अपने सपने कैसे पूरा करे – Dream को पूरा करने का आसान तरीका

अपने सपने कैसे पूरा करे – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि सपने कैसे पूरे करें या फिर अपने सपने को साकार कैसे करें तो आप बिल्कुल सही लेख पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि अपने सपनों को कैसे पूरा करें या फिर अपने सपने को साकार कैसे करें

दोस्तों सपने देखना कोई बुरी बात नहीं होती बल्कि हम तो सब से यही कहेंगे कि अपने जीवन में सनी देखा करें क्योंकि सपने उन्हीं लोग के पूरे होते हैं जो लोग जीवन में कुछ कर दिखाने के लिए जीते हैं. ऐसा भी क्या जीना जिसमें आप एक मुर्दे लाश की तरह जी रहे हो और आपको लाइफ जीने में कोई खुशी महसूस नहीं हो रही हो

कुछ लोगों का सपना होता है कि मैं बड़ा आदमी बनूं कुछ लोगों का सपना यह होता है कि मैं लाइफ में बहुत ज्यादा पैसे कमाओ कुछ लोगों का सपना होता है कि मैं जल्द से जल्द अपने कंपनी का सीईओ बन जाऊं

आपका सपना कुछ भी हो सकता है यह हम नहीं जानते पर हां जो आज हम आपको अपने लेख के जरिए बताएंगे वह आपको अपने सपने पूरे करने में या फिर अपने सपनों को साकार करने में बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी तो हम चाहते हैं कि आज का यह जो हमारा लेट है इसको पूरे ध्यान से पढ़ें

हमसे न जाने कितने लोगों ने पूछा है कि हम अपने सपनों को कैसे पूरा कर सकते हैं और हम अपने जीवन में ऐसा क्या करें ताकि हमारे सपने जो सपने हैं वह हकीकत में बदल जाए

तो दोस्तों आइए देखते हैं कि हम अपने सपने को कैसे पूरा कर सकते हैं हम अपने सपने को कैसे साकार कर सकते हैं

अपने सपने कैसे पूरा करे

सपने कैसे साकार करें

Apne Sapne Kaise Pura Kare

दोस्तों यहां पर हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि अगर आपने अगर जो कोई सपना देखा है तो उस सपने में दिन रात जिया करो यह नहीं है कि आपने कोई सपना देखा है और आप सोच रहे हैं कि मतलब उस अपने को देखना बेकार है नहीं आप जो भी सपना देख रहे हो फिर चाहे वह सपना कोई भी हो बड़ा हो या छोटा हो जो आपका दिल आपको कह रहा है आप अपनी दिल की बात सुनो

हम आज कल अपने जीवन में बहुत से लोगों की लाइफ देखते हैं जैसे कि धीरुभाई अंबानी टाटा बिरला मार्क जकरबर्ग शाहरुख खान सलमान खान तू कहीं ना कहीं हम को यह लगता है कि इनके सपने जो पूरे हो सकते हैं तो हमारे क्यों नहीं

दोस्तों यही पर सब जन ज्यादा हार मान जाते हैं और लोग यह सोचते हैं कि यह चीज करना उनके लिए नामुमकिन है पर नामुमकिन होता तो क्या बोलूं कुछ सपने को पूरा कर पाते आपको अपने मन में यह बात डालनी है कि अगर दुनिया में कोई भी इंसान ने अगर जो उस काम को कर दिखाया है तो आप भी वह इंसान बन सकते हो

आपको अपने आप से यह बात पूछनी है कि उस इंसान के पास कितने हाथ है तो है मेरे पास कितने हैं तो है उस इंसान के पास कितनी आंखें हैं जो है आपके पास कितनी है 2 है उस इंसान के पास कितना दिमाग है एक है आपके पास कितना है एक है

तो फिर दोस्तों इसमें पार्टी कहां से पढ़ रहा है जो चीज उस इंसान के पास है वही सब चीज आपके पास ही भगवान ने दी है तो हम यहां पर आपसे कहना चाहते हैं कि दुनिया में आपको कोई नहीं रोक सकता अपने सपने साकार करने से या अपने सपनों को पूरा करने से बस जो इंसान रोक सकता है वह आप ही हो

चलिए दोस्तों आप हम आपको बताएंगे कि आपको अपने जीवन में क्या करना है जिससे कि आप अपने सपनों को पूरा कर सकूं या अपने सपनों को साकार कर सकूं दोस्तों यहां पर आपको सबसे पहले

अपने दिल से यह पूछना है कि मैं अपने जीवन में क्या करना चाहता हूं और मैं अपने जीवन में किन चीजों को हासिल करना चाहता हूं इस चीज का आपको अपने दिमाग में बहुत गहरे से सोचना पड़ेगा

Dream को पूरा करने का आसान तरीका

मान लीजिए आपको बिजनेस करने में मन लगता है या फिर आपको क्रिकेट खेलने में मन लगता है तो आप की दिलचस्पी किसी भी चीज़ में हो सकती है पर आप अपने आप से पूछना क्या यह चीज करने के लिए मैं अपनी दुनिया की हर एक खुशी को मिटाने के लिए तैयार हूं आप को अपने आपसे यह बात कुछ नहीं

आपको अपने आपसे यह पूछना है कि अगर मुझ को दो टाइम का खाना नहीं मिलेगा तो क्या इस चीज को करने से मुझको यह खुशी मिलेगी आपको अपने दिल से यह बात पूछनी है

आपको यह बात पूछनी है अपने मन से तू चाहे मेरी कल मृत्यु भी हो जाए उसके बाद भी क्या आज मेरा आधुनिक जीवन का आखरी दिन होगा मैं अपने इस काम को करने में खुश हूं या खुशी महसूस कर रहा हूं अगर आपका जवाब हां होगा ना तो यही आपका हो रास्ता और इसी रास्ते में आपको जिंदगी भर आगे बढ़ना है

दूसरों हमसे बहुत जने कहते हैं कि आप इस सपने को देखते हैं और उन सपनों में अगर जो आपको सबसे सीना मिल पाए तो क्या फायदा तो हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि इस सपने देखते हैं आप अपनी भी देखते हैं सक्सेस मिले ना मिले हुए भगवान के हाथ में है

और हमारा तो यह कहना है कि भगवान नाम की कोई चीज नहीं है इस पूरे पृथ्वी में प्रकृति है प्रकृति ही भगवान है. और एक चीज है जो हम आपसे कहना चाहते हैं कि आप पैसों का लालच कभी भी अपने मन में लाने ना दीजिए कि पैसा ऐसी चीज है कि वह आपके मन की इच्छा को आपका जो सपना है उसको पूरा करने से उसको साकार होने से आपको रोकेगा

हमें यह भी देखा है कि बहुत से लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए आगे तो बढ़ते हैं पर जब उनको पैसा आमदनी नहीं मिलती है तो कहीं ना कहीं वह अपने सपने को छोड़ देते हैं उनको यह लगता है कि अरे यार इसमें तो कोई पैसा ही नहीं आ रहा है

और यही सबसे बड़ी भूल है इंसान कि पैसा कब आएगा जब आप मेहनत करोगे जब आप शोहरत पाओगे जब आप सक्सेसफुल बन जाओगे

हम से जब भी भी कोई हमारा मित्र पूछता है कि जीवन में सबसे स्कूल बनने के लिए या फिर जीवन में पैसा कमाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा मैं उनसे यही प्रश्न पूछता हूं कि क्या आप दिल से सब से शुरू करना चाहते हो या दिल से कोई काम में इंटरेस्टेड हो हो तभी आप सक्सेसफुल बन पाओगे

और कभी-कभी तो हम से लोग यह भी पूछते हैं कि मेरे दिल में यह सपना है और मैं अपने सपने को साकार करना चाहता हूं पर मुझ को पता नहीं है कि मैं अपने सपनों को कैसे साकार करो दोस्तों अगर सबको पता होता कि उनके सपने कैसे साकार हो जाते तो आज के जीवन में हर कोई सक्सेसफुल आदमी होता

Sapne kaise Sakar Kare

आपको बस अपने दिल पर विश्वास करना है और बस आगे बढ़ जाना है फिर चाहे जो भी होगा देख लेंगे ऐसा भी क्या जीना जिसमें आप अपने सपनों को मारकर के जिओगे क्या फायदा होगा सीने में दिल है धड़कता है धड़कन का क्या करना है जो दिन रात आपकी आंखों में आंसू निकालने दिन रात आपकी टेंशन हो दिन रात आपको यह महसूस होगी जो मेरा जिंदगी में सपना था उसको मैं पूरा नहीं कर पाया उसको मैं साकार नहीं कर पाया ऐसी भी जिंदगी क्या जीना दोस्तों

यहां पर तो हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि जो भी आपका सपना है बस अपने दिल में विश्वास रखो अपने मन में विश्वास रखो और कदम को आगे बढ़ाओ

हम मानते हैं कि बहुत तुम्हें यह सपना होगा कि हमें जीवन में बहुत ज्यादा पैसा कमाएं ठीक है दोस्तों अगर आपने यह सोच रखा है कि मुझको अपनी छुड़ाने का पैसा कमाना है तो अच्छी बात है इसमें हम आपको यह नहीं कहेंगे कि पैसा कमाना बुरी बात है

और हम से भी न जाने बहुत से लोग कहते हैं इंतजार कर बैठकर हम पैसा कैसे करें तो हम उनको बताते हैं कि आपको वेबसाइट बनानी होगी या कुछ करना होगा या कुछ ऐसी चीज करना है जीवन में जिसकी लोगों को जरूरत है जिसके बिना रूप जी नहीं पाएंगे

दोस्तो आप किसी इंसान से ना जाकर यह पूछना कि आपकी जीवन में सबसे ज्यादा मूल्यवान की रात के लिए क्या है क्यों कहेगा मेरा जीवन तो दोस्तो आप किसी चीज को पकड़ लीजिए कि अगर जो लाइफ में आपको आगे बढ़ना है तो मतलब लोगों को उसकी मदद करो जिनकी उसको बहुत ज्यादा जरूरत जैसी कोई इंसान समझ लो मर रहा हो अगर आप किसी इंसान से जाकर पूछोगे उस समय में कि आपको जिंदगी में क्या चाहिए क्या आप को पैसा चाहिए वह कहता नहीं मुझको पैसा नहीं चाहिए मुझको जीना है

उसने पैसा कहां गया दोस्ती आपको उस इंसान से यह पूछना है कि एक तरफ हजार करोड़ अरब रुपए रखें और एक तरफ है आपकी जीवन आपका लाइफ आपकी सीखना चाहोगे उस हजार करोड़ रुपए को या फिर अपनी जीवन को और हम यह पूरे दावे के साथ कह सकते हैं कि वह इंसान पैसों को ठुकरा देगा और अपने जीवन चाहेगा

तू ही है ना तू उसको पैसे का महत्वपूर्ण कहां है थोड़ी सी जगह है थोड़ी सी जरूरत है पर पैसा पूरी जीवन नहीं होता तो आपको भी यह सोचना है कि मुझको सपने साकार करने हैं किसके लिए पैसों के लिए नहीं उसको सपने साकार करने हैं मुझको अपना सपना पूरा करना है अपने लिए ताकि मैं भी लाइफ में कुछ अपने आप से यह बात कह सकूं कि मुझको यह जिंदगी मिली ना तो मैंने कुछ कर दिखाए

और उसको हम आपसे कहेंगे बड़े से बड़ा सपना देखो छोटे सपने देखो मत क्योंकि अगर आप कोई भी चीज सोच रहे हो तो आपको यह सोचना है कि किसी भी चीज को सोचने में आपको समय तो लगता है एनर्जी वेस्ट होती है

तू जब आप कितना कुछ कर रहे हो तो क्यों ना देखें सपना दोबारा ही देखें बहुत से लोग होते हैं जो लोग हम से बाहर बार कहेंगे कि आप इस सपने को पूरा नहीं कर पाओगे आप अपने सपने को साकार नहीं कर पाओगे और उनकी आपने अगर जो सुनी तो वाकई में आप अपने सपने को पूरा नहीं कर पाओगे

दोस्तों अगर आपको अपने सपनों को साकार करना है या अपने सपने को पूरा करना है आपके जीवन में आपके लाइफ में तो आपको बहरा बनना होगा दूसरों की बातों का आप पर असर होना आप को बंद करना होगा दूसरों की बातों को नजरअंदाज करने में आपकी भलाई है दोस्तों

जमाना इतना खराब हो चुका है आजकल कि कोई किसी का भला नहीं चाहता आप तरक्की की राह पर चलोगे 10 लोग आपको पीछे खींच लेंगे तू अगर आप दुनिया के लिए जिओगे तो मैं के लिए अपना सपना पूरा करना चाहोगे तो फिर ऐसा नहीं हो पाए आपको दुनिया की बातों पर विश्वास करना बंद करना होगा कि दुनिया मेरे बारे में क्या सोचती है क्या मैं यह काम कर पाऊंगा क्या मैं अपने सपने को पूरा कर पाऊंगा या नहीं

दुनिया कभी आपको आगे बढ़ावा नहीं देती तो आप इस दुनिया के लिए क्यों जी रहे हो जियो अपने लिए जियो आप मान लो जिस समय आपकी मृत्यु हो रही होगी इस समय आप मर रहे होंगे उस समय आप दुनिया से कहोगे कि मेरे साथ आ जाओ क्या हो दुनिया वाले आपके साथ आएंगे नहीं आएंगे बिल्कुल भी नहीं आएंगे तो फिर आपको इन लोगों के साथ और इन लोगों की बातों पर क्यों भरोसा करना है

दुनिया गई तेल लगाने दुनिया गई भाड़ में आपको अपने सपने को साकार करना है और इसके लिए आपको अपने आप में विश्वास होना चाहिए कि दुनिया चाहे मुझ पर 10 मोंगिया उठाई कि मैं यह काम नहीं कर सकता पर आपके अंदर कहीं ना कहीं कोई चिंगारी हो ज़िद होनी चाहिए मैं काम को करके दिखाऊंग भले ही इसमें मेरी जान क्यों ना चली जाएं

दूसरी बात हम आपसे यह कहना चाहिए कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने सपने को साकार करने के लिए आपको छोटे-छोटे स्टेप्स उठाने होंगे

क्योंकि हम एक छलांग में अपनी सपने को पूरा नहीं कर पाएंगे दोस्ती पर यहीं पर बहुत से लोग होते हैं जो लोग हार जाते हैं. वह चाहते हैं कि रातोंरात कहीं से उनका सपना पूरा हो जाए कहीं सुंदर सपना साकार हो जाए ऐसा नहीं होता दोस्ती जिंदगी में आपको मुश्किलें आएंगी परेशानियां भी होंगी कभी कभी आपने भी सोचोगे कि अब मैं आगे बढ़ने में मुझसे ज्यादा कोई इंटरेस्ट नहीं है जिसमें कुछ हो ही नहीं रहा है

यही चीज है जो हम आपको समझाना चाहते हैं कि अपने सपने के डिस्टेंस को आप माप लो च** को कहां जाना है और आज मैं कहां हूं और उसके हिसाब से छोटे-छोटे पढ़ाओ हंसी करते जाओ

दोस्तो ऐसा दिन भी दूर नहीं होगा जिस दिन आप अपने सपने पूरे कर चुके होंगे बस आपको एक काम करना है मंजिल चाहे कितनी भी दूर हो आपका सपना चाहे कितना भी बड़ा हो आपको बस आगे बढ़ना है और कभी भी जीवन में हार नहीं मानना है क्योंकि आज के वक्त सक्सेसफुल आदमी है लोग की सोच ऐसी ही होती है और उन लोग कभी भी जीवन में हार मानने के लिए तैयार ही नहीं है

और दोस्तों यहां पर एक सच्ची बात हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि आप को अगर अपना सपना पूरा करना है या फिर आप अपने सपनों को साकार करना है तो आपको रास्ते में बहुत सारी मुश्किलें आए हैं वह सारी प्रॉब्लम है पर आपको कोई प्रॉब्लम से डरना नहीं है ना ही अपने सपने को तोड़ देना है

हम आपसे एक बात कहना चाहते हैं कि अगर आपकी जीवन में कम से पैदल है तो आपका सक्सेस भी उतना ही कम होगा अगर आपके जीवन में बहुत ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ रहा है आपको अपने सपनों को पूरा करने में तो आप यह बात हमारी दिन में नोट कर लीजिए जितना बड़ा आपका सपना होगा उतना ही बड़ा आपका संघर्ष होगा इतना ही बड़ा आप का संघर्ष होगा उतनी ही बड़ी आपकी सफलता भी होगी

और एक चीज है जो हम आपसे कहना चाहते हैं यहां पर कि मान लीजिए आप अपने सपने को पूरा करने के लिए आपने वह कदम आगे बढ़ा दिया आपने एक साल लगा दिया 2 साल लगा दिया 3 साल लगा दिया तभी आपको नजर नहीं आ रहा है कि सपना पूरा होने वाला है

फिर आपके पास दो रास्ते बसते हैं इन दो रास्तों में से आप कोई भी इंसान हो सकते हैं सबसे पहला रास्ता वह है कि आप अपना सर पकड़ कर बैठ कर रोए या फिरोगे और यह अपने मन में डाल दोगे कि मैं जिंदगी में सक्सेसफुल आदमी नहीं बन सकता और मैं जीवन में हारा हुआ इंसान

और दूसरा इंसान वह होगा जो अपने आप से पूछेगा कि अरे जब मुझको अपने जीवन में हार मानना ही था तब न शुरुआत ही क्योंकि जो मैंने 1 साल 2 साल 3 साल न जाने कितने साल बर्बाद कर दिए अपने सपने को पूरा करने में और अब मैं क्यों हार मान रहा हूं अगर हार मानना ही था तो मैंने इस कदम आगे क्यों बढ़ाया था

और हम आपसे यही कहना चाहते हैं जब इंसान मुश्किल में होता है बुरे वक्त में होता है तो हम जानते हैं कि अकेले में कभी कबार हुआ होता भी होगा हम भी कहेंगे कि अगर आप को रोने का मन कर रहा है तो आप खुल कर रो

पर आपको रोना है तो इस बात पर रोना है कि मैं हार गया इस बात पर नहीं रोना आपको रोना है आगे बढ़ते रहने के लिए जब आपने यह सोच लिया है कि आप मेरे जिंदगी में इतना कुछ हो चुका है अब मैं अपने आंसू बहा आऊंगा ना तो अपनी परिस्थितियों से लड़ने के लिए बनाऊंगा ना की हार मानने के लिए

दोस्तों अगर हम आपके कहेंगे एक बात की जिंदगी में आपको अपने सपने पूरे करने हैं अपने सपनों को साकार करना है तू इस हार मानने वाली बात को अपने दिमाग से निकाल दीजिए निकाल कर फेंक दीजिए अपने जीवन के हटा दीजिए आपको अपने पर विश्वास करना है केवल विश्वास अब हमें विश्वास के बलबूते पर अपने सपनों को साकार कर पाएंगे फिर चाहे वह सपने छोटे हो या बड़े दुनिया का सबसे बड़े से बड़ा सपना की ना हो सिर्फ आपको आपका विश्वास ही है जो आपने सपने तक पहुंचा सकता है

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था कि अपने सपने कैसे पूरे करें या अपने सपनों को कैसे साकार करें हम दिल से दुआ करते हैं कि जो भी आपका सपना हो आप अपने सपने को पूरा करने में कामयाब हो जाओ और कहीं ना कहीं अगर आप सबसे स्कूल बन जाओगे अपने जीवन में अपने लाइफ में तो हमें भी वह खुशी होगी

यु तो हमने अपनी पूरी कोशिश कर दी आप को समझाने के लिए और यह बस आपका फैसला है क्योंकि हमारे कहने से आप अपने सपने पूरे नहीं कर पाओगे आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने आप को आगे बढ़ाना होगा अपने आप में विश्वास पैदा करना होगा और तभी आप अपने सपनों को साकार कर पाओगे

तो आपको अगर हमारा आज का यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे जरूर Facebook WhatsApp पर शेयर करें ताकि और भी ऐसे लोगों की हम मदद कर पाएं जिनको अपने सपनों को साकार करना हो और जिनको अपने सपनों को पूरा करना है धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *