Home » समझदार कैसे बने तरीके – समझदार इंसान के गुण

समझदार कैसे बने तरीके – समझदार इंसान के गुण

समझदार कैसे बने – हेल्लो फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की एक समझदार इंसान कैसे बने . दोस्तों आजकल की दुनिया में समझदार और बुद्धिमान बनकर रहना चाहिए तभी आप अपनी लाइफ को अच्छे से जी पाओगे.

जीवन के एक छेत्र में आपको समझदारी से काम लेना चाहिए फिर चाहे वो पैसे की बात हो, घर घिरिस्थी की या फिर किसी भी चीज से जो आपकी लाइफ से जुडी हो. समजदारी से किये हुए काम में हमको हमेशा सफलता मिलती है.

लेकिन भगवान हर किसी को होशियार या समझदार नहीं बनता है लेकिन आज के पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और तरीके शेयर करेंगे जिसकी ध्यान से और पूरा पढने के बाद आपको १००% पता चल जाएग की एक समझदार इंसान के गुण क्या क्या होते है. तो चलो मित्रो शुरू करते है.

पढ़े – सबसे होशियार कैसे बने

समझदार कैसे बने तरीके

समझदार इंसान के गुण

Samajhdar Kaise Bane Tarike

१. करने से पहले सोचे

एक समझदार इंसान वो होता है जो कुछ भी करने से पहले उसके बारे में अच्छे से सोचता है की ये करने का परिणाम क्या होगा. इससे आपको पता चल जायेगा की आपको उस काम में आगे बढ़ना है की नहीं.

इसलिए आपको भी किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में अच्छे से सोचना है की ये करना ठीक होगा की नहीं. बिना सोचे समझे कुछ भी करने को बिलकुल भी समझदारी नहीं कहते है और बाद में आपको ही पछतावा होता है.

२. जिम्मेदारी लीजिये

समझदार लोग बहुत जिम्मेदार होते है वो अपने परिवार की देखभाल, उनके खाने पीने, उनके खर्चे, उनके रहने की व्यवस्था के बारे में पूरी जीमेदारी रखते है. यदि आप लोगो की शादी हो गयी है तो आपको तो अपनी लाइफ में और भी ज्यादा सीरियस होना चाहिए क्यूंकि आप लोगो के ऊपर अपने माता पिता, बीवी और बच्ची की जिम्मेदारी होती है.

उनकी रक्षा करना और उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको समझदार बनना होगा. इसलिए तो माता पिता कहते है की पहले समझदार तो बन जाओ फिर बड़ी बड़ी बाते करना वो ठीक ही कहते है.

पढ़े – चालाक कैसे बने

३. पैसे की बचत करे

एक समझदार व्यक्ति हमेशा अपने पैसे की बचत करना जनता है और आपको भी ये करना चाहिए. आपको हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट सैलरी के दिन ही अलग करके रख देनी चाहिए. बहुत लोग ये गलती करते है की वो पहले पैसे खर्च करने के बारे में सोचते है और फिर जो कुछ भी बचेगा उसको सेव करने की फिराक में रहते है.

लेकिन ज्यादातर ऐसा होता ही नहीं है और महिना खत्म होने से पहले उनके पास सेविंग करने के लिए पैसे ही नहीं बचते है. आपको ये गलती नहीं करनी है क्यूंकि क्या पता लाइफ में कब कितने पैसो की जरुरत पड़ जाये और इसलिए लिए आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए.

पढ़े – Money Saving Tips in Hindi

४. भविष्य के बारे में सोचे

एक समझदार इंसान भविष्य के बारे में सोचता है की आगे चलकर हमको क्या करना है, कैसे अपनी लाइफ को हम अच्छा बना सकते है. लेकिन इस बात का भी पूरा ध्यान रखता है की वो लोग फ्यूचर के लिए अपने प्रेजेंट को ख़राब नहीं करते है.

यहाँ पर आपको प्रेजेंट और फ्यूचर दोनों के बारे में सोचना चाहिय और दोनों में अच्छा बैलेंस रखना चाहिए तभी आपकी लाइफ परफेक्ट बन पायेगी. बहुत लोग ऐसे होते है जो केवल आज की सोहते है और कल की चिंता नहीं करते है और कुछ लोग इसका उल्टा सोच रखते है.

लेकिन आपको हमेशा दोनों के बारे में सोचना चाहिए और ये ही लाइफ को सही तरीके से जीने का तरीका है.

पढ़े – बुद्धिमान कैसे बने तरीका

५. करियर बनाये

समझदार लोग हमेशा अपना करियर बनाने के बारे में सोचते ही की हमको क्या बनना है और इसलिए लिए वो पूरी म्हणत भी करते है लेकिन जो लोग लापरवाह होते है वो लोग करियर के बारे में बिलकुल भी नहीं सोचते है और केवल अपनी लाइफ में ज्यादा से ज्यादा एन्जॉय करने के बारे में सोचते है.

दोस्तों लाइफ को एन्जॉय करना कोई बुरी बात नहीं है और हर किसी को करना चाहिए लेकिन अपने करियर को दाव पर रखकर नहीं. सबसे पहले आपको अपने लाइफ में अच्छा करियर बनाना चाहिए और फिर उसके बाद आप अपने लाइफ को एन्जॉय कर सकते हो इसमें कोई भी प्रॉब्लम नहीं है.

६. नया सीखते रहे

नया सिखने का काम केवल स्टूडेंट्स का नहीं होगा है बिलकी हर इंसान को अपने पूरी लाइफ में हमेशा कुछ ना कुछ नया सिखने की कोशिश करनी चाहिए. इससे उसकी नॉलेज बढती है और उनको कुछ नया सिखने को मिलता है.

बहुत कम लोग ऐसे होते है जिनकी सोच हमेशा कुछ नया सिखने को प्रेरित रहती है इसलिए तो हर कोई इंसान समझदार नहीं होता है. आपको अपने जीवन में लगातार अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए और ये आप नयी चीजे सीखते रहने से होती है.

७. आज से शुरू करो

समझदार लोगो का ये सबसे बड़ा गुण होता है की वो लोग कोई इम्पोर्टेन्ट काम करने के लिए कल का इंतेजार नहीं करते है. वो उस काम को तुरंत ही शुरू कर देते है और ये ही सही तरीका होता है.

जो लोग हमेशा आज का काम कल पर सौप देते है वो लोग आलसी कहलाते है और उनका वो काम कभी भी पूरा नहीं हो पता है. एक कहावत तो आप लोगो ने सुनी ही होगी की जो कल करे सो आज कर. और आपको भी इस बात को अपने आप पर अप्लाई करना चाहिए.

पढ़े – मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने

८. मेहनत पर विश्वास रखे

समझदार लोगो को हमेशा अपनी मेहनत पर भरोसा और विश्वास होता है. आपने ये तो सुना ही होगा की मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है और इस बात को आप अच्छे से समाज लेना चाहिए.

यदि आपको अपने काम का आज फल नहीं मिल रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है की आपको पूरी लाइफ में इसका फल नहीं मिलेगा और आपकी मेहनत बर्बाद हो जाएगी. मेहनत हमेशा रंग लाती है फर्क इतना होता है कुछ को जल्दी और कुछ को थोड़ी देर में मिलती है लेकिन मिलती जरुर है.

लेकिन आज ज्यादा लोगो में नकारात्मक सोच है और वो लोग कभी भी पॉजिटिव सोच रखते ही नहीं है और यदि उनको मन चाहा फल नहीं मिलता है तो वो लोग निराश हो जाते है और फिर काम ही करना बंद कर देते है लेकिन आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है और रेगुलर अपने काम को करते रहना चाहिए आपको सफलता जरुर मिलेगी.

९. पॉजिटिव सोच रखते है

समझदार इंसान हमेशा पॉजिटिव सोचता है और अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक बनाकर रखता है. दोस्तों इतनी प्रॉब्लम भरी लाइफ में नेगेटिव सोच को दूर रखना थोडा मुश्किल होता है लेकिन ये बिलकुल भी नामुमकिन नहीं है.

आप अपनी सोच को बदल सकते हो और आपकी हेल्प करने के लिए हम आपके साथ एक बहुत ही अच्छा पोस्ट शेयर कर रहे है आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े.

जिन लोगो की सोच पॉजिटिव होती है वो लोग मुश्किल हालत में भी अपने आप को संभालकर रखते है और जो लोग नकारात्मक सोच वाले होते है उस टाइम पर वो टूट जाते है और हार मान लेते है लें आपको ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए.

पढ़े – पॉजिटिव सोच कैसे पैदा करे

आपकी और मित्रों

दोस्तों ये था एक समझदार इंसान कैसे बने, और यदि आप लोगो ने हमारे बताये गए सभी टिप्स और तरीके को सही तरीके से फॉलो किया तो आप भी समझदार इंसान कहलाओगे. दोस्तों यदि आपको हमारी ये तरीके हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और घर परिवार वालो के साथ जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की लाइफ बेहतर बन सके.

5 Comments

  1. Siddhi kumari says:

    I will try to do these things in my daily life.

    1. हां सिद्धि जी आप जरुर try करे आपको जरुर हेल्प होगी.

  2. Kartik gupta says:

    Sir,
    Mai bhut jada bhola hu or nasamajh hu, mai hr samay kisi na kisi se daat khata rhta hu apni galti ke liye. hamesha apne aap ko kmjor samjhta hu. Mujhe bhut dar lgta hai kisi bhi chij ke anjam se.
    Mai shi galat ha anuman lagane me bhi asamrth rh jata hu plss madd kre.

    1. कार्तिक जी आपको अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाने की जरुरत है इसके लिए आप हमारी पोस्ट को सर्च करके पढ़े आपको जरुर मद्दद होगी.

  3. Akanksha shrivatva says:

    Meri ek bahut khrab aadat hai ki Jo mere Apne hai Jo mujhe Sahi se samjhate hai Mai wo Bhool jati hu… Aur dusro ke bahkaave me fas jati hu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *