना सकते है
और याकें मानिये दोस्तों इंटरलिंकिंग करना बहुत ही बेस्ट तरीका है और गूगल भी ऐसे ब्लॉग पोस्ट को बहुत ही ज्यादा वैल्यू देता है क्योंकि ये आपके ब्लॉग रीडर्स का यूजर एक्सपीरियंस को बहुत ही अच्छा करता है
क्या आपने विकिपीडिया वेबसाइट को देखा है तो आपको पता चल जायेगा की वो इंटरलिंकिंग को कितनी खूबसूरती से करते है करते है जिससे की वो अपने ब्लॉग पोस्ट को seo फ्रेंडली बना देते है
और आपने तो ये भी देखा होगा की विकिपीडिया के आर्टिकल गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स में कितना अच्छा रैंकिंग पते है तो आपको भी अपने आर्टिकल्स को आपस में नियमित रूप से इंटरलिंक करना ही होगा और देखना दोस्तों आपको पता भी नहीं चलेगा की आपके ब्लॉग पोस्ट कितनी अछि रैंकिंग हासिल कर पाएंगे देखते ही देखते
४. बड़े आर्टिकल लिखे
दोस्तों आपको अपने आर्टिकल का लेंथ बढ़ाना होगा और एक सुरवरी के अनुसार जो आर्टिकल २००० वर्ड्स से ज्यादा होते है उनको गूगल में बहुत ही अछि रैंकिंग मिलती है और गूगल भी इनको हाई क्वालिटी कंटेंट के रूप में देखता है
दोस्त ये तरीका बहुत ही अच्छा है क्योंकि ये आपको दो तारीफ से आपने blog post ko SEO friendly banane में बहुत ही ज्यादा हेल्प करता है जैसे की
पहला तो जो की आपके आर्टिकल २००० वर्ड्स से ज्यादा है और दूसरा की अगर आपको आर्टिकल क्वालिटी कंटेंट है तो दूसरे ब्लॉग ओनर्स आपके ब्लॉग पोस्ट को जरूर लिंक करेंगे जिससे की आपको हाई क्वालिटी बैकलिंक्स भी मिलता है जिससे की आपकी seo इम्प्रूव होते है
यहाँ पर मेरे बड़े आर्टिकल्स का मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की आप बिना वजह के छोटे आर्टिकल्स को भी बड़ा लिखे क्यूंकि ये बी एक तरह से आपके कंटेंट लौ लौ क्वालिटी का बनाता है और खास करके आपके रीडर्स बहुत नाराज़ होंगे क्योंकि उनका टाइम बहुत ही ज्यादा अनमोल है और अगर आप बिना मतलब के अपने ब्लॉग पोस्ट को बिना को रीज़न के बड़ा करते है जिससे की आपको अछि रैंकिंग मिलेगी तो ऐसे नहीं होगा
और अगर हो भी गया लेकिन आपके ब्लॉग रीडर्स बिलकुल भी खुस नहीं होंगे क्योंकि अगर कोई चीज़ हम अपने रीडर्स को ५०० वर्ड्स में समझ सकते है तो अगर आप उसको समझने में ५००० वर्ड्स लिख रहे है तो सैयद आपके रीडर्स को ये अच्छा नहीं लगेगा और वो कोई दूसरे ब्लॉग पर चले जायेंगे जो की आपके पैसे खोने के बराबर होगा दोस्तों
तो अपने आर्टिकल्स को जेन्युइन तरीके से लिखे और अगर सिचुएशन डिमांड करते है तभी ही अपने आर्टिकल्स लो बड़ा लिखे वरना नहीं
High quality content kaise likhe
५. on page SEO kare
on page sEO भी बहुत ही जरुरी है अपने blog post ko SEO friendly banane ke liye तो आप हमेशा अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए on page SEO जरूर करे जिससे आपको गारंटीड अछि गूगल रैंकिंग मिलेगी जिससे की आपको ट्रैफिक भी ज्यादा मिलेगा
परफेक्ट on page SEO karene करने के लिए आप SEO by Yoast plugin का इस्तेमाल कर सकते है और ये बहुत ही जबरदस्त प्लगइन है अपने ब्लॉग पोस्ट का seo करने के लिए
इस प्लगइन को डाउनलोड करने के लिए आप फ्री में अपने वर्डप्रेस ब्लॉग से ऐड नई प्लगइन से डाउनलोड कर सकते है और में अपने अगली पोस्ट में SEO by yoast की सेटिंग कैसे करे इसके बारे में डिटेल में पोस्ट लिखूंगा तो आप जरूर रोजाना इस ब्लॉग पर आते रहिये
६. बैकलिंक्स बनाये
दोस्तों हाई क्वालिटी बैकलिंक्स भी आपको ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली बनाने के लिए बहुत ही जरुरी है और बैकलिंक्स बिल्ड करना off page SEO में शामिल है. तो आपको अपने blog post ko SEO friendly banane ke liye हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बिल्ड करना होगा
क्योंकि क्वालिटी बैकलिंक्स आपकी रैंकिंग को बहुत ज्यादा इफ़ेक्ट करती है और आपकी रैंकिंग बहुत ही जलिङ इम्प्रूव होगी जिससे की आपको ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा
आप किसी भी ब्लॉगर से पूछ लीजिये की बैकलिंक्स का क्या रोले होता है पर यहाँ पर आपको केवल हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने है और लौ क्वालिटी बैकलिंक्स से बहुत ही दूर रहना है क्योंकि इससे आपको गूगल पेनल्टी मिल जाएगी अगर आप लौ क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने में लगे है तो
मैंने कुछ जरुरी पोस्ट लिखे है बैकलिंक्स बनाने के लिए आपके लिए बहुत हिज ज्यादा हेल्पफुल साबित होंगे तो आप इससे बहुत ही ध्यान से पढियेगा दोस्तों इसके डायरेक्ट लिंक में दे रहा हु निचे
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये था की अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली कैसे बनाये या SEO friendly blog post kaise likhe, में में दिल से ये आशा करता हु की ये पोस्ट आपको बहुत ही अछि लगी होगी और अगर अछि लगी है तो आप इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर जरूर शेयर करे ताकि और भी नए हिंदी ब्लोग्गेर्स को हेल्प कर पाए
तो दोस्तों अब तो मुझे पूरा यकीन हो गया है की आपके मन में ये डाउट बिलकुल भी नहीं होगा की seo फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे. Thank you
Hello
Great blog and blog posts also
You are hitting all the great points.
Nice Article sir thank you so much for sharing this
धन्येवाद आपने बहुत अच्छी जानकारी दिया है अपने इस ब्लॉग में.