सच्चे प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए – True Love में धोखा मिले तो क्या करे

सच्चे प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की ट्रू लव में धोखा मिले तो क्या करें या सच्चे प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए. दोस्तों यह लेख लिखते हुए हमें थोड़ी सी भी खुशी नहीं हो रही है क्योंकि हम आप के दिल का दर्द समझ सकते हैं और हम जानते हैं कि आप कितनी तकलीफ में हैं इस समय आप बिल्कुल अंदर से टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं

पर दोस्तों ऐसे ही धोखेबाज इंसान के लिए हम अपनी जिंदगी को नरक क्यों बनाएं तो आज का यह लेख आपको थोड़ा सा सहारा देने के लिए और आपके दिल को बहलाने के लिए है. और आज के इस लेख में हम आपको समझाएंगे कि मोहब्बत में धोखा खाने के बाद अपने आप को कैसे संभाले और अपने दिल को कैसे मनाए.

दोस्तों हम से न जाने कितने लड़के और लड़कियों ने पूछा है जो कि कभी किसी के बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड हुआ करते थे पर जब प्यार में उन्होंने धोखा खाया तो उनका ट्रू लव से विश्वास ही उठ गया. हमने देखा है कि ऐसे टूटे हुए दिल के लड़के और लड़कियों के मन में यही बात सताती रहती है कि सच्चे प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करें या धोखा खाने के बाद क्या करना चाहिए

दोस्तों हम आपको यह बता नहीं सकते कि जो लोग इस दर्द से गुजरते हैं उनकी उस समय में हालत क्या होती है और वह अपने आप को न जाने कितना ज्यादा अकेला महसूस करते हैं मायूस महसूस करते हैं और पूरी तरह से डिप्रेशन में होते हैं

उनको इस हालत में देख कर के उनके दोस्त उनके घर परिवार वाले उनके मित्र सब यही सोचते हैं कि अभी तो कुछ दिन पहले यह लड़का अच्छा था या यह लड़की अच्छी थी और अचानक से इसको यह क्या हो गया यह क्यों इतना उदास रहते हैं और कभी किसी से हंसते बोलते नहीं इसका कारण क्या है

दोस्तों हमें यह पता है कि आप को अपनी फीलिंग्स और अपने टूटे हुए दिल की बातें किसी से शेयर करने को मन नहीं करता होगा क्योंकि अब आपने पूरी तरह से अपने मन में यह बात डाली है कि अब आगे की जिंदगी जीने में मुझे बहुत तकलीफ होगी और शायद मुझे कभी जिंदगी में सच्चा प्यार या ट्रू लव या सच्ची मोहब्बत मिलने में बहुत दिक्कत होगी

दोस्तों हम यहां पर आपसे यह कहना चाहते हैं कि हम मानते हैं कि जब तक हम आपके दिल का दर्द या आप के टूटे हुए दिल की दास्तां को नहीं समझेंगे तब तक हम आपके दुख के बारे में नहीं जान सकते कि आप को इस समय कितना दुख हो रहा है और कितना तकलीफ हो रही है यह तो वही इंसान जानता है जिस पर वह बीत रही होती है

दोस्तों हमारे इस लेख को लिखने का मकसद यह है कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर दें कि आपको सही रास्ता दिखाएं और सही राह दिखाएं क्योंकि इस वेबसाइट का मेन मकसद है कि लोगों की हेल्प करना फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की हो उनकी कोई भी प्रॉब्लम है हमको उसको सॉल्व करना है

और जहां तक हमें पता है कि यह मोहब्बत प्यार और लव मैं धोखा खाने वाले लोगों की संख्या बहुत है तो हम ने निर्णय लिया कि आज अपने इसलिए एक से थोड़ा सा आप को सहारा देने की कोशिश करेंगे और आपको समझने के तरीके और टोटके बताएंगे

आइए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि सच्चे प्यार में धोखा मिलने पर क्या करें यार ट्रू लव में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए और हम दिल से यह आशा करते हैं कि हमारे इस लेख के जरिए आपको समझने में थोड़ी हेल्प होगी

और हम आपसे यह भी रिक्वेस्ट करते हैं कि आप हमारे इस लेख को पूरे अंत तक पढ़ी है क्योंकि दोस्तों यह तरीके बहुत कारगर हैं और ऐसे कई प्रेमी जोड़े जिन्होंने लव में प्यार में मोहब्बत में धोखा खाया हो उनको इनसे बहुत हेल्प हुई है तो आप भी इस लेख को पूरे अंत तक पढ़िए ताकि आपको भी यह पता चल जाए कि धोखा मिले तो क्या करना चाहिए

सच्चे प्यार में धोखा मिले तो क्या करें

True Love में धोखा मिलने के बाद क्या करना चाहिए

Sache Pyar Me Dhoka Mile To Kya Kare

दोस्तों सबसे पहले तो हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि आपको प्यार में धोखा मिल गया तो आपको सबसे पहले तो इसको स्वीकार करना है कि अब इसमें डूब के नहीं रहना है आपको आप को प्यार करने से पहले यह बात पता नहीं थी आप अनजान थे शायद आपको पता होता तो आप कभी उस लड़के या उस लड़की से लव करते ही नहीं

पर दोस्तों यह कहा जाता है ना कि नसीब में आगे क्या हो जाए हमें कुछ पता नहीं और किसी गर्लफ्रेंड का बॉयफ्रेंड के माथे पर तो लिखा नहीं होता कि वह बाद में आपको जाकर धोखा देने वाला है तो दोस्तों यह बिल्कुल नॉर्मल है आप आगे नहीं देख सकते हो कि भविष्य में क्या होगा

पर हां आप एक चीज जरुर कर सकते हो कि अब आपको क्या करना है तो अब आप को सबसे पहले तो यह अपने दिल में बार डालनी है कि मुझे अभी प्यार में धोखा मिला है मुझे अभी लव में धोखा मिला है तो अब मुझे इस बात को स्वीकार करना है

दोस्तों आपको यह नहीं करना है कि बस इसी सोच में डूबे रहे कि कहीं मेरा प्यार लौट के फिर से मुझे अपना लेगा दोस्तों इस सोच में आपको नहीं रहना है आपको बस अपना कदम बढ़ाना है अब आगे किसी भी हाल में

तो अब आप हम से पूछेंगे कि ऐसा हम क्या करें तू आपको अपना पूरा ध्यान किसी काम में या अपने लक्ष्य में लगा देना है जैसे कि आपको कोई शौक है या फिर कोई चीज करना आपको पसंद है या किसी चीज में आपको अपना करियर बनाना है तो दोस्तों अपना पूरा ध्यान उस चीज पर केंद्रित कर दीजिए

दोस्तों यह बहुत अच्छा तरीका है टूटे हुए दिल या धोखा खाए हुए लड़के या लड़कियों को अपने मन को संभालने का और अपने आप को संभालने का

क्योंकि आपने तो यह कहावत सुनी होगी ना कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है तो फिर जितना आप खाली रहोगे उतना बातें आपके दिमाग में आएंगी और उतनी ही उनकी याद है आपको सताएगी तो फिर आपको अपने आपको इतना बिजी कर देना है कि आपको उस लड़के या उस लड़की के बारे में या अपने गर्लफ्रेंड या अपने बॉयफ्रेंड के बारे में सोचने का वक्त ही ना मिले

दोस्तों हम जानते हैं कि जब कोई प्यार में धोखा खाता है या लव में धोखा खाता है तो उसे थोड़ा समय लगता है अपने आप को फिर से नए रुप में डालने के लिए और फिर से उनको एक नॉर्मल जिंदगी जीने के लिए पर आपने यह भी सुना है ना कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती तो दोस्तो आपको यहां पर हार नहीं मानना है हार मान गए तो

कहीं ना कहीं हमें बुरा लगेगा और आपके माता पिता को भी बुरा लगेगा। और दोस्तों अगर आपको सच में दिल में चोट लगी है या बहुत दर्द हो रहा है धोखा खाने के बाद दो दोस्तों आप को आप अपने दिमाग में पूरी तरह से डाल दीजिएगा कि आपको हार नहीं मानना है हम मानते हैं कि बहुत कठिन है पर हम आपको इसका कारण भी बताते हैं और यह कारण सुनने के बाद आप अपनी पूरी ताकत के साथ जिंदगी में कामयाब बनने की कोशिश करोगे और कुछ नहीं

दोस्तों अक्सर जब कोई लड़का है या कोई लड़की इश्क में या मोहब्बत में धोखा खाते हैं तो वह लोग टूट जाते हैं और उनको कुछ भी करने में मन नहीं लगता उनका कैरियर बिल्कुल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच जाता है और आपको इसकी कोई परवाह नहीं होती क्योंकि आप यह फील करते हो कि अब जिंदगी में कुछ बनके या कुछ करके क्या फायदा होगा जब मेरा प्यार ही नहीं रहा जब मेरे प्यार ने ही मुझे धोखा दे दिया तब यह सफलता और यह कैरियर बना कर मैं किस को दिखाऊंगा

पर यह गलती बहुत से गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड करते हैं वह सामने वाले को यह जताते हैं कि तुम्हारे बगैर हम कुछ भी नहीं है और तुमने हमको छोड़कर चले गए तो हम जिंदगी में बिल्कुल टूट गए हैं

दोस्तों इस से यह होता है कि सामने वाला व्यक्ति को यह फील नहीं होता कि उसने आपको धोखा देकर के कोई गलत डिसीजन किया है या फिर कोई उन्होंने पाप किया है. उनको यही लगता है कि जो कुछ भी हमने किया ठीक किया क्योंकि वह लड़का हार मानने वाला लड़का है या हार मानने वाली लड़की है और अच्छा हुआ कि मैंने उसको धोखा दे दिया

दोस्तों वह आपकी दिल के दर्द को नहीं समझेंगे क्योंकि धोखेबाज लोग अगर कभी किसी के दिल की फीलिंग को समझ पाते तो वह कभी किसी को धोखा नहीं देते या उनके दिल की फीलिंग के साथ कभी नहीं खेलते। ऐसे लोगों की फितरत में ही धोखा लिखा होता है धोखेबाज होते हैं यह लोग तो यह लोग आपके बारे में उल्टा ही सोचेंगे और वह यह सोचेंगे की अच्छा हुआ मैंने उसको धोखा दे दिया क्योंकि वह कोई काम का नहीं है उसमें कोई हिम्मत ही नहीं है बेकार है वह

तो दोस्तो क्या आप अपनी लवेरिया अपने aashiqui अपने प्रेमी अपनी प्रेमिका के मुंह से यह सुनना चाहते हैं हरगिज नहीं सुनेंगे आप तो आपको यहां पर यह करना है कि अपनी पूरी जान लगा देना है अपने काम में अपने करियर में और उनको यह दिखाना है कि तुमने हमको धोखा देकर के दुनिया की सबसे बड़ी गलती की है लो आज में क्या बन कर दिखाया और तुम वही के वही हो

दोस्तों को उनको आपको ऐसा करके दिखाना है कि उनको अपने आप पर पछतावा हो कि अरे भगवान यह मैंने कौन सी बड़ी गलती कर दी उस लड़के को या उस लड़की को छोड़ कर या उस को धोखा दे कर के

उसको ऐसा रुलाओ जितना उसने कभी नहीं रोई होगी या रोया होगा उसको इतना पछतावा कराओ जितना उसने कभी अपनी जिंदगी में पछताया नहीं होगा और उसको हर पल यही एहसास हो कि मैंने अपने सच्चे प्यार की कदर नहीं की मैंने उसको धोखा देकर के दुनिया की सबसे बड़ी गलती की

तो आपको उसको दिखाना है और आपको अपने धोखा पाने या धोखा मिलने की बदले की रूप में जीवन में बहुत सफल इंसान बन कर दिखाना है. दोस्तों एक थ्रू चैंपियन की यही निशानी होती है कि बुरे से बुरे स्थिति में भी वह अपने आप को संभालता है और इतना शिखर पर चढ़कर दिखाता है किसी पर्वत को भी अपनी नजर ऊपर उठाकर देखनी पड़ती है

तो दोस्तों आपको यह नहीं करना है कि अपने आप को कमजोर समझ कर हार मान लेना है बल्कि अगर आप को अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से धोखे का बदला लेना है या इस चैटिंग का बदला लेना है तो आपको अपने आप को बदल कर दिखाना है पूरी तरीके से बदल जाना है और उनको यह एहसास नहीं होने देना है कि तुम्हारे बगैर हम कुछ नहीं कर सकते उनको यह एहसास दिलाना है कि हम तुम्हारे साथ आज नहीं है हम बहुत खुश नसीब है और हम आज इस मुकाम पर हैं इस स्थिति में है

अगर शायद आज हम तुम्हारे साथ होते तो शायद आज हम यह दिन ना दे पाते दोस्तों आपको उस लड़के या उस लड़की को यह बात का एहसास करवाना है

हमें यह भी देखा है और हमारे भारत में ऐसी बहुत सी घटनाएं हुई हैं कि अक्सर प्यार में धोखा खाने के बाद और लव में धोखाधड़ी के बाद अक्सर प्रेमी या आशिक दीवाना हो जाता है पागल हो जाता है और वह कहीं ना कहीं कुछ ऐसी हरकत कर जाता है जिसका उसे जिंदगी भर पछतावा करना पड़ता है अगर हम आपको एक उदाहरण दें तो आप पढ़े नीचे हमने बताया है आपको

दोस्तों आपने अखबारों में और न्यूज़पेपर में तो पढ़ाई होगा की लड़कियों पर एसिड अटैक होना या तो फिर अपनी लवर को या अपनी गर्लफ्रेंड को अगवा करके उनकी हत्या कर देते हैं तो दोस्तों यह चीज आपको करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप पढ़े लिखे हो और ऐसा करने से आपको कोई बदला नहीं मिलेगा उल्टा आप भी एक हत्यारे कहलाओगे और समाज की नजरों में आप गिर जाओगे

और सबसे बड़ी बात जिस प्यार में जिस लव में आपको इतना गर्व है कि मैंने भी कभी जिंदगी में सच्चा प्यार किया है तो आप ऐसी हरकत करके आप साबित कर दोगे कि सच्चा प्यार नहीं होता है जिंदगी में क्या हुआ भले वह धोखेबाज निकल गया या उंर निकल गई आपने तो सच्चा प्यार किया था ना तो अपने सच्चे प्यार के लिए ऐसा कोई काम मत करिए जिससे कि आपको पूरी अपनी जिंदगी बर्बाद करनी पड़ जाए

दोस्तों एक हमने कहावत पड़ी थी कि अगर जो किसी से बदला लेना है अपने आपको इतना सक्सेसफुल बना लो और दोस्तों यही दुनिया का सबसे बड़ा बदला लेने का तरीका होता है और दूसरों के मुंह पर तमाचा मारने का तरीका होता है जो लोग आपको ठेस पहुंचाते हैं जो लोग आपको धोखा देते हैं जो लोग आपकी इज्जत नहीं करते उन लोगों को दिखाना है कि आप लोग की औकात नहीं हमें धोखा देने की

बात है हमारा दूसरा पड़ाव जिसमें कि आपको उस लड़के या उस लड़की की या उस गर्लफ्रेंड है उस बॉयफ्रेंड की दिए हुए सारे चीजों को हमेशा हमेशा के लिए नष्ट कर देना है. जैसे कि उनके दिए हुए गिफ्ट उनके दिए हुए ग्रीटिंग कार्ड उनके भेजे हुए मैसेजेस उनके साथ लिए गए फोटो इन सब को आप को नष्ट कर देना है

क्योंकि यह सब चीज आपको कभी उस धोखेबाज को भुलाने में कामयाब नहीं होने देंगे आप जब जब उन चीजों को देखोगे तो आपके दिल में आपकी नज़रों के सामने वह सारे पल याद आ जाएंगे जिससे कि आपको और भी ज्यादा तकलीफ होगी तो दोस्तों हम आपसे यही कहेंगे कि उन यादों को मिटा दीजिए पूरी तरह और यह आपको आगे बढ़ने में बहुत ज्यादा मदद करेगी

दोस्तों और एक चीज हमने देखी है अक्सर प्यार में धोखा खाने वाले लड़के या लड़की या बॉयफ्रेंड है गर्लफ्रेंड सैड सॉन्ग सुनना पसंद करने लग जाते हैं हां दोस्तों यह बात हकीकत है फिर उन लोग मस्ती भरे गाने भी नहीं सुनते वह लोग हमेशा दुख भरे गाने सुनते हैं और यह चीज बहुत खराब है उनकी सेहत के लिए

क्योंकि जो हम सुनते हैं वैसा ही हम महसूस करते हैं तो हम अगर जो उदास भरे गाने सुनेंगे तो कहना कि हमारा भी मन उदास हो जाएगा और वैसे भी आपने तो प्यार में और अपने लव में अभी-अभी धोखा खाया उभरने के बजाए और अपने जख्मों को कुरेद ते हैं ऐसे दुख भरे गाने सुनकर तो आपको अपने मोबाइल फोन से या अपने लैपटॉप से सारे सैड सोंग्स और यह दुख भरे गाने डिलीट कर देना है

और इसके बजाय थोड़ी मस्ती भरे गाने आपको सुनने की आदत डालनी है दोस्तों हम जानते हैं कि शुरुआत में आपको यह करना बहुत मुश्किल होगा और आपको शायद ऐसे गाने सुनने में अच्छा भी नहीं लगेगा पर आप सबसे पहला काम अपने लैपटॉप से अपने फोन से सैड सोंग्स को डिलीट कर दें फिर कुछ दिन का समय लेने के बाद आप अपने सॉन्ग चॉइस को बदल दें और मस्ती भरे गाने या हसने खेलने वाले गाने सुनना करें यह आपके दिल को बहलाने के लिए बहुत ज्यादा कारगर साबित होगी

काटा कूटी बिल्कुल भी ना करें दोस्तों हमने यह देखा है कि अक्सर प्यार में धोखा खाने वाले या लव में धोखा खाने वाले लड़के या लड़की अपने हाथ को या अपने शरीर को क्षति पहुंचाते हैं और सबसे ज्यादा तो उनको पता नहीं क्या शौक लग जाता है ब्लेड से अपना हाथ काटने की

दोस्तों यह सब चीजे पिक्चरों में अच्छी लगती है हकीकत में नहीं क्या होगा अगर आपको कुछ हो जाएगा तो आपके माता पिता का क्या होगा उनको कैसा लगेगा कि हमने अपने बच्चे को जिंदगी भर पाला पोसा और लिया उस लड़की के लिए जिसने हमारे सारे अरमानों पर पानी फेर दिया

दोस्तों जरा सोच कर देखिए क्या आपके माता-पिता ने कितना परिश्रम कर के आप को पाल पोस कर बड़ा किया है ताकि वह आपको कुछ लाइफ में सक्सेसफुल बनते देखना चाहते हैं ना कि किसी धोखेबाज लड़की या धोखेबाज लड़की के चक्कर में आप अपनी जिंदगी गवा दो

कुछ तो ऐसे आशिक होते हैं जो लोग आत्महत्या करने पर यानि सुसाइड करने पर राजी हो जाते हैं और न जाने ऐसे कितने किस्से हमने सुने हैं जिसमें लड़का या लड़की ने प्रेम में धोखा खाने के बाद आत्महत्या जाने की सुसाइड कर लिया

दोस्तों यह जीवन का सबसे बड़ा पाप है कि आप अपनी जान लेने के बारे में सोचते हैं तो. दोस्तों क्या जीवन में एक ठोकर खाने से आप अपनी पूरी जिंदगी खत्म कर देना चाहते हो क्या जिंदगी में आपको यह लगता है कि आपको कभी कोई दूसरा प्यार या दूसरा टू लव जिंदगी में कभी नहीं मिल पाएगा

शायद आपको लगता भी होगा कि अब मुझे वह पहला प्यार मेरा पहला सच्चा लव नहीं मिल पाएगा पर दोस्तों ऐसा नहीं होता है ऊपर भगवान बैठा है वह कभी भी आपको जिंदगी भर दुखी नहीं देख सकता और उसने भी आपके जिंदगी में कुछ नहीं कुछ सोचा ही होगा और दोस्तों हमें पूरा यकीन है कि जिंदगी में आपको एक वफादार लड़की या वफादार बीवी आपको जरूर मिलेगी जो आपकी वह हर एक अरमानों को पूरा करेगी जो वह आपके हर एक सपनों को पूरा करेगी या करेगा जिसके बारे में आपने उस धोखेबाज से आशा की थी

पॉजिटिव सोच रखें दोस्तों और यह बहुत जरूरी है क्योंकि अक्सर मोहब्बत में इश्क में धोखा खाने के बाद लड़का लड़की या बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड डिप्रेशन में चले जाते हैं और उनकी पूरी सोच नेगेटिव हो जाती है

और दोस्तों डिप्रेशन अगर ज्यादा समय तक रहे तो यह बहुत ज्यादा तकलीफ देती है तो आपको यहां पर यह करना है कि अपनी सोच को पॉजिटिव बना देंगे यानि के सकारात्मक सोच बना देंगे

और आपको अगर पता नहीं है कि इस समय आप अपनी सोच को सकारात्मक कैसे बनाएं तो हम आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है

दोस्तों हमें पता है कि आपको बहुत ज्यादा गुस्सा भी आ रहा होगा और आपको ऐसा मन कर रहा है वह होगा कि उस धोखेबाज को न जाने हम क्या क्या कर दिया जैसे उसने मुझे दुख पहुंचा है हम भी उसको वैसा ही दुख पहुंचाए और इसी सोच के कारण न जाने कितने लड़के जेल के चक्कर जिंदगी भर काटते हैं

क्योंकि दोस्तों यहां पर गुस्से से काम लेने से काम नहीं चलेगा आपको ठंडे दिमाग से एक जगह पर बैठ कर सोचना होगा कि अब जो हो गया सो हो गया अब जिंदगी में आगे क्या करना है और जिंदगी में आगे ऐसा क्या करना है जिससे कि मैं दुबारा इस इक्वेशन में नहीं

आप को अपने आप को नीचा नहीं समझना है और ना ही यह समझना है कि मैं बेवकूफ हूं आप को यह समझना है कि मैं बहुत किस्मत वाला हूं और बहुत लकी हूं कि मुझे ऐसे धोखेबाज से पीछा छूट गया. क्या होता दोस्तों अगर आपकी उस लड़की के साथ या उस लड़के के साथ शादी हो जाती और शादी के बाद वह लड़की क्या वह लड़का आपको धोखा दे देता तब आप क्या करते

जरा सोच कर देखिए दोस्तों इस बात को अब तो आपका कुछ भी नहीं बिगड़ा है आपकी पूरी लाइफ आगे पढ़ी है आपको एक लड़की क्या आपको हजार लड़कियां मिल जायेंगे आपको एक लड़का क्या आपको हजार लड़के मिल जाएंगे

पर शायद आपने उस धोखेबाज लड़की या उस धोखेबाज गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ मैरिज कर ली होती है शादी कर ली होती तो आप शायद बहुत बुरी कंडीशन में फस जाते हैं क्योंकि दुनिया के सामने तो वह धोखेबाज औरत और धोखेबाज आदमी आप का पति या पत्नी कहलाती

आप कैसा फील करते हैं उस समय तो दोस्तों आपको अपने आपको लक्की समझना है और बहुत ज्यादा खुशनसीब समझना है कि भगवान ने मुझे इस दुर्घटना होने से बचा करवा दिया और आपको दुखी ना हो करके बिल्कुल खुश होना है और अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करनी है और ऐसी शुरुआत करनी है

क्यों धोखेबाज को भी यह पता चले कि इस लड़के या इस लड़की में दम है.

दोस्तो जब आप अपने आपको बहुत ज्यादा दुखी महसूस कर रहे होंगे या फिर बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस कर रहे होंगे तो आप अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने चले जाइए उनके साथ खेलने चले जाइए और शाम के वक्त या सुबह के वक्त गार्डन में टहलने के लिए चले जाएंगे

दोस्तों यह सब चीजें डिप्रेशन में बहुत ज्यादा कारगर साबित होती है और आपको बहुत ज्यादा फायदा करेगी अगर हो सके तो आप जिम ज्वाइन कर लें और कसरत करना शुरू कर दे यह आपको डिप्रेशन से लड़ने में काफी मदद करेगी और साथ ही साथ आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने में भी आपको काफी हेल्प होगी

आप ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार वालों के साथ बिताएं उनके साथ उठे बैठे हैं और हसने खेलने की कोशिश करें दोस्तों सर पकड़ कर बैठने से कुछ नहीं होने वाला उस धोखेबाज का काम था आपको धोखा देना और आपका काम यह है कि अब जो गलती हुई है हम तो इस बात को गलती भी नहीं कहेंगे दोस्तों जैसा कि हमने पहले ही कहा कि आगे क्या होने वाला हम भी नहीं जानते नहीं आप भी नहीं जानते हो

यह तो बस हम नसीब की बात है कि जो नसीब में लिखा होता है वह तो होकर ही रहता है पर जो अब होने वाला है वह तो पूरी तरीके से आपके हाथ में और अगर जो नहीं भी होता तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको प्रेजेंट समय में उदास रहना है या दुखी रहना है

हम आपको यहां पर यह सलाह देना चाहते हैं कि आपको जो चीज करने में सबसे ज्यादा मजा आता हो आप वह चीज करिए जैसे कि आपको अगर डांस करना पसंद हो तो आप डांस करिए अगर आपको गेम्स खेलना पसंद हो तो आप गेम्स के लिए आपको जो कुछ भी करना है वह करिए जो कि आपको उस धोखेबाज की यादों से दूर रखें

अपने आप को इतना व्यस्त कर दें की आपको उस लड़के या उस लड़की के बारे में सोचने का थोड़ा सा भी समय ना मिले यह बहुत ही जबरदस्त तरीका है दोस्तों अपने अकेलेपन और अपने उदासी पन को दूर करने का

भगवान पर भरोसा रखें – दोस्तों यह बात तो आपने सुनी होगी ना कि भगवान ना ही किसी को ज्यादा प्यार करता है ना ही किसी को कम प्यार करता है भगवान के लिए हर एक इंसान एक हैं क्योंकि सबका मालिक एक है

तो वह कभी भी यह नहीं सोचता कि इसको मैं ज्यादा दुख दूंगा और इसको मैं कम दुख दूंगा और आपने यह भी कहावत सुनी होगी की जैसी करनी होती है वैसी भरनी होती है जिस किसी के साथ भी आप बुरा करोगे तो आपके भी साथ बुरा होगा जिस किसी को भी धोखा दोगे आपके साथ भी धोखा होगा जिस किसी को भी आप फेस पहुंचाओगे आपका भी दिल दुखेगा

और दोस्तों इस बात में कोई डाउट नहीं है और इस बात में कोई शक भी नहीं हमें कि भगवान आपकी कभी नहीं सुनेगा और भगवान आपको नहीं देख रहा हूं. भगवान सबके साथ इंसाफ करता है दोस्तों अगर आपके दिल को किसी ने ठेस पहुंचाया है या आपको धोखा दिया है अगर आप सही है तू तो भगवान पर भरोसा करना दोस्तों कुछ धोखेबाज को भी जिंदगी में ऐसा धोखा मिलेगा या इतना तकलीफ मिलेगी कि आपको अंदाजा भी नहीं है

जैसा की हमने आपसे कहा था कि आपको कोई भी ऐसी टेढ़ी-मेढ़ी हरकत और ना ही अपनी शरीर को क्षति पहुंचाने है ना ही सुसाइड करने के बारे में सोचना है और ना ही हाथ काट कूट करना है

आपको सिर्फ अपने भगवान पर भरोसा रखना है और देखना दोस्त हूं एक दिन आएगा जब आपको एहसास भी हो जाएगा कि भगवान कभी भी किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करता अगर किसी ने जानबूझ कर के आपका दिल दुखाया है और आपकी फीलिंग के साथ मजाक किया है और आपके सच्चे प्यार का आपके ट्रू लव का या फिर सच्ची मोहब्बत का अपमान किया है तो भगवान उस धोखेबाज को जरूर सजा देगा लाइफ में

दोस्तों यह हमारा दावा है आपसे अगर ऐसा नहीं हुआ तब आप हमारे इस ब्लॉग पर आ कर के अपना कमेंट लिख देना हम पर भरोसा करें दोस्तों यह बात होगी बस आप को अपने आप को संभालना है और जिंदगी में आगे बढ़ना है कठिन है पर नामुमकिन नहीं परहा दोस्तों जिंदगी में कभी भी हार नहीं मानना है

कुछ जरुरी लेख जो आप जरूर पढ़े

सच्चे प्यार की पहचान कैसे करे

पहले प्यार को कैसे भुलाये

ट्रू लव की निशानी क्या होती है

सच्चा प्यार कब  होता है

सच्चा प्यार किसी कहते है

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था सच्चे प्यार में धोखा मिले तो क्या करें या ट्रू लव में धोखा मिलने पर क्या करना चाहिए दोस्तों हमने अपनी यहां पर पूरी कोशिश कर दिया आपको समझाने की और हम भगवान से यही दुआ करते हैं कि आप इस कठिन दौर से जल्द से जल्द निकल जाए और अपनी जिंदगी की एक फिर से नई शुरुआत करें

आपको तो पता ही चल गया होगा कि प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करना चाहिए तो आप हमारे इस लेख में दिए गए तरीके और टोटकों को पूरे दिल से फॉलो करें और देखना दोस्तों 1 दिन ऐसा आएगा जब आप हम को शुक्रिया अदा करोगे

दोस्तों हम भगवान से यही दुआ करेंगे कि आपको इतनी शक्ति दे कि आप इस धोखा खाने के साथ में से जल्द से जल्द ऊपर जाएं और अपनी जीवन में फिर से खुशी खुशी रहे. दूसरा हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे कि आप हमारे इस ब्लॉग पर सब्सक्राइब करने सब्सक्राइब करने के लिए आप अपनी ईमेल id का उपयोग कर सकते हैं ताकि हम अपने नए लेख सीधे आपके ईमेल आईडी तक पहुंचा पाए

और दोस्तों हां एक और चीज अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो या फिर आपका कोई मित्र है जो कि प्यार में धोखा खाया हो या ट्रू लव में धोखा खाया है और उनको पता नहीं है कि क्या करना है या क्या करना चाहिए धोखा खाने के बाद तो आप प्लीज इसलिए को उनके साथ जरुर शेयर करें

शेयर करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर गूगल प्लस whatsapp में शेयर कर सकते हैं ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सके और उनके दुख को कम करने मैं उनकी मदद करें। धन्यवाद दोस्तों

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

56 Comments

    1. प्रोमोड जी कोई बात नही ये तो हमारा काम है कि लोगो की हेल्प करना।

      1. Hitesh kumaesays:

        Plz help me sir mai bahut dipration me hu tut gya hu zindgi jine se bcoz mai ek ladki ke sath relation me tha 5 saal se or ab kuch din phle pta lga h ki vo chupke se kisi or ladke ke sath 2 saal se relation me thi jabki dono femly ke agry hone par hum shadi kr e vale the 2021 ke last me ab mujhe btao mai kya kru help kro plz nhi to mai kisi din suicide krne vala hu

  1. घर वालो ने हमे झूट बोलकर हम को अलग कर दिया की हम लोग तुम्हारी शादी करवाएंगे और हम दोनों को भूल जाने को कहा है तो क्या करे?

    1. विशाल जी यदि आपके घरवालो ने आपसे झूट कहा है तो आप उनसे पूछो की आप हमारी शादी कब करवा रहे हो और फिर उसके बाद आप दोनों अपना डिसिशन ले सकते हो.

    2. Hariom Patelsays:

      10 साल से मैं प्यार करता था लड़की ने एक ही झटके में मुझे छोड़ दिया भगवान करे ऐसी लड़की को किसी से प्यार ना हो

    1. आप्शन तो बहुत सारे है निदा जी लेकिन सुसाइड का आप्शन नहीं है बस.

    2. Shruti Sharmasays:

      Jo apki kadar na kara usko bhi aap chor do apni life ache se jiyo duniya bahut badi hai yaha koi kisi na kisi ka leya bana hai

  2. रुपेशsays:

    मुझे प्यार में जिसने धोखा दिया है तो बेइजत करने के लिए लेटर कैसे लिखे!

    1. रुपेश जी हम तो आपसे कहेंगे की यदि लड़की ने आपको धोखा दिया है तो आप एक जेंटलमैन की तरह लाइफ में आगे बड़े और फिर दुबारा उस लड़की को अपने दिमाग में भी आने ना दे.

  3. Rameshwar singhsays:

    Apne sach hi kaha hai pahle kya tha ab kya ho gaya hun.par apne ap ko sambhalne ki puri kosis mai hun aur apni life jiunga

  4. आशीष आहीर यादवsays:

    धन्यवाद आपका।।
    में आपकी बातों को फॉलो करूँगा।।भगवान सब अच्छा करेगा।।

    1. दिवाकर जी कोशिश करते रहे, वक्त के साथ साथ सभ ठीक हो जाता है.

      1. INDRAJEET BHARATIsays:

        Hi sir meri gf mujhse 4 year se bat kar rahi hai aur kise dusre bf se bhi bat karti hai. 4 year se to sir mai bahut nervous ho gaya hu aur in really suicide k alawa kuch dikhayi nahi de raha hai please help me Sir warna lagta hai main mar jaunga.

        1. इंदरजीत जी सबसे पहले तो आप उस लड़की को छोड़ दीजिये क्यूंकि वो वफादार नहीं है. लाइफ बहुत बड़ी है हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था हमने उसको छोड़ दिया तकलीफ तो बहुत हुई. हम दिन भर रोये लेकिन जो होता है अच्छे के लिए ही होता है.

          अब मुझको उससे भी अच्छी और प्यारी gf मिल मिलगई है और में बहुत खुश हु की उस धोकेबाज लड़की को मैंने छोड़ दिया वो सच्चे प्यार के काबिल ही नहीं थी.

  5. Sir ek ladke ne mujhe dhoka diya mujhse jhut bol ke pyaar ka natak krta rha aur mere saath time pass krta rha. Ab usne shadi kar li hai aur mujhse bolta rha ki talak lekr mai tumse shadi kr lunga aur mai aisa uske pyaar me pagal ki uspe ankh band krke vishwas krti rhi. Ek din pata chala ki uski biwi pregnant h tab jake uski sachchi ka pata chala. Tab mujhe uski sachai ke bare me pata chala. Wo mera neighbour h hamesha uski awaz pareshaan karti rhti h. Uski sachai pata chali to usne mujhe sabke samne insult kiya. Mere ye smjh nhi ata ki itna jyada pyaar dene ke saath bhi mere saath aisa kyun kiya usne aur ab wo apni zindagi me bahut khush hai aur yahan mai pal pal mar rhi h.

    1. प्रियंका जी आप टेंशन मत लो वो लड़का सही नहीं था आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ो.

    2. baliram pandaysays:

      Priyanka jee app kush rahna Sikhiye Bagabat ka adhayan kigiye mere sath bhi yahi hua ki oh sadi kar li apne jindgi me oh bahut kush hai

    3. God jo he na sab janta hai he is all knowing to usko maloom thi us ladke ki Haqeeqat iss liye der se hi sahi lekin apko god ne bacha liya ab bas waqt sab heal kr deta he tension nhi lo janta hun kesa lgta hoga me jis ladki ko chahta tha meri sari bat ho chuki thin lekin usne apne parents ko na bol diya pr me samjh skta hun uske baad me god ko thanks bolta hun Jaan chhooti gunga behra bhi gaya 😅 bojh bhi gaya aur boat bhi mil gai 😁 bas khud pr vishwas rakkho tum sabse best ho apne apko pehchan secure rho har kisi ki mat ho jao hena unke bare me ek baar socho jinhone apko pala posa rat ko uth kr apko feed kiya vo parents hi saccha pyar hn baki a journey start from impression to depression is called wrong love true love parents ko pehchano bas happy rho 🥰

  6. Sir meri sadi hone wali thi sadi se 10 din pahle WO apne mausi ke ladke se hi sadi kar li
    Mere sath sath usne apne parents ko bhi dhokha diya
    Mujhse roj hi 4ghante bat karti thi
    Mujhe kabhi mahsosh hi nahi hua ki WO aisa kuchh karegi
    Mai bahut dipration me hu mujhe kya karna chahiye?
    Please help me sir

      1. बिलकुल सही कहा आपने रवि जी. अपने काम पर ध्यान देने से वक़्त के साथ साथ दिल भी संभल जाता है.

  7. Priyanka g aapke sath Jo hua wahi mere sath bhi hua hai
    Usne bhi mere sath pyar ka natak karti rahi jab sadi sadi bilkul najdik aa gai to usne mere sath sath apne parents me sath bhi dhokha kiya
    God pe bharosa rakhiye ham log abhi ro rahe hai dhokha dena wale puri jindgi royenge!

  8. Humse koi insaan jhuth bole to kya o sach me humse pyaar karta h humse kabhi call pe baat na kare bs thoda sa sms se baat kar le to kya usko humme dilchchpi ho sakta h hume iske baare me slah de ki o mere saath kya kar raha h qki o har baar bhana bna lete h aur mai uski baat me aa jati hoon baad me hume bhot dukh hota h hum khud ko nahi sambhal pate h uske saath hume kya karna chahiye plzz uchit slah de hume taki hum v apne aap ko uske bina khush rakh pau

    1. शिवानी जी आप भी थोडा अपने मन को कठोर बनाये और ज्यादा लगाव ना रखे जैसे वो करता है आपके साथ आप भी उसके साथ कुछ इमे के लिए वैसा ही करे और फिर देखना और खुद ब खुद लाइन पर आ जायेगा|

  9. जो आपने बताया है अगर मैं उसी के आधार पर चलूं तो क्या मैं उसे भूल पाऊंगा

    1. Svoh pehle voh mujhse shadi ke liye bolti thi , lekin me padhae ke karan use waqt nahi de pata tha…
      Isi doran voh kisi or se pyar karne lagi ab uski shadi hai ,, mai bahut dipression me hu??
      Voh 8 saal se sath thi

      1. सर लड़कियों को टाइम देना चाहिए वरना उनका दिल भटकने में टाइम बिलकुल भी नहीं लगता है और ये हमारा पर्सनल एपीरिएंस है.

  10. Sir…….please Hume ye battayen ki jo ladki humse baat krne ke liye khud phone krti thi lekin ab main hi krta hu kyunki sir hum dono ke beech bahut badi ladai hui thi Aur usne mera number v block kr diya tha lekin maine Naya number liya us number se call kiya too wo mughse baat krne lagi lekin wo kvi khud phone nhi krti h bas main hi krta hu Aur usne v 1 Naya number liya h lekin dena nhi chati h mughe mughe to kvi kvi lagta h ki mughe dhokha mil raha h Sir please Mughe Battayen ki mughe kya krna chaiye

    1. जीतेन्द्र जी यदि आपको उस लड़की ने धोखा दे दिया तो अपनी लाइफ में आगे बढ़ो यही सही है.

  11. Ashiah yadavsays:

    Sir
    Maine aapne gf ko mobile dea tha onke mummy ne deakh liya mobile tho faak dea par usme maine memory card dala tha memory card onke mummy ke pas hai memory card me mera photo bhi tha
    Aab mughcho blackmail kar rahi hai onke mummy par sir larkdi bahut jada payaar karti hai aur saadi bhi karna chaati hai par onke ghar ka kohi bhi nai maan raha hai ke me onke saat saadi karu.

  12. Koi aye ya jaye ya shadi ho jaye apne parent ke prati imandari se raho God sab thik kar data he is liye no tention apni life ko dusaro ke liye kyu kurban kare jab unhe hi apni parwah nahi to hum bhi kyo kare west of time in love rona dhona mile to tention na mile to tention kya…

  13. Atish Bhardwajsays:

    Dear., मैं हमेशा busy रहता, but हमेशा मेरे दिमाग में वो लड़की घूमती रहती है ,, खाते टाइम,, पढ़ते टाइम,, सोते टाइम,, खेलते टाइम, टीवी देखते टाइम हमेशा,। मेरे दिल और दिमाग से नहीं निकल रही है वो, क्या करे 💔💔💔💔😭😭😭

  14. Hume to apno ne loota gairo me kaha dum tha meri kashti doobi thi vaha jaha paani kam tha
    Aaj to hume bhi dhaoka mila hai jise humne apni jaan se bhi jyada chaha tha aaj humne unhe itne messege or call kiye lekin unhone ek bhi reply nahi Diya vo online to hai par hamare saath nahi yahi dekh kar dil ko bahut dukh hota hai or ye dil har raat baccha ban kar rota hai

  15. M or meri girlfriend 7 years se relationship ship m hu or kuchh month phle hm dono ki sadi ho gyi bt meri wife kisi or k sath pyar krti thi bt sadi k bad maine dono ko ek sath pakr liya…. To ab m kya kru…. Bt maine phle v smjhaya tha to boli ab aisa kuchh ni hoga bt fir se mere ko dhokha de rhi thi…. ab btaye m kya kru plz…. Mn mera bahut baichain h… Kuchh kr lene ka mn kr rha h….

    1. apka post padke hamne bhot kuch notish kiya he meri girlfriend ne abhi just20;25 din se kisi dusre ladke se bat karna start kiya tha ab hame pata chal gaya he to bhot jada ro rahi he mafimag rahi he or bolrai he me apse sacha pyar karti hu pata nai hame kya ho gaya tha bolrai he usne kuch basikaran kar diya tha ab galti nai karugi mafi mag rai he or bhot jada afsos kar rai he mera rilation 3 year ka he ap batao me kya karu

      1. KaiseKare Teamsays:

        राज जी आप ऐसी लड़की को छोड़ दो चाहे वो लाख माफी मांगे क्यूंकि वो आपको बेवकूफ बनाकर दुसरे लड़के से बात करती है वो तो आपको पता लग गया वरना वो तो उसके साथ पता नहीं क्या क्या कर लेती. वो लड़की विश्वाश करने के लायक नहीं है आप ऐसी लड़की से अपना ब्रेकअप कर लो इसमें आपकी भलाई है और भूलकर भी ऐसी लड़की से शादी कभी भी मत करना.

  16. Sir me ek ladki se 12 salse pyaar kar raha hu our meri dusre se sagai hone wali thi usne mujhe bolo ki aap Ko dusre se nahi karni he to mene nahi ki mene uspe bharosa ki ushne kaha ki me aap se karugi our ab o kisi our se sagai kar rahi he ab me kya karu sir ab o mere se bat nahi karna chahti me key karu sir please batao na

  17. Shailendra Singh Tomarsays:

    Sir plz help me
    Mujhe kuchh smjh nhi arha hai mai use apni jindgi manta tha mgr mujhe kuchh dino bad pta chla ki mere duty jane ke bad vo fon me apny kampny me kam kr rhe ldke se bat krti thi mujhe ye 6manth bad pta chla to meri gf pahle manne ko taiyar nhi thi bad me bolti hai ki bol rhi hai ki normal frend sip thi hm dono bachon se love krte the delhi me ek sath rhte the alg alg jgah job krte the ab vo gaw me hai mai delhi me hu mujhe kuchh bhi smjh nhi arha bs din rat rota rhta hu vo abhi bhi fon krke bolti hai glti hogyi ab jindgi me dubar nhi krugi mgr mujhe ykin nhi ho rha or hmara bahut jhgda hota hai vo mujhe hi vilem kr rhi hai ki tumko bahan milgya plz sir help mi

  18. mujhe Neha Kumari ne acchanak dhokha de diya.na baat kiye na message kiye or na video call jesay baat karna chahe bola call mat kijaye or Mera number ko block kr diya kisi or number se contect karna chahe lekin switch off bata ne lga.ek hi pal mai Mera sara sapna torh
    Diya ,ab kya kre Mera mind kaam nahi kr reha hai kyo dhokha diya mujhe achhanak ek hi pal mai

    1. भाई अजित जी जब लड़की को कोई और मिल जाता है ना तब वो सीधे ऐसे ही करती है क्यूंकि ये हमारे साथ भी पर्सनली हो चूका है और बाद में पता चला की उसका चक्कर किसी और लड़के के साथ चल रहा था और वो अपने नए प्यार के प्रेम में मदहोश थी.

  19. Sir mene jise sachha pyaar kiya wo muje bol rahi ki ab sms mat karo meri shadi hone wali hai. But mera dil to tut gaya na 1 year uske sath raha but ab me kya karu sir

    1. ऋतिक जी वो तो सीधा सीधा आपको साइड हो जाने को बोल रही है और आपके ऊपर है की आप उसके पीछे अपना टाइम बर्बाद करो या फिर लाइफ में आगे बढ़ो.

  20. बहुत बहुत धर्वन्यवाद सर जी आपका, मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुवा 5 साल तक मैंने एक लड़की से ट्रू लव किया लेकिन मुझ पता नई था की वो किसी और से लव करती थी जब मैंने इसी के बारे मे लड़की से पूछा तो उसने मुझे whatsapp Or call number ko ब्लॉक कर दिया 😭😭 बहुत रोया ट्रू लव जो करता था ajib सा बेचैनी tadapan सा होने लग खाना तक नई खाता था लास्ट मे Depression me चला गया लेकिन लड़की को थोड़ा सा भी फर्क नई पडा मैंने खुद को सम्हलने के लिए उसका फोटो number anything delete kar दिया उसके सभी यदों को जला दिया और सोचा depression se अच्छा लाइफ मे कुछ किया जाये मैंने अपना you Tub channel बनाया वाह हर apps ke bare me knowledge देता हु मैं चाहता हु मेरा video har लोगो तक पहुचे मैं खुद को इतना busy रखता हम की मुझे याद तो नई आता मेरा पुरा focus you Tub मे है मैं जब success हो jaunga to वो लड़की बहुत पछताएगी रोएगी ये मेरा sad story है आपका बहुत बहुत सुक्रिय sir ji 🙏🙏🙏🙏🙏

X